दिव्य लक्ष्मीविलास रस के लाभ (Divya Laxmivilas ras Tablet Benefits in Hindi) पतंजलि लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के फायदे, नुकसान, उपयोग (Side Effects, Uses of Patanjali Laxmi Vilas Ras in Hindi)
21वी सदी में इतनी अधिक बीमारी हो गई है कि उनकी गणना करना भी मुश्किल है। ठीक इसी तरह आयुर्वेद में रोगों को ठीक करने के लिए इतनी चमत्कारी औषधियाँ है कि उन सभी के बारे में जानना भी बहुत कठिन है।
आपको ऐसी-ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां मिल जाएगी जो घातक से घातक रोग को आसानी से ठीक कर सकती है। चाहे गले का संक्रमण हो, खांसी हो बरगम हो या जोड़ों के विकार हो, कई बीमारियों में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां बहुत अच्छा काम करती है।
आज हम जिस आयुर्वेदिक दवाई की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है लक्ष्मी विलास रस टैबलेट। जिसे बाबा रामदेव जी द्वारा संचालित पतंजलि कंपनी द्वारा बनाया गया है।
आइए जानते हैं पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के फायदे और नुकसान के बारे में –
पतंजलि लक्ष्मी विलास रस टैबलेट क्या है (Patanjali Laxmi Vilas Ras in Hindi)
लक्ष्मी विलास रस एक तरह की आयुर्वेदिक टैबलेट होती है जिसे प्रसिद्ध आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित किया गया है।
लक्ष्मी विलास रस को बनाने के पीछे कंपनी का उद्देश्य लोगों को कई रोगों से मुक्त करना है। इस दवाई में मौजूद जड़ी बूटियां जैसे जयफल, जावित्री, अभ्रक भस्म आदि, बिमारियों को ठीक करने में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
आपने लक्ष्मी विलास रस का नाम शायद पहले भी सुना हो लेकिन आज आप पतंजलि के लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के फायदों तथा गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
लक्ष्मी विलास रस में मौजूद सामग्री (Patanjali Laxmi Vilas Ras Ingredients)
दिव्या लक्ष्मी विलास रस टैबलेट को कई जड़ी बूटियों द्वारा बनाया गया है जिनमें से कुछ के नाम नीचे उल्लेखित है –
- सुधा मर्करी
- सुधा गंधक
- अभ्रक भस्म
- कपूर
- जावित्री
- जयफल
- विधारा बीज
- विदारीकंद
- सतावरी
- नागबाला
- अतिबाला
- गोखरू
- समुंद्र शोश
- पान पत्ता जूस
👉 यह भी पढ़े > लीवर के लिए लिव 52 के ये फायदे नुकसान नहीं जानते आप
पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के फायदे (Patanjali Laxmi Vilas Ras Benefits)
दिव्य लक्ष्मी विलास रस टैबलेट एक बहुत ही कारगर आयुर्वेदिक दवाई है जिसे बहुत से लोगों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है तथा उन्हें फायदा भी पहुंच रहा है। आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के फायदे के बारे में –
1. राइनाइटिस में दिव्य लक्ष्मी विलास रस के फायदे
राइनाइटिस एक प्रकार की एलर्जी होती है जो हमारे आसपास में मौजूद allergens की वजह से होती है यह रोग आंख नाक और गले में होता है।
फ्रेंड नाइट आई स्कोर आम भाषा में है फीवर के नाम से भी जाना जाता है यह लोगों में धुएं, गंध, फफूंदी, धूल के कण पराग या फिर किसी पालतू जानवर से भी हो सकती है।
राइनाइटिस बीमारी में व्यक्ति की आंख लाल होना, आंखों से पानी निकलना, सांस लेने में दिक्कत होना, खासना आदि समस्या हो सकती है। तो आप समझ ही सकते हैं कि राइनाइटिस जल्दी ठीक करना कितना जरूरी होता है।
यदि किसी व्यक्ति को एलर्जी राइनाइटिस हो गई है तो पतंजलि लक्ष्मी विलास रस टैबलेट उनके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इस टेबलेट में शुद्ध गंधक, अभ्रक भस्म, कपूर, जावित्री, जायफल, शतावरी, गोखरू आदि आयुर्वेदिक औषधियां है जो इस प्रकार की एलर्जी को बहुत जल्दी ठीक करने के काम आती है।
2. खांसी में पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के फायदे
खांसी एक बहुत ही आम समस्या है जो जीवन में हर किसी व्यक्ति को होती ही है। थोड़ा सा भी गलत खा ले तो खाँसी की समस्या हो सकती है।
कुछ व्यक्तियों में तो जरा सी ठंडी चीज खाने पर कफ देखने को मिल जाता है यदि खांसी की समस्या अधिक बढ़ जाए तो व्यक्ति को सांस तक लेने में परेशानी हो जाती है।
अगर आप अपनी खांसी को ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी दिव्य लक्ष्मी विलास रस टैबलेट बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
लक्ष्मी विलास रस को बनाने में गोखरू, शतावरी, बिदारीकांड, कपूर, शुद्ध गंधक जैसी औषधि उपयोग में लाई गई है जो खांसी की समस्या को जड़ से ठीक करने में अच्छा कार्य करती है।
3. सर्दी जुकाम ठीक करने में दिव्य लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के लाभ
सर्दी लगना या इसे आम भाषा में ठंड लगना भी कहा जाता है। यह एक ऐसी समस्या है जब व्यक्ति के शरीर में तापमान गिर जाता है। इस कारण व्यक्ति को जुकाम भी हो जाता है इसलिए इसे सर्दी जुकाम बोला जाता है।
शरीर में ठंड लग जाने से व्यक्ति को बुखार के साथ जुकाम खांसी आदि समस्या भी हो सकती है ठंड कई कारणों से लग सकती है यह किसी बैक्टीरिया के कारण भी हो सकती है।
सर्दी जुकाम की समस्या में वैसे तो कई आयुर्वेदिक दवाई है जो अच्छा कार्य करती है लेकिन आप दिव्य पतंजलि लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के फायदे भी उठा सकते हैं।
लक्ष्मी विलास रस में कई आयुर्वेदिक औषधियां मिली हुई है जैसे शुद्ध मरकरी, अभ्रक भस्म, कपूर, जायफल, शतावरी, नागवाला, गोखरू आदि शरीर की ठंडी प्रकृति को कम कर व्यक्ति को सर्दी जुकाम की समस्या से मुक्त करने में सहायता करती है।
4. फेफड़ों के विकारों में पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के फायदे
हमारे फेफड़े निरंतर कार्य में लगे रहते हैं इनका महत्वपूर्ण कार्य शरीर में आ रही सांस का आदान प्रदान करते रहना है। कई वजह से फेफड़ों में संक्रमण हो सकता है, वायु मार्ग में सूजन या रुकावट हो जाती है।
फेफड़ों से संबंधित विकारों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इन्हीं के कारण हम सांस ले पा रहे हैं तथा हमारा जीवन सुगमता से चल पा रहा है।
यदि किसी व्यक्ति को फेफड़ों में संक्रमण कब आदि की समस्या दिखाई देती है तो वे लोग दिव्य लक्ष्मी विलास रस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
लक्ष्मी विलास रस टेबलेट को बनाने में नागवाला, अतिबाला, गोखरू, समुंदर शौक, पान पत्ते का जूस, जायफल, अभ्रक भस्म आदि का इस्तेमाल किया गया है इस कारण यह है फेफड़े से संबंधित कई समस्याओं में बहुत लाभ करती है।
5. छाती से बलगम निकालने में दिव्या लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के लाभ
यदि किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम की समस्या हो रही है तथा यह समस्या काफी दिनों तक रहती है तो उस व्यक्ति को शरीर में म्यूकस यानी बलगम बन सकता है।
बहुत अधिक दिनों तक जुकाम होने के कारण छाती में बलगम जमा हो जाता है जिस कारण व्यक्ति को बार बार खांसी हो सकती है तथा ठीक से सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
छाती या चेस्ट में बलगम बनने की परेशानी को दूर करने के लिए आप जायफल, जावित्री, कपूर, शतावरी आदि आयुर्वेदिक औषधियों से बनी पतंजलि लक्ष्मी विलास रस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।
बेहतरीन आयुर्वेदिक टेबलेट में कई गुण होते हैं जिस कारण यह छाती मैं जमा बलगम को बाहर निकालने में मदद करती है तथा व्यक्ति आराम महसूस करता है।
👉 यह भी पढ़े > अब डायबिटीज होगी जड़ से खत्म आ गई है मधुनाशिनी
6. इम्यूनिटी बढ़ाने में लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के फायदे
यह तो हम सब जानते ही हैं कि इम्यूनिटी का सही होना हमारे शरीर के लिए कितना अधिक जरूरी है इम्यूनिटी को हिंदी में रोग प्रतिरोधक क्षमता के नाम से जाना जाता है।
जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता जितनी अच्छी होती है उसे उतनी ही कम रोग होते हैं । आपने बहुत लोगों को देखा होगा जिन्हें बहुत जल्दी बीमारी हो जाती हैं इसका मतलब यही होता है कि उनकी रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है।
इम्यूनिटी कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे जल्दी से ठीक ना किया जा सके यदि आप बेहतर इम्यूनिटी बनाना चाहते हैं तो आयुर्वेद में इसके लिए कई तरीके मौजूद है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आप पतंजलि लक्ष्मी विलास रस का फायदा ले सकते हैं। इसमें कई ऐसे तत्व मिले हुए हैं जो हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करके हमें कई रोगों से बचाव करने में मदद करते हैं।
7. शारीरिक कमजोरी में पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के फायदे
कोई भी व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होना चाहता लेकिन किन्ही कारणों से शरीर में कमजोरी आ जाती है किसी व्यक्ति को बीमारी होने की वजह से तो किसी को पेट ठीक ना होने की वजह से भी शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है।
यदि हम सही खानपान का अनुसरण करें तथा प्रतिदिन व्यायाम को अपने जीवन में अपनाएं तो बहुत जल्दी शारीरिक दुर्बलता को दूर किया जा सकता है।
यदि आप सारे कमजोरी से जूझ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में दिव्य लक्ष्मी विलास रस टैबलेट भी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
इस टैबलेट को बनाने में शतावरी, गोखरू तथा अभ्रक भस्म जैसी ताकतवर जड़ी बूटियां उपयोग में लाई गई है जिस कारण यह है शरीर को मजबूत करके दुर्बलता को कम करता है।
8. अस्थमा अटैक में दिव्य लक्ष्मी विलास रस के बेनिफिट्स
अस्थमा एक ऐसी समस्या होती है जिसमें व्यक्ति को सांस लेने में बहुत कठिनाई होती है। जिस व्यक्ति को यह रोग होता है उसके लिए सांस लेने में हो रही परेशानी के कारण खाना-पीना तक मुश्किल हो जाता है।
लेकिन जहां हम बात कर रहे हैं अस्थमा अटैक की यह अटैक जब आता है तो व्यक्ति के शरीर में सांस का जाना रुक जाता है व्यक्ति सही से बोल भी नहीं पाता।
जब व्यक्ति को अचानक से सांस लेने में परेशानी होने लगे वह बोलने में भी असमर्थ दिखाई दे तो ऐसी स्थिति को अस्थमा अटैक कहा जाता है। ऐसी स्थिति में सबसे अच्छा यही होता है कि तुरंत उसी जगह पर उपचार किया जाए उसके बाद जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाया जाए।
अस्थमा अटैक की स्थिति में लक्ष्मी विलास रस उपयोग में लाई जा सकती है जैसे ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हो व्यक्ति को यह टैबलेट दी जा सकती है।
9. गठिया में लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के लाभ
आजकल बहुत से लोग घटिया नामक बीमारी से जूझते हुए दिखाई दे जाते हैं यह रोग अधिकतर बुजुर्ग व्यक्तियों में दिखाई देता है।
घटिया का सीधा सा मतलब होता है कि व्यक्ति के जोड़ों में दर्द रहना जिस कारण उसे चलने फिरने में भी परेशानी हो इस रोग का इलाज कराने पर भी बहुत कम आराम देखने को मिलता है।
पतंजलि लक्ष्मी विलास रस टेबलेट को बनाने में सतावर, गोखरू, अभ्रक भस्म, जावित्री, जायफल जैसी कई महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया गया है जो शरीर के जोड़ों में हो रहे दर्द में बहुत लाभकारी होती है।
आप लक्ष्मी विलास रस का उपयोग ना केवल गठिया के कारण हो रहे दर्द में बल्कि शरीर में हो रहे अन्य दर्द में भी कर सकते हैं यह दवा अन्य प्रकार के दर्द में भी काफी अच्छा आराम पहुंचाती है।
पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के नुकसान (Patanjali Laxmi Vilas Ras Tablet Side Effects )
जैसा कि आपने ऊपर जाना लक्ष्मी विलास रस टेबलेट को बनाने में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां जैसे शुद्ध मरकरी, शुद्ध गंधक, जावित्री, शतावरी, गोखरू, कपूर आदि का उपयोग किया गया है।
आप जानते ही हैं कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के नुकसान बहुत कम होते हैं इनके नुकसान किसी व्यक्ति को तब ही हो सकते हैं जब इनका गलत तरीके से या फिर अधिक मात्रा में उपयोग किया जाए।
हमारे द्वारा इकट्ठा की गई जानकारी में हमें दिव्य लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी डाटा प्राप्त नहीं हुआ है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
फिर भी आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं –
- लक्ष्मी विलास टैबलेट को एक निश्चित मात्रा में ही लेना चाहिए।
- डॉक्टर के कहे अनुसार ही इस दवाई का सेवन करना चाहिए।
- गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
- बच्चों को यह दवाई देने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।
👉 यह भी पढ़े > पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे नहीं बताये होंगे किसी ने
पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के उपयोग (Patanjali Laxmi Vilas Ras Uses in Hindi)
दिव्या लक्ष्मी विलास रस एक बहुत ही उपयोगी दवाई है इसी कारण सैकड़ों लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल अपने रोगों को ठीक करने के लिए किया जा रहा है। आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के उपयोग के बारे में –
- दिव्या लक्ष्मी विलास रस टैबलेट का उपयोग सिर दर्द की समस्या दूर करने में भी किया जा सकता है।
- शरीर में हो रहे दर्द में आराम पाने के लिए लक्ष्मी विलास रस का उपयोग कर सकते हैं।
- ज्वर की समस्या में भी यह टेबलेट इस्तेमाल में लाई जा सकती है।
- दिव्या लक्ष्मी विलास रस जोड़ों में हो रहे दर्द मैं भी उपयोगी हो सकता है।
- तनाव तथा कमजोरी में भी लक्ष्मी विलास रस इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
- लक्ष्मी विलास रस टैबलेट निमोनिया में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पाचन तंत्र दुरुस्त करने में इस टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है।
- मंद पाचन अग्नि को नियमित करने में लक्ष्मी विलास रस इस्तेमाल में ले सकते हैं।
पतंजलि लक्ष्मी विलास रस सेवन विधि (Divya Laxmivilas Ras Dosage)
डिब्बे लक्ष्मी विलास रस के सेवन के तरीके की बात करें तो इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार या फिर इसके पैकेट पति गए निर्देश के अनुसार ही करना चाहिए।
दिव्य लक्ष्मी विलास रस के पैकेट पर दिए गए निर्देश के अनुसार हल्के गर्म पानी से 1 से 2 टैबलेट दोपहर के दोपहर के भोजन तथा रात के भोजन का बाद ले सकते है.
कितनी टैबलेट अधिकतम लेनी है? | एक दिन में 2 से 4 टैबलेट |
कब लेनी है? | सुबह व शाम के भोजन के आधे घंटे बाद |
कैसे लेनी है? | हल्के गर्म पानी से |
लक्ष्मी विलास रस कहां से खरीदें (Buy Divya Laxmi Vilas Ras Tablet)
आप दिव्या लक्ष्मी विलास रस टैबलेट किसी भी नजदीकी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। आप चाहे तो इस दवाई को पतंजलि के ऑनलाइन स्टोर या फिर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से भी आर्डर कर सकते हैं।
पतंजलि लक्ष्मी विलास रस की कीमत (Patanjali Laxmi Vilas Ras Tablet Price)
दिव्य लक्ष्मी विलास रस टेबलेट के प्राइस की बात करें तो इसका 20 ग्राम का पैकेट लगभग ₹70 का आता है जिसमें 80 टैबलेट होती है।
₹70 = 80 टैबलेट
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – जी हां, लक्ष्मी विलास रस का उपयोग खांसी में किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़ें।
उत्तर – राइनाइटिस में लक्ष्मी विलास रस टैबलेट बहुत लाभदायक होती है। इसके बारे में हमने अधिक पोस्ट में भी बताया है।
उत्तर – जी हां, यह टेबलेट इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार होती है।
समीक्षा और सारांश
आज के इस लेख में हमने दिव्य पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के फायदे (Benefits of Divya Patanjali Laxmi Vilas Ras in Hindi) के बारे में जाना। साथ ही में हमने पतंजलि लक्ष्मी विलास रस के नुकसान, लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के उपयोग (Laxmi Vilas Ras Uses in Hindi), कीमत तथा सेवन विधि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मैं आशा करती हूं कि आपको दिव्य लक्ष्मी विलास रस टैबलेट के बारे में लिखी यह पोस्ट बहुत अधिक पसंद आई होगी। इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।
ये भी पढ़े 👇