पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड के फायदे (Patanjali Eargrit Gold Tablet Benefits in Hindi ) दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट के फायदे और नुकसान, उपयोग (Uses, Side Effects of Divya Eargrit Gold Tablet in Hindi)
हम शरीर के अन्य अंगों पर तो ध्यान देते हैं लेकिन एक महत्वपूर्ण अंग ऐसा है जिसके स्वास्थ्य पर हम अधिक ध्यान नहीं देते। जी हां आप सही सोच रहे हैं मैं बात कर रहा हूं कान की।
कान में अगर थोड़ी बहुत समस्या दिखाई देती है तो हम इग्नोर कर देते हैं। यह सोच कर कि शायद कान में पानी चला गया हो या जुकाम की वजह से दर्द हो रहा हो। लेकिन कभी-कभी कानों की छोटी समस्या बड़ा रूप ले लेती है।
आजकल ईयरफोन के अधिक उपयोग, कान में पानी चले जाने या फिर अन्य कारणों से कानों की कई परेशानी सामने आने लगी है। इसी को देखते हुए बाबा रामदेव जी की कंपनी पतंजलि कंपनी ने एक दवाई बनाई है।
आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में –
पोस्ट को पूरी पढ़े, इससे आपको ईयरग्रिट खाने का सही तरीका पता चलेगा.
ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट क्या है (Patanjali Eargrit Gold Tablet in Hindi)
ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट को बाबा रामदेव जी की पतंजलि कंपनी की दिव्य फार्मेसी द्वारा तैयार किया गया है। इस दवाई को निर्मित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य कानों के रोगों से बचाव करना है।
हम लोग कानों की ओर अधिक ध्यान नहीं देते जिस कारण कान में कई समस्याएं हो जाती है। यदि थोड़ी समस्या पर ध्यान ना दिया जाए तो यह हमारे सुनने की शक्ति को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है।
इसलिए आवश्यक है कि समय-समय पर कानून की जांच कर आते रहे तथा कानों में कोई परेशानी दिखाई देती है तो पतंजलि ईयर गेट का उपयोग करें।
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड में मौजूद सामग्री (Divya Ear grit Gold Ingredients)
पतंजलि ने ईयर ग्रिट गोल्ड को कई सामग्रियों मिलाकर बनाया है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –
- मुलेठी
- कुठा
- डालचीनी
- छोटी इलायची
- तेजपत्रा
- नगकेसर
- गिलोय
- लौंग
- हरड़
- बहेड़ा
- अमला
- मकोय
- गुंजा
- अर्जुन
- जावा
- हल्दी
- नीम
- निर्गुंडी
- अभ्रक भस्म
- लौह भस्म
- शिलाजीत रॉक
- समुद्र फेन
- रसराज रस…..आदि
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड के फायदे (Patanjali Eargrit Gold Tablet Benefits in Hindi)
क्योंकि एयर गेट गोल्ड को ऐसी आयुर्वेदिक औषधियों से बनाया गया है जो हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है इसलिए यह दवा बहुत उपयोगी है।
आइए जानते हैं पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट के फायदे के बारे में –
1. कान के बहने में पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड के फायदे
कान का बहना एक ऐसी समस्या है जो बहुत लोगों में होती देखी जाती है।
इस समस्या में व्यक्ति के कान में दर्द होता है तथा आराम के लिए उन्हें डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है।
हमारा काम कब बहना शुरू होता है जब हमारे कान के बाहरी सतह में संक्रमण हो जाता है। जिस कारण कान दर्द से जब बाहर की ओर बहता रहता है।
यदि आप कान के बहने की समस्या महसूस कर रहे हैं तो पतंजलि ईयर ग्रिट गोल्ड टैबलेट आपके लिए एक बेहतरीन औषधि हो सकती हैं।
दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड में कुथा, दालचीनी, छोटी इलायची, गिलोय, नागकेसर आदि देवीय औषधी मिली हुई है जो कान बहने की समस्या में राहत प्रदान करती है।
2. कान की सूजन में पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट के फायदे
यदि आप किसी डॉक्टर से पूछते हैं कि आपके पास कान की किस समस्या के सबसे ज्यादा मरीज आएंगे
तो कान का इलाज करने वाला डॉक्टर आपको बताया कहा कि कान में सूजन की समस्या लेकर सबसे ज्यादा मरीज उनके पास आते हैं।
कान में सूजन के कई कारण हो सकते हैं यह किसी बैक्टीरिया की वजह से हो सकता है या फिर हमारे कान को गलत ढंग से साफ करने के कारण भी हो सकता है।
यदि आप कान में सूजन महसूस कर रहे हैं तो इसका जल्द से जल्द इलाज करना बहुत आवश्यक है।
दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट कान की सूजन को कम करने के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवाई है आप इसका उपयोग कुछ दिन तक इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं।
3. कान दर्द में पतंजलि ईयर ग्रिट गोल्ड के फायदे
कान में दर्द रहना एक बहुत ही आम समस्या है क्योंकि इसके कई कारण हो सकते हैं।
अगर हमें खांसी है जुकाम हो जाता है तो उसकी वजह से भी हमारा कान दर्द करने लगता है किसी इंफेक्शन के कारण भी कान में दर्द हो सकता है।
हो सकता है कान में सूजन हो यह भी कान में दर्द का एक कारण हो सकता है।
यदि आपके कान में बहुत दिनों से लगातार दर्द बना रहता है तो सबसे पहले तो कान का चेकअप कराएं तथा उसके बाद ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट का फायदा उठाएं।
पतंजलि आई ग्रेट टेबलेट कान के दर्द की समस्या में बहुत राहत प्रदान करती है।
👉 यह भी पढ़े > आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आ गई है आईग्रिट गोल्ड
4. कान के संक्रमण में पतंजलि दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड के फायदे
कानों में संक्रमण हो जाने के केस भी इयर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पास बहुत अधिक आते हैं।
कान में संक्रमण होने के कई कारण होते हैं जैसे कान में गंदे पानी का चला जाना, गंदे हाथों से कान को साफ करने की कोशिश करना या कोई बैक्टीरिया भी कान में संक्रमण होने का कारण हो सकता है।
कान में संक्रमण को पहचान कर जल्द से जल्द इसका इलाज करना आवश्यक है नहीं तो यह कान के लिए घातक हो सकता है।
कान के संक्रमण का बहुत दिनों तक रहना हमारे सुनने की शक्ति को छीन कर सकता है।
कान के अधिकतर संक्रमण के लिए पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट का निर्माण किया गया है। यह टेबलेट कान के संक्रमण को दूर करने में बहुत सहायक है।
यदि कान में संक्रमण की वजह से अधिक समस्या हो रही है तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि यह एक बहुत उपयोगी एवं नाजुक अंग है।
5. ठीक से सुनाई ना देने में दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड के फायदे
कभी-कभी अनायास ही हमारे कानों से कम सुनाई देने लगता है। हमें समझ नहीं आता कि अचानक ऐसा क्या हो गया है।
यदि आपकी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है तो कान से कम सुनाई देना स्वाभाविक है। लेकिन कम उम्र में यदि कम सुनाई देता है तो यह एक खतरनाक संकेत है।
यदि आप कान को खुद से रुई आदि की सहायता से साफ करते हैं तो ऐसा मत कीजिए। क्योंकि जब हम रुई से कान को साफ करते हैं तो कान का मैल अंदर अंदर की तरफ चला जाता है, जो कान के पर्दे पर जाकर चिपक जाता है।
बार-बार सफाई करने से कान के परदे पर मेल इकट्ठा हो जाता है जिस कारण हमें कम सुनाई देने लगता है।
यह भी एक कारण हो सकता है कम सुनाई देने का लेकिन अन्य भी कारण हो सकते हैं जो बहुत खतरनाक है।
यदि आपको कान से कम सुनाई देने की समस्या हो रही है, तो पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट का उपयोग आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट में ऐसी कई और दिया मिली हुई है जो कान की शक्ति को बढ़ाती है तथा कान के सुनने की क्षमता में वृद्धि करती है।
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट खाने के साथ-साथ आपको कान का चेकअप कराना चाहिए। यदि कान में मैल हो गया है तो डॉक्टर से इसे साफ कराये।
कभी भी अपने हाथों से कान के मैल को साफ करने की कोशिश ना करें।
6. कान से झन-झन की आवाज आने में ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट के फायदे
कुछ व्यक्तियों के कानों में झन-झन या साए-साए जैसी आवाज आनी शुरू हो जाती है।
बहुत बार ऐसा होता है कि इस तरह की आवाज कुछ घंटे या एक-दो दिन के अंदर आनी बंद हो जाती है जिसका मतलब है कि हमारे ईयर सही है।
यदि किसी व्यक्ति के कानों से आवाज बहुत समय तक आती रहती है तो यह एक समस्या हो सकती है।
ऐसी स्थिति में पतंजलि ईयर ग्रिट गोल्ड का सेवन करना काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
पतंजलि इयरग्रिट गोल्ड टैबलेट में स्वर्ण भस्म, मुलेठी, छोटी इलायची, नागकेसर, लॉन्ग, हरड़ जैसी औषधियां होती है जो कानों को अंदर से मजबूत करती है।
दिव्य ईयर ग्रेड गोल्ड टेबलेट खाने के साथ-साथ आपको ऐसी आवाज के कई दिनों तक आने पर कानो का तुरंत चेकअप कराना चाहिए।
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड के उपयोग (Patanjali Eargrit Gold Uses in Hindi)
जिन चीजों में ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट के फायदे होते हैं उन्हीं चीजों में पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड के उपयोग होते हैं जो निम्नलिखित हैं –
- दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट कान की आंतरिक सूजन को कम करने में उपयोगी होती है।
- ईयरग्रिट गोल्ड का उपयोग कान के दर्द में किया जा सकता है।
- कानों को आंतरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी पतंजलि ईयर ग्रिट टेबलेट का उपयोग किया जाता हैं।
- कानों के संक्रमण को ठीक करने में भी ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट बहुत उपयोगी है।
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड के नुकसान (Divya Eargrit Gold Side Effects in Hindi)
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक औषधि है तथा आप जानते हैं कि आयुर्वेदिक औषधियों के नुकसान बहुत ही कम होते हैं।
किसी भी आयुर्वेदिक दवाई के नुकसान तभी होते हैं जब उन्हें अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाए या गलत तरीके से उपयोग किया जाए।
इसलिए बेहतर है कि इयर ग्रिट गोल्ड का उतना उपयोग होता है किया जाए। जितना इसके पैकेट पर लिखा है या सबसे उपयुक्त है कि किसी कानों के स्पेशलिस्ट से सलाह ली जाए।
👉 यह भी पढ़े > डायबिटीज की सबसे उपयोगी आयुर्वेदिक दवाई
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड सेवन विधि (Patanjali Ear grit Gold Dosage)
अगर पतंजलि दिव्य ईयर ग्रेट गोल्ड के खाने के तरीके की बात करें तो आप 1 दिन में दो टेबलेट का सेवन कर सकते है।
1 टेबलेट सुबह खाने खाने के आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से तथा 1 टेबलेट शाम के खाने आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से ली जा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए किसी कान रोग चिकित्सक से संपर्क करना सबसे अच्छा होगा।
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड कहां से खरीदें (How to Buy Ear grit gold Tablet )
पतंजलि आयुर्वेद गोल्ड आपको अपने पास के किसी बड़े पतंजलि स्टोर से आसानी से मिल जाएगी। यदि आपको स्टोर से यह दवाई नहीं मिलती तो आप इसे ऑनलाइन आर्डर करके भी अपने घर पर मंगा सकते है।
पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट की कीमत (Patanjali Eargrit Gold Tablet Price)
दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड की कीमत की बात करें तो इसका 12 ग्राम का पैकेट ₹450 का आता है जिसमें 20 टेबलेट होती है।
₹450 = 20 टैबलेट
FAQ (ईयरग्रिट गोल्ड के बारें में प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न – क्या कानों के दर्द में ईयरग्रिट गोल्ड उपयोगी है?
उत्तर – हां कानों के दर्द में ईयरग्रिट उपयोगी होती है सही जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े
प्रश्न – क्या बच्चे ईयरग्रिट गोल्ड का सेवन कर सकते हैं?
उत्तर – कम उम्र के बच्चों को ईयरग्रिट गोल्ड देने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी है।
प्रश्न – क्या कान की सूजन कम करने में पतंजलि ईयरग्रिट टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं?
उत्तर – हां कान की सूजन में ईयरग्रिट टेबलेट फायदा करती है।
समीक्षा और सारांश
कान से संबंधित कई रोग होते हैं जिन पर हम ध्यान नहीं देते लेकिन इन समस्याओं को इग्नोर करना हमारे लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है।
आज के इस लेख में हमने कानों की दवाई पतंजलि दिव्य ईयरग्रिट गोल्ड के लाभ (Patanjali Eargrit Gold Tablet Benefits in Hindi) के बारे में जाना।
इसी के साथ हमने दिव्य पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट के फायदे और नुकसान, ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट के उपयोग (Patanjali Eargrit Gold Tablet Uses in Hindi), सेवन विधि तथा कीमत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
अगर आपका पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टेबलेट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Disclaimer: यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न हेल्थ पोर्टल से ली गई है। हेल्थीह्युमन डॉट कॉम इस जानकारी की सटीकता का दावा नहीं करता। कानों की किसी भी समस्या के लिए कान रोग विशेषज्ञ को दिखाना है सबसे बुद्धिमानी का फैसला है।
यह भी पढ़े 👇
Patanjali Ear grit tab meiners dieseas ke liye h kya
Namaskar Hemant Ji,
Ear grit medicine meiners m kitni effective hogi is bare me koi research nhi hui. Lekin aap Eargrit ko phle sirf 2 months ke liye le aur sath m anulom-vilom, kapalbhati, bhastrika pranayam kare. aapko kuch hi months me jrur aaram dikhayi dega.
Namaskar,
mera kano may darda aur kam sunaie deta hai kay mai eargrit gold lay sakta hu, aur kano may khujali aur kama sunaie dena thika hoga ya Tab kitna dina taka khana chahiya kripaya bata dijiya ga.
Aap Eargrit le skete hai lekin sabse behtar ye hai ki aap phle kisi kaano ke doctor ko dikhaye. Ek specialist hi aapko best solution de skta hai