पतंजलि एसिडोग्रिट टेबलेट के फायदे ( Divya Patanjali Acidogrit Tablet in Hindi) एसिडोग्रिट टेबलेट के उपयोग, नुकसान (Uses, Benefits, Side Effects of Acidogrit Patanjali Tablet)
बहुत से ऐसे लोग है जो कई रोगों से जूझ रहे हैं उमने से एक रोग है एसिडिटी। कुछ लोगों के लिए एसिडिटी एक सामान्य सी समस्या होगी लेकिन जो इससे नियमित तौर पर जूझते है उनके ही इस बीमारी की जटिलता के बारे में पता हैं।
कई व्यक्तिओं को थोड़ा सा ही कुछ खाने पर एसिडिटी की समस्या होने लगती हैं जिस बजह से वे कुछ भी ठीक से नहीं खा पाते। इसलिए आज हम बात करने वाले हैं एसिडिटी की रामबाण दवाई पतंजलि एसिडोग्रिट की।
आइये जानते हैं दिव्य पतंजलि एसिडोग्रिट के फायदे और नुकसान के बारें में –
एसिडोग्रिट क्या हैं (Patanjali Acidogrit Tablet in Hindi)
एसिडोग्रिट पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई गई एक बहुत बेहतरीन दवाई है। इस दवाई का मुख्य उपयोग गैस, एसिडिटी, अपच, कब्ज, पेट फूलना, तथा उल्टी आना आधी समस्या में बहुत किया जाता है।
एसिडोग्रिट को आप अपनी बॉडी को डिटॉक्सिफाई मतलब बॉडी के अंदर जमी गंदगी को साफ करने के लिए भी ले सकते हैं। सबसे ज्यादा एसिडोग्रिट दवाई का उपयोग एसिडिटी की समस्या के निवारण के लिए किया जाता है इसीलिए इसका नाम एसिडोग्रिट है।
एसिडिटी क्या होती हैं (Acidity in Hindi)
आपने बहुत लोगों को कहते सुना होगा कि मुझे एसिडिटी हो रही है पर हमें सही से यह पता नहीं चल पाता कि सच में यह एसिडिटी ही है।
अगर एसिडिटी क्या होती है इसकी सही डेफिनेशन की बात करूं तो हम जो खाना खाते हैं वह ग्रास नली के द्वारा हमारे पेट में जाता है। हमारे पेट में गैस्ट्रिक ग्रंथियां होती है जो भोजन को पचाने के लिए एसिड बनाने का काम करती है।
कभी-कभी गैस्ट्रिक ग्रंथियां भोजन को पचाने के लिए जरूरत से ज्यादा एसिड बना देती है। जिस कारण हमें छाती के नीचे जलन महसूस होने लगती है इसी स्थिति को आमतौर पर एसिडिटी या गैस के रूप में जाना जाता है।
एसिडिटी होने के कारण (Acidity Causes)
एसिडिटी को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए इसके होने की वजह को जरूर जानना चाहिए। जिससे हमें इसके बार-बार होने को रोक सके एसिडिटी होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित है
- अधिक मात्रा में मांस खाना एसिडिटी होने का कारण हो सकता है।
- ज्यादा मिर्च मसालों से भरा भोजन करना भी एसिडिटी को न्योता देता है।
- बार-बार धूम्रपान करना भी एसिडिटी का एक कारण हो सकता है।
- शराब का बहुत अधिक सेवन करना भी एक इसका कारण है।
- कभी-कभी पेट के रोग जैसे ट्यूमर गैस्ट्रोओसफेगल या पेप्टिक अल्सर आदि भी बार बार एसिडिटी होने के कारण होते हैं।
- दवाइयों का अधिक उपयोग भी एसिडिटी होने की एक वजह हो सकता है।
- फास्ट फूड जैसे पिज्जा बर्गर चाऊमीन आदि का अधिक सेवन एसिडिटी होने का एक कारक है।
- कार्बोनेटेड ड्रिंक चाय कॉफी या सॉफ्ट ड्रिंक का अधिक मात्रा में सेवन करना भी एसिडिटी को जन्म देता है।
एसिडिटी किन लोगों को अधिक होती है
आपने कुछ लोगों को देखा होगा जिन्हें शायद ही कभी एसिडिटी की समस्या होती है। तथा कुछ लोगों को एसिडिटी की दिक्कत रोजाना या महीने में 3-4 बार तो हो ही जाती है।
आइए जानते हैं एसिडिटी किन लोगों को अधिक होती है –
- जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है उन्हें एसिडिटी होने के चांस अधिक होते हैं।
- पेट के रोगों से जूझ रहे लोगों को एसिडिटी की समस्या ज्यादा होती है।
- जिस व्यक्ति का लिवर स्वस्थ नहीं होता उसे भी एसिडिटी की समस्या होते देखी जाती है।
- जो व्यक्ति रात का भोजन करने के तुरंत बाद सो जाता है उन्हें भी एसिडिटी की समस्या ज्यादा होती है।
- यदि आप कॉफी या चाय का रात में अधिक सेवन करते हैं तो भी एसिडिटी होने की संभावना बढ़ जाती है।
- जो लोग खाना खाने के बाद बैठने का काम अधिक करते हैं तथा चलते-फिरते नहीं उन्हें भी एसिडिटी की समस्या अधिक होती है।
दिव्य एसिडोग्रिट के फायदे (Divya Acidogrit Tablet Benefits in Hindi)
एसिडोग्रिट एक बहुत बढ़िया दवाई है इसी कारण इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। Acidogrit खाने से हमें कई लाभ मिलते हैं जिनके बारे में हम जानने वाले हैं। आइए जानते हैं पतंजलि एसिडोग्रिट के फायदे और उपयोग के बारे में
- एसिडिटी की समस्या के लिए एसिडोग्रिट एक रामबाण दवा है
- खट्टी डकार मैं भी एसिडोग्रिट टेबलेट बहुत उपयोगी है।
- सीने में जलन की दिक्कत में भी यह दवाई खाने के फायदे हैं।
- एसिडोग्रिट पेट में गैस के अधिक बनने को रोकती है।
- सिर दर्द तथा नींद ना आने की समस्याएं भी एसिडोग्रिट बहुत उपयोगी है।
- नींद ना आने की समस्या में यह दवाई एक कारगर औषधि है।
- घबराहट तथा बेचैनी जैसी दिक्कतों में भी पतंजलि एसिडोग्रिट का उपयोग किया जा सकता है।
दिव्य एसिडोग्रिट टैबलेट में मौजूद तत्व (Divya Acidogrit Ingredients)
बाबा रामदेव की पतंजलि की एसिडोग्रिट टेबलेट में कई फायदेमंद घटक मौजूद है जो इस प्रकार है –
- धनिया
- आमल
- हरड़
- एलोवेरा
- कपूर देसी
- सौंफ
- मिश्री
- रिसोथ
- व्हीटग्रास
- नीलगिरी
- लौंग
- अजवाइन आदि
पतंजलि एसिडोग्रिट खाने के नुकसान (Acidogrit Patanjali Tablet Side Effects)
आपने अधिकतर आयुर्वेदिक दवाइयों के मामले में देखा होगा कि इन दवाइयों के नुकसान बहुत ही कम होते हैं। अगर हम बात करें एसिडोग्रिट टेबलेट की तो इसमें अधिकतर पेड़ पौधों आदि से बनी औषधियां मौजूद है। इसलिए हमें किसी भी प्रकार का नुकसान होने की संभावना बहुत कम है।
यदि आप ऐसी दवाई का बहुत लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले हैं तो सबसे पहले अपने चिकित्सक से जरूर पूछ ले।
चाहे दवाई कोई भी हो बिना चिकित्सक के परामर्श के नहीं खाना चाहिए। क्योंकि एक डॉक्टर ही बता सकता है कि हमें किस समय पर कितने डोज़ लेनी चाहिए।
पतंजलि एसिडोग्रिट की सेवन विधि (Acidogrit Patanjali dosage)
एसिडोग्रिट टेबलेट का सही फायदा तभी मिल सकता है जब हम इसका सेवन सही तरीके से करें। अगर हम एसिडोग्रिट टेबलेट के पैकेट पर लिखें निर्देश को पढ़ते हैं तो उसमें बताया गया है कि हमें इस दवाई की दिन में 2-2 गोलियों का सेवन दो बार करना चाहिए।
सबसे बेहतर तो यह होगा कि आप अपने डॉक्टर से इसे सेवन कैसे करना चाहिए इस बारे में पूछ ले। या फिर जिस पतंजलि स्टोर से खरीद रहे हैं या आपके पास कोई पतंजलि स्टोर है तो वहां के अनुभव विक्रेता से इसकी सलाह लें।
एसिडोग्रिट कहाँ से ख़रीदे (Where to Buy Divya Acidogrit)
पतंजलि की एसिडोग्रिट दवाई को आप कहीं भी अपने आसपास मौजूद पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि यह दवाई आपके आसपास किसी स्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।
👉 यह भी पढ़े > दिव्य मेधावटी के फायदे और नुकसान
एसिडोग्रिट टेबलेट लेते समय क्या परहेज करना चाहिए (Foods to Avoid when taking Acidogrit)
जब हम किसी आयुर्वेदिक दवाई का सेवन कर रहे हो तो सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है उस दवाई के साथ किया जाने वाला परहेज।
अगर हम परहेज नहीं करेंगे तो वह दवाई हमारे लिए इतने बेहतर ढंग से काम नहीं करेगी। कोई मुश्किल से ही बताता है कि हमें किस दवाई के साथ क्या परहेज करना चाहिए।
लेकिन हम आपको यहां बताने वाले हैं कि आपको दिव्य कंपनी की एसिडोग्रिट दवाई के साथ क्या परहेज करना चाहिए –
- बाबा रामदेव की इस एसिडिटी की दवाई को लेते समय आपको टमाटर का कम से कम सेवन करना है।
- टमाटर से बने Sauce आदि का भी सेवन नहीं करना है।
- इस दवाई के सेवन के समय तली भुनी चीजों से परहेज करना है।
- फास्ट फूड – जैसे बर्गर, पिज़्ज़ा, चाऊमीन आदि का भी सेवन नहीं करना है।
- लाल मिर्च को भी अधिक मात्रा में खाने से बचें।
- आलू के चिप्स तथा पैकिंग बाला खाना आपको नहीं खाना चाहिए।
- जब तक आपकी एसिडोग्रिट टेबलेट चल रही है तब तक चॉकलेट का सेवन ना करना ही बेहतर है।
- इस दवाई के दौरान बाजार में बिकने वाली ड्रिंक का सेवन भी ना करें।
यदि आप एसिडोग्रिट टेबलेट लेते समय ऊपर बताये गए परहेज भी करते हैं तो आपको यह दवाई बहुत अधिक आराम करेगी। तथा आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे, आपकी एसिड बनने की समस्या भी पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
एसिडिटी की समस्या खत्म करने के लिए योग (Yoga to Cure Acidity)
यदि आप एसिड की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए एसिडोग्रिट टेबलेट के साथ-साथ योग का सहारा भी लेते हैं तो यह समस्या बहुत ही शीघ्र खत्म हो जाएगी। आइए जानते हैं वह योग जो आप एसिडिटी की बीमारी को खत्म करने के लिए कर सकते हैं
- एसिडिटी खत्म करने के लिए कपालभाति प्राणायाम बहुत उपयोगी है
- हलासन योग भी एसिडिटी की समस्या को कम करता है
- पवनमुक्तासन करें
- वज्रासन भी इस समस्या में बहुत फायदेमंद है
- नाड़ी शोधन प्राणायाम
- उष्ट्रासन (Camel Pose)
- अर्थ मत्स्येंद्रासन
- पश्चिमोत्तानासन
ये सभी योग अधिक आप नियमित तौर पर करते है तो एसिडिटी की समस्या में बहुत आराम मिलेगा। यदि आप इन योगों को जारी रखते है तो आपको एसिडिटी आगे जीवन में बहुत कम होगी।
👉 पोस्ट पढ़े > पतंजलि गिलोय घनवटी के ये फायदे नहीं पता होंगे आपको
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
- प्रश्न – पतंजलि एसिडिटी की दवा कौन सी हैं?
उत्तर – पतंजलि की एसिडिटी की दवा एसिडोग्रिट हैं। जिसके बारे में हमने ऊपर पोस्ट में बताया है।
- प्रश्न – एसिडिटी में क्या नहीं खाना चाहिए?
उत्तर – एसिडिटी की समस्या में चाय, कॉफ़ी, तली-भूनी चीजें, खट्टे फल आदि नहीं खाए।
- प्रश्न – क्या एसिडिटी की समस्या को योग से ठीक किया जा सकता हैं?
उत्तर – हाँ, एसिडिटी को योग से ठीक किया जा सकता हैं। जानने के लिए लेख पढ़े
अंत में
आज आपने दिव्य पतंजलि एसिडोग्रिट टेबलेट के फायदे (Benefits of Divya Patanjali Acidogrit Tablet in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना। हमने एसिडोग्रिट टैबलेट के नुकसान, एसिडोग्रिट के उपयोग (Patanjali Acidogrit Tablet Uses in Hindi) के बारे में भी बात की।
ध्यान देने योग्य
यह जानकारी हमें सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए उपलब्ध करायी हैं। हमने एसिडोग्रिट टेबलेट की पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया हैं। फिर भी इसके सेवन से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह आवश्य ले एवं उनका परामर्श ही सर्वोपरि माने।
मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको पतंजलि एसिडिटी टैबलेट के फायदे और नुकसान का यह लेख जरूर पसंद आया होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से भी बता सकते हैं।
Disclaimar : यह लेख पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रस्तुत कराया गया हैं. इस जानकारी के पूर्ण लाभ का हेअल्थीह्यूमन डॉट कॉम दायित्व नहीं लेता। एसिडो ग्रिट के उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क जरुर करे।
यह भी पढ़े 👇
- पेट में गड़बड़ी को न करे अनदेखा, हो सकता है हैजा
- रागी खाने के ये फायदे किसी ने नहीं बताये होंगे आपको
- गोर होने के लिए ये नुक्से अपनाती है कोरियाई लड़की