पतंजलि फाइटर टैबलेट के फायदे (Divya Phyter Tablet Benefits in Hindi) दिव्य फाइटर टैबलेट के नुकसान, उपयोग (Uses, Side Effects of Patanjali Phyter Tablet in Hindi)
आपने से बहुत से लोगों ने सोनी टीवी पर आने वाला सार्क टैंक तो देखा ही होगा शर्क टैंक सीजन 2 के एक एपिसोड में दो अमेरिकन लड़कियां आई थी उन्होंने बताया था कि भारत में लगभग 54% लोग पेट की समस्याओं से ग्रसित है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि बहुत बड़ी तादाद में लोगों को पेट की आम समस्या या बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तथा इन ठीक करने के लिए दवाइयां ले रहे हैं। आज हम आपके लिए पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए एक ऐसे ही आयुर्वेदिक दवाई के बारे में जानकारी लाए हैं जिसे दिव्य फाइटर टैबलेट के नाम से जाना जाता है।
दिव्य फाइटर नाम की यह आयुर्वेदिक दवाई पेट की आम समस्याओं व कई अन्य समस्याओं में कारगर सिद्ध होती है। आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि फाइटर टैबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में –
पतंजलि फाइटर टैबलेट क्या है (Patanjali Phyter Tablet in Hindi)
फाइटर टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है जिसे बाबा रामदेव जी की कंपनी पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा तैयार किया गया है। इस दवाई को बनाने के पीछे उद्देश्य लोगों की पेट संबंधित समस्याओं का निवारण करना है।
हम सभी जानते हैं कि बहुत से व्यक्ति पेट संबंधित दिक्कतों से जूझ रहे हैं तथा उन्हें दूर करने के लिए अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं जिससे और अधिक नुकसान होता है ।
इसीलिए फाइटर टैबलेट बनाई गई है जिससे लोग आयुर्वेदिक दवाई से अपने पेट की समस्याओं को ठीक कर सके।
पतंजलि फाइटर में उपलब्ध घटक (Divya Phyter Ingredients)
दिव्या फाइटर टैबलेट को बनाने में निम्नलिखित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है –
● आमला
● हरड़
● बहेड़ा….आदि
पतंजलि फाइटर टैबलेट के फायदे (Patanjali Phyter Benefits in Hindi)
दिव्य फाइटर टैबलेट एक बहुत ही उपयोगी आयुर्वेदिक दवाई है जिसका इस्तेमाल बहुत से व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। आइए जानते हैं दिव्य फाइटर टेबलेट के फायदे के बारे में –
1. कब्ज में पतंजलि फाइटर टैबलेट के फायदे
कब्ज की समस्या बहुत ही आम है क्योंकि दुनिया भर में बहुत बड़ी तादाद में व्यक्ति इस से पीड़ित है। अगर अनुमान लगाकर खा जाए तो हर चार में से एक व्यक्ति किसी न किसी रूप में कब्ज की समस्या से ग्रसित है।
बहुत से लोग कब्ज पर इतना ध्यान नहीं देते क्योंकि वे सोचते हैं कि इससे कोई बड़ी समस्या तो नहीं होने वाली काम तो चल ही रहा है। लेकिन कब्ज कई महीनों तक रहने के बहुत अधिक दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
यदि कॉन्स्टिपेशन या कब्ज बहुत समय तक बना रहता है तो यह हमारी बड़ी आंत को बहुत गलत तरीके से प्रभावित करता है। कब्ज अधिक समय तक बने रहने के कारण पेट की कई बीमारियां जन्म ले सकती है।
बहुत सी रिसर्च में पाया गया है कि अधिकतर उन लोगों को बवासीर तथा फिस्टुला जैसी बीमारी देखने को मिलती है जिन्हें कब्ज की शिकायत होती है। इसीलिए कब की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करना अत्यंत आवश्यक है।
कब्ज दूर करने के लिए हरड़, बहेड़ा आदि औषधियाँ बहुत ही कारगर होती है। हरड़ का उपयोग तो कब्ज की शिकायत के लिए बहुत समय से किया जा रहा है। तथा आपकी जानकारी के लिए बता दें दिव्य फाइटर टैबलेट में हरड़, आमला, बहेड़ा तीनों ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है।
अगर आप कब्ज की समस्या से ग्रसित है तो आपको दिव्य फाइटर टेबलेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए आपको जल्द ही आराम देखने को मिलेगा।
👉 यह भी पढ़े > गर्मियों के च्यवनप्राश अमृत रसायन के लाभ जाने अभी
2. एसिडिटी में दिव्य फाइटर टैबलेट के फायदे
ऐसे बहुत से लोग हैं जो एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं थोड़ा भी कुछ अलग या अधिक खा लेने पर उन्हें एसिडिटी हो जाती है।
एसिडिटी की स्थिति में हमें छाती के निचले हिस्से में जलन महसूस होती है यह समस्या तब होती है जब पेट में बनने वाला अमल (acid) वापस भोजन नली में जाने लगता है।
वैसे तो एसिडिटी की समस्या के लिए कई दवाई उपलब्ध है जो कुछ ही समय में आपको आराम पहुंचा सकती है। लेकिन जिन व्यक्तियों को यह समस्या बार-बार होती रहती है उन्हें इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
एसिडिटी की दिक्कत बार-बार ना हो इसलिए कोशिश करिए कि आप इसे छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक दवाई का ही उपयोग करें। क्योंकि आयुर्वेदिक दवाई पेट को अंदर से ठीक करती है जिससे एसिडिटी की समस्या बहुत कम होती है।
पतंजलि फाइटर टैबलेट में बहेड़ा, हरड़, तथा आमला मिला हुआ है जो एसिडिटी जैसी समस्याओं में बहुत लाभकारी होते हैं। आप भी एसिडिटी की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए फाइटर टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
3. भूख बढ़ाने में दिव्य पतंजलि फाइटर टैबलेट के लाभ
भूख ना लगने की समस्या के कई कारण हो सकते हैं पेट में गड़बड़ी या परिश्रम कम करना भी इसकी वजह हो सकती है। लेकिन भूख बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं है बस आपको सही तरीका वह सही दवाई की जरूरत होती है।
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी भूख बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि वह बढ़ेगी तो ही वे भरपेट भोजन कर पाएंगे, जिससे शरीर को ताकतवर तंदुरुस्ती मिल पाएगी।
लेकिन कुछ व्यक्ति भूख कम लगने पर अंग्रेजी दवाइयों का उपयोग करने लगते हैं जो भूख तो बढ़ा देती है, लेकिन पेट में कहीं समस्या उत्पन्न कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि भूख बढ़ाने के लिए आप आयुर्वेदिक दवाई का ही उपयोग करे।
दिव्य पतंजलि फाइटर भी आपके लिए भूख बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। फाइटर टैबलेट में आमला, बहेड़ा तथा हरड़ मिला हुआ है जो इनमे में उपस्थित गुणों के कारण खाने को जल्दी पचाते हैं तथा भूख में बढ़ोतरी होती है।
4. हाइपर एसिडिटी में पतंजलि फाइटर टैबलेट के बेनिफिट्स
पहले तो एसिडिटी की समस्या बहुत अधिक देखने को मिलती थी लेकिन अब हाइपर एसिडिटी की प्रॉब्लम भी बहुत से व्यक्तियों में दिखाई देने लगी है। यह समस्या एसिडिटी का एक बड़ा रूप ही है।
हाइपर एसिडिटी पेट की परत की सूजन होती है जो किसी बैक्टीरिया के संक्रमण या गलत खानपान की बजह से हो जाती है। हाइपर एसिडिटी को गैस्ट्राइटिस या एसिड रिफ्लक्स के नाम से भी जानते हैं।
हाइपर एसिडिटी की समस्या में आमतौर पर खाना खाने के बाद सीने में जलन दिखाई देती है। कभी-कभी ऊपरी पीठ या सीने में दर्द भी हो सकता है तथा निगलने में परेशानी भी हो सकती है। यह समस्या रात के समय अधिक दिखाई देती है जब व्यक्ति आराम करने के लिए लेटता है।
पतंजलि दिव्य फाइटर टेबलेट के बेनिफिट्स ऑफ हाइपर एसिडिटी की समस्या में राहत प्रदान करने के लिए उठा सकते हैं। इस टैबलेट को बनाने में में बहेड़ा, हरड़ तथा आमला का उपयोग किया गया है। यह सभी जड़ी बूटियां हर प्रकार की एसिडिटी की समस्या में रामबाण औषधि की तरह कार्य करती है।
5. एनोरेक्सिया में दिव्य फाइटर टैबलेट के फायदे
हो सकता है आपने एनोरेक्सिया नामक बीमारी का नाम ना सुना हो. लेकिन यह एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें व्यक्ति भूख लगने पर भी खाना नहीं खाना चाहता है।
इस समस्या में व्यक्ति को यह डर हो जाता है कि यदि वह खाना खाएगा तो उसका वजन बढ़ जाएगा। इसलिए वह खाना खाना बंद कर देता है तथा विभिन्न तरह के बयान करता है जिससे वजन में वृद्धि ना हो।
वैसे तो यह एक मानसिक रोग है जिसे कोई मनोवैज्ञानिक ही ठीक कर सकता है लेकिन व्यक्ति का इस रोग में जो वजन घटता है उसकी पूर्ति के लिए पोषक तत्व जरूरी होते हैं जिनके लिए दवाई उपयोग में लाई जा सकती है।
यदि आप भी अधिक वजन घटने की समस्या या फिर एनोरेक्सिया से जूझ रहे हैं तो दिव्य पतंजलि फाइटर टैबलेट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि एनोरेक्सिया एक मानसिक रोग अधिक है इसलिए सबसे पहले चिकित्सक को दिखाना अनिवार्य है।
6. अपच में पतंजलि फाइटर टैबलेट के फायदे
हम जो भी भोजन सुबह से शाम तक खाते हैं उसका सही तरह से पचना बहुत जरूरी है यदि भोजन पचता नहीं है तो कई बीमारी का कारण बन सकता है।
आपने बहुत से ऐसे व्यक्तियों को देखा होगा जिन्हें खाया-पिया नहीं लगता। उसकी सीधी सी वजह होती है कि उन्हें खाना ठीक तरह से नहीं पचता। यदि खाना पचेगा ही नहीं तो भोजन से प्राप्त शक्ति शरीर को कैसे गुण देगी।
अपच की समस्या से छुटकारा तथा पाचन शक्ति का ठीक होना बहुत ही अधिक जरूरी होता है। इस समस्या में आमला, बहेड़ा आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां बहुत ही बेहतर ढंग से कार्य करते हैं।
यदि आप भी पाचन संबंधित विकारों से परेशान है तो बहेड़ा, आंवला व हरड़ से बनी आयुर्वेदिक दवाई फाइटर टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं, आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
👉 यह भी पढ़े > हाई बीपी की सबसे सफल आयुर्वेदिक दवाई मुक्ता वटी
7. सामान्य गैस्ट्रिक डिजीज में पतंजलि फाइटर के फायदे
किसी ने बिल्कुल सही ही कहा है कि हमारा स्वास्थ्य हमारे पेट से शुरू होता है यदि हमारा पेट ही स्वस्थ नहीं है तो हम भी स्वस्थ नहीं रह सकते चाहे कितनी भी कोशिश कर ले।
पेट में वैसे तो बहुत से विकार जन्म लेते हैं जिनमें कुछ जानलेवा भी हो सकते हैं लेकिन हम सिर्फ सामान्य पेट के विकारों की बात कर रहे हैं। लेकिन इन सामान्य पेट रोगों का इलाज न किया जाए तो यह आगे जाकर बड़ी बीमारी अवश्य बन सकते हैं।
इसलिए जरूरी है कि गैस्ट्रिक डिजीज पर ध्यान दिया जाए तथा जल्द से जल्द इनके निवारण के लिए कोई उपाय किया जाए। अगर आप भी गैस्ट्रिक समस्या से परेशान है तो आपके लिए पतंजलि फाइटर टैबलेट बहुत ही गुणकारी साबित हो सकती है।
दिव्य फाइटर टैबलेट को बनाने में बहेड़ा, हरड़ तथा आमला जैसी प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है। ये जड़ी बूटियां पेट संबंधित या गैस्ट्रिक रोगों में बहुत अच्छा कार्य करती है। कुछ समय तक लगातार खाने से आपको गैस्ट्रिक डिजीज में आराम मिल सकता है।
पतंजलि फाइटर टैबलेट के नुकसान (Phyter Tablet Side Effects)
जैसे कि हमने ऊपर पढ़ा फाइटर टैबलेट को बनाने में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों जैसे बहेड़ा, हरड़ तथा आमला का उपयोग किया गया है। ये सभी आयुर्वेदिक औषधियां है एवं इनके नुकसान गलत तरीके से उपयोग करने से या फिर अधिक मात्रा में सेवन करने से ही होते हैं।
हमारे द्वारा की गई रिसर्च में हमें दिव्या फाइटर टैबलेट के साइड इफेक्ट या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। आप फाइटर के नुकसान के बारे में जानना चाहते हैं तो किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।
फिर भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रख सकते हैं –
- दिव्य फाइटर टैबलेट को खाली पेट नहीं खाना चाहिए।
- बच्चों को इसका सेवन करने से मना है।
- अधिक मात्रा में फाइटर टेबलेट का उपयोग ना करें जितनी मात्रा बताई गई है उतना ही सेवन करें।
- इस टेबलेट का उपयोग करते समय तली भुनी चीजें वह फास्ट फूड से परहेज करें।
पतंजलि फाइटर टैबलेट के उपयोग (Patanjali Phyter Uses in Hindi)
दिव्य फाइटर टैबलेट एक बहुत ही उपयोगी दवाई हैं तथा इससे बहुत से लोगों को लाभ भी पहुच रहा हैं। आइये जानते है दिव्य फाइटर टैबलेट के उपयोग के बारें में –
- दिव्य फाइटर पाचन सम्बन्धी विकारो में उपयोग की जा सकती हैं।
- इस टैबलेट का उपयोग एसिडिटी में कर सकते हैं।
- फाइटर टैबलेट कब्ज में भी बहुत उपयोगी हैं।
- हाइपर एसिडिटी में भी फाइटर गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गैस्ट्रिक समस्याओं में भी दिव्य फाइटर के उपयोग किया जा सकता है।
👉 यह भी पढ़े > खादिरादि वटी एक ये फायदे सब छुपाते हैं
पतंजलि फाइटर टैबलेट सेवन विधि (Divya Phyter Dosage)
दिव्य फाइटर टैबलेट के खाने के तरीके की बात करें तो इसका उपयोग चिकित्सक के बताया अनुसार या फिर इस के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार हे करना चाहिए।
दिव्या फाइटर टैबलेट के पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार एक व्यस्क व्यक्ति दो टैबलेट सुबह के भोजन के आधे घंटे बाद तथा दो टैबलेट शाम के भोजन के आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से ले सकता हैं।
कितनी गोली सेवन करनी हैं? | पुरे दिन में 3 से 4 टैबलेट |
कैसे सेवन करनी हैं? | गुनगुने पानी से 1 बार में 2 गोली |
खाने का समय? | सुबह व शाम भोजन के आधा घंटे बाद |
पतंजलि फाइटर टैबलेट कहां से खरीदें (How to Buy Phyter Tablet)
दिव्य फाइटर टैबलेट आप पतंजलि के किसी भी नजदीकी स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो पतंजलि के ऑनलाइन स्टोर या फिर अमेज़न या फ्लिपकार्ट से भी आर्डर कर सकते हैं।
पतंजलि फाइटर टैबलेट की कीमत (Patanjali Phyter Price)
दिव्य फाइटर टैबलेट के प्राइस की बात करें तो इसका 41 ग्राम का पैकेट लगभग ₹120 का आता है जिसमें 60 टेबलेट होती है।
₹120 = 60 टेबलेट
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न – क्या फाइटर टैबलेट एसिडिटी की समस्या में फायदेमंद है?
उत्तर – जी हां, फाइटर टैबलेट एसिडिटी में लाभदायक है। इसके बारे में अधिक ऊपर पोस्ट में पढ़ें।
प्रश्न – क्या बुजुर्ग व्यक्ति फाइटर टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं?
उत्तर – 60 से 65 वर्ष की उम्र तक के बुजुर्ग फाइटर टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं इससे अधिक उम्र वाले लोग डॉक्टर से पूछने पर ही सेवन करें।
प्रश्न – क्या दिव्य फाइटर टैबलेट भूख बढाती है?
उत्तर – दिव्य फाइटर टैबलेट भूख बढ़ाने में सहायक होते हैं इस बारे में हमने अधिक ऊपर पोस्ट में बताया है।
समीक्षा व सारांश
इस पोस्ट में हमने आज दिव्य पतंजलि फाइटर टैबलेट के फायदे (Divya Patanjali Phyter Tablet in Hindi) के बारे में जाना। इसी के साथ हमने पतंजलि फाइटर टैबलेट के नुकसान, फाइटर टैबलेट के उपयोग (Patanjali Phyter Uses in Hindi), सेवन विधि एवं कीमत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
मैं आशा करती हूं कि आपको दिव्य फाइटर टैबलेट के फायदे के बारे में लिखी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। इस बारे में अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।
Disclaimer: उपरोक्त जानकरी केवल पाठको के ज्ञान वर्धन के लिए हैं इस चिकित्सीय विकल्प के रूप में ना ले.हेल्थीह्यूमन वेबसाइट इसकी पुष्ठी नहीं करती. किसी भी दवा/तरीके/इलाज को अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक का परामर्श अनिवार्य हैं.
ये भी पढ़े 👇