दिव्य आईग्रिट गोल्ड के लाभ (Divya Eyegrit Gold in Hindi) पतंजलि आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान (Patanjali Eye grit Gold Tablet Benefits, Uses, Side Effects in Hindi)
मनुष्य के लिए सबसे प्रमुख अंगों में से एक, आँखों को माना जाता है। अगर आंखें ना हो, तो हम न सुंदर संसार को देख सकते हैं और न अपनों को देख सकते हैं और न उसे जो कुछ भी हमारे पास आसपास मौजूद है, हम कुछ भी नहीं देख सकते।
लेकिन धीरे-धीरे हमारी उम्र बढ़ने के साथ देखने की क्षमता भी कमजोर होती जाती हैं।
आंखों की दृष्टि की कमजोरी को दूर करने के लिए पतंजलि की दिव्य फार्मेसी ने आईग्रिट गोल्ड नाम से एक दवाई बनाई है।
यह टेबलेट आंखों के लिए एक वरदान है, देखने की क्षमता को कम होने से रोकने के अलावा यह आंखों की दृष्टि भी बढ़ाती है। आइए जानते हैं पतंजलि आईग्रिट गोल्ड टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारें में –
पतंजलि आईग्रिट गोल्ड क्या है (Patanjali Eyegrit Gold in Hindi)
आईग्रिट एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाई है जिससे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा तैयार किया गया है। इस दवाई में ऐसी बहुत सी औषधियाँ होती है जो आंखों की कई प्रकार की कमजोरियों को दूर करती है तथा दृष्टि को बेहतर बनाती है।
आपने बाबा रामदेव जी से कई बार आंखों की रोशनी बढ़ाने के तरीकों के बारे में सुना होगा।
लेकिन अब उनकी पतंजलि कंपनी पहली बार ऐसी दवाई लेकर आई है जिसे खाकर भी आंखों की कमजोरी को दूर किया जा सकता है।
दिव्य आईग्रिट गोल्ड में मौजूद घटक (Divya Eyegrit Gold Ingredients)
दिव्य आईग्रिट गोल्ड कई घटकों से मिलकर बनी है जिनमें निम्नलिखित है –
- Amla Extract (आंवला)
- Gajar Extract (गाजर)
- Bhringraj Extract (भृंगराज)
- Saptamrit Lauh (सप्तामृत लौह)
- Mukta Shukti Pishti (मुक्त शुक्ति पिष्टी)
- Moti Pishti (मोती पिष्टी)
- Rajat Bhasma (रजत भस्म)
- Rasraj Ras (रसराज रस)
- Soyabean Extract (सोयाबीन)……आदि
पतंजलि दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे (Divya Eyegrit Gold Benefits in Hindi)
आपने अपनी आंखों की दृष्टि को बेहतर करने के लिए तथा कम होने से बचाने के लिए कई ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया होगा।
हम किसी पास के स्टोर से या किसी डॉक्टर की सलाह से कोई आई ड्रॉप आंख में डालने के लिए ले लेते हैं। इस आशा से कि इससे हमारी नजर गिरने से रुक जाएगी लेकिन ऐसा अक्सर होता नहीं है।
हां, आयुर्वेदिक आई ड्रॉप्स जरूर काफी हद तक काम करती है लेकिन साथ में अच्छा खान-पान भी जरूरी है। इसीलिए डॉक्टर आई ड्रॉप्स डालने के साथ-साथ आमला आदि का सेवन करने को कहते हैं।
आंखों की दृष्टि बेहतर बनाने के लिए पहली बार पतंजलि आईग्रिट गोल्ड आई है जो दृष्टि को बहुत अच्छा कर देती है। आइए जानते हैं आई ग्रिट गोल्ड टैबलेट के फायदे –
1. आंखों की कमजोरी दूर करने में दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे
पहले जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती थी वैसे वैसे आंखों की दृष्टि कमजोर होने लगती थी। लेकिन अब अधिक टीवी, मोबाइल तथा गलत खानपान की वजह से कम उम्र में ही आंखें कमजोर होने लगी है।
बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ साथ बच्चों एवं युवाओं को भी आंखों की दृष्टि की कमजोरी होने लगी है।
यदि आप भी यह महसूस कर रहे हैं कि आपकी आंखों से पहले जैसा दिखाई नहीं देता तो दिव्य आईग्रिट टैबलेट का सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
इस टैबलेट में आंवला, मोती पिष्ठी, रजत भस्म आदि मौजूद है जो आंखों की कमजोरी को दूर करके दृष्टि को बेहतर करते है, तथा जिससे हमें साफ साफ दिखाएं देने लगता है।
2. आंखों की सूजन में पतंजलि आईग्रिट गोल्ड के फायदे
कुछ व्यक्तियों की आंखों में सूजन बनी रहती है। यह सूजन होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे अधिक समय तक मोबाइल देखना या टीवी देखना। कुछ लोगों की आंखों में सूजन कम नींद लेने की वजह से भी होती है।
आंखों में सूजन की एक वजह है वाहन चलाते हुए चश्मा ना पहनना, जिससे हवा सीधी आंखों में लगती है। शुरू में तो आंखों की सूजन नॉर्मल होती है लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या हमारी आंखों को कमजोर कर देती है।
आंखों की सूजन को दूर करने के लिए आप आईग्रिट गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं। यह टेबलेट आंखों की सूजन को दूर करके आंखों को स्वस्थ बनाने में बेहद लाभकारी सिद्ध होती है। सूजन आने पर आपको डॉक्टर को भी एक बार जरूर दिखाना चाहिए।
3. आंखों में पानी आने की समस्या में पतंजलि आईग्रिट गोल्ड के फायदे
कई लोगों में आंखों से पानी आने की समस्या होती है। कुछ विद्यार्थी जब पढ़ने बैठते हैं तो उनकी आंखों से पानी आने लगता है, तथा कुछ लोगों की आंखों में पानी मोबाइल देखने से आता है।
बहुत से व्यक्ति आंखों में पानी आने की समस्या को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते। लेकिन यह आगे चलकर आंखों की कमजोरी की एक वजह बन जाती है।
इसीलिए यदि आपकी आंखों में पानी आता है तो दिव्य आईग्रिट गोल्ड टेबलेट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। इसका कुछ दिनों तक नियमित इस्तेमाल आपकी आंखों से पानी आने की समस्या को दूर कर देगा।
4. दृष्टि संबंधित अन्य समस्याओं में दिव्य आईग्रिट टैबलेट के फायदे
आजकल आंखों से जुड़ी कई समस्याएं होने लगी है, छोटी उम्र में ही आंखों की रोशनी गिर जाती है जिससे बच्चों को चश्मा लग जाता है। कुछ लोगों को आंखों की अन्य समस्याएं जैसे- सूजन, धुंधला दिखाई देना, आंखों में फर्क दिखाई देना आदि समस्याएं हो जाती है।
ज्यादातर तरह की आंखों की बीमारी के लिए पतंजलि दिव्य आईग्रिट गोल्ड बहुत अधिक फायदेमंद है।
यदि आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्श से आइग्रिट गोल्ड टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है तो आंखों से संबंधित कई समस्याओं से निजात मिलती है।
दिव्य आईग्रिट गोल्ड के नुकसान (Eyegrit Gold Side Effects in Hindi)
आईग्रिट गोल्ड एक आयुर्वेदिक दवा है तथा आप जानते हैं आयुर्वेदिक दवा के नुकसान कम ही होते हैं। आयुर्वेदिक दवाओं के नुकसान तभी होते हैं जब हम इन्हें गलत तरीके से खाते हैं।
पतंजलि आईग्रिट गोल्ड के नुकसान के बारे में अभी तक कोई डेटा उपलब्ध नहीं है।
फिर भी आप नीचे लिखे कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं –
- दिव्य आईग्रिट गोल्ड को खाली पेट खाने से बचे।
- आईग्रिट टैबलेट को अधिक मात्रा में ना खाएं।
- ज्यादा कम उम्र के बच्चों को देने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक का परामर्श जरूर ले
- यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन ना करें।
- यदि आंखों से संबंधित या मस्तिष्क से संबंधित कोई दवाई पहले से चल रही है तो अपने डॉक्टर से पूछ कर ही आईग्रिट टेबलेट का इस्तेमाल करें।
👉 यह भी पढ़े > लिवर के हर तरह के रोगों को ठीक करने की सबसे बेहतरीन दवा लिवामृत
पतंजलि आईग्रिट गोल्ड के उपयोग (Patanjali Eye Grit Gold Tablet Uses in Hindi)
पतंजलि आईग्रिट गोल्ड टैबलेट के उपयोग की बात करे तो यह आँखों के लिए एक बेमिशाल आयुर्वेदिक दवाई है। आइये जानते हैं आईग्रिट गोल्ड के उपयोग के बारे में –
- आँखों के धुंधले पन को खत्म करने में आईग्रिट गोल्ड बहुत उपयोगी हैं।
- आईग्रिट का इस्तेमा आँखों में फ़र्क आने की स्थिति में भी किया जा सकता हैं।
- आँखों की सूजन में भी यह दवाई बहुत उपयोगी हैं।
- दिव्य आईग्रिट गोल्ड का उपयोग आँखे में पानी आने की समस्या में भी करते हैं।
- यह आयुर्वेदिक दवा आँखों से संबंधित कई विकारों में उपयोगी साबित होती हैं।
पतंजलि दिव्य आईग्रिट गोल्ड की सेवन विधि (Divya Eyegrit Gold Dosage in Hindi)
दिव्य आईग्रिट गोल्ड की एक-एक गोली दोपहर के खाने के बाद तथा शाम के खाने के बाद ली जा सकती है। आप आईग्रिट गोल्ड टैबलेट ताजे पानी या दूध के साथ भी ले सकते हैं।
पतंजलि आईग्रिट गोल्ड कहां से खरीदें
दिव्य आईग्रिट गोल्ड टैबलेट आपको किसी भी नजदीकी पतंजली स्टोर से आसानी से मिल जाएगी। यदि आपके पास कोई पतंजलि स्टोर उपलब्ध नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।
पतंजलि आईग्रिट गोल्ड की कीमत (Patanjali Eyegrit Gold Price)
अगर हम आईग्रिट गोल्ड टेबलेट की कीमत की बात करें तो इसका 10 ग्राम का पैक ₹600 का आता है जिसमें 20 टैबलेट होती है।
₹600 = 20 टैबलेट
FAQ (आईग्रिट गोल्ड के बारें में सवाल)
उत्तर – जी हां, पतंजलि आईग्रिट गोल्ड आंखों की दृष्टि बढ़ाने में लाभदायक है अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
उत्तर – आईग्रिट गोल्ड को खाना खाने के बाद ही खाना चाहिए।
उत्तर – जब तक आपकी आंखों की दृष्टि बेहतर ना हो जाए तब तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
अंत में–
आज इस लेख में हमने पतंजलि दिव्य आईग्रिट गोल्ड टैबलेट के लाभ (Patanjali Divya Eyegrit Gold in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना।
इसके साथ ही आपने पतंजलि दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान तथा आईग्रिट गोल्ड के उपयोग (Eye Grit Gold Tablet Uses in Hindi), कीमत आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। कोई भी सवाल आप कमेंट करके पूछ सकते है.
Disclaimer : उपरोक्त जानकरी पाठको के ज्ञानवर्धन के लिए प्रस्तुत की गई हैं। हेल्थीह्यूमन साईट इसके फायदों की पुष्टी नहीं करता है। इस दवाई के उपयोग में आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह का कोई विकल्प नहीं हैं।
यह भी पढ़े 👇
- पतंजलि की हर रोग की दवा संजीवनी वटी के फायदे
- लीवर की सभी समस्या के लिए सबसे उपयुक्त दवाई लिवोग्रिट
- दिमाग को तेज करने की पतंजलि की औषधि
मै राकेश सोनी स्वामी रामदेव जी से ये निवेदन करना चाहता हूँ कि एक आयुर्वेद दवा ऐसी बनाये जो कम खर्च मे और कम समय मे बिना ऑपरेशन के मोतियाबिंद ठीक हो जये. क्योंकि कभी कोई ऑपरेशन न करा पाए किसी कारण वश 🙏🏻. धन्यवाद
नमस्ते राकेश सोनी जी,
ऐसी दवाई बनाने में पतंजलि की अनुसंधान टीम लगी हुई है जल्दी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. मोतियाबिंद में दृष्टि आई ड्राप भी योग के साथ बहुत अच्छा परिणाम देती है.
पोस्ट पढ़ने एवं हमसे प्रश्न पूछने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.
क्या मोतिया बिंद की शुरुआत होने पर आईग्रिट गोल्ड लेने और दृष्टि आई ड्राप डालने से आपरेशन से बचा जा सकता है ?
जी हाँ मोतियाबिंद की शुरुआत होने पर आईग्रिट लेने पर व द्रष्टि आई ड्राप डालने से बहुत फायदा होगा. लेकिन सबसे अच्छा यही है कि आप जल्द से जल्द आँखों के डॉक्टर को दिखाएँ. क्योंकि मोतिबिंद का शुरू में इलाज होने पर आपकी आँखों को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है.
मेरी आंखों की पलके अपने आप बंद हो जाती है फिर खुलती भी है सुबह शाम नॉर्मल रहती है । क्या लिया जाए जिससे की मुझे रिलीफ मिले इस समस्या से ।
Thanks
जल्द से जल्द किसी आँखों के चिकित्सक को दिखाएँ.