पतंजलि तुलसी घनवटी के 10 फायदे और नुकसान | Patanjali Tulsi Ghanvati in Hindi

पतंजलि तुलसी घनवटी टैबलेट के फायदे (Patanjali Tulsi Ghanvati Benefits in Hindi) तुलसी घनवटी के नुकसान, साइड इफेक्ट्स, कीमत, उपयोग (Price, Side Effects, Uses of Tulsi Ghanvati in Hindi)

patanjali-tulsi-ghanvati-in-hindi-fayde-benefits-side-effects-in-hindi
पातंजलि तुलसी घनवटी के उपयोग – Tulsi Ghanvati Ke Fayde aur Nuksan

हमारी भारतीय संस्कृति में तुलसी की हमेशा से एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है तुलसी के बारे में प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में बात की गई है तथा इसके गुणों के बारे में बताया गया है।

तुलसी की महिमा को भारत में इन शब्दों से समझ सकते है जो मैंने कही पढ़े थे – एक बार बेटा अपनी माँ से कहता है कि माँ मेरे पास शहर आओ जाओ, तो उसकी मां कहती है बेटा, मैं आ तो जाऊं पर गांव में घर में लगा तुलसी का पेड़ सूख जाएगा।

यदि हम तुलसी का निरंतर अपने जीवन में उपयोग करते हैं चाहे वह पूजा-पाठ में हो या फिर खाने में उपयोग के यह बहुत गुणकारी होती है। लेकिन इसे सीधा इसके पौधे से लेकर खाना हमें उतना भाता नहीं है।

इसीलिए दवाइयां कंपनियों के द्वारा तुलसी से तुलसी की गोलियां तैयार की गई है। आज हम ऐसे ही दवाई तुलसी घनवटी के बारे में बात करने वाले हैं। आइए जानते हैं पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान के बारे में –

तुलसी घनवटी क्या है (Patanjali Tulsi Ghanvati in Hindi)

पतंजलि की तुलसी घनवटी एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसे तुलसी से बनाया गया है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है जिस कारण इसके फायदे अनगिनत है। जिस प्रकार तुलसी हमारे मन बुद्धि तथा शरीर को स्वस्थ रखती है, उसी प्रकार पतंजलि तुलसी घनवटी भी हमारे शरीर को वैसी ही लाभ देती है।

तुलसी घनवटी का उपयोग यदि हम सही तरीके से करें तो हमारे से कई बीमारियां कोसों दूर रहेगी। जिस प्रकार हम तुलसी को अपने घर में लगा कर बुराइयों को घर से दूर रखते हैं, उसी प्रकार तुलसी घनवटी खाकर हम बीमारियों को अपने शरीर से दूर रख सकते हैं।

तुलसी घनवटी में उपलब्ध घटक (Tulsi Ghan Vati Tablet Ingredients)

जैसे कि तुलसी पूरी तरह से शुद्ध होती है उसी प्रकार तुलसी घनवटी को पूरी तरह से तुलसी से ही बनाया गया है। इसमें कोई अन्य घटक नहीं मिला हुआ है।

👉 यह भी पढ़े > लिपिडोम के ये फायदे सबको जानने ही चाहिए

पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे (Patanjali Tulsi Ghanvati Benefits in Hindi)

बाबा रामदेव कई वर्षों से तुलसी के गुणों तथा इससे मिलने वाले फायदों के बारे में बात करते आए हैं। लेकिन अब जाकर लोग तुलसी को घर में लगाने के साथ-साथ इसे खाने के लाभ के बारे में भी सचेत हो गए हैं। आज हम बात करेंगे तुलसी की बनी गोली या टेबलेट की। आइये विस्तार से जानते है तुलसी घनवटी के फायदे के बारे में –

Join WhatsApp

1. बुखार में पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे

ऐसा कौन मनुष्य होगा जिसे जिंदगी में एक न एक बार बुखार ना हुआ हो। लगभग सभी व्यक्ति को वर्ष में एक बार तो बुखार की समस्या से जूझना पड़ ही जाता है। तथा हम किसी पास के मेडिकल स्टोर आदि से दवाई लेकर या किसी डॉक्टर से दवाई लेकर बुखार से पीछे छुटा लेते हैं।

लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि बुखार दवाइयां करने के बाद भी हमारा पीछा नहीं छोड़ता और बार-बार आता रहता है। इसलिए सबसे बेहतर यह है कि आप तुलसी घनवटी को बुखार में खाए, जो दिव्य तुलसी घन वटी से आपका बुखार ठीक हो जाएगा तो यह बार-बार नहीं आएगा।

क्योंकि तुलसी घनवटी बुखार को शरीर के अंदरूनी हिस्सों से निकाल कर खत्म कर देती है। आपको एक बार ज्वर या बुखार होने की स्थिति में तुलसी घनवटी को खाकर देखना चाहिए, आप सच में आश्चर्यचकित रह जाएंगे।

2. डेंगू में तुलसी घनवटी के फायदे

कुछ व्यक्तियों को डेंगू की बीमारी बहुत छोटी लग सकती है लेकिन जिन्हें यह होता है उन्हें पता चलता है कि है कितनी विनाशकारी होती है। हर वर्ष हजारों व्यक्ति डेंगू होने की वजह से मर जाते हैं। यदि आपको डेंगू के सिम्टम्स नजर आ रहे हैं तो तुलसी घनवटी का उपयोग कीजिए।

तुलसी में कई इन्फ्लेमेटरी तथा मेडिकल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो डेंगू के लक्षणों को कम कर देती है तथा इसे धीरे-धीरे खत्म भी कर देती है। यदि आप डेंगू की खराब स्थिति में पहुंचने से पहले तुलसी घनवटी का नियमित उपयोग करते हैं तो आपको डेंगू में आराम पहुंच सकता है।

3. खांसी में तुलसी घनवटी के फायदे

खांसी एक ऐसी बीमारी है जो हर कुछ समय के अंतराल पर आती रहती है। अगर यह कम हो तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर यह बढ़ जाए, तो खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी एक परेशानी बन जाती है।

Join Telegram

बार-बार खासना तथा किसी के सामने तेज तेज खास ना हमें बड़ा अजीब महसूस कराता है। अगर आप भी खांसी की समस्या को महसूस कर रहे हैं तो तुलसी घनवटी का उपयोग कीजिए।

तुलसी में है वह गुण पाए जाते हैं जो खांसी जैसी बीमारियों को अवरूध कर देते हैं। तुलसी हमारे पेट में जाकर खांसी वाले बैक्टीरिया से लड़ती है तथा उसका नाश करती है।

👉 यह भी पढ़े > गठिया के दर्द के लिए अर्थोग्रिट से अच्छी दवाई नहीं

4. सर्दी जुकाम में पतंजलि तुलसी घनवटी के लाभ

सर्दी जुकाम की समस्या अधिकतर उन लोगों को ज्यादा होती है जिनकी इम्यूनिटी या प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने का एक आसान उपाय है पतंजलि तुलसी घनवटी का उपयोग करना।

जो व्यक्ति तुलसी का उपयोग करते रहते हैं उन्हें बुखार सर्दी जुकाम जैसी समस्याएं होने की संभावना कम होती है। आपको थोड़ी सर्दी-जुकाम की परेशानी हो रही है तो आप पतंजलि तुलसी घनवटी टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

5. चिकनगुनिया में तुलसी घनवटी के फायदे

चिकनगुनिया एक तीव्र ज्वर या तेज बुखार होता है जो एडिस नामक मच्छर के काटने से होता है। इस मच्छर के काटने से सीएचआईकेबी (CHIKV) विषाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है तथा चिकनगुनिया हो जाता है।

चिकनगुनिया में तेज बुखार आना तथा शरीर के जोड़ों में दर्द होता है। यह बीमारी 2 से 7-8 दिनों तक चलती है लेकिन कभी-कभी इसका असर खत्म होने में महीना तक लग जाता है।

चिकनगुनिया में पतंजलि तुलसी घनवटी एक बहुत फायदेमंद औषधि है। तुलसी का उपयोग करना, ना केवल इस विषाणु से होने वाले संक्रमण को खत्म करता है, बल्कि बुखार को कम करके जोड़ों के दर्द में भी राहत देता है।

6. अस्थमा के रोग में तुलसी घनवटी के फायदे

अस्थमा एक ऐसा रोग होता है जिसमें मरीज व्यक्ति का सांस बहुत फूलता है। अस्थमा से जूझ रहे रोगी को खाने-पीने, बोलने यहां तक कि सोने में भी बहुत दिक्कत होती है।

अस्थमा वाले मरीजों को तुलसी घनवटी का नियमित उपयोग करना चाहिए। क्योंकि तुलसी में मौजूद औषधीय तत्व, सांस की नली में जाकर अस्थमा की शिकायत उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को काबू में करते हैं तथा मरीज को सांस फूलने की दिक्कत में आराम मिलता है।

7. ब्रोंकाइटिस में तुलसी घन वटी के फायदे

ब्रोंकाइटिस को आप थोड़ा-थोड़ा अस्थमा के ही तरह मान सकते हैं। लेकिन फर्क यह होता है कि यह जल्दी खत्म भी हो जाती है तथा अस्थमा की तरह खतरनाक भी हो जाती है।

दरअसल ब्रोंकाइटिस हमारी गले की ब्रोंकाइटिस नलियों के अस्तर की सूजन है इन नलियों का काम होता है हवा को फेफड़ों तक ले जाना तथा फेफड़ों से बाहर लाना।

तुलसी घनवटी का सही उपयोग ब्रोंकाइटिस नलियों के अस्तर की सूजन को कम करता है तथा हमारे शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने में भी मदद करता है।

8. तुलसी घनवटी के फायदे फ्लू में

फ्लू कई प्रकार के होते हैं तथा हमें किसी न किसी प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं। कई तरह के फ्लू को तुलसी घन वटी के उपयोग से खत्म किया जा सकता है।तुलसी में एंटी वायरल गुण होते हैं जो वायरस को खत्म करके फ्लू जैसी समस्या को जड़ से खत्म कर देते हैं।

👉 यह भी पढ़े > प्रोस्टेट से जुड़ी दिक्कत है तो प्रोस्टोग्रिट खाएं

9. पाचन क्रिया में पतंजलि तुलसी घनवटी के लाभ

यदि आप अपनी पाचन क्रिया को दुरुस्त करना चाहते हैं तो तुलसी का उपयोग बहुत अच्छा है। चाहे तो आप तुलसी के पत्तों को चबाकर खा सकते हैं या फिर तुलसी घनवटी के रूप में भी खा सकते हैं।

तुलसी या तुलसी घनवटी टेबलेट हमारी पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है तथा भूख बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है।

10. रोग प्रतिरोधक क्षमता में तुलसी घनवटी के फायदे

उन व्यक्तियों में रोग लगने की समस्या अधिक देखी जाती है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण होती है। एक बेहतर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति के शरीर मे बीमारी को पनपने के लिए उचित वातावरण नहीं मिल पाता।

तुलसी घनवटी का नियमित उपयोग बच्चे, जवानों या बूढ़े व्यक्तियों तक की रोग प्रतिरोधक क्षमता या इम्यूनिटी को बढ़ाता है तथा बीमारियों से दूर रखने में सहायता करता है।

पतंजलि तुलसी घनवटी के नुकसान (Patanjali Tulsi Ghanvati Side Effects)

जैसा कि आप जानते हैं कि तुलसी एक आयुर्वेदिक औषधि है तथा आयुर्वेदिक औषधि के नुकसान कम ही होते हैं। इसीलिए तुलसी घनवटी के साइड इफेक्ट या नुकसान के बारे में अभी तक कोई डेटा सामने नहीं आया है.

  • तुलसी घनवटी का उपयोग खाली पेट ना करें।
  • तुलसी घनवटी टेबलेट को ज्यादा मात्रा में ना खाएं।
  • यदि आप पहले से ही किसी रोग की दवाई ले रहे हैं तो अपने चिकित्सक से पूछ कर ही तुलसी घनवटी का उपयोग करें।
  • कम उम्र के बच्चों को तुलसी घनवटी देने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

👉 यह भी पढ़े > पतंजलि गिलोय घनवटी के लाभ और हानि

तुलसी घनवटी सेवन विधि (Tulsi Ghanvati Lene Ka Tarika)

पतंजलि तुलसी घनवटी के खाने का तरीका यह है कि आप को दिन में दो बार, एक या दो टेबलेट लेनी है।

आप दोपहर के खाने के आधा घंटा बाद हल्के गुनगुने पानी से एक या दो गोली ले सकते हैं, तथा रात के खाने के आधा घंटा बाद गुनगुने पानी से एक या दो गोली ले सकते हैं।

कितनी टैबलेट सेवन करनी है?दिन में दो बार 1 से 2 टैबलेट
कैसे सेवन करनी है?गुनगुने पानी से
कब सेवन करनी है?भोजन के आधे घंटे बाद

ध्यान रहे तुलसी घनवटी का सेवन आपको भोजन करने के बाद ही करना है, खाली पेट इसका सेवन करने से बचे।

पतंजलि तुलसी घनवटी की कीमत (Patanjali Tulsi Ghanvati Price)

पतंजलि तुलसी घनवटी Price की बात करें तो इसका 40 ग्राम का पैकेट ₹110 का आता है जिसमें 60 टेबलेट होती है।

आप पतंजलि तुलसी घनवटी को पास के किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

FAQ (तुलसी घनवटी के बारे में पूछे गये सवाल)

प्रश्न – क्या पतंजलि तुलसी घनवटी बुखार में लाभदायक है?

उत्तर – हां, पतंजलि तुलसी घनवटी बुखार ठीक करने की एक कारगर औषधि है। इसके अधिक फायदे जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – क्या तुलसी घनवटी खाने से इसकी आदत लग जाती है।

उत्तर – तुलसी घनवटी का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से भी इसकी आदत नहीं लगती। क्योंकि यह सिर्फ तुलसी से ही बनी है।

प्रश्न- हम पतंजलि तुलसी घनवटी की दिन में कितनी टेबलेट खा सकते हैं?

उत्तर – पतंजलि तुलसी घनवटी की पूरे दिन में दो से तीन टेबलेट खाई जा सकती है।

अंत में –

आज हमने पतंजलि तुलसी घनवटी के उपयोग (Patanjali Tulsi Ghanvati Uses in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना साथ ही में हमने पतंजलि तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान (Benefits of Patanjali Tulsi Ghnvati in Hindi) कीमत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

मैं उम्मीद करती कि आपको पतंजलि तुलसी घनवटी के साइड इफेक्ट्स, इसकी कीमत तथा इसके दुष्प्रभाव आदि के बारे में पूर्ण रूप से पता चल गया होगा। किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Disclaimar : यह लेख पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रस्तुत कराया गया हैं. इस जानकारी के पूर्ण लाभ का हेल्थीह्यूमन डॉट कॉम दायित्व नहीं लेता। तुलसी घनवटी के उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क जरुर करे।

ये भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.