दिव्य पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट के लाभ (Divya Peedanil Gold in Hindi) पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के फायदे और नुकसान , सेवन विधि (Patanjali Peedanil Gold Tablet Benefits, Side Effects, Uses in Hindi)
वैसे तो मनुष्य के शरीर में कहीं समस्याएं होती है लेकिन दर्द की समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती हैं।
किसी के हाथ में दर्द ,है तो किसी के पैर में, तो किसी के जोड़ों में, तो किसी की एड़ी में, लगभग सभी मनुष्य किसी ना किसी प्रकार के शारीरिक दर्द से अपने जीवन में जूझ रहे है।
आप के दर्द के निवारण के लिए ही हम आज एक ऐसी आयुर्वेदिक दवाई के बारे में बात करेंगे जो पेन की समस्या में बहुत राहत प्रदान करती है।
हम जिस दर्द निवारक आयुर्वेदिक दवाई की बात करने वाले हैं उसका नाम दिव्य पीड़ानिल गोल्ड है।
आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के फायदे और नुकसान के बारे में –
पोस्ट में नीचे आप गठिया की दवाई के बारें में भी जान सकते है.
दिव्य पीड़ानिल गोल्ड क्या है (Patanjali Peedanil Gold in Hindi)
पीड़ानिल गोल्ड पतंजलि कंपनी की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई गई एक आयुर्वेदिक औषधि है। इस आयुर्वेदिक दवाई का मुख्य उद्देश्य शारीरिक दर्द को कम करके मरीज को राहत प्रदान करना हैं।
दर्द की समस्या बहुत ही आम हो गई है इसलिए बाबा रामदेव जी ने अपने रिसर्चर की सहायता से एक ऐसी दवा तैयार की है जो लगभग हर प्रकार के शारीरिक दर्द में काम आती है।
यदि इस दवाई का उपयोग सही मात्रा में तथा तय समय तक किया जाए, तो यह कई तरह के शारीरिक दर्द को मिटाने में बहुत उपयोगी है।
पतंजलि की इस दर्द निवारक दवा में आमवातारी रस, शुद्ध गूगल, मुक्ताशुक्ति भस्म, आदि जड़ी बूटियां मिली हुई है, जो दर्द को उसके जड़ से मिटाने के लिए जानी जाती है।
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड में मौजूद घटक (Patanjali Peedanil Gold Tablet Ingredients)
दिव्य पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड कई तत्वों से मिलकर बना है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –
- पुनर्नवादि मंडूर
- गुग्गुल शुद्ध
- मुक्ता शुक्ति भस्म
- महावत विधवांसन रस
- आमावतरी रस
- वृहत् वतचिंतामणि रस….आदि।
👉 यह भी पढ़े > मर्दानगी बढ़ाने वाली एकमात्र सफल आयुर्वेदिक दवाई
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के फायदे (Patanjali Peedanil Gold benefits in Hindi)
पीड़ानिल गोल्ड को कई आयुर्वेदिक औषधियों के मिश्रण से तैयार किया गया है इसीलिए यह इतनी लाभदायक सिद्ध हुई है। आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट के लाभ के बारे में
1. सूजन की समस्या में पीड़ानिल गोल्ड के फायदे
बहुत से लोगों को मौसम बदलते हैं ही हाथों पैरों में सूजन आ जाती है। तो कुछ लोगों में चोट के कारण सूजन की समस्या होती है, सूजन आने के कई कारण होते हैं।
कभी-कभी सूजन आने से हाथों पैरों में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन बहुत समय ऐसा होता है कि इस वजह से दर्द बहुत होता है तथा चलने फिरने में भी परेशानी होती है।
दिव्या पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग हाथों पैरों में आई सूजन को दूर कर सकता है। चाहे सूजन मौसम बदलने की वजह से आई हो या फिर चोट के कारण, यह हर प्रकार की सूजन में लाभदायक हैं।
कुछ व्यक्तियों में सर्दियों के मौसम में हाथों व पैरों पर सूजन आ जाती है, वे व्यक्ति भी दिव्य पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं तथा सूजन की समस्या से निजात पा सकते हैं।
2. सर्वाइकल पेन में पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के फायदे
जिसे हम आम भाषा में सर्वाइकल दर्द के नाम से जानते हैं उसे मेडिकल भाषा में सर्वाइकल स्पाइन के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह दर्द स्पाइन में या स्पाइन के आस पास होता है।
गर्दन के पास होने वाले इस दर्द में व्यक्ति की गर्दन जकड़ी सी रहती है तथा वह अपने सिर को इधर-उधर हिलाने में भी असमर्थ होता है, इसमें दर्द भी बहुत तेज होता है।
सर्वाइकल के दर्द की समस्या हमें सोते हुए भी हो सकती है। यदि हम रात में गलत तरीके से सो जाते हैं तो भी यह समस्या हो सकती है तथा कई अन्य कारण भी इस दर्द के होने की है।
सर्वाइकल पेन में दिव्या पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड बहुत ही कारगर है यह सर्वाइकल की समस्या में बहुत उपयोगी पाई गई है।
यदि आप भी सर्वाइकल स्पाइन की समस्या से जूझ रहे हैं तो पीड़ानिल गोल्ड की दो-दो टैबलेट लेना शुरू कर दीजिए, कुछ ही दिनों में आपको बेहतर आराम दिखाई देगा।
3. स्लिप डिस्क में दिव्य पीड़ानिल गोल्ड के फायदे
स्लिप डिस्क के दर्द को मनुष्य शरीर के सबसे खतरनाक दर्दों में से एक माना जाता है। यदि किसी को स्लिप डिस्क की समस्या हो जाती है तो उसे उठने-बैठने, चलने-फिरने यहां तक कि लेटने में भी बहुत परेशानी होती है।
हमारी बॉडी की हड्डियों को सहारा देने वह हड्डियों को लचीला बनाकर उन्हें किसी भी तरीके के झटके व चोट से बचाने के लिए छोटी-छोटी गद्देदार डिस्क होती है। अगर किसी भी कारण से यह डिस्क टूट जाती है या इन में सूजन आ जाती है तो इस समस्या को स्लिप डिस्क के नाम से जाना जाता है।
स्लिप डिस्क की समस्या में पतंजलि दिव्य पीड़ानिल गोल्ड एक रामबाण औषधि की तरह कार्य करती है। इसका नियमित उपयोग स्लिप डिस्क में बहुत आराम पहुंचाता है।
ध्यान रहे यदि आप स्लिप डिस्क में कोई व्यायाम कर रहे हैं तो बहुत ही सहज होकर करें। क्योंकि यह दर्द की समस्या को बढ़ा सकता है। तथा दवाई का उपयोग भी निरंतर करते रहे नहीं तो यह दिक्कत और अधिक बढ़ सकती है
4. जोड़ों के दर्द में पतंजलि दिव्य पीड़ानिल गोल्ड के फायदे
आज यदि आप 100 लोगों से पूछते हैं कि उन्हें कौन से दर्द की अधिक समस्या है तो उसमें से 80 लोग जोड़ों के दर्द से आपको प्रभावित मिलेंगे।
जैसे ही हमारी उम्र बढ़ती है वैसे ही हमें जोड़ों की समस्या या जोड़ों में दर्द होने की शिकायत शुरू हो जाती है।
कुछ लोगों में जोड़ों के दर्द की समस्या विटामिंस, मिनरल्स आदि की कमी से होती है तथा कुछ लोगों में यह परेशानी अधिक काम करने से भी होती है।
जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड एक बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है।
यदि आप दिव्य पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड का सेवन करते हुए कुछ हल्के-फुल्के बाबा रामदेव जी द्वारा बताए गए व्यायाम करते हैं तो आपको जोड़ों के दर्द में अवश्य आराम मिलेगा।
5. चोट के दर्द में पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट के फायदे
चोट तो हमें किसी भी वजह से लग जाती है यदि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है तो यह जल्दी ठीक भी हो जाती है।
लेकिन चोट के समय पर बहुत दर्द होता है तथा बहुत सारे व्यक्तियों में चोट के ठीक हो जाने के बाद भी कई महीनों तक दर्द की समस्या बनी रहती है।
यदि आपको किसी प्रकार की चोट लग गई है या चोट लगने के कारण दर्द महसूस हो रहा है तो ऐसी स्थिति में दिव्य पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
पतंजलि पीड़ानील गोल्ड में पूर्णवादी मंडूर, शुद्ध गुग्गुल, मुक्ताशुक्ति भस्म, जैसे घटक मिले हुए हैं जो चोट के कारण होने वाले असहनीय दर्द में बहुत फायदा पहुंचाते हैं।
अगर आपको चोट बहुत पहले लगी थी तथा उस स्थान पर अब भी दर्द की शिकायत रहती है, तो आप पतंजलि की दर्द निवारक दवा पीड़ा नील गोल्ड का उपयोग बेझिझक कर सकते हैं।
6. मोच की समस्या में पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के फायदे
यदि व्यक्ति के किसी भी हिस्से में मोच आ जाती है तो यह असहनीय पीड़ा का कारण बन जाती है जिस कारण व्यक्ति बहुत ही असहज महसूस करता है।
मोच आने पर हमारी हड्डियों में जो रेशेदार उत्तक होते हैं जिनका काम हड्डियों को आपस में जोड़ना होता है उन में खिंचाव आ जाता है या वे टूट जाते हैं।
मौज की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करना आवश्यक होता है नहीं तो यह बहुत ज्यादा बढ़ती रहती है तथा इसमें दर्द भी बहुत अधिक होने लगता है।
दिव्या पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग मोच की समस्या में बहुत ही लाभदायक होता है। इसका नियमित उपयोग मौज की समस्या में आराम देता है तथा इसे ठीक करने में भी सहायक होता है।
7. सामान्य पीड़ा में पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के फायदे
हमने ऊपर बात की कि कैसे पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड सर्वाइकल पेन की समस्या तथा सूजन आदि में लाभ करती है। उसी तरह यह सामान्य दर्द में भी लाभकारी होती है।
30 वर्ष की उम्र से जब हम अधिक हो जाते हैं तो हमारे शरीर में किसी ना किसी तरह की पीड़ा होने की संभावना बढ़ जाती है तथा कई लोगों में कोई ना को कोई शारीरिक दर्द होता है।
यदि आप किसी भी तरह के सामान्य दर्द या पीड़ा से जूझ रहे हैं तो पतंजलि दिव्य पीड़ा नील गोल्ड का उपयोग आपके लिए बहुत अच्छा होगा।
दिव्य पीड़ानिल गोल्ड में वह सब घटक मौजूद है जो किसी भी तरह के सामान्य दर्द को दूर करके उसे हमेशा के लिए ठीक करने में बहुत उपयोगी होते हैं।
👉 यह भी पढ़े > ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल करने की सबसे अच्छी दवाई
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग (Patanjali Peedanil Gold Tablet Uses in Hindi)
बहुत से लोग पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के उपयोग के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बता दें कि पीड़ानिल टैबलेट के जो फायदे होते हैं वही लगभग इसके उपयोग होते हैं।
आइए डालते हैं पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट के उपयोग पर एक नजर –
- हाथों पैरों की सूजन दूर करने में पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड बहुत उपयोगी है।
- गर्दन में होने वाले दर्द में दिव्य पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड जोड़ों के दर्द में भी उपयोगी सिद्ध होता है।
- जिन व्यक्तियों को चोट लगने या फैक्चर होने के कारण दर्द होता है वह भी पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं।
- पीड़ा नील गोल्ड का उपयोग मोच आने की समस्या में भी किया जा सकता है।
- किसी भी तरह के सामान्य शारीरिक दर्द को कम करने में पीड़ानिल गोल्ड टेबलेट उपयोग की जा सकती है।
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के नुकसान (Patanjali Peedanil Gold Side Effects in Hindi)
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड एक आयुर्वेदिक दवाई है तथा आप जानते ही हैं कि आयुर्वेदिक दवाइयों के नुकसान कितने कम होते हैं।
ज्यादातर आयुर्वेदिक दवाई के थोड़े बहुत नुकसान तब ही देखने को मिल सकते हैं जब इनका गलत तरीके से या अधिक मात्रा में उपयोग किया जाए।
अगर बात करें पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के साइड इफेक्ट की तो इसके बारे में कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं है।
फिर भी यदि आप पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट के नुकसान के बारे में जानने के लिए बहुत इच्छुक है तो सबसे बेहतर होगा कि पास के किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से इस बारे में परामर्श लिया जाए।
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड की सेवन विधि (Peedanil Gold Dosage in Hindi)
पतंजलि पी पीड़ानिल गोल्ड की दो टेबलेट दो बार ली जा सकती है अर्थात पूरे दिन में 4 टैबलेट खाई जा सकती है
पतंजलि पीड़ा नील गोल्ड की दो टेबलेट आप दोपहर के खाने के बाद हल्के गर्म पानी से तथा दो टैबलेट रात के खाने के बाद हल्के गर्म पानी से ले सकते हैं
यह ध्यान रखें कि आप पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड टेबलेट खाना खाने के आधे घंटे बाद ही खाए तब इसका असर ज्यादा बेहतर होता है.
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड कहां से खरीदें (How to buy Peedanil Gold Tablet)
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड आपको कहीं भी पास के पतंजलि स्टोर से मिल जाएगी यदि आप चाहें तो इसे आप ऑनलाइन आर्डर करके भी घर पर मंगा सकते है
👉 यह भी पढ़े > लीवर की हर समस्या के लिए सबसे अच्छी दवाई
दिव्या पीड़ानिल गोल्ड की कीमत (Patanjali Peedanil Gold Tablet Price)
पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड की कीमत की बात करें तो इसका 12 ग्राम का पैकेट ₹400 का आता है जिसमें 20 टेबलेट होती है
₹400 = 20 टैबलेट
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न – क्या पीड़ानिल गोल्ड सर्वाइकल पेन में उपयोगी है?
उत्तर – हां, पीड़ानिल गोल्ड सर्वाइकल पेन में लाभकारी है अधिक जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े
प्रश्न – क्या पीड़ानिल गोल्ड का सेवन ठंडे पानी से कर सकते हैं?
उत्तर – पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड का सेवन हल्के गर्म पानी से करने की सलाह दी जाती है अधिक जानने के लिए ऊपर सेवन विधि पढ़ें
प्रश्न – क्या किसी भी दर्द में फिर पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर – बहुत से शारीरिक दर्द को कम करने में पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं
सारांश
आज के इस लेख में हमने पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के लाभ (Patanjali Peedanil Gold Benefits in Hindi) के बारे में जाना। साथ ही हमने दिव्य पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के फायदे और नुकसान, पीड़ानिल गोल्ड के उपयोग (Uses of Patanjali Peedanil Gold in Hindi), सेवन विधि तथा कीमत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
यदि आप पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड के बारे में कोई भी सवाल रखते हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञान वर्धन के लिए प्राप्त की गई है यह किसी चिकित्सक के परामर्श का विकल्प नहीं है। पीड़ानिल गोल्ड का उपयोग करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए।
यह भी पढ़े 👇
- पतंजलि ने बनाई पहली बार तुलसी में उपयोगी दवाई
- अब आँखों की सब समस्या होगी दूर, खाएं आईग्रिट
- दिमाग तेज करने की सबसे कारगर आयुर्वेदिक दवा
- गठिया या आर्थराइटिस के लिए सबसे अच्छी दवाई
All these ayurvedic medicines show their slow rate in curing the patients….but effective in all Aspects.
आपने बिल्कुल सही कहा भटनागर जी. अयुर्वेर्दिक दवाई रोग ठीक करने में समय लेती है.
क्या पीड़ा नील गोल्ड को खाली पेट सेवन कर सकते हैं
नहीं, पीड़ानिल गोल्ड को खाना खाने के बाद ही सेवन करना चाहिए.