पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे (Patanjali Arogya Vati Benefits in Hindi) पतंजलि आरोग्य वटी के नुक्सान, उपयोग, सेवन विधि (Side Effects, Uses of Patanjali Arogya Vati in Hindi)
आप सभी ने पतंजलि कंपनी का नाम तो सुना होगा, यह बहुत ही लाभदायक आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने के लिए प्रसिद्ध है। कभी ना कभी आपने पतंजलि के प्रोडक्ट जैसे दंत कांति मंजन, दृष्टि आई ड्रॉप्स या फिर किसी और प्रोडक्ट का यूज़ तो किया होगा।
आज हम आपको पतंजलि के ही एक बेहतरीन वटी या टेबलेट के बारे में बताएंगे। जो है तो सिर्फ अकेली लेकिन कई रोगों को ठीक करने के काम आती है हम बात कर रहे हैं पतंजलि आरोग्य वटी की।
आइए जानते हैं बाबा रामदेव जी के प्रयासों से बनाई गई पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान के बारे में।
पोस्ट पूरी पढ़े हमने नीचे स्किन को सुन्दर बनाने की आयुर्वेदिक दवाई के बारें में भी बताया हैं!
पतंजलि आरोग्य वटी क्या है (Patanjali Arogya Vati in Hindi)
आरोग्य वटी का निर्माण पतंजलि कंपनी द्वारा किया गया है। इस वटी को बनाने के पीछे मुख्य कारण यह था कि एक ऐसी दवाई बनाई जाए जो बहुत से लोगों को ठीक कर सके।
आरोग्य वटी में गिलोय तथा तुलसी का भी मिश्रण है जिस कारण यह बहुत अधिक गुणों से भरी है ।जब हम इसका नियमित तौर पर सेवन करते हैं तो यह ना केवल हमें बीमारियों से बचाती है बल्कि लोगों को जल्दी से ठीक भी करती है।
जैसे हम आगे आरोग्य वटी के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे आपको इसकी उपयोगिता के बारे में पता चल जाएगा।
पतंजलि आरोग्य वटी में उपलब्ध सामग्री (Patanjali Arogya Vati Ingredients)
पतंजलि आरोग्य वटी को बनाने में कुछ जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –
- गिलोय
- नीम पाउडर
- तुलसी पाउडर
पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे (Patanjai Arogya Vati Benefits in Hindi)
जैसे कि आपने जाना कि आरोग्य वटी टेबलेट गिलोय, नीम तथा तुलसी के मिश्रण से बनी है। हम सब जानते हैं कि इन सभी जड़ी बूटियों के कितने लाभ होते हैं, इसीलिए आरोग्य बटी भी एक बहुत ही लाभकारी टेबलेट की तरह कार्य करती है। आइए जानते हैं पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे के बारे में –
1. इम्यूनिटी बढ़ाने में पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे
कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें कोई भी बीमारी बहुत जल्दी से लग जाती है, तथा कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें मुश्किल से ही कोई रोग लगता है इसका सबसे बड़ा कारण होता है इम्यूनिटी।
जिस व्यक्ति की इम्युनिटी मतलब रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उसे रोग जल्दी से जकड़ लेते हैं। तथा जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है उसके ऊपर रोगों का ज्यादा असर नहीं होता।
पतंजलि आरोग्य वटी में गिलोय मिला हुआ है तथा हम सभी जानते हैं कि गिलोय को इम्यूनिटी पोस्ट करने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। महामारी के समय में बहुत से लोगों ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गिलोय का ही सेवन किया था।
दिव्य आरोग्य वटी में उपलब्ध तुलसी तथा गिलोय के कारण यह टेबलेट किसी भी व्यक्ति की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक उत्पाद है।
2. अर्थराइटिस में पतंजलि आरोग्य वटी के लाभ
पतंजलि आरोग्य वटी का उपयोग अर्थराइटिस की समस्या को कम करने के लिए भी किया जा सकता है यह इस रोग में बहुत फायदा पहुंचाती है।
अर्थराइटिस को हिंदी में गठिया के नाम से जाना जाता है इस रोग में जोड़ों पर दर्द होता है तथा बहुत बार दर्द के स्थान पर सूजन भी आ जाती है।
क्योंकि आरोग्य बटी टेबलेट में तुलसी तथा गिलोय पाए जाते हैं इन दोनों में भी प्रॉपर्टी होती है जो जोड़ों के दर्द खासकर गठिया में आराम पहुंचाती है।
गिलोय में वह गुण पाए जाते हैं जो गठिया में होने वाली सूजन को भी कम करते हैं। इसीलिए पतंजलि आरोग्य वटी अर्थराइटिस के समस्या में लाभदायक साबित हो सकती है।
3. डेंगू में पतंजलि आरोग्य वटी टेबलेट के फायदे
डेंगू बीमारी होती तो सिर्फ एक छोटे से मच्छर के काटने से है लेकिन यह बहुत घातक रूप भी ले सकती है। हर वर्ष हजारों लोग डेंगू में उचित बेचने पर इलाज न होने के कारण मर जाते हैं।
डेंगू की आशंका होने की स्थिति में जल्द से जल्द आरोग्य वटी टेबलेट का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए तथा डॉक्टर से भी परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
आरोग्य वटी में तुलसी का पाउडर मिला होता है तथा तुलसी के अंदर बहुत मेडिकल गुण पाए जाते हैं जो डेंगू के बुखार को नियंत्रित करने में मददगार होते हैं।
डेंगू के लक्षण जाने के बाद भी कुछ समय तक आरोग्य वटी का उपयोग करते रहिए इससे यह रोग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। डेंगू से बचने के लिए तुलसी घनवटी भी एक बहुत अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है।
4. त्वचा रोगों में पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे
ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे जिंदगी में कोई ना कोई त्वचा रोग ना हुआ हो, फोड़े-फुंसी, कील-मुंहासे, खुजली या एग्जिमा आदि त्वचा रोगों में ही आते हैं।
पतंजलि आरोग्य वटी त्वचा रोगों को पूरी तरह से तो समाप्त नहीं कर सकता, लेकिन यह स्किन की बीमारी में होने वाली परेशानी को बहुत हद तक कम कर सकता है।
क्योंकि आरोग्य वटी टैबलेट में नीम मिला होता है तथा हम सभी जानते हैं कि नीम स्किन रोगों में कितना अच्छा होता है नीम के साथ-साथ आरोग्य वटी में है गिलोय तुलसी भी मिले हुए हैं।
अपनी त्वचा को बेहतर बनाने एवं उसे रोग मुक्त रखने के लिए गिलोय को भी बहुत अच्छा माना जाता है तथा तुलसी भी इसमें कारगर होती है पतंजलि आरोग्य वटी का उपयोग त्वचा रोगों में बहुत लाभकारी होता है।
5. बुखार में पतंजलि आरोग्य वटी के बेनिफिट्स
बुखार एक बहुत ही आम समस्या होती है लेकिन इस बीमारी के बहुत दिनों तक रहने पर यह बहुत गंभीर बन जाती है, इसलिए इसका जल्द से जल्द निपटारा करना ही अच्छा रहता है।
दिव्य आरोग्य वटी को बनाने में तुलसी तथा गिलोय का उपयोग किया गया है तथा हम सभी जानते हैं कि गिलोय में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कई तरह के बुखार को ठीक करने में मददगार होते हैं।
तुलसी का सेवन भी बुखार के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है तुलसी ना केवल हमारी इम्यूनिटी बढ़ाती है बल्कि है बुखार जैसे लोगों से हमारे शरीर का बचाव भी करती है।
👉 यह भी पढ़े > स्किन को सुन्दर बनाने के लिए कायाकल्प वटी
6. खांसी में दिव्य आरोग्य वटी के फायदे
यदि आपको खांसी हो रही है या फिर अक्सर खांसी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पतंजलि आरोग्य वटी टेबलेट का उपयोग आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है।
आरोग्य वटी को बनाने में नीम के साथ-साथ तुलसी तथा गिलोय का उपयोग भी किया गया है। गिलोय एवं तुलसी मेडिकल प्रॉपर्टीज का भंडार होती है जो ना सिर्फ हमारी इम्यूनिटी को पुष्ट करती है बल्कि खांसी जैसे रोगों से भी बचाती है।
पतंजलि आरोग्य वटी का उपयोग करने से हमारा रेस्पिरेट्री सिस्टम मतलब वायु मार्ग तंत्र बेहतर रहता है तथा यह वायु मार्ग के रोगों जैसे खांसी अस्थमा आदि में भी नफरत होती है।
7. चिकनगुनिया ठीक करने में आरोग्य वटी के बेनिफिट्
चिकनगुनिया एक तरह का बुखार होता है इसमें बहुत तीव्र गति का ज्वर आता है तथा शरीर के जोड़ों में बहुत दर्द भी होता है चिकनगुनिया एसिड नामक मच्छर के काटने से होता है।
आरोग्य वटी का उपयोग चिकनगुनिया की स्थिति में करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है क्योंकि इस टेबलेट में तुलसी का पाउडर डाला गया है तथा तुलसी चिकनगुनिया के संक्रमण सीएचआईकेवी को समाप्त करने में बहुत अच्छी रहती है।
यदि आपको थोड़े से भी चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई देते हैं तो जल्द से जल्द पतंजलि आरोग्य वटी का उपयोग शुरू कर दीजिए। इसमें मौजूद गिलोय जहां बुखार को कम करता है वही तुलसी इस बीमारी के विषाणु को धीरे-धीरे खत्म करने का काम करता है।
चिकनगुनिया की स्थिति अधिक गंभीर न हो जाए इसलिए चिकित्सक का परामर्श लेना भी अनिवार्य है।
8. पाचन क्रिया बेहतर बनाने में पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे
पाचन क्रिया का सही होना हर इंसान के लिए बहुत आवश्यक होता है। यदि हमारी पाचन क्रिया सही ही नहीं है तो हम जो भी खाते पीते हैं वह हमारे शरीर को नहीं लगता तथा हमें पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा प्राप्त नहीं होती।
यदि आपको भी लगता है कि आपका शरीर थोड़ा थका-थका रहता है तथा पर्याप्त शक्ति महसूस नहीं होती तो शायद आपकी पाचन क्रिया ठीक से काम नहीं कर रही है। ऐसी स्थिति में पतंजलि आरोग्य टेबलेट का उपयोग करना बहुत लाभदायक रहता है।
जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि आरोग्य वटी को बनाने में तुलसी नीम तथा गिलोय का उपयोग किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिलोय पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में बहुत अच्छा होता है इसका नियमित उपयोग हमारे डाइजेशन को इंप्रूव करने में मददगार होता है।
👉 यह भी पढ़े > बवासीर खत्म करने की दवाई पतंजलि अर्शकल्प
9. रक्त साफ करने में पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे
आरोग्य वटी को अपने शरीर के रक्त से अशुद्धि को निकालने के लिए उपयोग करना बहुत ही अच्छा रहता है।
हम जानते हैं कि आरोग्य वटी में बहुत अधिक मात्रा में नीम उपलब्ध है तथा प्राचीन समय से ही आयुर्वेद में नीम का उपयोग खून को शुद्ध करने के लिए होता रहा है।
आपको भी यह जानकारी होगी ही की अधिकतर स्किन रोग खून में मिली अशुद्धि या गंदगी के कारण ही होते हैं। जिन व्यक्तियों का खून साफ होता है उन्हें बहुत ही कम चर्म रोगों से जूझना पड़ता है।
आरोग्य वटी के निर्माण में नीम गिलोय एवं तुलसी का उपयोग किया गया है तथा यह तीनों ही रक्त ने मौजूद अशुद्धि को साफ करके बाहर निकालने में बहुत उपयोगी होते हैं।
अगर आपके शरीर पर बहुत अधिक फोड़े फुंसी कील मुंहासे आदि होते हैं तो हो सकता है कि आपको अपने खून को साफ करने की जरूरत हो तथा इस कंडीशन में पतंजलि आरोग्य वटी बहुत फायदेमंद सिद्ध हो सकती है।
पतंजलि आरोग्य वटी के नुकसान (Patanjail Arogya Vati Side Effects in Hindi)
जैसा कि आपने जाना कि पतंजलि आरोग्य वटी को बनाने में तुलसी, नीम तथा गिलोय का उपयोग किया गया है तथा यह सभी आयुर्वेदिक औषधियां है। यह तो हम सभी जानते हैं कि आयुर्वेदिक औषधियों के नुकसान सिर्फ तब होते हैं जब हम इनका गलत ढंग से या फिर ज्यादा मात्रा में उपयोग करते हैं।
हमारे द्वारा की गई रिसर्च में हमें पतंजलि आरोग्य वटी के साइड इफेक्ट्स का कोई भी डाटा नहीं मिला है यदि आप चाहते हैं तो इसे इस्तेमाल करने से पहले किसी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
फिर भी आप इसका इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे –
- आरोग्य वटी का उपयोग उतना ही करो जितना डॉक्टर द्वारा बताया गया है या फिर इसके पैकेट पर लिखा हुआ है।
- आरोग्य वटी मे नीम मिला हुआ है जिस कारण इसका अधिक इस्तेमाल करने से कुछ व्यक्तियों को ब्लड प्रेशर कम होने की शिकायत हो सकती है।
- कम उम्र के बच्चों को पतंजलि आरोग्य वटी देने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
- यदि आपका ब्लड प्रेशर पहले से ही निम्न रहता है तो डॉक्टर से परामर्श के बाद ही आरोग्य वटी का सेवन करें।
पतंजलि आरोग्य वटी के उपयोग (Patanjali Arogya Vati Uses in Hindi)
हमने ऊपर आरोग्य वटी के फायदे के बारे में जाना है जिससे हमें यह तो पता चल गया है कि यह एक बहुत ही गुणकारी टेबलेट है। अब हम इसके उपयोग के बारे में भी जानेंगे जो लगभग समान ही है। आइए जानते हैं पतंजलि आरोग्य वटी के उपयोग के बारे में –
- शरीर से गंदी को बाहर निकालने में आरोग्य वटी उपयोगी हो सकती है।
- वायरल बुखार कम करने में पतंजलि आरोग्य वटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सर्दी जुकाम की समस्या में भी आरोग्य वटी टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
- त्वचा में निखार लाने के लिए आरोग्य वटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- वायु मार्ग के रोगों को ठीक करने में भी इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
- इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में पतंजलि आरोग्य वटी बहुत ही उपयोगी होती है।
👉 यह भी पढ़े > आँखों की रोशनी बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाई आईग्रिट
पतंजलि आरोग्य वटी सेवन विधि (Patanjali Arogya Vati Dosage)
अगर आरोग्य वटी को खाने के तरीके की बात करें तो इसका सेवन इस के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार या फिर डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
आरोग्य वटी के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार आप इसकी 2 टेबलेट सुबह में तथा 2 टैबलेट शाम में हल्के गर्म पानी के साथ ले सकते हैं।
पतंजलि आरोग्य वटी कहां से खरीदें (How to Buy Arogya Tablet)
पतंजलि आरोग्य वटी एक बिना पर्ची के मिलने वाली दवाई है जिसे आप अपने पास के किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं तथा ऑनलाइन आर्डर करके भी अपने पते पर मंगा सकते हैं।
पतंजलि आरोग्य वटी की कीमत (Patanjali Arogya Vati Tablet Price)
अगर पतंजलि आरोग्य वटी के प्राइस की बात करें तो इसका 40 ग्राम का पैकेट लगभग ₹60 का आता है जिसमें 80 टेबलेट होती है।
₹60 = 80 टैबलेट
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – हां, आरोग्य वटी त्वचा रोगों में फायदा करती है अधिक जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
उत्तर – हां आरोग्य वटी के उपयोग से इम्यूनिटी बेहतर होती है क्योंकि इसमें गिलोय एवं तुलसी मौजूद है।
उत्तर – पूरे दिन में पतंजलि आरोग्य वटी की 2 से 4 टेबलेट इस्तेमाल की जा सकती है सेवन विधि जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें.
सारांश और समीक्षा
आज की इस पोस्ट में हमने पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे (Benefits of Patanjali Arogya Vati in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही में हमने पतंजलि आरोग्य वटी के नुकसान, आरोग्य वटी के उपयोग (Patanjali Arogya Vati Uses in Hindi), कीमत एवं सेवन विधि के बारे में भी जाना।
यदि पतंजलि आरोग्य वटी टेबलेट को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमें आपके सवाल का जवाब देने में प्रसन्नता होगी।
Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।
ये भी पढ़े 👇
- पतंजलि शिलाजीत के ये फायदे और कही नहीं मिलेंगे
- ब्लड प्रेशर होंगा अब चुटकियों में कण्ट्रोल खाएं बीपी ग्रिट
- कुटजघन वटी के ये लाभ आपको पता नहीं होंगे