दिव्य मेलानोग्रिट टैबलेट के फायदे (Divya Melanogrit Tablet Benefits in Hindi) पतंजलि मेलानोग्रिट के फायदे और नुकसान, उपयोग (Side Effects, Uses of Patanjali Melanogrit in Hindi)
यदि दुनिया के सबसे खतरनाक रोगों की लिस्ट बनाई जाए तो स्किन रोगों को टॉप-5 में जगह जरूर मिलेगी। त्वचा के रोग जिस इंसान को एक बार हो जाते हैं यह बड़ी मुश्किल से पीछा छोड़ते हैं कुछ त्वचारोग तो बहुत ही खतरनाक होते हैं।
आज हम जिस त्वचा रोग की दवाई के बारे में बात करने वाले हैं वह है ल्यूकोडर्मा रोग। यह स्किन का एक बहुत खतरनाक रोग होता है जिसके कारण हमारी त्वचा अपना प्राकृतिक रंग खो देती है।
इसे ही ठीक करने के लिए पतंजलि कंपनी ने आयुर्वेदिक रुप से एक दवाई तैयार की है जिसे मेलानोग्रिट टैबलेट के नाम से जाना जाता है।
आइए जानते हैं पतंजलि मेलानोग्रिट के फायदे और नुकसान के बारे में –
पोस्ट पूरी पढ़े, आगे हमने इस टैबलेट को खाने की सेवन विधि भी बताई हैं.
दिव्य मेलानोग्रिट क्या है (Patanjali Melanogrit in Hindi)
मेलानोग्रिट एक प्रकार की आयुर्वेदिक टैबलेट है जिसे पतंजलि कंपनी की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित किया गया है।
इस आयुर्वेदिक दवाई को बनाने का मुख्य उद्देश्य ल्यूकोडर्मा या फिर सफेद दाग के रोगों से लोगों को निजात दिलाना है।
मेलानोग्रिट खासकर ल्यूकोडर्मा में काम करती है इस त्वचा रोग में स्किन पर सफेद दाग हो जाते हैं जो धीरे-धीरे बढ़ कर पूरी त्वचा पर फैल जाते हैं यदि इनका जल्दी से इलाज ना किया जाए तो यह हमारा पूरा शरीर ही घेर लेते हैं।
पतंजलि मेलानोग्रिट में उपलब्ध सामग्री (Divya Melanogrit Ingredients)
दिव्य मेलानोग्रिट को पूरी तरह से आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है इसे बनाने में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो निम्नलिखित हैं –
- शोधित बकुची
- खदिर
- बबूल कत्था
- मंजिष्ठा
- अमलतास
- बबूल रस माणिक्य
- ताम्र भस्म
- गोंद बबूल…आदि.
दिव्या मेलानोग्रिट के फायदे (Patanjali Melanogrit Benefits in Hindi)
पतंजलि मेलानोग्रिट के फायदे या लाभ निम्नलिखित है –
- दिव्या मेलानोग्रिट का उपयोग ल्यूकोडर्मा से राहत पाने के लिए किया जाता है।
- दिव्या मेलानोग्रिट टैबलेट के फायदे त्वचा पर सफेद दाग को खत्म करने में होते हैं।
पतंजलि दिव्य मेलानोग्रिट टेबलेट नामक दवाई को खासतौर पर सफेद दाग त्वचा रोग के लिए बनाया गया है इसे और किसी अन्य त्वचा रोग के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
👉 यह भी पढ़े > स्किन को सुन्दर बनाने के लिए कायाकल्प वटी
पतंजलि मेलानोग्रिट टैबलेट के नुकसान (Divya Melanogrit Side Effects in Hindi)
जैसा कि आपने ऊपर जाना मेलानोग्रिट को बाकूची, मंजिष्ठा, अमलतास, ताम्र भस्म आदि के उपयोग से बनाया गया है, तथा यह हम जानते हैं कि यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का साइड इफेक्ट्स तभी होता है जब हम इनका अधिक मात्रा में या गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं।
दिव्य मेलानोग्रिट टेबलेट के नुकसान या साइड इफेक्ट्स के बारे में हमारे पास कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं है। यदि आप इसके नुकसान जानना चाहते हैं तो किसी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।
दिव्य मेलानोग्रिट के उपयोग (Patanjali Melanogrit Uses in Hindi)
दिव्या पतंजलि मेलानोग्रिट टेबलेट के उपयोग वही है जो इसके फायदे हैं।
मेलानोग्रिट के उपयोग की बात करें तो इसका इस्तेमाल ल्यूकोडर्मा तथा स्किन पर सफेद दाग को ठीक करने में किया जाता है।
दिव्य मेलानोग्रिट इस्तेमाल करते समय सावधानी (Melanogrit Tablet Avoidance)
जब आप पतंजलि मेलानोग्रिट का उपयोग कर रहे हो तो कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे –
- गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए।
- मेलानोग्रिट की उतनी ही मात्रा ले जितनी इसके पैकेट पर लिखी है या फिर डॉक्टर ने बताई है।
- बच्चों को यह टेबलेट डॉक्टर की सलाह पर ही दें।
- क्योंकि ल्यूकोडर्मा या सफेद डॉग बहुत भयावह रोग है यह जल्दी से नहीं जाता इसलिए मेलानोग्रिट बहुत समय तक खानी पड़ सकती है।
पतंजलि मेलानोग्रिट की सेवन विधि (Patanjali Melanogrit Dosage)
अगर दिव्य मेलानोग्रिट के खाने के तरीके की बात करें तो इसकी आप पूरे दिन में 4 टेबलेट खा सकते हैं।
2 टेबलेट सुबह खाना खाने के आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से तथा 2 टेबलेट शाम का खाना खाने के आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से ले सकते हैं।
किसी चिकित्सक से मेलानोग्रिट टेबलेट की सेवन विधि के बारे में पूछना सबसे अच्छा निर्णय होगा।
👉 यह भी पढ़े > त्वचा रोगों जैसी कई समस्याओं में पतंजलि एलोवेरा के फायदे
पतंजलि मेलानोग्रिट कहां से खरीदें (How to Buy Patanjali Melanogrit)
वैसे तो मेलानोग्रिट टैबलेट आपको आपके पास के ही किसी भी पतंजलि स्टोर पर मिल जाएगी। यदि किसी वजह से नहीं मिलती है तो आप ऑनलाइन आर्डर करके घर पर भी मंगा सकते हैं।
दिव्य मेलानोग्रिट की कीमत (Patanjali Melanogrit Price)
अगर मेलानोग्रिट के प्राइस की बात करें तो इसका 34 ग्राम का पैकेट लगभग ₹255 का आता है जिसमें 60 टेबलेट होती है।
₹255 = 60 टेबलेट
FAQ (प्रश्न-उत्तर )
उत्तर – जी हां मेलानोग्रिट को सफेद दाग में राहत दिलाने देने के लिए ही बनाया गया है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
उत्तर – गर्भवती महिलाओं को मेलानोग्रिट का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
उत्तर – मेलानोग्रिट का सेवन बहुत लंबे समय तक करना पड़ता है, क्योंकि त्वचा रोग जल्दी से नहीं जाते।
अंत में
इस पोस्ट में हमने ल्यूकोडर्मा की दवाई पतंजलि दिव्य मेलानोग्रिट के फायदे (Benefits of Divya Patanjali Melanogrit in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही में हमने दिव्य पतंजलि मेलानोग्रिट टैबलेट के नुकसान, मेलानोग्रिट के उपयोग (Patanjali Melanogrit Uses in Hindi), सेवन विधि एवं कीमत के बारे में भी जाना।
यदि आप पतंजलि मेलानोग्रिट टेबलेट के बारे में कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।
Reference – पतंजलि आयुर्वेद
ये भी पढ़े 👇
Dear,
Respected Sir!
Melanogrit ke sevan aur upyog nuksaan upchaar parhej kaise khaye kaise istemaal kare kya khana chahiye kya nahi khana chahiye kis rog me upyogi hai aur kayi baate jo aapne batayi hai uske liye bahut bahut Dhanyavaad.
🙏🙏🙏🙏🙏
Amit Patel ji aapko humare dwara di gayi jaankari acchi lagi iske liye aapka bahut Dhanyavaad. Humari post aise hi pdhte rahe. 🙏🙏🙏🙏