Arthritis Symptoms: कही गठिया तो नहीं सुबह की जकड़न, जाने अभी

Arthritis Symptoms: बहुत से लोग जब सुबह उठते हैं तो उन्हें अपने घुटने आदि जोड़ों में जकड़न दिखाई देती है। यह जकड़न घटिया का भी एक संकेत हो सकती है आइए जानते हैं इसके बारे में –

arthritis-symptoms-joint-pain-hindi
Arthritis Sign or Join Pain Symptoms hindi

Arthritis Symptoms: आजकल बहुत से लोगों को गठिया की शिकायत होने लगी है गठिया या जोड़ों में दर्द एक आम समस्या बन गई है। वृद्ध लोगों या फिर जिन व्यक्तियों का वजन ज्यादा अधिक है उन्हें जोड़ों के दर्द की समस्या ज्यादा होती है।

गठिया के लक्षणों या संकेतों को जल्द से जल्द पहचानना बहुत जरूरी है ताकि समय पर इलाज किया जा सके। आइए जानते हैं जोड़ों के दर्द या गठिया के लक्षण या संकेतों के बारे में विस्तार से

गठिया के लक्षण (Arthritis Symptoms in Hindi)

गठिया के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं –

1. सुबह की जकड़न

बहुत से व्यक्ति यह शिकायत करते हैं कि जब वे सुबह में सोकर उठते हैं तो उनका शरीर पूरा जकड़ा रहता है तथा घुटने आदि जोड़ तो बहुत देर में जाकर खुलते हैं। वैसे तो सुबह उठने पर हर व्यक्ति का शरीर थोड़ा जकड़ा सा रहता है लेकिन ऐसी जकड़न के 1 घंटे से अधिक देर तक रहना गठिया का संकेत या लक्षण हो सकता है।

यदि सुबह उठने के बाद बैठने या फिर चलने पर भी बॉडी में जकड़न बनी रहती है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, यह अर्थराइटिस (Gathiya) भी हो सकती है।

2. दर्द का देर तक बने रहना

वैसे तो जोड़ों में दर्द होना एक सामान्य बात होती है कभी-कभी है कैल्शियम की वजह से भी होता है। लेकिन जोड़ों में दर्द कब बहुत देर तक बने रहना चिंता का एक कारण बन सकता है। यदि आपके जोड़ों में दर्द लगातार बना रहता है तथा चलने फिरने में भी कठिनाई होती है तो यह एक गठिया का संकेत हो सकता है।

अगर आपके जोड़ों में दर्द लगातार बना रहता है पूरे दिन दर्द हल्का या ज्यादा होता रहता है तो इसका मतलब है कि आपको गठिया हो सकती है। इसलिए इसे नजरअंदाज ना करें तो जल्दी से जल्दी डॉक्टर को दिखाएं।

3. सूजन का अधिक देर तक रहना

जैसा कि हम जानते हैं कि गठिया रोग के कारण जोड़ों में सूजन आना एक आम बात होती है। यदि आपके जोड़ों पर चलने-फिरने, काम करने, उठने या बैठने के कारण सूजन आ जाती है तो यह पक्का नहीं है कि यह गठिया ही है। लेकिन जब जोड़ों की सूजन 2 या 3 दिन से अधिक समय तक बनी रहती है तो यह गठिया का एक संकेत हो सकता है।

4. बैठ कर उठने में कठिनाई

यदि आप एक बार बैठ जाते हैं तो फिर आपके लिए उठना मुश्किल हो जाता है तो यह गठिया या अर्थराइटिस का एक संकेत हो सकता है। जोड़ों के दर्द का इतना तेज होना कि आप से कुर्सी से उठने के लिए बहुत ही प्रयास करना पड़े तो इसका मतलब यह गठिया शुरू होने का एक संकेत भी हो सकता है। इस पर जल्दी से जल्दी डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Disclaimer: उपरोक्त आर्टिकल में बताए गए लक्षण तरीके या विधि को केवल सुझाव की तरह ले। हेल्थीह्यूमन इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी इलाज/दवाई/डाइट को अपनाने के लिए डॉक्टर से परामर्श लेना अनिवार्य है।

Join WhatsApp
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.