पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे (Benefits of Divya Shilajit Drops) दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के नुकसान, उपयोग (Side Effects, Uses of Patanjali Shilajit Drops in Hindi)
हमारा भारत देश में रहने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम आयुर्वेद से परिचित है। आयुर्वेद में ऐसी ऐसी औषधियां मौजूद है जिन से खतरनाक से खतरनाक बीमारी ठीक हो सकती है।
आयुर्वेद में शिलाजीत, अश्वगंधा जैसी ताकतवर जड़ी बूटियां भी मौजूद है जो किसी दुर्बल व्यक्ति के शरीर को भी कुछ ही समय में बहुत मजबूत बना सकती है।
शिलाजीत का उपयोग हम में से कई लोगों ने किया होगा यह शरीर की कई कमजोरियों को दूर कर हमें ताकत देने का काम करती है। इसके उपयोग से बॉडी की थकावट भी दूर होती है।
आज हम शिलाजीत के उपयोग से बनने वाली रोड के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम शिलाजीत ड्रॉप्स है। इसका उपयोग मानव शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने तथा कई फायदे के लिए किया जा रहा है।
चलिए जानते हैं दिव्य पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे और नुकसान के बारे में –
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स क्या है (Patanjali Shilajit Drops in Hindi)
शिलाजीत ड्रॉप्स को आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा शिलाजीत आदि औषधियों के उपयोग से तैयार किया गया है। इस दवाई को बनाने के पीछे दिव्य फार्मेसी का उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति को बड़े ही आसान तरीके से शिलाजीत तथा अन्य औषधियों के लाभ मिल सके।
इसे बनाने में कई आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया गया है तथा उन्हें एक तरल रूप दे दिया गया है, ताकि हम आसानी से दूध चाय या गर्म पानी में डालकर इसे पी सके। तथा इसके गुणों से अपने शरीर को लाभान्वित कर सकें।
आगे हम जैसे दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे के बारे में बात करेंगे तो आपको इस ड्रॉप की उपयोगिता के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी। हमारे साथ पोस्ट को आगे पढ़ते रहें।
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स में उपलब्ध घटक (Divya Shilajeet Drops Ingredients)
दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स को बनाने में आयुर्वेदिक हर्ब का इस्तेमाल किया गया है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर –
- कौंच बीज
- गोखरू छोटा
- अश्वगंधा
- सफ़ेद मुसली
- विदारीकंद
- अकरकरा
- जयफल
- मेथी
- गिलोय
- कॉफ़ी
- काली मिर्च
- शेवल
- शिलाजीत शुद्ध
- केशर
- वंग भस्म
- रजत भस्म
- अभ्रक भस्म…आदि
👉 यह भी पढ़े > [गर्मियों के च्यवनप्राश] पतंजलि अमृत रसायन के 11 फायदे
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे (Patanjali Shilajit Drops Benefits in Hindi)
दिव्य शिलाजीत ड्राप जब से बाजार में आई है तभी से लोगों के बीच इसके फायदे लेने की होड़ देखी जा रही है। आज हम जानेंगे दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे के बारे में –
1. इम्यूनिटी बढ़ाने में पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे
अच्छी इम्युनिटी होना हमारे लिए बहुत अधिक आवश्यक है जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है उन्हें बीमारियां जल्दी हो जाती है। हिंदी में इम्यूनिटी को रोग प्रतिरोधक क्षमता के नाम से जाना जाता है।
आपने हाल ही के दो-तीन वर्षों में रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में बहुत अधिक सुना होगा। अधिकतर डॉक्टर व वैध आदि इसके बारे में बात करते आए हैं क्योंकि जिन लोगों की इम्युनिटी जितनी अधिक अच्छी थी उन्हें महामारी से उतना ही कम खतरा था।
यदि आपको लगता है कि आप जल्दी बीमार पड़ जाते हैं तो इसका मतलब आप की इम्युनिटी कमजोर हो सकती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत से लोगों द्वारा दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स का उपयोग किया जा रहा है यह ड्रॉप्स यूनिटी बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होती है।
शिलाजीत ड्राप को बनाने में कौंच बीज अश्वगंधा, अकर्करा, शिलाजीत, केसर, गिलोय आदि चीजों का इस्तेमाल किया गया है जो इसे इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन दवाई के रूप में स्थापित करती है।
2. एंटी एजिंग के रूप में दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे
हर कोई व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला हमेशा जवान रहने की कामना करते हैं। लेकिन यह भी सभी जानते हैं कि सदा युवा बने रहने की इच्छा पूरी नहीं हो सकती।
हम सदा युवा तो नहीं बने रह सकते लेकिन समय निकलने के साथ बढ़ती उम्र का असर अपने शरीर पर कम जरूर कर सकते हैं। आयुर्वेद में ऐसी कई दवाइयाँ है यदि उनका सेवन नियमित रूप से किया जाता है तो हम अपने शरीर को अधिक समय तक जवान बनाए रख सकते हैं।
शिलाजीत, सफेद मुसली, अश्वगंधा, आदि कुछ ऐसी ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है जिनका उपयोग प्राचीन समय से ही भारत के लोगों द्वारा anti-aging के रूप में किया जा रहा है। जो व्यक्ति इनका सेवन करते हैं वह अधिक समय तक जवान दिखते हैं।
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स को बनाने में शिलाजीत, अश्वगंधा, सफेद मूसली, रजत भस्म, अभ्रक भस्म, जयफल आदि चीजों का उपयोग किया गया है। जो शरीर से मुक्त कणों को निकालते हैं तथा हमारी बॉडी को अधिक समय तक बुढ़ापे से दूर रखने में सहायता करते हैं।
3. मेमोरी पावर बढ़ाने में शिलाजीत ड्रॉप्स के बेनिफिट्स
हम चाहे कोई जॉब करते हो, पढ़ते हो या फिर कोई अन्य काम करते हो हम सभी को अच्छी मेमोरी की आवश्यकता होती ही है। हर काम को निपुणता से करने के लिए बढ़िया याददाश्त का होना बहुत अच्छा होता है।
बहुत से लोगों में देखा गया है कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है उनकी याद रखने की क्षमता मतलब मेमोरी पावर कम होती चली जाती है। बहुत सी बातों को भी भूलने लगते हैं तथा छोटी छोटी चीजों को भी कहीं पर रख कर भूल जाते हैं, बहुत से स्टूडेंट्स भी पढ़ा लिखा ज्यादा देर तक याद नहीं रख पाते।
मेमोरी पावर को बढ़ाने के लिए भारत देश में बहुत प्राचीन समय से ही शिलाजीत, अश्वगंधा जैसे आयुर्वैदिक हर्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियों का मेमोरी पावर बढ़ाने में परिणाम भी बहुत कमाल का है।
अश्वगंधा, शिलाजीत, गिलोय, सफेद मूसली, गोखरू, कौंच बीज आदि के मिश्रण से ही दिव्य पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स का निर्माण किया गया है। इसलिए इसका नियमित सेवन करना मेमोरी पावर को काफी हद तक बढ़ा सकता है।
👉 यह भी पढ़े > बांझपन दूर करने की एकमात्र सफल आयुर्वेदिक दवाई
4. एनीमिया दूर करने में शिलाजीत ड्रॉप्स के लाभ
कई लोगों को एनीमिया हो जाता है जिस वजह से उनके शरीर में बहुत कमजोरी आ जाती है। अगर आपको नहीं पता एनीमिया क्या होता है तो बता दे कि एनीमिया का मतलब होता है शरीर में खून की कमी हो जाना।
शरीर में खून की कमी हो जाने के कई कारण हो सकते हैं कुछ व्यक्तियों में खून के निर्माण की गति धीमी हो जाती है जिस वजह से भी खून कम हो जाता है। तथा महिलाओं में हर महीने के मासिक धर्म होने के कारण भी खून की कमी हो जाती है।
खून की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर के द्वारा चुकंदर, अनार, पालक आदि का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा भी शिलाजीत, अश्वगंधा, अकरकरा, गिलोय, सेवाल, आदि जड़ी-बूटी भी रक्त की कमी को पूरा करती है।
नियमित तौर पर प्रतिदिन पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स का सेवन करना भी काफी हद तक खून बढ़ाने में मदद कर सकता है। पतंजलि द्वारा बनाई गई है दवाई ना केवल शरीर में खून का निर्माण करती है बल्कि शरीर को ताकतवर बनाने का भी कार्य करती है।
5. डायबिटीज रोगियों के लिए पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे
डायबिटीज जिसे हिंदी में मधुमेह के नाम से जाना जाता है एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। अगर यह रोग किसी व्यक्ति को एक बार हो जाए तो जिंदगी भर पीछा नहीं छोड़ता।
अंग्रेजी दवाइयों में तो डायबिटीज का कोई इलाज ही नहीं है लेकिन आयुर्वेद के तरीकों व औषधियों से इस बीमारी को काफी हद तक कंट्रोल जरूर किया जा सकता है। आयुर्वेदिक इलाज से व्यक्ति डायबिटीज होते हुए भी अपना जीवन प्रसन्नता से व्यतीत कर सकता है।
डायबिटीज रोगियों के लिए शिलाजीत एक बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक दवाई के रूप में कार्य करती है। शिलाजीत में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं जिस कारण यह मधुमेह रोगियों को काफी राहत प्रदान करती है।
यदि आप या आपका कोई करीबी मधुमेह रोगी है तो वह दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स का उपयोग कर सकते हैं इसमें anti-diabetic गुणों के कारण यह है मधुमेह रोगी को फायदा ही पहुंचाती है।
6. स्पर्म काउंट बढ़ाने में शिलाजीत ड्राप के लाभ
यदि आप एक पुरुष है तो आप भली-भांति वीर्य से तो परिचित होंगे ही। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीर्य में शुक्राणु होते हैं जो महिला के गर्भ में बच्चे की उत्पत्ति के लिए सबसे अधिक जरूरी होते हैं।
कुछ लोगों में कई बजह से लो स्पर्म काउंट की समस्या हो जाती है। जब वीर्य में शुक्राणु की संख्या कम होती है तो ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति बच्चा पैदा करने में समर्थ नहीं हो पाता।
आजकल शादीशुदा पुरुष व महिला के जब बच्चा ने पैदा होने की स्थिति में टेस्ट किए जाते हैं तो उनमें 50% प्रॉब्लम पुरुष में भी होती है। अधिकतर पुरुषों में लो स्पर्म काउंट की समस्या को बच्चा पैदा न कर पाने की असमर्थता के रूप में देखा जाता है।
स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए सबसे अधिक जरूरी होता है हमारा खान-पान तथा उसके साथ व्यायाम करना। आप शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम कीजिए तथा शिलाजीत, अश्वगंधा तथा अन्य आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग कीजिए।
इसके अलावा आप दिव्य शिलाजीत ड्राप का सेवन भी कर सकते हैं इसमें कई बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मिली हुई है। जिस कारण यह वीर्य को बलवान बनाकर शुक्राणुओं की संख्या में बढ़ोतरी करने में बहुत कारगर होती है।
7. टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने में दिव्य शिलाजीत ड्राप के फायदे
वैसे तो टेस्टोस्टेरोन पुरुष व महिला दोनों के लिए जरूरी होता है लेकिन पुरुष के लिए इसकी उपयोगिता बहुत अधिक बढ़ जाती है। जिन व्यक्तियों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल अधिक होता है उनके दाढ़ी वगैरह भी जल्दी आ जाती है।
अधिकतर लोग टेस्टोस्टेरोन को सिर्फ सेक्स की इच्छा बढ़ाने के लिए जरूरी मानते हैं लेकिन यह सिर्फ सेक्स में हमारे लिए फायदेमंद नहीं है बल्कि अन्य तरह से भी हमारे लिए उपयोगी होता है।
एक पुरुष में टेस्टोस्टेरोन का लेवल सही रहने से हड्डियों में मजबूती आती है, वह व्यक्ति फिट रहता है, मसल में मजबूती आती है, तथा मांस बढ़ता है, शरीर के बाल भी अधिक गति से बढ़ते हैं।
टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है इसके साथ यह शरीर में स्पर्म के उत्पादन में भी बहुत बड़ा योगदान देता है।
यदि आप भी अपने टेस्टोस्टेरोन को पोस्ट करना चाहते हैं तो इसमें आपके लिए शिलाजीत ड्रॉप्स काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस ड्राप को बनाने में शिलाजीत, अश्वगंधा, कौंच बीज, गोखरू, सफेद-मूसली, विदारीकंद आदि ऐसे औषधियों का उपयोग किया गया है जो टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं।
8. शारीरिक थकावट दूर करने में पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के लाभ
आजकल महंगाई इतनी हो गई है कि हमें पैसे कमाने के लिए सुबह से शाम तक कार्य करने में लगा रहना पड़ता है, जिसके कारण शारीरिक थकान का हो जाना बहुत ही आम बात है।
रोज ही आवश्यक कार्यों में संलग्न रहने के कारण हम अपने शरीर को उचित पोषक तत्व नहीं दे पाते जिससे हमारा शरीर भी चुस्त नहीं रहता है। इस कारण हमारी हेल्थ पर तो असर पड़ता है यह साथ में हम जो कार्य कर रहे हैं वह अभी उतनी गुणवत्ता के साथ नहीं हो पाता।
शारीरिक थकावट दूर करने के लिए हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शरीर की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए शिलाजीत, अश्वगंधा तथा सफेद मुसली बहुत ही कारगर माने जाते हैं।
आप चाहे तो दिव्य पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने में भी अश्वगंधा, सफेद मूसली, शिलाजीत आदि कई बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है जो शरीर में नई ऊर्जा का एहसास कराते हैं।
👉 यह भी पढ़े > ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल करने की इससे अच्छी आयुर्वेदिक दवाई नहीं
9. यौन क्षमता में वृद्धि करने में दिव्य शिलाजीत ड्राप के बेनिफिट्स
प्राचीन समय से ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग हम भारतीय द्वारा अपनी यौन क्षमता में वृद्धि करने के लिए किया जा रहा है। पुरुष लोग तो आज भी अपनी मर्दानगी में वृद्धि करने के लिए शिलाजीत जैसी आयुर्वेदिक और जो का सहारा लेते दिख जाएंगे।
ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं जिनमें किन्ही कारणों से यौन क्षमता में कमजोरी आ जाती है जिस वजह से वे अपने पार्टनर को संतुष्ट करने में सफल नहीं हो पाते। ऐसी स्थिति किसी भी पुरुष को तनाव में ले जा सकती है।
यदि आप भी अपनी यौन क्षमता में वृद्धि करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके उपयोग से बहुत से लोगों को काफी फायदा पहुंचा है।
जैसा कि हमने ऊपर भी जिक्र किया था कि सफेद मूसली, शिलाजीत, अश्वगंधा, कौंच बीज आदि मनुष्य की योन क्षमता में वृद्धि करने के लिए बहुत अधिक प्रभावशाली होते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिलाजीत ड्रॉप्स को बनाने में इन सभी का उपयोग किया गया है इस कारण यह सेक्स करने की शक्ति बढ़ाने में बहुत मददगार है।
10. यौन इच्छा बढ़ाने में पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे
कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं कि जब वे अपने साथी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं तो वे इसमें काफी अच्छे होते हैं। वे अपने साथी को संतुष्ट कर पाते हैं तथा उनका साथी भी उनके द्वारा दिए गए प्यार से खुश रहता है।
लेकिन अच्छे से शारीरिक संबंध बनाने जितना ही महत्वपूर्ण होता है शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा होना बहुत से लोगों में अपने साथी के साथ सेक्स करने की इच्छा ही बहुत कम हो जाती है।
जब आपने अपने साथी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा ही कम होगी तो आप यौन क्रिया को अच्छी तरह से अंजाम दे ही नहीं पाएंगे। इस इच्छा का कम होना हमारे शरीर में किसी बदलाव के कारण हो सकता है या स्ट्रेस या तनाव के कारण भी ऐसा हो सकता है।
यदि आप अपनी यौन क्रिया करने की इच्छा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिए दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक साबित हो सकती है। इस ग्रुप को बनाने में कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है जो सेक्स से संबंधित समस्याओं में बहुत अधिक लाभकारी होती है।
11. मेंटल स्टेबिलिटी में दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के लाभ
हमारी समाज में अधिकतर लोग भाई यह स्वास्थ्य मतलब शारीरिक हेल्थ की तरफ अधिक ध्यान देते हैं। जबकि अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी उतना ही अधिक आवश्यक होता है।
कई रिसर्च में यह भी पाया गया है कि जिस व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है उसका शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। इसलिए आवश्यक है कि हम जैसे अपने शरीर को खुराक देते हैं उसी तरह मानसिक खुराक का भी पूरी तरह से ध्यान रखें।
आप में से बहुत से लोगों ने शिलाजीत, कौंच बीज, सफेद मूसली, अश्वगंधा आदि चीजों का सेवन किया होगा। इन चीजों को हम अधिकतर शरीर मजबूत करने के लिए या फिर यौन इच्छा बढ़ाने के लिए जानते हैं लेकिन इनका हमारे मस्तिष्क पर भी सकारात्मक असर होता है।
इन आयुर्वेदिक औषधियों में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जिस कारण यह हमारी मानसिक क्षमता में विकास करते हैं। क्योंकि पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स को बनाने में इन सभी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है इस कारण आप इसका सेवन नियमित तौर पर कर सकते हैं। आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह बहुत अधिक लाभदायक होगी।
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के नुकसान (Shilajit Drops Side Effects)
दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के निर्माण में अश्वगंधा, कौंच बीज, अकरकरा, जयफल, केसर, रजत भस्म, अभ्रक भस्म, सफेद मूसली आदि तत्वों का उपयोग किया गया है। आप जानते हैं यह सभी आयुर्वेदिक तत्व है तथा इनके नुकसान कम ही होते हैं।
किसी व्यक्ति को आयुर्वेदिक औषधियों के नुकसान तब ही हो सकते हैं जब वे इनका ज्यादा मात्रा में सेवन करें या फिर गलत ढंग से सेवन करें।
हमारे द्वारा खोजी गई जानकारी में हमें दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी डाटा प्राप्त नहीं हुआ है।
फिर भी आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे
- गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
- जिन व्यक्तियों के शरीर में अधिक गर्मी बनी रहती है उन्हें चिकित्सक से पूछने पर ही इसका सेवन करना चाहिए।
- शिलाजीत ड्रॉप्स ने कई आयुर्वेदिक मिले हुए हैं यदि आपको किसी भी तत्व से एलर्जी है तो इसका सेवन कम ही करें।
- छोटे बच्चों को शिलाजीत का सेवन कराने से पहले डॉक्टर से एक बार अवश्य पूछें।
- दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने पर इसे अच्छी तरह से बंद करके छाया वाले स्थान पर रख दें।
👉 यह भी पढ़े > खदीरादी वटी के ये फायदे सब छुपाते है
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के उपयोग (Shilajit Drops Uses in Hindi)
दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स एक बहुत ही उपयोगी आयुर्वेदिक दवाई है इसके इस्तेमाल से बहुत से लोगों को फायदा पहुंच रहा है। चलिए जानते हैं पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के उपयोग के बारे में –
- जोड़ों के दर्द में दिव्य शिलाजीत का उपयोग किया जा सकता है।
- शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए शिलाजीत ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सेक्स की इच्छा में वृद्धि करने के लिए भी शिलाजीत ड्रॉप्स का उपयोग किया जा सकता है।
- नपुंसकता से छुटकारा पाने के लिए शिलाजीत ड्रॉप्स का उपयोग किया जा सकता है।
- शरीर में वीर्य के उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए इस ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शिलाजीत ड्रॉप्स का उपयोग शरीर में आयरन तथा खून की कमी को पूरा करने के लिए भी कर सकते हैं।
- भूलने की बीमारी में पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स सेवन विधि (Patanjali Shilajeet Drops Dosage)
दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के सेवन के तरीके की बात करें तो इसका सेवन डॉक्टर के कहे अनुसार या फिर इसके पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए।
दिव्य शिलाजीत ड्रॉप के पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आप इसकी तीन से चार बूंदे हल्के गर्म पानी में या फिर चाय में डालकर एक दिन में दो से तीन बार ले सकते हैं।
दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स कहां से खरीदें (Buy Divya Shilajeet Drops)
आप पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स पास के ही किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। आप चाहे तो इस ड्रॉप्स को ऑनलाइन आर्डर करके पतंजलि की मुख्य वेबसाइट या फिर ऐमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट से भी आर्डर कर सकते हैं।
पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स की कीमत (Patanjali Shilajit Drops Price)
दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के प्राइस की बात करें तो इसका 30ml का पैक लगभग ₹125 का आता है।
₹125 = 30ml शिलाजीत ड्रॉप्स
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – शिलाजीत ड्रॉप्स यौन इच्छा में बढ़ोतरी करने में बहुत फायदेमंद होती है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़ें।
उत्तर – जी हां, शिलाजीत ड्रॉप्स स्टेमिना बढ़ाने में कारगर होती है।
उत्तर – शिलाजीत ड्रॉप्स इम्यूनिटी, शारीरिक क्षमता, यौन क्षमता आदि में वृद्धि करती है।
समीक्षा व सारांश
इस पोस्ट में हमने दिव्य पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के फायदे (Benefits of Patanjali Shilajit Drops in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही में हमने पतंजलि शिलाजीत ड्रॉप्स के नुकसान, शिलाजीत ड्रॉप्स के उपयोग (Divya Shilajit Drops Uses in Hindi), खुराक तथा कीमत के बारे में भी जाना।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स के बारे में लिखा यह लेख बेहद पसंद आया होगा। इस पोस्ट के बारे में यदि आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।
ये भी पढ़े 👇
- स्वास रोगों की एकमात्र सफल आयुर्वेदिक दवाई
- लौकी के सभी गुण मौजूद है लौकी घनवटी में
- पीड़ान्तक वटी के गजब के फायदे