पतंजलि लिवामृत एडवांस के 11 फायदे व नुकसान | Patanjali Livamrit Advance in Hindi

पतंजलि लिवामृत एडवांस के लाभ (Patanjlai Livamrit Advance in Hindi) दिव्य लिवामृत एडवांस के फायदे और नुकसान, उपयोग, सेवन विधि (Livamrit Advance Benefits, Side Effects in Hindi)

divya-patanjali-livamrit-advance-in-hindi-benefits-fayde-side-effects-uses
पतंजलि लिव अम्रत एडवांस के फायदे – Liv Amrit Advance Benefits in Hindi

लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यदि हमारे लिवर या यकृत में कोई परेशानी हो तो हमें कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लिवर में खराबी के कारण थकान, कमजोरी, भूख न लगना, मूत्र में पीलापन तथा पेट में गैस आदि की समस्याएं भी हो सकती है।

लिवर को ठीक करने के लिए किसी आयुर्वेदिक औषधि का सहारा लेना सबसे उपयुक्त है। इसीलिए हम आज आपके लिए एक ऐसी आयुर्वेदिक दवाई जिसे लिवामृत एडवांस के नाम से जाना जाता है के बारे में बात करेंगे। आइए जानते हैं पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे और नुकसान के बारे में –

पतंजलि लिवामृत एडवांस क्या है (Patanjali Livamrit Advance in Hindi)

लिवामृत एडवांस को बाबा रामदेव जी की कंपनी पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा आयुर्वेदिक पौधों के मिश्रण से तैयार किया गया है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एडवांस है, मतलब यह लीवर की अन्य आयुर्वेदिक दवाइयों से अधिक गुणकारी व लाभकारी है।

लिवामृत एडवांस का हमारे यकृत की समस्या को ठीक करने में कई फायदे देखे गए हैं। यह दवाई अन्य औषधियों से जल्दी असर करती है तथा हमारे लिवर को स्वस्थ बनाती है। साथ में यह भूख न लगने तथा खून की कमी आदि परेशानियों से भी बचाव करती है।

लीवर की समस्या के लक्षण (Liver Problem’s Symptoms)

बहुत लोग हमसे पूछते हैं तथा कुछ को संदेह रहता है कि उन्हें कैसे पता चलेगा कि उनके लिवर या यकृत में परेशानी है। यदि वह जानते ही नहीं कि उनके लिवर में क्या समस्या है तो वह उन समस्याओं को ठीक करने के लिए दवाई का उपयोग क्यों करें।

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको तब दिखाई दे देते हैं जब आप के लिवर में कोई दिक्कत होती है। आइए जानते हैं लीवर की समस्या के कुछ लक्षण –

लीवर की समस्या के साधारण लक्षण –

  • पूरे दिन थकान का महसूस करना
  • भूख ना लगना
  • नींद में कमी हो जाना या दिन में अधिक नींद आना
  • सिर में दर्द का बना रहना।
  • कुछ बेचैनी सी महसूस होना
  • उल्टी की समस्या होना।
  • शरीर में कमजोरी महसूस करना।
  • मूत्र में पीलापन दिखाई देना।
  • स्टूल ग्रे रंग का होना
  • पेट में अचानक भारीपन, गैस आदि होना।
  • वजन का बिना व्यायाम के कम हो जाना।

यह यकृत की परेशानियों के कुछ ऐसा लगता है याद आते हैं थोड़ी दिक्कत है लेकिन यह गंभीर बात नहीं है.

लीवर की समस्या के खतरनाक लक्षण –

Join WhatsApp
  • पीलिया का हो जाना लिवर की खराबी का एक लक्षण है।
  • त्वचा में पीलापन या आंखों में पीलापन दिखाई देना।
  • त्वचा में खुजली होना
  • एकाएक चीजों को याद रखने में समस्या होना।
  • टखने और पैरों में सूजन आ जाना
  • जरा सी चोट लगने पर अधिक खून निकलना।
  • किसी भी विषय के बारे में स्पष्ट ना सोच पाना
  • पेट में पानी का रुक जाना

यह लीवर की कुछ ऐसी समस्या है जो समय बीतने के साथ खतरनाक साबित हो सकती है।

लिवर (यकृत) के खराब होने के लक्षण चाहे आम हो या खतरनाक। दोनों स्थिति में लिवर को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा ले या किसी चिकित्सक से संपर्क करें।

लिवामृत एडवांस में मौजूद घटक

लिव अमृत एडवांस कई तत्वों से मिलकर बना है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

  • भूमि अमला
  • भृंगराज
  • कुटकी
  • गिलोय
  • कालमेघ
  • मकोय
  • पुनर्नवा
  • अर्जुन
  • दारू हल्दी

👉 यह भी पढ़े > पतंजलि गिलोय घनवटी के फायदे और हानि

लिवामृत एडवांस के फायदे (Patanjali Livamrit Advance Benefits in Hindi)

लीवर की कैसी भी परेशानी हो अधिकतर के लिए लिवामृत एडवांस एक बहुत अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है। यह दवा लिवर को डिटॉक्स करके स्वस्थ बनाने का काम करती है। आइए जानते हैं लिवामृत एडवांस के लाभ के बारे में –

1. लिवर डिटॉक्स करने में दिव्य लिवामृत एडवांस के फायदे

हम दिन भर में बहुत सी चीजें खाते हैं आजकल हमारा बहुत कम खान-पान ही स्वस्थ होता है। ज्यादातर हम मिलावटी खाना ही खा रहे हैं इस कारण हमारे शरीर के अंगों में विषैले पदार्थ एकत्रित हो जाते हैं।

Join Telegram

गलत खानपान तथा स्वास्थ्य का ध्यान ना रखने के कारण लिवर में विषैले पदार्थ एकत्रित हो जाते। जिस कारण हमें लीवर की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन टॉक्सिंस को लीवर से जल्द से जल्द बाहर निकालना बहुत आवश्यक होता है, नहीं तो यह हमारे लिवर को बहुत हद तक खराब कर सकते हैं।

लिवामृत एडवांस टैबलेट हमारे लीवर को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है मतलब यह हमारे लिवर में इकट्ठा हुए विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है तथा हमारे स्वास्थ्य में सुधार करती है।

2. फैटी लिवर की समस्या में पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे

फैटी लीवर की समस्या में लिवर में फैट मतलब वसा अधिक मात्रा में जमा हो जाता है। इस स्थिति के अत्यधिक होने के कारण व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

फैटी लीवर की समस्या शुरू में तो हानिकारक नहीं होती लेकिन आगे चलकर यह सिरोसिस, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, तथा किडनी के रोग जैसी कई समस्याएं उत्पन्न कर सकती है।

फैटी लीवर की समस्या को खत्म करने का सबसे अच्छा उपाय है पतंजलि लिवामृत एडवांस का उपयोग। इसका दो-तीन महीने उपयोग करने से तथा कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम करने से फैटी लीवर की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।

3. एनीमिया में दिव्य लिवामृत एडवांस के फायदे

बहुत से लोगों में आजकल एनीमिया यानी खून की कमी होते हुए देखी जाती है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर में खून की कमी हो जाती है तो यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें कितने हानिकारक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।

एनीमिया यानी शरीर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए लिव अमृत एडवांस टेबलेट एक बहुत अच्छी दवाई है। नित्य उपयोग तथा सही खानपान व थोड़ा व्यायाम, खून की कमी को कुछ ही महीनों में पूरी कर देता है।

4. पीलिया रोग में पतंजलि लिवामृत एडवांस के लाभ

पीलिया एक ऐसा रोग होता है जिसमें मनुष्य की स्किन पीली दिखाई देने लगती है तथा मनुष्य की आंखों में भी पीलापन नजर आता है।

पीलिया की समस्या यदि बहुत दिन तक रहे तो यह काली पीलिया बन जाती है जो व्यक्ति की मृत्यु का कारण भी बन सकती है। इसलिए इसका इलाज कराना बहुत आवश्यक होता है।

पीलिया के रोग में पतंजलि लिवामृत एडवांस एक वरदान की तरह कार्य करती है। इसकी नियमित 2-2 गोलिया दोपहर और शाम के भोजन के बाद कुछ महीने तक खानी चाहिए।

यदि आप चाहते हैं कि आपको पीलिया जैसे रोग हो ही ना। तो गन्ना खाए (Sugarcane) या गन्ने के रस का सेवन जरूर करना चाहिए, यह पीलिया को रोकने के लिए एक बहुत अच्छा उपाय है।

5. लिवर फंक्शन को ठीक करने में लिवामृत एडवांस के फायदे

हमारा शरीर सुचारू रूप से कार्य करें इसके लिए जरूरी है कि हमारा लीवर का फंक्शन भी ठीक तरीके से कार्य कर रहा हूं. यदि हमारा लीवर ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहा है तो हमें थकान कमजोरी तथा नींद ना आना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पतंजलि लिव अमृत एडवांस हमारे लिवर के फंक्शन को ठीक करके हमें कई शारीरिक परेशानियों से बचाता है। यह दिव्य औषधि यकृत को सुचारू रूप से कार्य कराने में बहुत गुणकारी है।

6. हेपेटाइटिस ठीक करने में लिवामृत एडवांस के लाभ

जब हमारे लिवर में विषैले पदार्थ इकट्ठा होते रहते हैं तो वे ना केवल हमारे लिवर की कार्यप्रणाली को प्रभावित करते हैं बल्कि लीवर की कोशिकाओं को भी प्रभावित करते हैं।

यदि यकृत में कोई समस्या है तो उसकी कोशिकाओं में सूजन आ जाती है जिसे हेपेटाइटिस (Hepatitis) के नाम से जाना जाता है। लिवामृत एडवांस टेबलेट का कुछ समय तक उपयोग करने से लिवर डिटॉक्स तो होता ही है साथ में लिवर की कोशिकाओं मैं आई सूजन भी खत्म हो जाती है।

7. किडनी डिटॉक्सिफाई करने में दिव्य लिवामृत एडवांस के बेनिफिट्स

जिस तरीके से हमारे लिवर का स्वस्थ होना जरूरी है, उतना ही महत्वपूर्ण हमारी किडनी का सही तरीके से काम करना जरूरी है। जिस तरह गलत खानपान दवाइयां तथा वातावरण में मौजूद विषैली हवाओं के कारण हमारे लिवर में विषैले पदार्थ एकत्रित हो जाते हैं। उसी तरह किडनी में भी टॉक्सिंस इकट्ठा हो जाते हैं।

लिव अमृत एडवांस ना केवल लिवर को डिटॉक्सिफाई करती है बल्कि यह है किडनी के टॉक्सिंस बाहर निकालने में भी बहुत कारगर सिद्ध होती है।

यदि आप किडनी के कारण अपने शरीर पर परेशानियों का सामना करना कर रहे हैं तो लिवामृत एडवांस का सेवन आप को स्वस्थ कर सकता है। किडनी में जमा विषैले पदार्थ के कारण ही किडनी में पथरी आदि की समस्या देखी जाती है।

👉 यह भी पढ़े > दिमाग को तेज करने की एकमात्र आयुर्वेदिक दवा

8. वाइल के उत्पादन में पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे

शायद आपने बाइल (Bile) का नाम नहीं सुना होगा। Bile एक ऐसा द्रव्य होता है जिसका लिवर उत्पादन करता है तथा यह गाल ब्लैडर में जाकर इकट्ठा होता है।

Bile के दो काम होते हैं एक तो लिवर में मौजूद बेस्ट यानी विषैले पदार्थों को बाहर निकालना, और दूसरा खाने के पाचन के समय फैट्स को तोड़ना, जिस कारण भोजन आसानी से पच पाता है।

यदि लिवर में समस्या हो तथा bile का उत्पादन ना हो तो यह हमारे शरीर के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आगे चलकर लिवर डैमेज तथा पाचन संबंधी कई समस्याएं हो सकती है।

लिवामृत एडवांस Tablet लिवर को स्वस्थ बनाकर Bile के उत्पादन में बढ़ोतरी करता है। जिस कारण यकृत में फालतू पदार्थ जमा नहीं होते तथा हमारा पाचन भी स्वस्थ रहता है।

9. इम्यून सिस्टम बेहतर करने में लिव अमृत एडवांस के फायदे

यह तो आप जानते ही हैं कि किसी भी बीमारी को जल्दी ठीक करने या फिर होने ही ना देने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का मजबूत होना कितना जरूरी है। जिस व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का नियमित तौर पर सामना करना पड़ता है।

पतंजलि लिवामृत एडवांस हमारे इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाती है तथा हमें कई रोगों जैसे भूख कम लगना तथा पेट संबंधी कई बीमारियों से बचाती है।

10. वजन घटाने में पतंजलि दिव्य लिवामृत एडवांस के फायदे

क्या कभी आपने सोचा है कि एकाएक कुछ व्यक्तियों का वजन एकदम से ही बढ़ने लगता है तथा कुछ व्यक्तियों का वजन सही खानपान के बावजूद घटता ही रहता है।

वजन बढ़ने या घटने का सीधा संबंध आपके यकृत यानी लीवर के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। यदि हमारा लीवर स्वस्थ है तो यह विषैले पदार्थों को बाहर निकालता रहता है। जिस कारण बॉडी में फैट उत्पन्न नहीं होता तथा हमारा वजन नियंत्रित रहता है।

लेकिन जब हमारा लीवर उसमें मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर नहीं निकल पाता। तो ये विषैले पदार्थ लिवर को डैमेज करने के साथ-साथ वजन बढ़ाने का काम भी करते हैं।

दिव्य लिवामृत एडवांस ना केवल इन विषैले पदार्थों को मूत्र के द्वारा शरीर से बाहर निकालता है बल्कि वजन को नियंत्रित करके उसे बढ़ने से भी रोकता है। वजन की समस्या वालों को लिवामृत एडवांस का कुछ समय तक लगातार उपयोग करना चाहिए।

11. मेटाबॉलिज्म की वृद्धि में लिव अमृत एडवांस के फायदे

मेटाबोलिज्म किसी भी मनुष्य या पशु-पक्षी के शरीर के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली होती है। मेटाबॉलिज्म वह प्रक्रिया होती है जिस कारण मनुष्य के द्वारा खाई गई चीजों को एनर्जी में बदला जाता है।

यदि किसी व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहा है तो उस व्यक्ति को सही खानपान के बावजूद शरीर में शक्ति महसूस नहीं होगी।

दिव्य पतंजलि लिवामृत एडवांस मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए सबसे उपयुक्त आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है। यह शरीर में मेटाबॉलिज्म की वृद्धि कर मनुष्य की थकान, कमजोरी आदि समस्याओं का निवारण करती है।

लिवामृत एडवांस के नुकसान (Livamrit Advance Side Effects in Hindi)

बाजार में आपको कई प्रकार की लीवर से संबंधित दवाई मिल जाएगी, इनमें से अधिकतर अंग्रेजी दवाइयां होती है। जिनके कुछ न कुछ साइड-इफेक्ट्स मतलब हानि होती हैं।

लेकिन पतंजलि दिव्य लिवामृत एडवांस एक आयुर्वेदिक दवाई है तथा इसके अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं।

पतंजलि लिवामृत एडवांस के साइड इफेक्ट्स का कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं है। लगभग 6 से 7 महीने मैंने खुद इस दवाई का सेवन किया है तथा मुझे कोई भी साइड इफेक्ट महसूस नहीं हुआ है।

पतंजलि लिवामृत एडवांस की सेवन विधि (Patanjali Livamrit Advance Dosage)

यदि हम पतंजलि लिवामृत एडवांस के पैकेट पर लिखे निर्देशों की बात करें तो हमें पूरे दिन में इसकी चार गोलियां खानी चाहिए।

2 टैबलेट दोपहर के भोजन के आधे घंटे बाद तथा 2 टैबलेट रात के भोजन के आधे घंटे बाद ताजे पानी से लेनी चाहिए।

यदि आप बच्चों को यह दवाई दे रहे हैं तो एक गोली से अधिक ना दें।

10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लिवामृत एडवांस देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है।

👉 यह भी पढ़े > अब एसिडिटी बनने की समस्या खत्म खाए एसिडोग्रिट

लिवामृत एडवांस पतंजलि की कीमत (Patanjali Livamrit Advance Price)

पतंजलि दिव्य लिवामृत एडवांस का 41 ग्राम का पैकेट ₹240 का आता है जिसमें 60 गोलियां होती है।

₹240 = 60 टैबलेट

FAQ (लिवामृत के बारे में प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – क्या पीलिया रोग में लिवामृत एडवांस लाभकारी है?

उत्तर – हां, पीलिया रोग में लिवामृत लाभ करती है अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – क्या बच्चों को लिवामृत एडवांस दी जा सकती है?

उत्तर – 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लिवामृत टेबलेट देने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लेनी हैं।

प्रश्न – क्या फैटी लीवर की समस्या में लिवामृत एडवांस उपयोगी है?

उत्तर – फैटी लीवर की समस्या में लिवामृत बहुत अच्छे तरीके से काम करती है?

सारांश और समीक्षा

आज हमने जाना कि लिवर अस्वस्थ होने के कारण कई रोग जन्म ले सकते हैं इसलिए इसे हमेशा स्वस्थ बनाये रखना जरूरी है।

हमने लिवर की दवाई पतंजलि लिवामृत एडवांस के लाभ (Divya Patanjali Livamrit Advance in Hindi) के बारे में जाना। साथ ही हमने पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे और नुकसान (Livamrit Advance Benefits in Hindi) उपयोग, सेवन विधि, कीमत आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

हम आशा करते हैं कि पतंजलि दिव्य लिवामृत एडवांस टैबलेट के लाभ तथा हानि के बारे में यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आई होगी। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “पतंजलि लिवामृत एडवांस के 11 फायदे व नुकसान | Patanjali Livamrit Advance in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.