Pregnancy Test Kit: थूक से भी कर सकेंगी प्रेगनेंसी टेस्ट, 7 मिनट में मिलेगा रिजल्ट

इजराइल में उपस्थित एक कंपनी ने ऐसी किट (Pregnancy Test Kit) तैयार करने का दावा किया है जो सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही यह बता पाएगी कि कोई स्त्री गर्भवती है या नहीं।

saliva-based-pregnancy-tests-kit-developed-in-hindi
इस सालाईवा बेस्ड Pregnancy Test Kit को प्रेगनेंसी का पता करने के लिए आसानी से यूज़ किया जा सकता हैं.

जिस तरह से विज्ञान तरक्की कर रहा है इसने हमारे बहुत सी चीजों को बहुत ही आसान बना दिया है। अब बात ही ले लो प्रेगनेंसी टेस्ट की जहां पहले महिलाओं को प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए टॉयलेट से करना पड़ता था या फिर डॉक्टर के पास जाकर पता करना पड़ता था। वहीं अब महिलाएं सिर्फ अपनी लार यानि सलाइवा से पता कर सकेंगे कि वह गर्भवती है या नहीं।

इजराइल में उपस्थित एक बायोटेक कंपनी सलाईनॉस्टिक ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसी किट बना दी है जिससे महिलाएं सिर्फ अपनी लार के उपयोग से अपनी प्रेगनेंसी के बारे में आसानी से जान सकेगी। यह किट 10 मिनट के अंदर रिजल्ट दे देती है।

यदि आप इस किट को लेने की सोच रहे हैं तो बता दें कि अभी यह किट बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन 2023 में मार्च या अप्रैल तक इस प्रेगनेंसी किट के बाजार में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इस बात में तो कोई शक नहीं है कि इजरायल की सलाईनोंस्टिक कंपनी द्वारा बनाई गई प्रेगनेंसी टेस्ट करने की जैकेट महिलाओं के लिए बहुत ही मददगार होगी ।

कई स्त्रियों पर किया गया है ट्रायल

इस प्रेगनेंसी किट की सत्यता को पूरी तरह से जांचने के लिए कई महिलाओं पर इसका क्लीनिकल ट्रायल भी किया गया है। लगभग 300 महिलाओं पर किए गए क्लिनिकल ट्रायल में नतीजा सफल रहा है इसका मतलब है कि महिलाओं को बड़ी ही आसानी से अपने प्रेग्नेंट होने का पता चल पाएगा।

इस सफल क्लिनिकल ट्रायल को देखते हुए हैं कंपनी ने इजराइल के उत्तरी भाग में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी लगा दी है। इस यूनिट में हर महीने 10 लाख से ज्यादा सीटों को निर्मित किया जा सकेगा जिससे यह आसानी से पूरी दुनिया तक पहुंचाई जा सके।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको प्रेगनेंसी टेस्ट की किट (Pregnancy Test Kit) के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हेल्दीह्यूमन.कॉम को विजिट करते रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.