हाई ब्लड प्रेशर दवाई पतंजलि बीपी ग्रिट | Patanjali BP Grit Tablet in Hindi

पतंजलि बीपी ग्रिट के लाभ (Divya Patanjali BP Grit Tablet in Hindi) दिव्य बीपी ग्रिट टैबलेट के फायदे और नुकसान, सेवन विधि (Patanjali BP Grit Benefits, Side Effects, Uses in Hindi)

divya-patanjali-bp-grit-tablet-in-hindi-benefits-side-effects-uses
पतंजलि बीपी ग्रिट के उपयोग – Patanjali BP Grit Tablet Uses in Hindi

ब्लड प्रेशर जिसे रक्तचाप के नाम से भी जाना जाता है यह हमारे शरीर के लिए एक बहुत ही जरूरी क्रिया है। यदि हमारा ब्लड प्रेशर या रक्तचाप अधिक हो जाता है तो यह हमारा मेरे लिए बहुत हानिकारक होता है तथा ब्लड प्रेशर के कम होने पर भी कई नुकसान हो सकते हैं।

शरीर में ब्लड प्रेशर को सही बनाए रखने के लिए बाबा रामदेव जी की पतंजलि कंपनी ने एक दवाई बनाई है जिसे बीपी ग्रिट के नाम से जाना जाता है। आज हम जानेंगे पतंजलि बीपी ग्रिट टैबलेट के फायदे और नुकसान, उपयोग, सेवन विधि, कीमत आदि के बारे में –

बीपी ग्रिट टैबलेट क्या है (Patanjali BP Grit Tablet in Hindi)

बीपी ग्रिट पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई गई एक आयुर्वेदिक टेबलेट है। इस टेबलेट को बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखना है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रह सकें।

यदि ब्लड प्रेशर अधिक होता है तो हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तथा ब्लड प्रेशर निम्न रहना भी हमारी बॉडी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

बीपी ग्रिट को ऐसी आयुर्वेदिकऔषधियों द्वारा तैयार किया गया है जिनमे बहुत अधिक मात्रा में मेडिकल गुण पाए जाते हैं तथा उन्हें खाने के बाद उनके साइड इफेक्ट भी नहीं होते।

रक्तचाप क्या होता है (Blood Pressure in Hindi)

हमारे हृदय लगातार धड़कता रहता है और रक्त को एक खास दबाव से पूरे शरीर में भेजता है इसी दबाव को ब्लड प्रेशर के नाम से जाना जाता है।

ब्लड प्रेशर का दबाव कम या ज्यादा हो सकता है इसीलिए ब्लड प्रेशर या रक्तचाप को मुख्यतः दो भागों में बांटा गया है।

पहला उच्च रक्तचाप और दूसरा निम्न रक्तचाप

उच्च रक्तचाप क्या होता है (High Blood Pressure)

जब रक्त का हमारे शरीर में दिल द्वारा जाने का दबाव अधिक बढ़ जाता है तो इस स्थिति को हाई ब्लड प्रेशर के नाम से जाना जाता है। अगर रीडिंग में देखा जाए तो 140 /90 से अधिक ब्लड प्रेशर को हाई ब्लड प्रेशर माना जाता है।

Join WhatsApp

हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण क्या होते हैं

जब हमारे शरीर में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है तो यह लक्षणों की ओर संकेत करता है जो निम्नलिखि है –

  • चक्कर आना हाई ब्लड प्रेशर का एक लक्षण हो सकता है।
  • धुंधला दिखाई देना भी हाई ब्लड प्रेशर का एक लक्षण होता है।
  • सिर दर्द की समस्या होना।
  • सीने में दर्द होना।
  • उल्टी होना भी उच्च रक्तचाप का एक संकेत हो सकता है।
  • हाई ब्लड प्रेशर में कुछ व्यक्तियों को नाक से खून बहने की शिकायत भी हो सकती है।
  • सांस लेने में परेशानी हो ना यह सांस का कम कमाना भी एक संकेत हो सकता है।

👉 यह भी पढ़े > मर्दानगी बढ़ाने वाली एकमात्र सफल आयुर्वेदिक दवाई

लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure)

यह एक ऐसी स्थिति होती है जब हमारा ब्लड प्रेशर या रक्तचाप 120/80 से बहुत नीचे चला जाता ।है यह स्थिति हाई ब्लड प्रेशर की तरह खतरनाक तो नहीं होती पर इससे भी नुकसान काफी हो सकते हैं।

लो ब्लड प्रेशर के लक्षण (Low Blood Pressure Symptoms)

जब हमारी बॉडी में लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत होती है तो निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं –

  • शरीर में हल्का पन महसूस हो सकता है।
  • चक्कर आ सकते हैं।
  • कभी-कभी धुंधला दिखाई दे सकता है।
  • अधिक समय तक कमजोरी महसूस होती रहेगी।
  • लो ब्लड प्रेशर में व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है।
  • दिमाग में कन्फ्यूजन सी बनी रहती है।

दिव्य बीपी ग्रिट में उपलब्ध सामग्री (Divya BP Grit Ingredients)

दिव्या पतंजलि बीपी ग्रिट कुछ तत्वों से मिलकर बना है जो निम्नलिखित हैं –

  • गुग्गुल शुद्ध
  • अर्जुन
  • गोखरू
  • लहसून
  • डालचीनी….आदि

दिव्य पतंजलि बीपी ग्रिट के फायदे (Patanjali BP Grit Benefits in Hindi)

जैसा कि हम जानते हैं आजकल ब्लड प्रेशर में गड़बड़ी की शिकायत दुनिया में हर तीसरे-चौथे इंसान में देखी जा रही है। बीपी ग्रिट खाने से हमें रक्तचाप के रोगों में कई लाभ मिलते हैं।

Join Telegram

आइए जानते हैं पतंजलि बीपी ग्रिट के फायदे के बारे में –

1. हाई ब्लड प्रेशर में पतंजलि बीपी ग्रिट के फायदे

उच्च रक्तचाप की समस्या में पतंजलि बीपी ग्रिट बहुत ही लाभदायक साबित होता है।

जब मनुष्य को उच्च रक्तचाप होता है तो वह बहुत दिक्कतों का सामना करता है। उच्च रक्तचाप अगर समय से इलाज न किया जाए तो यह मस्तिष्क की समस्या या फिर हार्ट अटैक कभी कारण बन सकता है।

पतंजलि बीपी ग्रिट को शुद्ध गूगल, अर्जुन, गोखरू, लहसन, दालचीनी, आदि चीजों से बना कर तैयार किया गया है। जो उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या में बड़ा लाभ करती है।

अगर आपको लक्षणों एवं चेकअप से पता चल जाता है कि आपको उच्च रक्तचाप हो रहा है। तो जल्द से जल्द पतंजलि बीपी क्लिप टेबलेट का सेवन कीजिए।

2. लो ब्लड प्रेशर में पतंजलि बीपी ग्रिट के फायदे

जहां हाई ब्लड प्रेशर मस्तिष्क की परेशानी तथा हृदय आघात का कारण बन सकता है, ठीक वैसे ही लो ब्लड प्रेशर बेहोशी तथा कमजोरी का कारण बन सकता है।

जैसे ही हमें निम्न रक्तचाप के लक्षण अपनी बॉडी में दिखाई देते हैं वैसे ही हमें इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए।

दिव्य पतंजलि बीपी ग्रिट टैबलेट एक बहुत ही अच्छी दवाई है जिसे खास तौर पर ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है।

3. दिल की बीमारियों में पतंजलि दिव्य बीपी ग्रिट के फायदे

पतंजलि दिव्य ग्रेट का उपयोग ना केवल उच्च रक्तचाप तथा निम्न रक्तचाप की समस्या से निजात पाने के लिए किया जा सकता है। बल्कि इसका उपयोग हृदय से संबंधित बीमारियों में भी किया जा सकता है।

हृदय रोग कई प्रकार के होते हैं जैसे – कार्डियक अरेस्ट, स्ट्रोक, कोगेंटयल हार्ट डिजीज, कन्जेस्टिव हार्ट फेलियर आदि।

हाई ब्लड प्रेशर व लो ब्लड प्रेशर भी हृदय रोग की श्रेणी में आते हैं।

दिव्या पतंजलि बीपी ग्रिट खाने से दिल की बीमारियों में भी लोगों को फायदा देखा गया है। आप आयुर्वेदिक चिकित्सक के आदेशानुसार पतंजलि बीपी ग्रिट टेबलेट के फायदे ह्रदय रोग में उठा सकते हैं।

👉 यह भी पढ़े > हर तरह की शारीरिक शक्ति बढ़ाता है पतंजलि च्वनप्राश

पतंजलि बीपी ग्रिट के नुकसान (Patanjali BP Grit Side Effects in Hindi)

जैसा कि हम जानते हैं पतंजलि बीपी ग्रिट एक आयुर्वेदिक औषधि है तथा आयुर्वेदिक औषधियों के नुकसान बहुत ही कम होते हैं।

किसी भी आयुर्वेदिक औषधि के नुकसान तभी देखने को मिलते हैं जब इन का गलत तरीके से या अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है।

अगर पतंजलि बीपी ग्रिट के नुकसान की बात की जाए तो अभी तक बीपी ग्रिट के साइड इफेक्ट्स का कोई भी डाटा नहीं मिला है।

फिर भी सबसे बेहतर है रहता है कि आप बीपी ग्रिट टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लें।

पतंजलि बीपी ग्रिट सेवन विधि (Patanjali BP Grit Dosage)

यदि दिव्य पतंजलि बीपी ग्रेट टेबलेट के खाने के तरीके की बात करें तो इसकी पूरे दिन भर में 4 गोली ली जा सकती है।

2 टैबलेट आप दोपहर के खाने के आधा घंटा बाद हल्के गर्म पानी से ले सकते हैं तथा 2 गोलियां रात के खाने के आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से ले सकते हैं।

सबसे अच्छा तो यह रहेगा कि पतंजलि बीपी ग्रिट की सेवन विधि जानने के लिए आप किसी डॉक्टर से परामर्श लें।

👉 यह भी पढ़े > पतंजलि आमला चूर्ण के गजब के लाभ व हानि

पतंजलि बीपी ग्रिट कहां से ख़रीदे? (How to Buy Divya BP Grit)

पतंजलि बीपी ग्रिट आप कहीं से भी अपने पास स्थित पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं यह अधिकतर पतंजलि स्टोर पर मिल जाएगी। नहीं तो आप घर से ही ऑनलाइन आर्डर करके बीपी ग्रिट मंगा सकते है

पतंजलि बीपी ग्रिट की कीमत (Patanjali BP Grit Tablet Price)

पतंजलि दिव्य बीपी ग्रिट की कीमत की बात करें तो आपको इसका 41 ग्राम का पैकेट ₹180 में मिल जाएगा, जिसमें 60 टैबलेट आती है।

₹180 = 60 टैबलेट

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – पतंजलि बीपी ग्रिट किस काम आती है?

उत्तर – पतंजलि बीपी ग्रिट ह्रदय संबंधी बीमारियों में काम आती है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – क्या हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति बीपी ग्रिट का उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर – हां, हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग बीपी ग्रिट का उपयोग कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या दिव्य बीपी ग्रिट के नुकसान होते हैं?

उत्तर – दिव्य बीपी ग्रिट के नुकसान के बारे में अभी तक कोई डेटा उपलब्ध नहीं है।

अंत में

आज हमने दिव्य पतंजलि बीपीग्रिट के लाभ (Benefits of Divya Patanjali BP Grit Tablet in Hindi) के बारे में अच्छी तरह से जाना। साथ ही हमने दिव्य पतंजलि बीपी ग्रिट के फायदे और नुकसान, पतंजलि बीपी ग्रिट के उपयोग (Patanjali BP Grit Tablet Uses in Hindi), सेवन विधिकीमत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

यदि आपका पतंजलि बीपी ग्रिट के बारे में कोई भी सवाल है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञान वर्धन के लिए प्रस्तुत की गई है यह डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है। पतंजलि बीपी ग्रिट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूरी है।

Reference: पतंजलि

यह भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.