पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे (Punarnavadi Guggulu in Hindi) वैद्यनाथ पुनर्नवादी गुग्गुल के उपयोग व नुकसान (Side Effects, Punarnavadi Guggulu Uses in Hindi)
जब भी किसी व्यक्ति के शरीर में अधिक मात्रा में पानी इकट्ठा हो जाता है तो उसे चिकित्सा की जरूरत होती है और इस समस्या के उपचार के लिए वह तरह-तरह की दवाइयों का सेवन भी करता है लेकिन जल्दी से अधिक फायदा नहीं मिल पाता।
इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द आराम मिल सके, आयुर्वेद में बहुत से अध्ययन के बाद पुनर्नवादी गूग्गुल को निर्मित किया गया है। इस औषधि के सेवन से पीड़ित व्यक्ति की जल प्रति धारणा की समस्या जल्दी दूर हो जाती है।
आइये जानते है पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे और नुकसान के बारें में विस्तार से –
पुनर्नवादी गुग्गुल क्या है? (Punarnavadi Guggulu in Hindi)
पुनर्नवादी गुग्गुल आयुर्वेद द्वारा विशेष अध्ययनों से निर्मित की गई ऐसी औषधि है जिसका उपयोग शरीर से जल प्रति धारणा को हटाने के लिए किया जाता है। इस औषधि के सेवन से शरीर से अतिरिक्त जल को हटाकर गुर्दे को अवांछित पदार्थों से मुक्त, मूत्र प्रणाली नियमित और शरीर में रक्त के प्रभाव को सुधार करने में मदद की जा सकती है।
👉 यह भी पढ़े > दिल के रोगों की सबसे अच्छी दवा हृदयाम्रत वटी
पुनर्नवादी गुग्गुल सामग्री (Punarnavadi Guggulu Ingredients)
पुनर्नवादी गुग्गुल को बनाने के लिए आयुर्वेद में बहुत से परीक्षण किए गए होंगे। यह आयुर्वेद के प्रयासों का नतीजा है जोकि इतनी अच्छी औषधि को निर्मित कर पाए हैं। इसे बनाने के लिए निम्नलिखित औषधियों का उपयोग किया जाता है –
- पुनर्नवा
- गुग्गुल
- दारूहल्दी
- देवदार
- गिलोय
- अरण्डी का तेल
- हरड़
- अदरक
- गिलोय…आदि
पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे (Punarnavadi Guggulu Benefits in Hindi)
जैसे कि हमें बताया यह बहुत ही फायदेमंद होती है और इसका इस्तेमाल बहुत से रोगों के उपचार में किया जाता है इसीलिए आज हम आपको इसके कुछ फायदों से अवगत कराएंगे ,
जो इस प्रकार हैं –
1. पुनर्नवादी गुग्गुल मूत्र वर्धक के रूप में फायदेमंद
यदि कभी किसी व्यक्ति के शरीर में आवश्यकता से अधिक पानी हो जाए तो उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में खून की मात्रा भी कम हो जाती है और मूत्र प्रभाव भी सुचारु रुप से नहीं हो पाता।
यदि आप भी इस तरह की परेशानी से पीड़ित है या फिर कोई आपके आसपास इस प्रकार की समस्या से जूझ रहा है तो उसे पुनर्नवादी गुग्गुलु का सेवन करना चाहिए। इसका सेवन करने से जल्द ही मूत्र प्रवाह नियमित होकर जल प्रति धारणा में मदद कर सकता है।
2. बवासीर में पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे
पाइल्स या बवासीर ऐसी बीमारी है जिसके बारे में बताते हुए भी मरीज संकोच करता है। इस बीमारी में मल मार्ग से खून आने लगता है और कभी कभी मस्से भी हो जाते हैं। इन मस्सों में कुछ समय के बाद ही जलन और पीड़ा अनुभव होने लगती है।
यह गंभीर समस्या है इसीलिए इस से पीड़ित व्यक्ति को इसके बारे में बताने मे संकोच नहीं करना चाहिए। बवासीर से पीड़ित व्यक्ति पुनर्नवादी गुग्गुल का सेवन कर सकते हैं ।इसके सेवन से आपको पाइल्स की समस्या से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा।
3. हृदय रोगो में वैद्यनाथ पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे
यह एक ऐसी औषधि है, जिसका सेवन आप बिना किसी बीमारी के भी करते हैं तो यह आपके शरीर के बहुत से अंगों को सुरक्षित रखने में मदद करती है। उन अंगों में से एक ह्रदय है।
पुनर्नवादी गुग्गुल के इस्तेमाल से आप अपने हृदय को रोग मुक्त बना सकते हैं। क्योंकि इस दवाई में कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण पाए जाते हैं जो हृदय की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।
👉 यह भी पढ़े > ताल सिन्दूर के ये फायदे कोई नहीं बताता
4. मोटापे में पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे
आधुनिक समय में मोटापा भी एक गंभीर समस्या है। यदि किसी व्यक्ति का शरीर मोटा हो जाता है तो उसे अन्य बीमारियां भी जल्द ही घेर लेती हैं। मोटापा बीमारियों की जड़ होता है। इसीलिए यदि कोई भी व्यक्ति मोटापे से परेशान है तो उसे जल्द ही अपने मोटापे को नियंत्रित करना चाहिए।
मोटापे को नियंत्रित करने के लिए पुनर्नवादी गुग्गुल का सेवन किया जा सकता है। इसके लगातार इस्तेमाल से मोटापे से जल्द ही राहत पाई जा सकती है।
5. एनीमिया में पुनर्नवादी गुग्गुल के लाभ
आमतौर पर देखा गया है कुछ लोगों में अक्सर खून की कमी हो जाती है। जिसे एनीमिया कहा जाता है। खून की कमी होने से व्यक्ति के शरीर के बहुत से अंग अपने कार्य को सुचारू रूप से नहीं कर पाते और पीड़ित व्यक्ति का शरीर कमजोर होता जाता है। शरीर में खून की मात्रा का सही रहना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है।
खून की कमी को पूरा करने के लिए पीड़ित व्यक्ति को पुनर्नवादी गुग्गुल लेने की सलाह दी जा सकती है। इस औषधि का सेवन करने से पीड़ित व्यक्ति की एनीमिया की समस्या बहुत ही कम समय में दूर हो सकती है।
6. गठिया में पुनर्नवादी गुग्गुल के बेनिफिट्स
गठिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी व्यक्ति के जोड़ों में दर्द रहने लगता है और सूजन आ जाती है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति समस्या बढ़ने के बाद सही तरीके से चल भी नहीं पाता है।
इसी वजह से इस समस्या का समय पर इलाज होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता। इसके इलाज के लिए गठिया के रोगी व्यक्ति को पुनर्नवादी गुग्गुल लेने की सलाह दी जा सकती। इसके लगातार सेवन से रोगी व्यक्ति की कटिया की समस्या धीरे-धीरे जड़ से खत्म हो सकती है।
7. एडिमा की समस्या में पुनर्नवादी गुग्गुल के लाभ
पुनर्नवादी गुग्गुल का इस्तेमाल मुख्यतः एडिमा में किया जाता है। एडिमा एक ऐसी समस्या है जिसमें शरीर के उत्तको में द्रव जमा हो जाता है और द्रव जमा हो जाने के कारण शरीर में सूजन आ जाती है।
इस प्रकार की समस्या में सबसे अधिक हाथ और पैर प्रभावित होते हैं। एडिमा की समस्या होने पर शरीर में कसाब बढ़ जाता है और जोड़ों को मोड़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पुनर्नवादी गुग्गुलऔषधि का सेवन करने से आप एडिमा से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।
8. पुनर्नवादी गुग्गुल आंखों के लिए होता है फायदेमंद
आधुनिक समय में देखा जा रहा है कि अधिकतर लोगों की आंखों की रोशनी बहुत ही कम उम्र में है कम होने लगती हैं। ऐसा आजकल के खान-पान के कारण होता है और इसका दूसरा कारण प्रदूषण भी हो सकता है।
यदि आप अपनी आंखों की रोशनी को सही रखना चाहते हैं या फिर मोतियाबिंद से परेशान हैं तो पुनर्नवादी गुग्गुलु का सेवन कर सकते हैं। इसके उपयोग से आपकी आंखों में होने वाली समस्याएं जल्द ही दूर हो सकती हैं।
👉 यह भी पढ़े > हिमालय लुकोल टैबलेट के गजब के है परिणाम
9. डायबिटीज में पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे
मधुमेह या डायबिटीज आधुनिक समय में बहुत से लोगों में पाई जाने वाली समस्या है। इस रोग में रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है। यदि आप डायबिटीज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पुनर्नवादी गुग्गुल का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित रहेगी और आपको डायबिटीज से राहत मिल जाएगी।
पुनर्नवादी गुग्गुल के उपयोग (Punarnavadi Guggulu Uses in Hindi)
पुनर्नवादी गुग्गुल एक बहुत ही बेहतरीन आयुर्वेदिक दवाई है जिसको कई तरह से उपयोग में लाया जाता है। आइए जानते हैं पुनर्नवादि गुग्गुल के उपयोग के बारे में –
- पुनर्नवादि गुग्गुल का उपयोग एडिमा के इलाज में किया जा सकता है।
- इस दवाई को सूजन संबंधित विकारों में भी उपयोग में लाया जा सकता है।
- गुर्दे की बीमारी में वैद्यनाथ पुनर्नवादी गुग्गुल काम में लाया जा सकता है।
- खून की कमी दूर करने में पुनर्नवादी गुग्गुल का उपयोग किया जा सकता है।
- गठिया की परेशानी में पुनर्नवादी गुग्गुल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
👉 यह भी पढ़े > बुखार के लिए महासुदर्शन वटी से अच्छा कुछ नहीं
पुनर्नवादी गुग्गुल के नुकसान (Punarnavadi Guggulu Side Effects)
जैसा कि आप जानते हैं पुनर्नवा दी गूगल को बनाने में पुनर्नवादी, गुग्गुल, दारूहल्दी देवदार, गिलोय तथा हरड़ जैसी आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया है जिस कारण इसके नुकसान कम ही दिखाई देते हैं।
लेकिन पुनर्नवादी गुग्गुल का अधिक इस्तेमाल करने हैं वह गलत ढंग से इसे खाने से इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –
- जितनी खुराक डॉक्टर ने बताई है उससे अधिक पुनर्नवादी गुग्गुल का सेवन ना करें।
- स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं को पुनर्नवादी गुग्गुल का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछने पर ही करना चाहिए।
- पुनर्नवादी गुग्गुल की खुराक दिन में 2 बार से अधिक लेने से बचें।
- यदि इसके सेवन से आपको कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई देता है तो तुरंत इसे लेना रोग दे व डॉक्टर से संपर्क करें।
पुनर्नवादी गुग्गुल की सेवन विधि (Punarnavadi Guggulu Dosage)
पुनर्नवादी गुग्गुल का सेवन डॉक्टर के परामर्श अनुसार या फिर इसके पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए।
बच्चों को 2 ग्राम से ज्यादा इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि दवाई टैबलेट के रूप में है तो एक ही टैबलेट बच्चों को दे।
इस दवाई को आप शहद या पानी के साथ ले सकते हैं।
इसकी अधिक प्रभावी सेवन विधि जानने के लिए डॉक्टर से परामर्श करना सबसे उचित रहेगा
कैसे सेवन करे? | पानी या शहद से |
कब सेवन करनी चाहिए? | दिन में 2 बार |
कितनी सेवन करनी है? | 4 ग्राम या दिन म 2 बार 1 – 1 टैबलेट |
पुनर्नवादी गुग्गुल कहां से खरीदें (Buy Punarnavadi Guggulu)
पुनर्नवादी गूगल को आप अपने नजदीकी किसी भी आयुर्वेदिक दवाई केंद्र से खरीद सकते हैं आप वैधनाथ या फिर अन्य किसी कंपनी के पुनर्नवादी गुग्गुल ले सकते हैं।
आप चाहे तो पुनर्नवादी गुग्गुलु को ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।
👉 यह भी पढ़े > आँखों की रोशनी सौम्य आई ड्राप से है बढती
पुनर्नवादी गुग्गुल की कीमत (Punarnavadi Guggulu Price)
पुनर्नवादी गुग्गुलु की कीमत की बात करें तो अलग-अलग कंपनियों के अनुसार इसका प्राइस अलग-अलग होता है।
बैद्यनाथ की पुनर्नवादी गुग्गुल आपको लगभग ₹160 में मिल जाएगी जिसमें 80 टैबलेट होती है।
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – पुनर्नवादी गुग्गुलु एडिमा, गाउट, सूजन संबंधित रोग आदि में काम करती है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर पोस्ट पढ़ें।
उत्तर – यदि पुनर्नवादी गुग्गुलु टैबलेट के रूप में है तो आपसे पानी से ले सकते हैं अन्यथा शहद के साथ सेवन करें।
उत्तर – बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं व गर्भवती स्त्रियों को पुनर्नवादी गुग्गुल का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए।
सारांश व समीक्षा
आज इस लेख में हमने आयुर्वेदिक दवाई पुनर्नवादी गुग्गुल के फायदे (Benefits of Punarnavadi Guggulu Benefits in Hindi) के बारे में जानकारी ली। साथ ही में हमने पुनर्नवादी गुग्गुल के नुकसान, कीमत तथा सेवन विधि के बारे में भी जाना।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको पुनर्नवादी गुग्गुल के उपयोग (Punarnavadi Guggulu Uses in Hindi) के बारे में लिखी यह पोस्ट बेहद रुचिकर लगी होगी। आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हमें आपके सुझावों को जानकर खुशी होगी।
Disclaimer – पोस्ट में उल्लेखित सामग्री केवल सामान्य जानकरी के उद्देश्य के लिए है इन्हें पेशावर चिकित्सा का विकल्प न समझे। स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी परेशानी या सलाह के लिए हमेशा डॉक्टर से परामर्श ले। हेल्थीह्यूमन इस सूचना के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता।
ये भी पढ़े 👇
- पतंजलि की मर्दानगी बढ़ाने की दवा
- सुन्दरता बढ़ने के लिए कोलाजन प्राश का करे सेवन
- पेट के हर रोग में अभयारिष्ट के फायदे