पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट के फायदे (Divya Platogrit Benefits) दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट के नुकसान, उपयोग (Side Effects, Uses of Patanjali Platogrit Tablet in Hindi)
कुछ व्यक्तियों को जब डेंगू मलेरिया आदि हो जाते हैं तो उनमें प्लेटलेट्स कम होने की समस्या देखी जाती है। आपने भी सुना होगा कि उस व्यक्ति की प्लेट बहुत कम हो गई है जिस कारण स्वास्थ्य काफी गंभीर है।
हमारी आम भाषा में इसे प्लेट कम होना कह देते हैं लेकिन असल में यह प्लेटलेट्स का कम होना होता है। कहा जाता है कि हमारे शरीर को स्वस्थ रूप से चलाने के लिए जरूरी है कि 1.5 लाख से 4.5 लाख प्लेट्स प्रति माइक्रोलीटर ब्लड में रहे। कम से कम डेढ़ लाख प्लेटलेट्स प्रति माइक्रोलीटर तो खून में होनी ही चाहिए।
अगर इस संख्या से कम प्लेटलेट्स खून में हो जाती है तो इसके काफी गंभीर परिणाम होते हैं। ऐसा होने पर यदि आपको चोट लगती है तो आपका खून ज्यादा बहेगा क्योंकि प्लेटलेट्स के कारण ही चोट लगने पर खून के थक्के बनते हैं जो खून को बहने से रोकते हैं।
आज हम ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाने की दवाई दिव्य पतंजलि प्लेटोग्रिट के बारे में बात करेंगे। जिसका उपयोग करने से आसानी से लो प्लेटलेट्स अकाउंट की समस्या से बचा जा सकता है।
आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में –
पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट क्या है (Patanjali Platogrit Tablet in Hindi)
प्लेटोग्रिट टैबलेट को बाबा रामदेव जी की कंपनी पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है।
इस दवाई को ऐसे व्यक्तियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो लो प्लेटलेट्स काउंट की समस्या से जूझ रहे हैं। समय पर प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए उपचार ना मिल पाने के कारण काफी व्यक्तियों को बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।
यदि हमारे पास प्लेटलेटस बढ़ाने के लिए उपयुक्त आयुर्वेदिक दवाई हो तो हम जल्दी से उसका सेवन कर सकते हैं तथा प्लेटलेट्स के कम होने की प्रक्रिया को बंद कर सकते हैं। आगे हम दिव्य प्लेटोग्रिट ग्रेट के फायदे के बारे में भी जानकारी लेंगे।
पतंजलि प्लेटोग्रिट में मौजूद घटक (Patanjali Platogrit Tablet Ingredients)
दिव्य प्लेटोग्रिट कई आयुर्वेदिक तत्वों के मिश्रण से बनी एक दवाई है, जो निम्नलिखित है –
- गिलोय
- एलोविरा
- पपीता
- अनारदाना
- पलक
👉 यह भी पढ़े > बांझपन दूर करने की एकमात्र सफल आयुर्वेदिक दवाई
पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट के फायदे (Patanjali Platogrit Benefits in Hindi)
दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट एक बहुत ही उपयोगी आयुर्वेदिक दवाई है इसका उपयोग करने से बहुत से लोगों को फायदा पहुंच सकता है। चलिए जानते हैं पतंजलि प्लेटोग्रिट के फायदे के बारे में –
1. प्लेटलेट्स बढ़ाने में पतंजलि प्लेटोग्रिट के फायदे
यदि आपकी कभी प्लेटलेट्स नहीं गिरी है मतलब कम नहीं हुई है तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि प्लेटलेट्स कम होने का मतलब क्या होता है।
डेंगू या मलेरिया बीमारी के दौरान अक्सर बहुत से लोगों कि खून की प्लेटलेट्स कम हो जाती है जिस कारण रोगी को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर भी जल्दी से जल्दी प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए उपचार करते हैं।
मनुष्य के शरीर में बह रहे प्रति माइक्रोलीटर खून में यदि प्लेटलेट्स की संख्या डेढ़ लाख से कम हो जाए तो ऐसी स्थिति को लो प्लेट के नाम से जाना जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति का शरीर बिल्कुल ही कमजोर पड़ जाता है तथा बुखार आदि समस्या भी उसे घेर लेती है।
पहली बार ऐसा मुमकिन हो पाया है कि प्लेटलेट्स बढ़ाने की सिर्फ एक आयुर्वेदिक दवाई बाजार में आई है जिसे आप दिव्य प्लेटोंग्रिट के नाम से जानते हैं। इस दवाई में मौजूद गिलोय, एलोवेरा, पपीता, अनारदाना आदि तत्व खून में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में बहुत अधिक मददगार होते हैं।
2. बल वृद्धि में दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट के फायदे
आमतौर पर एक रोग के लिए बनी दवाई सिर्फ एक ही मर्ज का इलाज करने में काम आती है लेकिन प्लेटोग्रिट टैबलेट कई बीमारियों में तथा कई उपयोग में काम आती है।
हम सभी जानते ही हैं कि व्यक्ति के शरीर में बल होना कितना अधिक जरूरी है। यदि किसी भी इंसान की प्लेटलेट्स कम हो जाए तब तो बल्कि जरूरत बहुत अधिक पड़ती है क्योंकि प्लेटलेट्स का कम होना हमारे शरीर को बहुत कमजोर कर देता है।
लो प्लेटलेट्स की स्थिति में पतंजलि प्लेटोग्रिट टेबलेट का सेवन करना ना केवल खून में प्लेटलेट की संख्या बढ़ाता है बल्कि यह है हमारे शारीरिक बल में भी वृद्धि करता है।
दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट को बनाने में कई सारी आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया गया है जिस कारण यह बीमारी को दूर कर हमारे शरीर को अंदर से शक्तिशाली बनाने का कार्य भी करता है।
3. एनीमिया में पतंजलि प्लेटोग्रिट के फायदे
किसी भी व्यक्ति को अगर एनीमिया हो जाए तो उसे और भी बीमारी होना स्वभाविक है एनीमिया को आम भाषा में शरीर में रक्त की कमी के नाम से जाना जाता है।
शरीर में खून की कमी कई वजह से हो सकती है हो सकता है। किसी व्यक्ति को चोट लग गई हो जिससे बहुत अधिक खून बह गया हो या फिर खाया हुए भोजन से रक्त का निर्माण ना हो रहा हो। जब हमारा शरीर अच्छे से भोजन को पचा नहीं पाता तब भी शरीर रक्त अपनी पूरी मात्रा में बनाने में असमर्थ हो जाता है।
शरीर से खून की कमी को दूर करना बहुत ही आवश्यक होता है इसके लिए एलोवेरा, गिलोय, अनारदाना, पालक आदि चीजें बहुत ही उपयोगी साबित होती है। बहुत बार प्लेटलेट्स के कम हो जाने पर भी हमारी बॉडी में रक्त की कमी हो जाती है।
दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट शरीर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए एक बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक दवाई है। इसमें गिलोय, पपीता, एलोवेरा, अनारदाना, पालक आदि मौजूद है जिस वजह से ही है खून की मात्रा में बढ़ोतरी करती है।
👉 यह भी पढ़े > मर्दानगी बढ़ाने की सबसे धाकड़ दवा यौवनामृत वटी
4. खून साफ करने में दिव्य प्लेटोग्रिट के बेनिफिट्स
जिस प्रकार शरीर में खून का सही मात्रा में होना आवश्यक है उसी प्रकार बॉडी में मौजूद रक्त का साफ होना भी बहुत अधिक आवश्यक होता है। यदि व्यक्ति का खून साफ नहीं है तो उसे कई विकार हो सकते हैं।
आयुर्वेद में तो शरीर के खून साफ करने पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है जब हमारे रक्त में विषैले पदार्थ ज्यादा इकट्ठे हो जाते हैं तब हमें कहीं स्किन रोग हो सकते हैं।
खून में गंदगी जमा होने पर चेहरे पर पिंपल्स, फोड़े-फुंसी या फिर स्किन के बड़े रोग जैसे खाज-खुजली, एग्जिमा आदि भी हो सकते हैं इसलिए समय रहते खून की साफ-सफाई करना बहुत अधिक जरूरी होता है।
पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट में ऐसी कई आयुर्वेदिक दवाई मिली हुई है जो हमारे शरीर के रक्त को साफ कर इसमें से अशुद्धि को बाहर करने का कार्य करती है। जिस कारण व्यक्ति आने वाली कई स्किन तथा अन्य बीमारियों से बच जाता है।
5. थकान दूर करने में दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट के फायदे
अगर किसी व्यक्ति की प्लेटलेट्स कम हो जाए तो उसे बढ़ने में कुछ टाइम तो लगता ही है कुछ व्यक्ति की प्लेटलेट्स सामान्य होने में 6 से 7 दिन भी लग सकते हैं।
जितने दिन में व्यक्ति सामान्य होता है इतने दिन ही उसे इस बीमारी की थकान को दूर करने के लिए लगते हैं। ऐसी स्थिति में पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट का सेवन करना ना केवल प्लेटलेट को बढ़ाता है बल्कि शारीरिक थकान को भी दूर करता है।
हमने से बहुत से व्यक्ति सुबह से अपने काम में लग जाते हैं तथा रात होने तक कार्य को पूरा करने के लिए लग जाते हैं जिस वजह से शरीर का थक जाना स्वाभाविक है। ऐसे में जरूरी होता है कि थकान को दूर करने के लिए कुछ लिया जाए।
प्लेटोग्रिट टेबलेट को बनाने में जिन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है वह मनुष्य की शारीरिक थकान को दूर करने में बहुत ही अच्छी होती है।
पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट के नुकसान (Patanjali Platogrit Side Effects)
दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट को बनाने में पपीता, गिलोय, एलोवेरा, अनारदाना, पालक आदि का उपयोग किया गया है। आप जानते हैं यह कि ये सभी ऐसी चीजें हैं जो नुकसान नहीं करती।
इनसे किसी व्यक्ति को नुकसान तब ही हो सकता है जब इनका अधिक मात्रा में या फिर अनुचित तरह से उपयोग किया जाए।
हमारे द्वारा की गई रिसर्च में हमें दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इसके नुकसान के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।
फिर भी आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें जैसे
- प्लेटोग्रिट टेबलेट का एक निश्चित मात्रा में ही उपयोग करें।
- जितना इसके पैकेट पर दिया गया है या डॉक्टर ने बताया है। उससे अधिक टेबलेट का सेवन ना करें।
- यदि प्लेटलेट्स बहुत अधिक गिर गई है तो पहले डॉक्टर को दिखाएं तब ही प्लेटोग्रिट का इस्तेमाल करें।
- यदि आपको प्लेटोग्रिट टैबलेट में मौजूद किसी घटक से एलर्जी है तो डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसका सेवन करें।
👉 यह भी पढ़े > हर प्रकार के दर्द में चतुर्भुज तेल हैं कारगर, जाने अभी
पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट के उपयोग (Platogrit Tablet Uses in Hindi)
दिव्या प्लेटोग्रिट टैबलेट एक बहुत ही गुणकारी आयुर्वेदिक दवाई है इसका उपयोग सैकड़ों लोगों द्वारा किया जा रहा है। चलिए जानते हैं पतंजलि दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट के उपयोग के बारे में –
- प्लेटोग्रिट टैबलेट प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है।
- शरीर में रसायन की कमी होने पर प्लेटोग्रिट का उपयोग कर सकते हैं।
- दिव्य प्लेटोग्रिट का इस्तेमाल बल की कमी होने पर भी किया जा सकता है।
- शरीर में खून की कमी पूरी करने के लिए पतंजलि प्लेटोग्रिट का उपयोग कर सकते हैं।
- दिव्य प्लेटोग्रिट का उपयोग रक्त को शुद्ध करने के लिए भी किया जा सकता है।
पतंजलि प्लेटोग्रिट की सेवन विधि (Divya Platogrit Dosage)
दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट को खाने के तरीके की बात करें तो इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार या फिर इस के पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए।
दिव्या प्लेटोग्रिट टैबलेट के पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आप इसकी 1 से 2 टेबलेट दिन में दो बार खाली पेट सामान्य जल के साथ ले सकते हैं.
कितनी टैबलेट सेवन करनी है? | एक बार मेंअधिकतम 2 टैबलेट |
कब सेवन करनी है? | खाली पेट (सुबह व शाम) |
कैसे सेवन करनी है? | ताजा पानी से सुबह में 1 या 2 गोली तथा शाम में 1 या 2 गोली |
दिव्य प्लेटोग्रिट कहां से खरीदें (Buy Divya Platogrit Tablet)
पतंजलि प्लेटोग्रिट को आप किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं आप चाहे तो ऐमेज़ॉन, क्लिपकार्ट या फिर पतंजलि की ऑफिशल वेबसाइट से इसे ऑर्डर भी कर सकते हैं।
पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट की कीमत (Patanjali Platogrit Tablet Price)
दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट के प्राइस की बात करें तो इसका 34 ग्राम का पैकेट लगभग ₹300 का आता है जिसमें 60 टैबलेट होती है।
₹300 = 60 टैबलेट
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – प्लेटोग्रिट टैबलेट का इस्तेमाल खाली पेट करने की सलाह दी जाती है। इसकी पूरी सेवन विधि जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
उत्तर – प्लेटोग्रिट टैबलेट का उपयोग उन्हें करना चाहिए जिन्हें लो प्लेटलेट्स काउंट की समस्या हो।
उत्तर – जी हां, प्लेटोग्रिट टैबलेट महिला या पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन गर्भवती महिला को डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए।
समीक्षा व सारांश
आज इस लेख में हमने लो प्लेटलेट्स काउंट की समस्या की आयुर्वेदिक दवाई दिव्य पतंजलि प्लेटोग्रिट के फायदे (Divya Patanjali Platogrit Tablet in Hindi) के बारे में जाना। इसी के साथ हमने पतंजलि प्लेटोग्रिट टैबलेट के नुकसान, प्लेटोग्रिट टैबलेट के उपयोग (Platogrit Tablet Uses in Hindi), सेवन विधि तथा कीमत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
मैं आशा करती हूं कि आपको दिव्य प्लेटोग्रिट टैबलेट के बारे में लिखी यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी। आप प्लेटोग्रिट टेबलेट के बारे में यदि कोई सवाल हम से पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।
ये भी पढ़े 👇
- लीवर के लिए इस से बढ़िया आयुर्वेदिक टैबलेट नहीं
- मधुमेह खत्म करने के लिए खाएं मधुनाशिनी
- कब्ज जैसी कई समस्या में लाभकारी शुद्धि चूर्ण
मेरी प्लेटलेट 75000है पिछले 6महीने से अब मैं प्लेटोग्रिट टैबलेट ले रहा हूं। मुझे कितनी टैबलेट एक बार में लेनी चाहिए।
नमस्कार यादव जी, हमे पोस्ट में प्लेटोग्रिट की सेवन विधि भी बताई है क्रप्या ध्यान से पढ़े. एक बार में एक टैबलेट काफी है दिन में सिर्फ 2 बार.
Mera pletelets 120000 hai kya hame pletogrid leni chahiye
आपकी प्लेटलेट्स सामान्य है इसलिए अभी आपको platogrit लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर इस से कम होती है तो ले सकते है.
Meri wife ka platelet 6month se kam hai aur wo pregnant hai kya wo plattogrit dawa kha sakti hai
Jin doctor se aapki wife ke pregnancy ka treatment chal rha unse puch kr hii aap Platogrit ka istemal kare.