पतंजलि मेमोरीग्रिट के 7 फायदे और नुकसान | Patanjali Memory grit Tablet in Hindi

पतंजलि मेमोरीग्रिट के लाभ (Divya Memorygrit Benefits in Hindi) दिव्य मेमोरी ग्रिट के फायदे और नुकसान, उपयोग, सेवन विधि (Side Effects, Uses of Patanjali Memory Grit Tablet in Hindi)

divya-patanjali-memory-grit-tablet-in-hindi-benefits-side-effects-uses
मेमोरीग्रिट के उपयोग – Patanjali Memorygrit Ke Fayde

इस धरती पर कोई भी प्राणी हो सभी का काम मस्तिष्क के द्वारा ही होता है। जहां मनुष्य में मस्तिष्क से सोचने-समझने से कार्य करने की क्षमता अधिक होती है वही पशु पक्षियों में यह न्यून होती है।

हमारे दिमाग का सही रूप से कार्य करना व अग्रणी होना बहुत आवश्यक है, यदि हम जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं। काम के प्रभाव तथा गलत खानपान की वजह से हमारे दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ता है। जिस कारण हमारे सोचने की शक्ति कम हो जाती है मतलब हमारा दिमाग का विकास रुक सा जाता है।

आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी आयुर्वेदिक दवाई के बारे में, जो दिमाग की शक्ति में बढ़ोतरी करती है तथा मस्तिष्क से जुड़े कहीं रोगों में भी लाभदायक सिद्ध होती है। आइए जानते हैं पतंजलि मेमोरी ग्रिट के फायदे और नुकसान के बारे में –

पतंजलि मेमोरी ग्रिट क्या है (Patanjali Memory grit Tablet in Hindi)

मेमोरी ग्रिट पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई गई एक आयुर्वेदिक दवाई है। इस दवाई को बनाने का मुख्य उद्देश्य मस्तिष्क के विभिन्न भागो की सुचारू रूप से कार्य करने की क्षमता को बढ़ाना है।

मेमोरी ग्रिट ना केवल हमारे दिमाग को तेज करती है, बल्कि है उन लोगों के लिए भी बहुत लाभदायक होती है जो मस्तिष्क से जुड़े विभिन्न रोगों से जूझ रहे हैं।

आगे हम पोस्ट में मेमोरीग्रिट टैबलेट के फायदे तथा उपयोग के बारे में बात करेंगे आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी है ताकि आप इसका पूरा फायदा उठा सकें।

मेमोरीग्रिट में मौजूद आयुर्वेदिक औषधियाँ (Memory Grit Tablet Ingredients)

पतंजलि दिव्य मेमोरीग्रिट कई आयुर्वेदिक औषधियों से मिलकर बनाई गई है। जिनके बारे में नीचे उल्लेख किया गया है –

  • ब्राम्ही
  • शंखपुष्पी
  • मीठी वाच
  • उस्तेखद्दुस
  • गजवा
  • मलकांगनी
  • अश्वगंधा
  • सौंफ जटामांसी
  • रजत भस्म….आदि।

पतंजलि मेमोरीग्रिट कैसे काम करती है? (How Divya Memorygrit works)

बाजार में आपको बहुत सी ऐसी दवाइयां मिल जाएंगे जिनके बारे में कहा जाता है कि वह मस्तिष्क को तेज कर देती है तथा मस्तिष्क के रोग जैसे तनाव, मेंटल डिसऑर्डर, मिर्गी, आदि में लाभदायक होती है।

लेकिन उन दवाइयों पर कहीं ऐसा नहीं लिखा होता कि वह काम कैसे करती है। तथा ना ही उनको खाने के बाद ऐसा असर दिखता है जैसा दावा किया जाता है।

Join WhatsApp

लेकिन हम आपको पतंजलि मेमोरीग्रिट के कार्य करने की पूरी प्रणाली बताएंगे, जिससे आपको यकीन होगा कि हां यह दवा असरदार तो है।

मैमोरी ग्रिट की कार्य प्रणाली –

जब हम दिव्य मेमोरी ग्रिट खाना शुरू करते हैं तो यह हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं में रक्त का प्रभाव बढ़ा देती है।

दिव्य दवाई के अंदर ब्राह्मी, शंखपुष्पी, मीठी वच, तथा रजत भस्म जैसी आयुर्वेदिक ऊर्जा मिली हुई है। जो दिमाग के विकास के लिए बहुत उपयोगी होती है।

वच औषधि तो दिमाग को तेज करने के साथ मस्तिष्क की बीमारी माइग्रेन में भी लाभकारी होती हैं।

मेमोरी ग्रिट गोली में अश्वगंधा तथा मलकानगनी भी मौजूद है। ये दोनों चीजें शरीर के आंतरिक तथा बाह्य विकास में बेहद लाभदायक होती है।

Join Telegram

जब यह सभी चीजें एक साथ मेमोरीग्रिट टैबलेट के रूप में खाई जाती है तो हमारे शरीर का आंतरिक विकास होता है। जिस कारण हमारे दिमाग पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता पड़ता है तथा हमारे सोचने समझने की शक्ति में वृद्धि होती है।

इस आयुर्वेदिक दवाई में मौजूद औषधियां दिमाग को शांत करती है तथा मस्तिष्क के कई रोगों जैसे तनाव, अवसाद, माइग्रेन आदि को भी दूर करने में सहायक होती है।

👉 यह भी पढ़े > अब एसिडिटी बनने की समस्या खत्म खाए एसिडोग्रिट

दिव्य मेमोरीग्रिट टैबलेट के फायदे (Patanjali Memorygrit Tablet Benefits in Hindi)

पतंजलि दिव्य मेमोरी ग्रिट का उपयोग करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको इससे क्या मिलने वाला है।

आइए जानते हैं पतंजलि दिव्य मेमोरीग्रिट के फायदे के बारे में –

1. याददाश्त तेज करने में दिव्य मेमोरीग्रिट के फायदे

जैसे-जैसे हमारी उम्र में बढ़ोतरी होती है वैसे ही याददाश्त का कमजोर होना प्राकृतिक है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र बढ़ने के साथ याददाश्त और तेज हो जाती है।

याददाश्त कमजोर होने का यहां मतलब बिल्कुल भूल जाने से नहीं है। हम बात कर रहे हैं कि जैसे आप अपने बचपन में किसी भी चीज को जल्दी से याद कर लेते थे तथा वह देर तक याद रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।

इसके कई कारण हो सकते हैं पहला तो उम्र ही हो हो सकता है। अन्य कारण तनाव, दिमाग की कोई बीमारी, गलत खानपान, या फिर टेक्नोलॉजी का अधिक उपयोग।

यदि आप भी अपनी याददाश्त को तेज करना चाहते हैं तो पतंजली मेमोरी ग्रिट दवाई इसमें बहुत गुणकारी तरीके से काम करती है। इस दवा में ब्राह्मी, शंखपुष्पी, रजत भस्म, गजवा, वच जैसी औषधिया मिली हुई है जो मस्तिष्क का अंदरूनी विकास करके स्मृति बढ़ाने का कार्य करती है।

2. अल्जाइमर में पतंजलि दिव्य मेमोरी ग्रिट के फायदे

कुछ लोग थोड़ी सीयाददाश्त कमजोर होने को है अल्जाइमर समझते हैं लेकिन अल्जाइमर एक बहुत खतरनाक बीमारी है।

अल्जाइमर से जूझ रहे व्यक्ति की हालत ऐसी हो जाती है कि वह अपनी रखी हुई चीजों को तो भूल ही जाता है, कभी-कभी तो वह अपनों को भी भूलने लगता है।

अल्जाइमर रोगी की हालत ऐसी होती है जैसे एक नया जन्मा बच्चा हो, जिसे इस संसार के बारे में बहुत कम पता हो।

मैं यह तो दावा नहीं करता कि पतंजलि मेमोरीग्रिट अल्जाइमर को ठीक कर सकती है, लेकिन यह कुछ हद तक इसमें फायदा पहुंचा सकती है।

क्योंकि अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जिसे ठीक कर पाना लगभग नामुमकिन सा ही होता है। लेकिन मेमोरी ग्रेट टेबलेट में ऐसी औषधियाँ मिली है जो भूलने की बीमारी को कुछ हद तक नियंत्रित कर सकती है।

3. मिर्गी रोग में पतंजलि मेमोरीग्रिट के फायदे

मिर्गी एक ऐसा रोग होता है जो कभी भी किसी को भी हो सकता है। क्योंकि यह दिमाग से जुड़ा है व इसके होने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मिर्गी रोग मस्तिष्क का एक विकार होता है जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियां असामान्य हो जाती है। इसमें दौरे पड़ते हैं तथा व्यक्ति का व्यवहार अजीब हो जाता है, रोगी को कुछ होश नहीं रहता कि वह क्या कर रहा है।

मिर्गी रोग में पतंजलि मेमोरी ग्रिट टैबलेट काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि इसमें मौजूद औषधियाँ दिमाग को शांत रखकर नियंत्रण में मदद करती है।

यदि आपके आसपास कोई मिर्गी से जूझ रहा है तो उन्हें किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से मिलने की सलाह दें तथा चिकित्सक से मेमोरी ग्रिट का उपयोग करने के बारे में भी पूछे।

4. डिप्रेशन में पतंजलि मेमोरी ग्रिट के लाभ

बहुत से लोगों को यह लगता है कि डिप्रेशन एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें मनुष्य हमेशा दुखी रहता है लेकिन ऐसा नहीं है।

हो सकता है कि आपको डिप्रेशन हो लेकिन आपको पता ना हो। डिप्रेशन में व्यक्ति दुखी तो होता ही है लेकिन साथ में उसका किसी भी चीज में रुचि नहीं रहती।

कभी तो जिंदगी बड़ी सुहानी लगने लगती है फिर अगले ही पल बिना किसी कारण के जीवन निराशा से भर जाता है।

व्यक्ति के किसी भी काम को करने की गति कम हो जाती है तथा ज्यादा सोचने-विचारने लगता है ऐसे लक्षण डिप्रेशन या अवसाद के होते हैं।

अवसाद या डिप्रेशन की बीमारी में पतंजलि मेमोरी ग्रिट टेबलेट एक वरदान की तरह कार्य करती है।

इसका नियमित उपयोग तथा साथ में योग एवं मेडिटेशन का साथ व्यक्ति को बहुत जल्दी डिप्रेशन से बाहर निकाल सकता है।

यदि आपको डिप्रेशन के कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उन्हें नजरअंदाज ना करें, बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।

5. एंजायटी दूर करने में पतंजलि मैमोरीग्रिट के फायदे

एंजायटी या चिंता एक ऐसी प्रक्रिया होती है उसमें व्यक्ति कुछ ज्यादा ही बेचैन हो जाता है।

कुछ लोग कह सकते हैं कि कोई गोली कैसे किसी की चिंता दूर कर सकती है और यह बात काफी हद तक सही भी है।

अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप इसलिए चिंतित हैं तो आपको पैसा कमाना ही पड़ेगा। लेकिन आपको ऐसे और भी व्यक्ति मिल जाएंगे जो आपकी ही अवस्था में है, लेकिन इतने ज्यादा चिंतित नहीं है।

कुछ लोगों में चिंता करने की प्रवति ज्यादा होती है। उन्हें जरा सी चीजों से घबराहट या भय अधिक होता है जिसे दवाइयों से ठीक किया जा सकता है।

यदि एंजायटी से जूझ रहा व्यक्ति मेमोरीग्रिट का इस्तेमाल करता है तो उसकी चिंता करने की आदत में काफी सुधार होता है।

चिंता को दूर करना बहुत अधिक आवश्यक होता है नहीं तो यह आगे चलकर स्ट्रेस या तनाव बन जाता है।

6. स्ट्रेस दूर करने में पतंजलि मेमोरीग्रिट के फायदे

तनाव का सीधा सा मतलब है कि आपके मूड में बहुत जल्दी-जल्दी बदलाव हो रहे हैं। इसमें किसी बात का शक नहीं कि हर कोई किसी ना किसी हद तक तनाव महसूस करता है।

लेकिन इसका अधिक होना, ना केवल हमारी दिमागी, शारीरिक, तथा भावनात्मक जिंदगी पर असर डालता है, बल्कि यह हमारी पारिवारिक संबंधों को भी खराब करता है।

तनाव से दूर होने का उपाय है उन कारणों को जानना जिस कारण यह स्थिति बन रही है। यदि आप उन वजह को जान लेते हैं तो स्ट्रेस दूर करने में सहायता मिल जाती है।

पतंजलि मेमोरी ग्रिट गोली को बनाते समय शंखपुष्पी, ब्राह्मी, अश्वगंधा, गजवा, आदि का उपयोग किया गया है। ये सभी औषधियां हमारे दिमाग में आ रहे विचारों पर शीतलता लाने का प्रयास करती है, जिससे तनाव में कमी आती है।

7. ब्रेन डिसऑर्डर में मेमोरी ग्रिट टैबलेट के फायदे

ब्रेन डिसऑर्डर में कई समस्याएं सम्मिलित होती है जैसे – स्टॉक्स, स्मृति का कम होना, तनाव, अवसाद, मिर्गी, शिजोफ्रेनिया (जिसमें लोगों को अजीब चीजें दिखाई देती है) आदि।

जब हम पतंजलि दिव्य मेमोरी ग्रिट का नियमित उपयोग करते हैं तो यह हमारे ब्रेन सेल्स को मजबूत करती है। ब्रैन सेल्स के मजबूत होने पर हमारे मस्तिष्क का विकास होता है।

हमारे मस्तिष्क की कोशिकाएं जितनी अधिक मजबूत होती है। फिर उतना ही मुश्किल किसी भी दिमाग की समस्या के लिए हमे छूना होता है।

यदि आप किसी भी तरह के ब्रेन डिसऑर्डर का सामना कर रहे हैं तो पतंजलि मेमोरी ग्रिट का उपयोग कीजिए। कुछ ही दिनों में आपको इसका लाभ दिखने लगेगा।

पतंजलि मेमोरी ग्रिट के उपयोग (Memorygrit Tablet Uses in Hindi)

मेमोरी ग्रिट को एक बहुत ही उपयोगी औषधि है क्योंकि इसमें बहुत थी गुणकारी औषधियाँ मिली हुई है।

आइए जानते हैं दिव्य मेमोरी ग्रिट के उपयोग

  • पतंजलि मैमोरीग्रिट दिमाग की कोशिकाओं का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • विद्यार्थियों के लिए मेमोरी ग्रिट टेबलेट ब्रेन टॉनिक की तरह कार्य करती है
  • यदि आपको भूलने की आदत है तो यह दवाई आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।
  • स्ट्रेस से जूझ रहे व्यक्ति के लिए मैमोरी ग्रिट गोली बहुत उपयोगी है।
  • पतंजलि मेमोरीग्रिट टैबलेट मानसिक विकारों को ठीक करने के लिए एक उपयोगी दवाई मानी जाती है।
  • जिन व्यक्तियों को तनाव के कारण नींद नहीं आती, उनके लिए भी मेमोरी ग्रिट गोली उपयोगी है।

दिव्य मेमोरी ग्रिट टेबलेट के नुकसान (Patanjali Memorygrit Tablet Side Effects in Hindi)

आपने ऊपर पढ़ ही लिया होगा कि पतंजलि दिव्य मैमोरीग्रिट टैबलेट किन किन प्राकृतिक औषधियों से मिलकर बनी हुई है।

आप सभी जानते हैं इन चीजों के कोई नुकसान नहीं होते, ये हानि तभी कर सकती है जब इन्हें अधिक मात्रा में या गलत तरीके से खाया जाए।

अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार पतंजलि मेमोरीग्रिट गोली के कोई भी नुकसान का डाटा सामने नहीं आया है।

फिर भी आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे –

  • मेमोरी ग्रिट टेबलेट के पैकेट पर जितनी खुराक लिखी हुई है उससे अधिक ना लें।
  • बच्चों को यह दवाई देने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को मेमोरीग्रिट का फायदा उठाने से पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।
  • पतंजलि मैमोरी ग्रिट टेबलेट को धूप में ना रखें, जितना हो सके इसे अंधेरे स्थान पर रखे।
  • अधिक नशा करने वाले व्यक्तियों को इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना अनिवार्य है।

👉 यह भी पढ़े > मर्दानगी बढ़ाने वाली पतंजलि की एकमात्र दवा

पतंजलि मेमोरीग्रिट कहां से खरीदें (How to buy Memory Ghrit)

दिव्य पतंजलि मेमोरी ग्रिट टेबलेट अब आपके पास के सभी पतंजलि स्टोर्स पर उपलब्ध है।

यदि आपके आसपास कोई पतंजलि स्टोर नहीं है तो आप ऑनलाइन आर्डर करके भी इस दवाई को अपने घर पर मंगा सकते हैं।

पतंजलि मेमोरीग्रिट की सेवन विधि (Patanjali Memory Grit Dosage)

पतंजलि मेमोरीग्रिट के पैकेट पर इसकी सेवन विधि लिखी हुई है या फिर आप डॉक्टर से पूछ कर इसका सेवन कर सकते हैं।

अगर पैकेट पर लिखे निर्दोषों की बात करें तो हमें पूरे दिन में 4 गोलियों से अधिक का सेवन नहीं करना है

2 गोली आप दोपहर के खाने के आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से, तथा 2 गोली रात के खाने के बाद हल्के गर्म पानी से ले सकते हैं।

यदि आप इस दवाई को दूध के साथ लेना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।

पतंजलि मेमोरीग्रिट की कीमत (Patanjali Memorygrit Price)

इस समय दिव्य मैमोरीग्रिट का 14 ग्राम का पैकेट ₹500 का आता है जिसमें 20 गोलियां होती है

500 = 20 टैबलेट

FAQ (मेमोरी ग्रिट के बारें में प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – क्या दिव्य मेमोरीग्रिट डिप्रेशन दूर करती है?

उत्तर – हां, दिव्या मेमोरी की डेट डिप्रेशन को दूर करने में सहायक है। अधिक जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – क्या भूलने की बीमारी में मेमोरीग्रिट उपयोग की जा सकती है?

उत्तर – जी हां, भूलने की बीमारी को दूर करने के लिए मेमोरीग्रिट एक उपयोगी दवाई है।

प्रश्न – मेमोरी बढ़ाने के लिए पतंजलि की किस दवाई का उपयोग करना चाहिए?

उत्तर – मेमोरी विकसित करने के लिए मेमोरीग्रिट पतंजलि की एक अच्छी दवाई है।

सारांश और समीक्षा

हमने मस्तिष्क के कई विकारों तथा पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाई इन पर कैसे काम करती है उसके बारे में जाना।

इस लेख में हमने पतंजलि दिव्य मेमोरी ग्रिट के लाभ (Patanjali Memorygrit Benefits in Hindi) के बारें में जाना। हमने दिव्य मेमोरी ग्रिट के फायदे और नुकसान, मेमोरीग्रिट के उपयोग (Uses of Patanjali Memory grit Tablet in Hindi), सेवन विधि के बारें में भी जानकारी प्राप्त की।

आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी। अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स पूछ सकते हैं।

Disclaimer: उपरोक्त जानकरी विभित्र हेल्थ पोर्टल से प्राप्त की गई हैं। हम इसके दावे की पुष्टि नहीं करते। दवाई को उपयोग में लाने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक का परामर्श लेना अनिवार्य हैं।

यह भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “पतंजलि मेमोरीग्रिट के 7 फायदे और नुकसान | Patanjali Memory grit Tablet in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.