पतंजलि मधुग्रिट वटी के फायदे (Patanjali Madhugrit Tablet in Hindi) दिव्य मधुग्रिट के फायदे और नुकसान, उपयोग (Divya Madhugrit Tablet Benefits, Side Effects, Uses in Hindi)
मधुमेह बीमारी के बारे में सही अंदाजा वही व्यक्ति लगा सकता है जिसको यह हो गई है। मधुमेह नयानी डायबिटीज इस बीमारी से छुटकारा पाना लगभग नामुमकिन ही है। डायबिटीज होने का असली कारण पता नहीं चल पाता लेकिन इसकी वजह से जो परेशानी होती है उसका हर मिनट पता चलता है। ऐसी बहुत कम दवाइयां हैं जो मधुमेह को नियंत्रित कर सके।
अब हम डायबिटीज को नियंत्रित करने वाली जिस दवाई की बात कर रहे हैं उसे बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा बनाया गया है। आज हम बात करने वाले हैं पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई गई मधुग्रिट टैबलेट के बारे में। आइए जानते हैं पतंजलि मधुग्रिट के फायदे और नुकसान क्या है?
पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट क्या है (Patanjali Madhugrit Tablet in Hindi)
मधुग्रिट टेबलेट को आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा तैयार किया गया है यह डायबिटीज की एक ऐसी दवाई है जिसे पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधियों से बनाया गया है।
मधुग्रिट टेबलेट को बनाते समय पूरी तरह से ध्यान रखा गया है कि इसका असर डायबिटीज को कम करने पर अधिक से अधिक हो तथा व्यक्ति इसे खाने के बाद आराम से अपनी जिंदगी गुजार सकें।
वैसे तो दिव्य मधुग्रिट कई रोगों में काम आती हैं लेकिन सबसे अधिक यह डायबिटीज या मधुमेह के लिए प्रभावी मानी जाती है। इसलिए हम यह भी जानते हैं कि आखिर डायबिटीज या मधुमेह होता क्या है।
मधुमेह क्या है (Diabetes)
मधुमेह एक बीमारी होती है यह तब होती है जब हमारे रक्त में शर्करा या ग्लूकोज का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है। ग्लूकोज हमारे शरीर की एनर्जी के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है तथा यह उस खाने से आता है जो हम पूरे दिन भर खाते हैं।
डायबिटीज की बीमारी में हमारा शरीर भोजन को ऊर्जा के रूप में सही प्रकार से नहीं बदल पाता जिस कारण हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी स्थिति को डायबिटीज या मधुमेह के नाम से जाना जाता है।
मधुमेह या डायबिटीज के मुख्य लक्षण (Diabetes Symptoms)
हम आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि हमें डायबिटीज रोग है या नहीं। आइए जानते हैं मधुमेह के कुछ लक्षणों के बारे में –
- अधिक पेशाब आना मधुमेह का एक लक्षण होता है अक्सर इस बीमारी से पीड़ित रोगियों को रात में ज्यादा पेशाब आता है।
- अचानक ही कुछ दिन से बहुत अधिक प्यास लगना।
- बिना कोई शारीरिक परिश्रम किए वजन का घटते जाना।
- भूख का बहुत अधिक लगना।
- हाथ या पैर सुन हो जाना या झुनझुनी महसूस होना।
- दिनभर शरीर थका थका सा रहना ऐसा लगना जैसे पूरी एनर्जी समाप्त हो गई हो।
- स्किन बहुत रूखी रहने लगना।
- बहुत सी चीजें धुंधली दिखाई देना।
मधुग्रिट टैबलेट के मुख्य घटक (Divya Madhugrit Ingredients)
पतंजलि मधुग्रिट कई औषधियों से मिलकर बनी है जिनमे से कुछ निम्नलिखित है –
- चंद्रप्रभा वटी
- शुद्ध शिलाजीत
Extract of:
- गिलोय
- इंद्रायण
- करेला
- चिरायता
- शतावर
- अश्वगंध….आदि
पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टैबलेट के फायदे (Patanjali Madhugrit Tablet Benefits in Hindi)
दिव्या मधुग्रिट टैबलेट को पूरी तरह से आयुर्वेदिक हर्ब्स के द्वारा तैयार किया गया है। इसलिए यह डायबिटीज जैसी बीमारी में बहुत अधिक लाभदायक है। आइए जानते हैं पतंजलि मधु टेबलेट के लाभ के बारे में –
1. डायबिटीज डायबिटीज में पतंजलि मधुग्रिट वटी के फायदे
जिन व्यक्तियों को डायबिटीज की समस्या है उन्हें जिंदगी में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ना वे मीठा खा सकते हैं तथा कुछ डायबिटीज के प्रकार में अगर मनुष्य को चोट लग जाती है तो उनके घाव बहुत अधिक देर से भरते हैं इसलिए डायबिटीज एक बहुत ही घातक रोगों में आता है।
मधुमेह के पीड़ितों के लिए मधुग्रिट दवाई एक वरदान का कार्य करती है। यह शरीर में जाकर खून मैं शुगर के लेवल को कम करती है तथा रोगी को आराम पहुंचाती है।
2. मूत्र विकारों में मधुग्रिट टैबलेट के फायदे
जैसे कि हमने ऊपर बताया है यदि किसी व्यक्ति को मूत्र आने की अधिक समस्या हो रही है तो यह डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है। अधिक मात्रा में पेशाब का आना ना केवल शरीर में पानी की कमी करता है बल्कि यह हमारी बॉडी को अंदर से कमजोर भी करता है।
पतंजलि मधुग्रित टैबलेट का निरंतर उपयोग मूत्र विकारों को दूर करता है साथ ही डायबिटीज की समस्या में तो आराम दिलाता ही है। इस टेबलेट में मौजूद तत्व शरीर के अंदर से विषैले पदार्थों को मूत्र के रास्ते बाहर निकाल देते हैं। जिस कारण मूत्र विकारों तथा डायबिटीज होने की आशंका भी कम हो जाती है।
3. इंसुलिन बढ़ाने में दिव्य मधुग्रिट टैबलेट के लाभ
जैसा कि हम जानते हैं डायबिटीज की बीमारी में मनुष्य के शरीर में मौजूद रक्त में शुगर का लेवल अधिक बढ़ जाता है तथा इंसुलिन की मात्रा कम होती जाती है। इसी कारण डायबिटीज से जूझ रहे लोगों को इंसुलिन लेने की आवश्यकता पड़ती है।
जब हम मधु टेबलेट खाते हैं तो यह हमारे अग्नाशय को बेहतर कर अग्नाशय में इंसुलिन की उपयुक्त मात्रा बनाए रखती है। तथा रक्त में बन रहे अधिक ग्लूकोज को दूसरे अवयवों में परिवर्तित कर देती है। जिस कारण हमें इंसुलिन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती तथा हमारा शुगर नियंत्रित रहता है।
4. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मधुग्रिट टेबलेट के फायदे
अधिकतर बीमारियों की सबसे प्रमुख जड़ होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना। चाहे किसी प्रकार का वायरस हो या फिर डायबिटीज जैसी बीमारी कहीं ना कहीं ये इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण होती हैं।
दिव्य मधुग्रिट टेबलेट हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने का काम करती है। इसका निरंतर उपयोग ना केवल कई बीमारियों को बढ़ने से रोकता है बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाकर लोगों को पनपने से भी रोकता है।
5. हाथ पैरों में आई सूजन में मधुग्रिट के फायदे
जैसे कि हम जानते हैं डायबिटीज के प्रकार के अनुसार इसके रोगी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ मधुमेह से जूझ रहे लोगों में आपने देखा होगा कि उनके हाथों पैरों में सूजन आ जाती है जिस कारण चलने-फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मधुमेह रोग की वजह से आई हाथों पैरों की सूजन उतारने के लिए मधुर टेबलेट एक बहुत बेहतरीन औषधि के रूप में कार्य करती है। इस टेबलेट का कुछ दिन उपयोग करने के बाद शरीर के भागों में सूजन की समस्या खत्म हो जाती है।
6. वजन को नियंत्रित रखने में मधुग्रिट टैबलेट के फायदे
डायबिटीज का एक प्रमुख लक्षण यह होता है कि इसके रोगी का वजन या तो घटने लगता है या बढ़ने लगता है। आपने देखा भी होगा कि मोटे लोगों को अधिकतर डायबिटीज की समस्या का सामना करना पड़ता है।
यदि मधुमेह के कारण आपका वजन घट रहा है या फिर बढ़ रहा है तो दोनों स्थितियों में बाबा रामदेव की मधुग्रिट टैबलेट का उपयोग बहुत अधिक लाभदायक है। घर टेबलेट शरीर में उपयुक्त एनर्जी का संचय करती है जिससे मनुष्य को इतनी शक्ति मिल पाती है जितनी उसे जरूरत है।
7. रक्तचाप सामान्य बनाए रखने में पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट के फायदे
आप ज्यादातर मधुमेह के रोगियों में पाएंगे कि उनका रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा होता रहता है। यदि ब्लड प्रेशर को सही समय पर नियंत्रित ना किया जाए तो व्यक्ति को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
मधुग्रिट वटी ना केबल ब्लड में शुगर के लेवल को कम करती है बल्कि साथ-साथ उच्च रक्तचाप तथा निम्न रक्तचाप को सामान्य बनाए रखती है यह ब्लड प्रेशर को भरने में घटने से रोकती है जिस कारण व्यक्ति को डायबिटीज में अनावश्यक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
👉 यह भी पढ़े > अब नहीं बनेगी पेट में गैस आ गई है एसिडोग्रिट
पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट के नुकसान (Madhugrit Tablet Side Effects in Hindi)
जैसा कि हम सभी जानते हैं पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टैबलेट पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा तैयार की गई है तथा आयुर्वेदिक दवाइयों के साइड इफेक्ट्स कम ही होते हैं।
वैसे तो मधुग्रिट टेबलेट के साइड इफेक्ट के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी हम आपको उन साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे, जो आपको यह टेबलेट खाने से हो सकते हैं।
- मधुग्रिट टैबलेट खाने से कुछ व्यक्तियों में खुजली की शिकायत हो सकती है।
- क्योंकि दिव्या मधुग्रिट टैबलेट कई अवयवों से मिलकर बनी है तो आपको हो सकता है इसमें मौजूद किसी अवयव से एलर्जी हो अगर ऐसा होता है तो आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।
- कुछ व्यक्तियों में मधुग्रिट टेबलेट खाने के बाद शुगर का लेवल बढ़ा हुआ पाया गया है इसका कारण साथ में और दवाइयों का उपयोग होता है इसी कारण सलाह दी जाती है कि यदि आप और दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो मधुर टेबलेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ले।
- कुछ व्यक्तियों को मधुग्रिट टैबलेट से जी मचलाने या उल्टी आने की समस्या हो सकती है लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है।
- यदि आप डायबिटीज की एलोपैथिक दवाई का सेवन कर रहे हैं तो मधुग्रिट लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना अच्छा रहेगा।
मधुग्रिट टैबलेट के उपयोग (Madhugrit Tablet Uses in Hindi)
आइए जानते हैं मधुग्रिट टेबलेट के उपयोग के बारे में –
- मधुग्रिट टैबलेट ब्लड में मौजूद ग्लूकोज के स्तर को कम करने में उपयोगी है।
- दिव्य मधुग्रिट टैबलेट का उपयोग उच्च रक्तचाप को सामान्य बनाने में किया जाता है।
- निम्न रक्तचाप को नॉर्मल बनाए रखने में भी यह टेबलेट उपयोगी है।
- पीलिया जैसे रोग में भी डॉक्टर की सलाह से दिव्य मधुग्रिट टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है।
- जिन व्यक्तियों को पेशाब आने की अधिक समस्या है उनके लिए पतंजलि मधुग्रिट उपयोगी है।
- भूख तथा पाचन संबंधी विकारों में पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट एक उपयोगी औषधि के रूप में कार्य करती है।
पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट लेते समय सावधानियां (Madhugrit Precautions)
इस बात में तो कोई भी शक नहीं है कि मधुग्रिट टेबलेट डायबिटीज के रोगियों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जो निम्नलिखित है –
- मधुग्रिट टैबलेट का सेवन भोजन खाने के बाद ही करना है खाली पेट इसका सेवन करने से बचें।
- गर्भवती महिलाओं को मधुग्रिट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- शुगर की इस औषधि की खुराक अधिक मात्रा में नहीं लेनी चाहिए। उतना ही सेवन करना चाहिए जितना इसके पैकेट पर लिखा हो या जितना डॉक्टर ने बताया हो।
- यदि गुर्दे या लीवर की कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर का परामर्श लेकर ही दवाई का सेवन करें।
👉 यह भी पढ़े > पतंजलि गिलोय घनवटी के फायदे और हानि
मधुग्रिट टैबलेट कहां से खरीदें (Madhugrit Tablet Buy)
दिव्य पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट आप अपने पास के किसी भी नजदीकी स्टोर से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर मंगा सकते हैं।
मधुग्रिट टैबलेट की सेवन विधि (Patanjali Madhugrit Tables Dosage)
वैसे तो मधुग्रिट वटी को डॉक्टर के बताए अनुसार ही सेवन करना चाहिए।
मधुग्रिट टैबलेट के पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार इसकी दो टेबलेट, दोपहर के भोजन के बाद गुनगुने पानी से तथा दो टेबलेट रात के भोजन के बाद गुनगुने पानी से लेनी चाहिए।
दिव्य मधुग्रिट टैबलेट की कीमत (Patanjali Madhugrit Tablet Price)
इन टैबलेट के दाम घटते पर बढ़ते रहते हैं जिस समय यह जानकारी आपको दी जा रही है। तब इस टेबलेट के 38 ग्राम के पैकेट की कीमत ₹300 है जिसमें 60 टेबलेट आती है।
₹300 = 60 टैबलेट
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – मधुग्रिट टैबलेट भोजन के बाद लेने की सलाह दी जाती है अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
उत्तर – गर्भवती स्त्रियों को मधुग्रिट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
उत्तर – हां मधुग्रिट टेबलेट मूत्र विकारों में भी फायदा पहुंचाती है।
निष्कर्ष और समीक्षा
आज आपने जाना कि पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टैबलेट के फायदे (Divya Patanjali Madhugrit Tablet in Hindi) क्या है। यह डायबिटीज ऐसे रोग में बहुत अधिक लाभदायक है। इसलिए हमने आपको पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टैबलेट के फायदे और नुकसान तथा मधुग्रिट टैबलेट के उपयोग (Patanjali Madhugrit Uses in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी है।
इस दवाई से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आपके प्रश्न का जवाब देने की हम पूरी तरह से कोशिश करेंगे।
Disclaimer : उपरोक्त जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न हेल्थ वेबसाइट से एकत्रित की गई है। इस टैबलेट के उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लेनी अनिवार्य है। चिकित्सक की सलाह का कोई भी विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़े 👇
- आँखों की हर प्रकार की कमजोरी के लिए आईग्रिट गोल्ड
- बवासीर की सबसे बढ़िया दवा अर्शकल्प वटी
- तुलसी की यह दवा सबसे अधिक उपयोगी तुलसी घनवटी
Ap net pe madhugriti khana khane ke bad ke liye bata rahe hai ot apke jo doctar patanjaly store me baithte hai o khana khane se pahile lene ke liye bolte hai aisa kiyu hai kon sahi hai kon galat kirpaya
Achha hame clear kre
Sir, Doctor jo aapko bata rahe hai Vo aapki puri health dekh ke bta rahe hai. Isliye aapko doctor ke kahe anusaar khali pet madhugrit le leni chahiye.
Lekin jo log doctor ko nahi dikhate unke liye khane ke baad acchi hai, taki sirf fayda ho koi nuksaan na ho.
इसलिए ही हम कहते है पहले डॉक्टर को दिखाओं क्योंकि एक चिकित्सक पूरी हालत देखकर सेवन विधि बताता है.
क्या मधु ग्रेट टेबलेट और मधुनाशिनी वटी एक साथ लेना चाहिए क्या एलोपैथिक दवाई मेटफॉर्मिन इसको लेते समय बंद कर देना चाहिए
एलोपैथिक दवाई के साथ इन दवाई को अपने एलोपैथिक डॉक्टर से पूछे बिना ना ले.
मधुग्रिट के सेवन से शुगर लो तो नहीं हो जायेगा,, मेरा खाना खाने के बाद175 है ,,
राजन जी जब आपको लगे शुगर लेवल कम हो रहा है तो मधुग्रिट नहीं खाना.
आप सीमित मात्रा में खायेंगे तो शुगर लेवल कम नहीं होगा. बस अधिक मात्रा में इसका सेवन ना करे.