पतंजलि सौम्य आई ड्रॉप के फायदे (Patanjali Saumya Eye Drop Benefits) सौम्य आई ड्रॉप के नुकसान, उपयोग (Side Effects, Uses of Patanjali Saumya Eye Drop in Hindi)
आंखें भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा तोहफा है। अगर आंखें ही ना होती तो हम इस खूबसूरत दुनिया को ना देख पाते, नाही अपनों को देख पाते।
इसीलिए जरूरी है कि हम अपनी आंखों का अच्छे से ख्याल रखें आजकल हम पूरे दिन मोबाइल या लैपटॉप आदि पर लगे रहते हैं, जिस कारण आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ना निश्चित ही है।
हमारी आंखों पर कोई भी हानिकारक प्रभाव को कम करने के लिए हम आज पतंजलि की आंखों के लिए फायदेमंद ड्रॉप सौम्या ड्राप की जानकारी लाए हैं। सौम्या ड्रॉप आंखों की दृष्टि से जुड़े समस्याएं आंखों का लाल होना आदि में फायदा करती है।
आइए जानते हैं पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के फायदे और नुकसान के बारे में –
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप क्या है (Patanjali Saumya Eye Drop in Hindi)
सौम्या आई ड्रॉप पतंजलि कंपनी द्वारा बनाई गई आंखों के एक ड्राप है जिसे पूरी तरीके से आयुर्वेदिक तत्वों द्वारा तैयार किया गया है।
सौम्या ड्राप आने से पहले बाजार में ऐसी कोई भी आयुर्वेदिक आंखों की ड्राप नजर नहीं आती थी जो आंखों की कई परेशानियों को ठीक कर सके। अधिकतर यही देखा गया था कि आई ड्रॉप के नाम पर एलोपैथिक दवाइयां थी।
हम सभी जानते हैं कि एलोपैथिक चाहे खाने की दवाई हो या आंख में डालने की उनके फायदों के साथ-साथ दुष्प्रभाव होते हैं। इसी को देखते हुए बाबा रामदेव जी उनकी टीम के प्रयास से सौम्या आई ड्राप का निर्माण किया गया है।
इस लेख को आगे पढ़ते रहिए क्योंकि हम सौम्या आई ड्रॉप के फायदे के साथ-साथ इसके नुकसान, उपयोग आदि के बारे में भी चर्चा करेंगे। जिससे आपको इस आई ड्रॉप के महत्व की जानकारी मिल जाएगी।
सौम्या आई ड्रॉप्स की सामग्री (Saumya Eye Drop Ingredients)
सौम्या आई ड्रॉप को बनाने में कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –
अपराजिता | निर्गुंड | तुलसी पत्र |
हरीतकी | ममीरा | बहेड़ा |
मुलेठी | निम्बा | शुद्ध सुहागा |
स्फटिक भस्म | कपूर | धनिया |
आमला | भृंगराज | रसौत |
हरिद्रा | अजमोड़ा | ग्लिसरीन…आदि |
👉 यह भी पढ़े > यौन समस्या तथा आँखों की समस्याओं में फायदेमंद है बड़ का पेड़
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के फायदे (Patanjali Saumya Eye Drop Benefits in Hindi)
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप एक बहुत बेहतरीन आंखों में डालने वाली दवाई है जिस के उपयोग से हजारों लोगों की आंखों की परेशानियों में आराम पहुंच रहा है। आइए जानते हैं पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के फायदे के बारे में –
1. आंखों की जलन दूर करने में पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के फायदे
बहुत बार किसी ना किसी वजह से हमारी आंखों में जलन होने लगती है हमारे वातावरण में फैले प्रदूषण के कारण भी ऐसा हो जाता है।
यदि कभी आपको आंखों में जलन की परेशानी महसूस हो तो ऐसे में आप पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ड्रॉप आंखों की जलन दूर करने में बहुत सहायक होते हैं।
इस ग्रुप को बनाने में तुलसी, निर्गुंडी, मुलेठी, आमला, भृंगराज, रसोत, ग्लिसरीन आदि का उपयोग किया गया है। जिस कारण यह आंखों में हो रही जलन को दूर कर पीड़ित व्यक्ति को आराम पहुंचाती है।
2. आंखों के संक्रमण में सौम्या आई ड्राप के लाभ
कभी-कभी हमारी आंखों में संक्रमण हो जाता है संक्रमण होने के कई कारण हो सकते हैं। कभी हमारे हाथों पर कुछ ऐसा लगा होता है जो नुकसानदायक होता है तथा जब हम अपने हाथों को बिना धोए आंखों को छू लेते हैं तो ऐसे में संक्रमण हो सकता है।
कई बार आंखों में संक्रमण किसी पंछी या जीव के चले जाने के कारण भी हो सकता है। अगर आपको कभी भी आंखों में संक्रमण की परेशानी होती है तो ऐसे में आप सौम्य आई ड्रॉप की एक से दो बूंद दिन में दो से तीन बार डाल कर देखें। आपको निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा।
3. आंखों की लालिमा दूर करने में पतंजलि सौम्या आई ड्राप के फायदे
मेरी साथ कई बार ऐसा होता है कि जब किसी वाहन से कहीं जाते हुए आंखों में हवा लगती है तो मेरी आंखें लाल हो जाती है आंखें लाल होने के कारण इनमें इनमें जलन होने लगती है।
बहुत से व्यक्तियों की आंखें नहाने के बाद लाल हो जाती है आंखों में पानी चले जाने के कारण भी ऐसा होता ।है यदि आप की भी आंखें लाल हो जाती है तो इसके लिए सौम्या आई ड्रॉप काफी फायदेमंद हो सकती है।
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप में कई आयुर्वेदिक तत्व जैसे एलोवेरा, आमला, पुनर्नवा, हरीतकी, मंजिष्ठा, गुलाब मिले हुए हैं जो आंखों की लालिमा दूर करने में बहुत कारगर होते हैं।
4. सूखी आंखों के लिए सौम्या आई ड्रॉप के लाभ
बहुत से व्यक्तियों की आंखें बहुत सूखी हुई रहती है जिस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
डॉक्टरों द्वारा भी कहा जाता है कि आंखों का बहुत सुखा रहना ठीक नहीं होता, इसलिए दिन में एक बार मुंह में पानी भरकर आंखें धोने की सलाह दी जाती है।
ऐसा करने से एक तो आंखों में सूखापन नहीं बनता दूसरा आंखों में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है। यदि आपकी आंखें सूखी रहती है तो ऐसी स्थिति में आपके लिए पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
👉 यह भी पढ़े > नपुंसकता मिटाने वाले पतंजलि के जबरदस्त कैप्सूल व वटी
5. आंखों की सफाई में पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के फायदे
हम पूरे दिन इधर से उधर जाते रहते हैं कभी इस रास्ते तो उस रास्ते तथा ऐसे में आंखों में धूल जाना तो लाजमी है।
आंखों में धूल या गंदगी के बहुत समय तक जमा रहने के कारण आंखों में लाल पन खुजली आदि की समस्या हो सकती है इसलिए जरूरी है कि आंखों को साफ किया जाए।
आंखों से गंदगी या धूल निकालने के लिए सौम्या ड्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ड्राप को डालने से आंखों से गंदगी बाहर निकल जाती है तथा आंखों को आराम मिलता है।
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के नुकसान (Patanjali Saumya Eye Drop Side Effects)
सौम्या आई ड्रॉप को बनाने में अपराजिता, तुलसी पत्र, हरीतकी, आमला, बहेड़ा, एलोवेरा, पुनर्नवा आदि आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया गया है। आप सभी जानते हैं कि आयुर्वेदिक औषधियों के नुकसान तब ही होते हैं जब इनका गलत ढंग से वह अधिक मात्रा में उपयोग किया जाए।
हमारे द्वारा की गई खोजबीन में हमें पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
हम फिर भी आपसे यही कहना चाहेंगे कि इस ड्रॉप के नुकसान या साइड इफेक्ट जानने के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर संपर्क करें।
यहां पर यह ध्यान रखना है कि यह आंखों में डालने की दवाई है इसलिए इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए क्योंकि बच्चे कोई भी दवाई मुंह से सेवन कर सकते हैं।
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के उपयोग (Patanjali Saumya Eye Drop Uses in Hindi)
शो मी आई ड्रॉप एक बेहद ही लाभदायक आंखों में डालने वाली दवाई है इसका इस्तेमाल करने से बहुत से लोगों को फायदा पहुंच रहा है। आइए डालते हैं एक नजर पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के उपयोग पर –
- आंखों को तरोताजा रखने के लिए सौम्या आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आंखों से धूल के कण या गंदगी बाहर निकालने के लिए सौम्य आई ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं।
- पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप आंखों की थकान मिटाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
- आंखों की कई बीमारी में सौम्या आई ड्राप उपयोगी हो सकता है।
- आंखों में इंफेक्शन होने पर सौम्य आई ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं।
- पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप आंखों की इरिटेशन दूर करने में भी इस्तेमाल की जा सकती है।
👉 यह भी पढ़े > वजन होगा अब आसानी से कम आ गई वेट गो
सौम्या आई ड्रॉप कैसे इस्तेमाल करें (Saumya Eye Drop Dosage)
सौम्य आई ड्रॉप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार या के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार ही करना चाहिए।
सोनी आई ड्रॉप के पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार आप इसकी दो से तीन ड्रॉप दिन में दो से तीन बार आंखों में डाल सकते हैं।
सौम्या आई ड्रॉप कहां से खरीदें (Buy Saumya Eye Drop)
सोनिए पतंजलि की एक बहुत ही प्रसिद्ध आंखों में डालने वाली दवाई है यह आपको आपके नजदीकी किसी भी पतंजलि स्टोर से आसानी से मिल जाएगी।
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप की कीमत (Saumya Eye Drop Price)
पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के प्राइस की बात करें तो इसका 10ml का पैकेट लगभग ₹35 का आता है।
₹35 = 10ml ड्रॉप
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – पतंजलि सौम्या को बनाने में कई महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है जिस कारण यह आंखों के कई रोगों को ठीक कर इन्हें आराम पहुंचाने का कार्य करती है। लेकिन इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है या नहीं इस बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
उत्तर – सौम्या आई ड्रॉप आंखों की जलन, आंखों में लालिमा आ जाना, आंखों की थकावट को दूर करती है। इसके अधिक फायदा जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
उत्तर – 5 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए सौम्या आई ड्रॉप बिल्कुल सुरक्षित मानी जाती है।
समीक्षा व सारांश
इस लेख में हमने आंखों की दवाई पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के फायदे (Patanjali Saumya Eye Drop Benefits in Hindi) के बारे में जाना। इसके साथ साथ हमने पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के नुकसान, सौम्या आई ड्रॉप के उपयोग (Patanjali Saumya Eye Drop Uses in Hindi), कीमत व इस्तेमाल करने का तरीका भी जाना।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप के लाभ पर लिखी यह पोस्ट बेहद रुचिकर लगी होगी। यदि आप इस पोस्ट के संबंध में कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Disclaimer: उपरोक्त लिखी जानकारी केवल पाठको के ज्ञान वर्धन के लिए है. इसे जानकारी को चिकित्सक की राय न समझे. ऊपर बतायी गयी ड्रॉप का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना जरुरी है.
ये भी पढ़े 👇
- हेल्थ बनाने के लिए खाएं हेल्थ ओके टैबलेट
- लिथोम टैबलेट के है जबरदस्त फायदे
- बखान उतारने की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवाई
- महिलाओं के लिए सबसे अच्छा सिरप लुकोल