पतंजलि दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे (Divya Patanjali Cardiogrit Gold in Hindi) कार्डियोग्रिट गोल्ड के नुकसान, उपयोग, सेवन विधि (Uses, Side Effects of Patanjali Cardiogrit Gold Tablet)
हम सभी जानते हैं कि आजकल हृदय के रोग कितने अधिक बढ़ गए हैं आए दिन हम किसी ना किसी को दिल की बीमारी या फिर हार्ट अटैक होने के बारे में सुनते रहते हैं।
डॉक्टरों के अनुसार दिल की बीमारी सबसे ज्यादा हमारे गलत खानपान की वजह से बढ़ी है तथा तनाव एवं अवसाद भी इन रोगो को जन्म देती है। हृदय रोगों को देखते हुए पतंजलि कंपनी में कार्डियोग्रिटग्रिट गोल्ड नाम से एक दवाई बनाई है।
कोई भी बीमारी हो सबसे पहले हमें उसे ठीक करने के लिए आयुर्वेद का सहारा लेना चाहिए, उसके बाद किसी और विकल्प के लिए सोचना चाहिए। इसीलिए हम आज आपको दिल के रोगों की बीमारी की दवा कार्डियोग्रिटग्रिट गोल्ड के बारे में बताने जा रहा है।
आइए जानते हैं पतंजलि दिव्य कार्डियोग्रिटग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान के बारे में –
कार्डियोग्रिट गोल्ड क्या है (Patanjali Cardiogrit Gold in Hindi)
कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है जिसे पतंजलि कंपनी के दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाया गया है। इस दवाई को पूरी तरीके से आयुर्वेदिक औषधियों के मिश्रण से तैयार किया गया है।
कंपनी का कार्डियोग्रिट गोल्ड बनाने के पीछे उद्देश्य लोगों को हृदय रोगों से बचाना एवं जिन्हें यह रोग हो गए हैं उन्हें ठीक करना है।
इस टेबलेट को बनाने में मोती पिष्टी, अर्जुन का अर्क, योगेंद्र रस आदि का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए यह हृदय की बीमारियों में बहुत उपयोगी सिद्ध होती है। जैसे आगे हम कार्डियोग्रिट टेबलेट के फायदे के बारे में जानेंगे, आपको इसकी उपयोगिता पता चल जाएगी।
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड में मौजूद सामग्री (Cardiogrit Gold Ingredients)
कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट को बनाने में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है जिनके नाम निम्नलिखित है –
- अर्जुन
- अकीक पिष्टी,
- संजयस्व पिष्टी,
- मोती पिष्ठी
- जहार मोहरा पिष्टी…आदि
पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे (Cardiogrit Gold Benefits in Hindi)
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट एक बहुत ही फायदेमंद आयुर्वेदिक दवाई है यह हृदय की बीमारियों में रामबाण औषधि की तरह कार्य करती है। चलिए जानते हैं कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट के लाभ के बारे में –
1. कोलेस्ट्रोल कम करने में दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे
कई बार देखा गया है कि हृदय की बीमारियां कोलेस्ट्रोल के अधिक बढ़ जाने के कारण होती है। यहां पर यह बात ध्यान देने वाली है कि कोलस्ट्रोल भी दो प्रकार के होते हैं एक अच्छा एक बुरा।
जब बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा हमारे शरीर में अधिक बढ़ जाती है तो यह हमारे दिल पर प्रभाव डालना शुरू कर देती है, जिसके कारण हमें कहीं हृदय रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड टैबलेट एक बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक दवाई है। जिसका उपयोग नियमित करने पर आप बुरे कोलेस्ट्रोल की समस्या से बच सकते हैं।
कोलेस्ट्रोल का बॉडी में अधिक बढ़ना हमारे गलत खानपान की वजह से होता है इसलिए हमें सही एवं सादे भोजन को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।
2. एंजाइना में कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे
यदि किसी को एनजाइना की समस्या होती है तो इसमें भी आयुर्वेदिक दवाई कार्डियोग्रिट गोल्ड बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है।
एंजाइना एक प्रकार का सीने में दर्द या दबाव होता है जो हमारे दिल की मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह के कम होने के कारण होता है। अगर इस पर जल्दी से ध्यान नहीं दिया जाता तो हमें घातक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
मेडिकल भाषा में एनजाइना को एंजाइना पैक्टोरिस के नाम से जाना जाता है। अगर आपको भी महसूस होता है कि आपकी हृदय की मांसपेशियों में रक्त की आपूर्ति कम हो रही है, तो जल्द से जल्द दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड लेना शुरू कर दीजिए तथा चिकित्सक को भी दिखाना ना भूले।
👉 यह भी पढ़े > शरीर के हर प्रकार के दर्द की एकमात्र दवा, पीड़ानिल गोल्ड
3. सीने के दर्द में दिव्य कार्डियोग्रिट के बेनिफिट्स
यदि हम दिल की किसी ऐसी बीमारी की बात करें जो लोगों में अधिकतर देखने को मिलती है तो वह है सीने में दर्द होना। आजकल बहुत से लोगों को सीने में दर्द होने की शिकायत होती है।
दर्द होने के कारण तो कई हो सकते हैं लेकिन इसको नजर नजर अंदाज करना बहुत ही घातक हो सकता है। यदि आपके सीने में अक्सर दर्द बना रहता है तो जल्द से जल्द चिकित्सक को दिखाना बेहतर रहता है।
सीने के दर्द में राहत पाने के लिए पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट भी बहुत अच्छे परिणाम देती है। इसका नियमित उपयोग करने पर दर्द की समस्या कुछ दिनों में समाप्त हो सकती है।
यदि छाती में दर्द अधिक तेज होता है तो हम यही सलाह देंगे कि किसी अच्छे चिकित्सक को जल्दी से जल्द दिखाया जाए, ताकि देर हुए बिना आराम पाया जा सके।
4. हार्ट अटैक की समस्या में पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे
अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे खतरनाक ह्रदय रोग कौन सा है तो आप में से अधिकतर लोग हार्ट अटैक को ही दिल की सबसे घातक बीमारी बताएंगे और यह सच भी है।
आज के समय में हृदयाघात या हार्ट अटैक के ही सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। यह समस्या इतनी बड़ी होती है कि बहुत से लोगों की जान तक चली जाती है।
दिव्या कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट हार्ट अटैक की समस्या में एक बेहतरीन दवा की तरह कार्य करती है। यदि आपको लगता है कि आपको यह समस्या हो सकती है तो इस दवाई का नियमित सेवन शुरू कर दीजिए।
जैसा कि आप जानते हैं हार्टअटैक की समस्या बहुत गंभीर है इसलिए इसके लक्षण दिखाई देने पर जल्द से जल्द चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। एक डॉक्टर ही आपको हृदयाघात के बारे में सही परामर्श दे सकता है।
5. रक्त के उचित सरकुलेशन में दिव्य कार्डियोग्रिट के फायदे
यदि हमारी बॉडी में रक्त का सही सरकुलेशन बना रहता है तो हमारा शरीर बहुत हद तक स्वस्थ रहता है तथा हम कई रोगों से बच भी जाते हैं।
जिस तरह से शरीर में रक्त के सही सरकुलेशन की जरूरत होती है उसी तरह हृदय में भी रक्त के सही सरकुलेशन की आवश्यकता होती है। यदि दिल में खून का आना-जाना सही से नहीं होता तो हमें दिल की कई बीमारियां हो सकती है।
हृदय में ब्लड के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड एक बहुत ही बेहतरीन दवाई है यह न केवल खून के प्रभाव को बढ़ाती है बल्कि हमें कई बीमारियों से भी बचाती है।
रक्त के सरकुलेशन को ठीक करने के लिए कुछ दिन तक नियमित तौर पर कार्डियोग्रिट गोल्ड टैबलेट का सेवन चिकित्सक के निर्देश अनुसार करना चाहिए।
6. दिल की अन्य बीमारियों में दिव्या पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे
हमने से अधिकतर लोगों ने दिल की बीमारी के रूप में हार्ट अटैक का ही नाम सुना होता है। लेकिन हृदय रोग कई प्रकार के होते हैं जो बहुत खतरनाक होते है।
दिल की बीमारी हमें ना हो इसके लिए सही खानपान तो जरूरी है ही साथ में रेगुलर चेकअप कराना भी जरूरी होता है, क्योंकि इससे पता लगता है कि हमारा दिल कितना स्वस्थ है।
यदि आपको महसूस होता है कि आपका दिल स्वस्थ नहीं है तो आप दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट का सेवन चिकित्सक किराए पर शुरू कर सकते हैं।
इस टेबलेट को मुख्य हार्ट से संबंधित रोगों को ठीक करने के लिए ही बनाया गया है तथा मरीजों में इसके परिणाम भी सकारात्मक देखे गए हैं।
👉 यह भी पढ़े > पतंजलि आमला चूर्ण के ये फायदे सब छुपाते हैं
7. हृदय की मांसपेशियों की मजबूती में कार्डियोग्रिट गोल्ड के बेनिफिट्स
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही हमारे शरीर के अंग कमजोर होने लगते हैं यह नियम हमारे हृदय या दिल पर भी लागू होता है।
समय बीतने के साथ हमारे हृदय की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है जिस वजह से हमें बुढ़ापे में कई हृदय रोग जकड़ लेते हैं।
दिल की मांसपेशियों की मजबूती बढ़ाने में दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड टैबलेट बहुत अच्छा काम करती है। इस टेबलेट में अर्जुन का अर्क, मोती पिष्टी, योगेंद्र रस, जैसी जड़ी-बूटी मिली हुई है जो दिल को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के नुकसान (Patanjali Cardiogrit Gold Side Effects)
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड को बनाने में आयुर्वेदिक औषधियों जैसे मोती पिष्टी, अर्जुन का अर्क, योगेंद्र रस, अकीक पिष्टी, तथा संघीयश्व पिष्टीआदि का उपयोग किया गया है। आप जानते हैं कि ये सभी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है तथा इनके नुकसान बहुत ही कम होते हैं।
किसी भी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के नुकसान तब ही देखने को मिलते हैं, जब उनका अधिक मात्रा में या फिर गलत तरीके से उपयोग किया जाता है।
हमारे द्वारा की गई रिसर्च में अभी तक दिव्य कार्डियोग्रिट ग्रेट गोल्ड के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस टेबलेट के नुकसान के बारे में अधिक जानने के लिए आप चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।
फिर भी कार्डियोग्रिट लेते समय आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं –
- खाली पेट दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड का सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस टैबलेट को निश्चित मात्रा में ही खाना चाहिए, अधिक मात्रा में नहीं।
- बच्चों को यह टेबलेट बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं दी जा सकती।
- अगर आपकी पहले से ही कोई दवाई चल रही है तो चिकित्सक से परामर्श लेकर है इसका सेवन करें।
पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के उपयोग (Cardiogrit Gold Uses in Hindi)
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के उपयोग इसके फायदों के ही समान है जो निम्नलिखित है –
- उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर में दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड उपयोगी होती है।
- दिल में खून के प्रभाव को बढ़ाने के लिए कार्डियोग्रिट गोल्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
- हल्के हृदयाघात की समस्या में कार्डियोग्रिट गोल्ड दे सकते हैं।
- कुछ हृदय रोगों में पतंजलि का कार्डियोग्रिट गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं।
👉 यह भी पढ़े > अब नहीं भूलोंगे कुछ भी, आ गई हैं मैमोरीग्रिट
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड सेवन विधि (Cardiogrit Gold Dosage)
अगर पतंजलि का कार्डियोग्रिट गोल्ड टैबलेट के सेवन की बात करें तो इसे डॉक्टर के बताए अनुसार या फिर इस के पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही उपयोग करना चाहिए।
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड टैबलेट के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार हम पूरे दिन में इसकी 4 टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
2 टैबलेट आप सुबह के भोजन के बाद हल्के गर्म पानी से एवं 2 टैबलेट आप शाम के भोजन के बाद हल्के गर्म पानी से ले सकते हैं।
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड कहां से खरीदें (How to Buy Divya Cardiogrit Gold)
दिव्या पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट आपको किसी भी नजदीकी पतंजली स्टोर से मिल जाएगी। यदि आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो पतंजलि के ऑनलाइन स्टोर या फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से भी आर्डर कर सकते हैं।
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड की कीमत (Patanjali Cardiogrit Gold Price)
अगर पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के प्राइस की बात करें तो इसका 11 ग्राम का पैकेट ₹400 का आता है जिसमें 20 टेबलेट होती है।
₹400 = 20 टैबलेट
FAQ (प्रश्न – उत्तर)
उत्तर – जी हां, कार्डियोग्रिट गोल्ड हृदय रोगों में फायदेमंद होती है। ज्यादा जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
उत्तर – ब्लड सरकुलेशन ठीक करने में कार्डियोग्रिट गोल्ड का सेवन कर सकते हैं।
उत्तर – इस बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इसलिए गर्भवती स्त्रियां डॉक्टर से पूछ कर ही इसका सेवन करें।
सारांश व समीक्षा
इस लेख में आज हमने हृदय रोगों की दवाई दिव्य पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे (Divya Patanjali Cardiogrit Gold in Hindi) के बारे में जानकारी ली। इसी के साथ हमने पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के नुकसान (Cardiogrit Gold Uses in Hindi), कार्डियोग्रिट गोल्ड के उपयोग, सेवन विधि एवं कीमत के बारे में भी जाना।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको पतंजलि दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड टेबलेट के बारे में यह लेख बहुत पसंद आया होगा। यदि आप इसके बारे में कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सलाह की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़े 👇
- कोलाइटिस ठीक करने की बेहतरीन दवाई
- पेट में बनता हैं एसिड, तो खाए एसिडोग्रिट
- साँस सी जुडी हर समस्या खत्म, खाए श्वासारी गोल्ड