चतुर्भुज तेल के अचूक 7 फायदे और नुकसान | Chaturbhuj Oil in Hindi

चतुर्भुज तेल के फायदे (Chaturbhuj Oil Benefits in Hindi) चतुर्भुज ऑयल या तेल के नुकसान, उपयोग (Uses, Side Effects of Chaturbhuj Oil in Hindi)

chaturbhuj-oil-in-hindi-benefits-uses-side-effects
दर्द निवारक चतुर्भुज तेल के लाभ – Chaturbhuj Oil Benefits

जबसे टेक्नोलॉजी का अधिक विकास हुआ है तब से हमारी लाइफ बहुत आसान बन गई है। जीवन के आसान होने से जहां हमें फायदा हुआ है वहीं इससे कई नुकसान भी हुए है।

पहले हम थोड़ा सा कार्य करने के लिए मेहनत करते थे लेकिन अब कई मेहनत वाले कार्य भी टेक्नोलॉजी की सहायता से बड़ी आसानी से हो जाते हैं जिस कारण हमारे शरीर को परिश्रम नहीं करना पड़ता।

जब हमारे शरीर को परिश्रम नहीं करना पड़ता तो यह चुस्त नहीं रह पाता जिस कारण हमारी बॉडी में कई बीमारियां जन्म ले लेती है। आपने देखा भी होगा कि आजकल शरीर में दर्द की समस्या बहुत अधिक हो रही है तथा दर्द को दूर करने के लिए हम कई दवाइयां खाते हैं।

लेकिन आज हम शारीरिक दर्द जैसे घुटनों के दर्द जोड़ों के दर्द कमर दर्द आदि के लिए किसी दवाई खाने की बात नहीं करेंगे। बल्कि एक ऐसे तेल के बारे में बात करेंगे जिसका नाम चतुर्भुज पेन रिलीफ ऑयल है, यह तेल कई शारीरिक दर्द को खत्म करने के काम में आता है।

चलिए जानते हैं चतुर्भुज तेल के फायदे और नुकसान के बारे में –

चतुर्भुज तेल क्या है (Chaturbhuj Oil in Hindi)

चतुर्भुज तेल या ऑयल दर्द निवारक तेल है जिसका निर्माण कहीं शारीरिक दर्द को दूर करने के लिए किया गया है। इस दवाई को बनाने में कई आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया है जो इसे अन्य बाजार में मिलने वाले तेलों से बहुत अलग बनाता है।

बहुत से पीड़ित लोगों द्वारा चतुर्भुज तेल का उपयोग किया गया है तथा उनमें सकारात्मक परिणाम देखे गए हैं। बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें कई वर्षों से दर्द की शिकायत थी लेकिन चतुर्भुज ऑयल लेने से उनकी दर्द की शिकायत पूरी तरह से खत्म हो गई है।

यदि आप भी किसी प्रकार के शारीरिक दर्द से पीड़ित है तो आपको एक बार चतुर्भुज पेन रिलीफ ऑयल का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। इसे अपनी बॉडी के दर्द वाले हिस्से पर लगाने से आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा।

चतुर्भुज तेल में मौजूद घटक (Chaturbhuj Oil Ingredients)

आयुर्वेदिक चतुर्भुज तेल को बनाने में घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया गया है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

Join WhatsApp
  • अकरकरा जड़
  • मल्ला खनिज
  • मलकांगनी बीज
  • केशर कलंक
  • जैतून का तेल
  • हरताल खनिज
  • लॉन्ग फ्लावर बड
  • तिल का तेल

👉 यह भी पढ़े > मोटापा घटाने की इससे अच्छी आयुर्वेदिक दवाई नहीं

चतुर्भुज तेल के फायदे (Chaturbhuj Oil Benefits in Hindi)

चतुर्भुज दर्द निवारक तेल या ऑयल का उपयोग बहुत से लोगों द्वारा अपने शरीर की दर्द की शिकायत को दूर करने के लिए किया जा रहा है। यदि आपको भी शरीर में कहीं दर्द है तो इस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं चतुर्भुज तेल के फायदे के बारे में –

1. घुटनों के दर्द में चतुर्भुज तेल के फायदे

दुनिया में सबसे ज्यादा अधिक दर्द जो देखा जा रहा है वह है घुटनों का दर्द यह समस्या से आजकल करोड़ों लोग पूरे संसार भर में पीड़ित है तथा अपने इस रोग को मिटाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।

पहले घुटनों का दर्द मुख्यतः बुजुर्ग लोगों को ही होता था। जब एक व्यक्ति की उम्र 60 साल को पार कर लेती थी तब कुछ व्यक्तियों में जोड़ों के दर्द की समस्या देखने को मिल जाती थी, लेकिन अब यह सामान्य हो गया है।

हमारे खान पान में हुए बदलाव तथा शारीरिक रुप से ज्यादा एक्टिव ना होने के कारण घुटनों के दर्द में बढ़ोतरी आई है। इस दर्द को मिटाने के लिए आप चतुर्भुज ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस चतुर्भुज दर्द निवारक तेल को बनाने में जैतून तेल, अकरकरा की जड़, लॉन्ग, तिल तेल आदि का इस्तेमाल किया गया है। जिस कारण है घुटनों पर लगाने से जोड़ों के दर्द में बहुत अधिक राहत प्रदान करती है। बुजुर्ग व्यक्तियों को तो इस तेल को अपने घुटनों पर लगाते रहना चाहिए, इससे उनको दर्द की समस्या कम होगी।

Join Telegram

2. जोड़ों के दर्द में चतुर्भुज ऑयल के फायदे

जिस प्रकार घुटनों के दर्द में बढ़ोतरी हुई है उसी तरह से जोड़ों के दर्द में भी बहुत बढ़ोतरी हुई है आजकल बहुत से लोगों को जोड़ो में दर्द की समस्या से जूझते देखा जा रहा है।

हमारे शरीर में कई जोड़ होते हैं जैसे पैरों के जोड़, हाथ के जोड़, कंधे के जोड़, किसी भी जोड़ में पेन की समस्या उत्पन्न हो जाने पर हमें बहुत ही तकलीफ होती है तथा हम उस दर्द से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं।

जोड़ों के दर्द होने का मुख्य कारण मसल्स के कमजोर हो जाने या शरीर में कैल्शियम की कमी होने के कारण होता है इस कारण हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती है लेकिन आप चतुर्भुज तेल का उपयोग करके अपने दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते।

आयुर्वेदिक चतुर्भुज दर्द निवारक तेल को बहुत सी आयुर्वेदिक और जो के मिश्रण से तैयार किया गया है। जब पीड़ित व्यक्ति इसे अपने दर्द हो रहे जोड़ पर लगाता है तो यह उस स्थान पर अंदर तक अपना असर करता है जिस कारण व्यक्ति को काफी आराम महसूस होता है।

बहुत से ऐसे व्यक्तियों ने ऑयल रिलीफ तेल से फायदा उठाया है जिन्हें कई वर्षों से जॉइंट पेन या जोड़ों के दर्द की समस्या थी।

3. मांसपेशियों के दर्द में चतुर्भुज तेल के बेनिफिट्स

मांसपेशियां हमारे शरीर के जरूरी अंगों में से एक होती है इन्हीं के कारण हमारा पूरा शरीर व्यवस्थित होकर कार्य कर पाता है लेकिन किन्ही वजह से इनमें दर्द की समस्या हो जाती है।

वैसे तो मांसपेशियों में दर्द सामान्य होता है लेकिन कुछ व्यक्तियों में यह बहुत अधिक बढ़ जाता है जिस कारण उन्हें आराम नहीं मिल पाता। मांसपेशियों में दर्द शरीर के किसी भी हिस्से जैसे टांगे, पीठ, हाथ, गर्दन आदि में हो सकता है।

मांसपेशियों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं यह चिंता तनाव या फिर ज्यादा परिश्रम करने से या फिर शरीर के किसी हिस्से पर चोट लगने से भी हो सकता है। यदि आप मांसपेशियों में पेन से पीड़ित है तो आप आयुर्वेदिक चतुर्भुज ऑयल के फायदे उठा सकते हैं।

चतुर्भुज ओइल एक ऐसा तेल है जो मांसपेशियों में हो रहे पेन में बहुत अधिक आराम देता है। इसे बनाने में कई ऐसे आयुर्वेदिक तत्वों का उपयोग किया गया है जो मांसपेशियों को शिथिल कर व्यक्ति को आराम पहुंचाते हैं।

👉 यह भी पढ़े > लीवर के लिए लिव 52 के ये फायदे नुकसान नहीं जानते आप

4. गठिया में चतुर्भुज तेल के फायदे

बहुत से व्यक्ति जोड़ों में हो रहे दर्द को ही गठिया रोग समझ लेते हैं लेकिन इन दोनों में थोड़ा फर्क होता है। गठिया एक ऐसा रोग होता है जिसमें शरीर के जोड़ों की मांसपेशियों में दर्द और सूजन दोनों हो जाते हैं।

गठिया के दर्द में भी व्यक्ति जोड़ों के दर्द की ही तरह बहुत परेशान रहता है गठिया रोग दूर करना कभी-कभी बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जोड़ों में हो रही सूजन के कारण ना तो व्यक्ति ठीक से चल पाता है और ना ही आराम से बैठ पाता है।

गठिया को अंग्रेजी में अर्थराइटिस के नाम से जाना जाता है। गठिया का दर्द कूल्हे, कंधे, हाथ, घुटने या बॉडी के किसी भी जोड़ में हो सकता है। अधिकतर व्यक्तियों को गठिया चोट लगने के कारण होता है लेकिन इसके होने के कई अन्य भी कारण है।

गठिया के दर्द से पीड़ित व्यक्ति चतुर्भुज ऑयल का फायदा उठा सकते हैं, यह तेल गठिया में होने वाली सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है। इस तेल का कुछ समय तक उपयोग करने से व्यक्ति को काफी आराम मिलेगा जिससे चलने उठने सब बैठने में परेशानी कम होगी।

5. कंधों के दर्द में चतुर्भुज ऑयल के लाभ

जैसे की हम बात कर ही रहे हैं कि आजकल व्यक्तियों को दर्द की समस्या बहुत अधिक होने लगी है। इसी श्रेणी में आता है कंधे में होने वाला दर्द। कंधे में दर्द होने की समस्या के कारण व्यक्ति अपना कंधा हिलाने यह घुमाने तक में परेशानी महसूस करता है।

कंधे या शोल्डर में होने वाला पेन लगातार बना रहता है जिस कारण व्यक्ति बहुत ही असहज महसूस करता है। उम्र में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ कंधे में होने वाले दर्द की संभावना भी बढ़ जाती है।

ऐसा देखा गया है कि 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। लेकिन खेलकूद, काफी देर तक हाथ को एक ही दिशा में बनाए रखने या फिर अत्यधिक श्रम करने से भी कंधे में पेन होने की समस्या हो सकती है।

अगर आप या आपका कोई भी परिचित व्यक्ति कंधे के दर्द की समस्या से जूझ रहा है तो ऐसी स्थिति में चतुर्भुज तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभ कर होगा। यह तेल कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के गुणों को समाहित किए हुए हैं जिस कारण कंधे के दर्द में बहुत अधिक आराम पहुंचाता है।

6. कमर दर्द में चतुर्भुज तेल के फायदे

अगर दुनिया में सबसे अधिक होने वाले दर्द की बात की जाए तो कमर दर्द या पीठ दर्द सबसे ऊपर आता है। भारत देश में भी सबसे अधिक रोगी पीठ दर्द है या बैक पेन के ही देखे जाते हैं।

पेट दर्द की समस्या का सबसे बड़ा कारण आजकल हमारा सही ढंग से बैठना या खड़ा होना है। लगातार मोबाइल या लैपटॉप चलाते हुए गलत ढंग से बैठे रहना या लेटे रहना भी पेट दर्द का एक कारण बनता है।

पेट दर्द की समस्या को एक आम समस्या में गिना जाता है क्योंकि यह थोड़ी सी देखभाल करने से चली जाती है। लेकिन इस पर जल्दी से ध्यान ना दिया जाए तो यह एक बहुत ही घातक समस्या बन सकती है।

पीठ दर्द से बचने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि हमें लंबे समय तक बैठना नहीं चाहिए बैठते हुए कमर सीधी रखें, आगे झुककर ना बैठे तथा व्यायाम करते समय भी अपने शरीर की संरचना का ध्यान रखें।

बैक पेन या कमर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आप आयुर्वेदिक चतुर्भुज ऑयल के बेनिफिट्स ले सकते हैं। इस तेल को बनाने में जैतून तेल, तिल तेल आदि का उपयोग भी किया गया है जिस वजह से यह ऑयल पेट दर्द में काफी लाभदायक होता है।

👉 यह भी पढ़े > क्यो हर स्त्री को पीनी चाहिए नारी सुधा सिरप जाने अभी

7. अन्य शारीरिक दर्द में चतुर्भुज ऑयल तेल के लाभ

हमारे जीवन इतनी भागदौड़ में बीत रहा है कि पता ही नहीं रहता कि हमारे शरीर के किस हिस्से में कब कौन सी समस्या उत्पन्न हो जाए, हम सभी जल्दी में है हमारा खाना-पीना जल्दी में है।

शारीरिक परिश्रम कम होने तथा खेलकूद में अधिक भागना लेने की वजह से हमारे शरीर में कई प्रकार के दर्द उत्पन्न हो जाते हैं। दर्द के होने की वजह से हम किसी भी प्रकार के कार्य को सही से नहीं कर पाते तथा जिंदगी का भी लुत्फ नहीं उठा पाते।

यदि आपके शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द है तो ऐसी स्थिति में आप एक बार चतुर्भुज ऑयल का इस्तेमाल करके जरूर देखिए। यह ऑइल कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है इस कारण यह कई शारीरिक दर्द को दूर करने में लाभदायक होता है।

चतुर्भुज तेल के नुकसान (Chaturbhuj Oil Side Effects in Hindi)

चतुर्भुज ऑयल के साइड इफेक्ट्स या नुकसान की बात करें तो हमारे द्वारा की गई रिसर्च में हमें चतुर्भुज तेल के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

यदि आप चतुर्भुज तेल के नुकसान के बारे में अधिक जाना चाहते हैं तो किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

चतुर्भुज तेल के उपयोग (Chaturbhuj Oil Uses in Hindi)

चतुर्भुज दर्द निवारक तेल बहुत ही उपयोगी है इसके उपयोग से बहुत से लोगों को फायदा पहुंच रहा है। चलिए जानते हैं चतुर्भुज ऑयल के उपयोग के बारे में –

  • पुरानी से पुरानी दर्द में चतुर्भुज तेल बहुत ही उपयोगी होता है।
  • अर्थराइटिस इस समस्या में चतुर्भुज ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
  • चतुर्भुज दर्द निवारक तेल का इस्तेमाल शोल्डर पेन में भी किया जा सकता है।
  • आयुर्वेदिक चतुर्भुज ऑयल का उपयोग जोड़ों के पेन में भी कर सकते हैं।
  • चोट लगने के बाद दर्द की समस्या होने पर भी चतुर्भुज तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • चतुर्भुज ऑयल बैक पेन की समस्या में बहुत अच्छा कार्य करता है।

👉 यह भी पढ़े > ब्यूटी बढ़ाने के लिए खाएं यह प्राश

चतुर्भुज ऑयल कैसे इस्तेमाल करें (How to use Chaturbhuj Oil)

चतुर्भुज तेल को इस्तेमाल करने की विधि आपको इसके पैकेट पर मिल जाएगी या फिर आपको इस के पैकेट के अंदर एक कागज मिलता है जिसमें पूरे डिटेल में लिखा होता है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

चतुर्भुज तेल को बाह्य उपयोग के लिए बनाया गया है मतलब कि जिस स्थान पर आपको दर्द हो रहा है उस पर आपको थोड़ा सा तेल लगा कर 5 से 10 मिनट तक मालिश कर लेनी है।

सुबह नहाने के बाद आप इस तेल को लगा सकते हैं तथा रात को सोने से पहले इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जितनी देर तक यह तेल आपके दर्द वाले हिस्से पर रहेगा उतना ही इससे बेहतर परिणाम मिलता दिखाई देगा।

चतुर्भुज तेल कहां से खरीदें (How to Buy Chaturbhuj Oil)

यदि आप चतुर्भुज वैसे सकारात्मक परिणाम चाहते हैं तो आपको असली वाला तेल ही खरीदना है बाजार में ऐसे कई लोग हैं जो नकली चतुर्भुज तेल भी बेच रहे हैं।

असली चतुर्भुज तेल आप अमेज़न, तथा फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है.

चतुर्भुज तेल की कीमत (Chaturbhuj Oil Price)

चतुर्भुज ऑयल के प्राइस की बात करें तो इसका 100ml का पैकेट लगभग ₹300 का आता हैं.

₹297 = 100ml चतुर्भुज तेल

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – क्या चतुर्भुज तेल जोड़ों के दर्द में उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर – जी हां, जोड़ों के दर्द में चतुर्भुज तेल बहुत ही फायदा पहुंचाता है इसके बारे में हमने अधिक ऊपर पोस्ट में बताया है।

प्रश्न – क्या पीठ दर्द में चतुर्भुज ऑयल उपयोगी है?

उत्तर – चतुर्भुज ऑयल पीठ दर्द में बहुत फायदेमंद होता है।

प्रश्न – क्या चतुर्भुज तेल चोट को ठीक कर सकता है।

उत्तर – जी नहीं, चतुर्भुज तेल का उपयोग दर्द दूर करने के लिए किया जाता है ना कि चोट ठीक करने के लिए।

समीक्षा व सारांश

इस पोस्ट में हमने आज दर्द दूर करने वाले आयुर्वेदिक तेल चतुर्भुज तेल के फायदे (Benefits of Chaturbhuj Oil in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। हमने चतुर्भुज तेल के नुकसान, चतुर्भुज तेल के उपयोग (Chaturbhuj Oil Uses in Hindi), कीमत तथा उपयोग करने का तरीका भी जाना।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको दर्द निवारक चतुर्भुज ऑयल के बारे में लिखी पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। यदि चतुर्भुज ऑयल के फायदे, उपयोग तथा नुकसान से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दिए तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता है। इन्हें केवल सुझाव की तरह ही ले। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक का परामर्श अवश्य ले।

ये भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.