पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे (Patanjali Flax Pearl Veg Softgel Capsules Benefits) पतंजलि फ्लैक्स पर्ल के नुकसान, उपयोग (Side Effects, Use of Patanjali Flex Pearl in Hindi)
हममें से बहुत से लोगों ने अलसी का उपयोग किया होगा, हम भारतीय घर में बनाने वाले कई व्यंजनों में अलसी का इस्तेमाल होता हैं।
देखा जाए तो अलसी के बीज बहुत छोटे होते हैं लेकिन इन से मिलने वाले फायदे बहुत ज्यादा अधिक होती है। इसीलिए बहुत प्राचीन समय से अलसी के बीजों का इस्तेमाल हमारे खाद्य पदार्थों में किया जा रहा है ताकि हमारी सेहत अच्छी रहे।
क्या हो अगर अलसी से मिलने वाले फायदे आपको एक कैप्सूल में मिल जाए। जी हां पतंजलि फ्लैक्स पर्ल नाम से एक कैप्सूल तैयार किया है जो इसे खाने वाले को बहुत से लाभ पहुंचाता है।
आइए जानते हैं पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे और नुकसान के बारे में –
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल क्या है (Patanjali Flax Pearl in Hindi)
फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल आयुर्वेदिक तत्वों से बनी एक दवाई है जिसे पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है। इन कैप्सूलों को बनाने के पीछे कंपनी का उद्देश्य है कि हम सभी को अलसी के बीजों के सभी फायदा दिलाना है।
आजकल हमारा खान-पान ऐसा हो गया है कि उसमें न्यूट्रिएंट्स की बहुत कम होती है जिस कारण वह खाना हमें कोई अधिक लाभ नहीं पहुंचाता। तथा हम अलसी जैसी चीजों का उपयोग भी बहुत कम करने लगे हैं जिससे हमारे भोजन की गुणवत्ता कम हो गई है।
इसी को ध्यान रखते हुए पतंजलि ने फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल नाम से यह दवाई बनाई है ताकि आपको अलसी के फायदे जैसे – वजन कम करना, फाइबर उपलब्ध कराना, कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करना आदि लाभ प्राप्त हो सके।
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के घटक (Patanjali Flax Pearl Ingredients)
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल वेज सॉफ्टजेल कैप्सूल को अलसी से तैयार किया गया है इन्हें अलसी के बीजों का तेल भी कह सकते हैं।
👉 यह भी पढ़े> महिलाओं को गोरा करने से लेकर कई फायदे है सुन्दरी सुधा के
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे (Flax Pearl Patanjali Benefits in Hindi)
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल बहुत ही उपयोगी है इनका इस्तेमाल करने से बहुत से लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है। आइए जानते हैं पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे के बारे में –
1. ब्लड प्रेशर कम करने में पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे
यदि आप लोगों से पूछते हैं कि वे किस बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको 10 में से 4 लोग ऐसे मिल जाएंगे जो हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित है। ब्लड प्रेशर के उच्च होने की गति बहुत अधिक बढ़ती जा रही है।
सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में करोड़ों लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित है वे लोग जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है बे अलसी के बीजों का उपयोग कर सकते हैं।
बहुत पुराने समय से अलसी का उपयोग ऐसी बीमारियों को ठीक करने के लिए होता रहा है। इस आधुनिक समय में भी की गई कई रिसर्च में पाया गया है कि अलसी हाई ब्लड प्रेशर को कम करने का काम करती है।
अपने शरीर के हाई ब्लड प्रेशर को ब्लॉक करने के लिए आप पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं इन कैप्सूल को अलसी के उपयोग से बनाया गया है। जिस कारण यह बहुत अधिक फायदा करते हैं तथा इन्हें सेवन करना भी बहुत अधिक आसान होता है।
2. शुगर लेवल सामान्य बनाने में फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के लाभ
यह तो किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है कि डायबिटीज क्या है तथा इससे कितने लोग पीड़ित हैं यदि आप अपने आसपास देखेंगे तो दो चार लोग तो आपको मधुमेह से पीड़ित दिख ही जाएंगे।
डॉक्टरों के अनुसार भी मधुमेह दुनिया में सबसे तेजी से फैलता रोग है तथा इसे कंट्रोल करना कोई आसान बात नहीं है। मधुमेह होने पर भी हमें अधिक परेशानी ना हो इसके लिए जरूरी है कि हमारा ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे।
ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखने के लिए फ्लैक्सीड बहुत ही बेहतरीन है यह मधुमेह में दवाई की तरह कार्य करता है। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि अलसी के बीज ब्लड शुगर लेवल कम करने में ज्यादा उपयोगी है ना कि अलसी का तेल।
आप ब्लड शुगर लेवल को सामान्य बनाए रखने के लिए फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो यह फ्लैक्सीड ऑयल ही है जो फ्लैक्सीड से कम ही कारगर होगा लेकिन इससे फायदा तो मिलेगा ही।
3. लीवर के लिए पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे
लिवर के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारे लिए बहुत अधिक जरूरी है लिवररिया यकृत में कोई कमी होने के कारण इसका सीधे हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
अगर किसी व्यक्ति का यकृत सही से काम ना कर रहा हो तो उसे भूख कम लग सकती है, पीलिया जैसी बीमारी भी हो सकती है तथा लिवर सिरोसिस भी होता देखा जा सकता है।
इसलिए जरूरी है कि अपने लेबर के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाए तथा लीवर के लिए अलसी बहुत ही अच्छी एवं उपयोगी चीज मानी जाती है। आप फ्लैक्स सीड कैप्सूल का इस्तेमाल करके लिवर के स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं।
पतंजलि ने फ्लेक्स ऑयल कैप्सूल बनाए हैं जो मनुष्य शरीर के अन्य अंगों के साथ-साथ लीवर के लिए भी बहुत कारगर सिद्ध होते हैं आप इनका उपयोग एक बार जरूर करके देखें।
4. हृदय स्वास्थ्य के लिए फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के बेनिफिट्स
हृदय या दिल हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी अंगों में से एक है यदि हमारा दिल लगातार धड़क रहा है तब ही हम जिंदा है यदि धड़कना रखना बंद कर देता है तो हम मिट्टी से ज्यादा कुछ भी नहीं।
हमेशा डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जाती है कि हमें ऐसा भोजन करना चाहिए जो हमारे हृदय के लिए अच्छा हो। जबकि हम फास्ट फूड, जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन करते हैं जो हमारे हृदय को नुकसान पहुंचाते हैं।
यदि आप भी हृदय के स्वास्थ्य को बनाए रखना चाहते हैं तो रोजाना व्यायाम करें तथा साथ में अलसी का उपयोग भी करना चाहिए। आप चाहे तो पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इन कैप्सूल में ओमेगा 6 फैटी एसिड तथा ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं जो हमारे दिल के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए बहुत अच्छे होते हैं इन कैप्सूल के नियमित उपयोग से हाई केलोस्ट्रोल जैसी समस्या में भी राहत मिलती है।
👉 यह भी पढ़े> शरीर के हर तरह का दर्द पीड़ान्तक से होगा खत्म
5. कब्ज में पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे
कब्ज एक ऐसी समस्या बन चुकी है जिससे दुनिया भर में बहुत लोग पीड़ित हैं भारत में भी एक बड़ी तादाद कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं।
डॉक्टरों के द्वारा कब्ज की समस्या से जल्द से जल्द राहत पाने की सलाह दी जाती है क्योंकि कॉन्स्टिपेशन या कब्ज के बहुत अधिक समय तक रहने से हमें कई बीमारियां हो सकती है। कहा जाता है कि बवासीर तथा फिस्टुला जैसी बीमारियां कब्ज के बहुत समय तक रहने के कारण ही होती है।
कब्ज की समस्या से निजात पाने के लिए आप पतंजलि फ्लैक्सीड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फ्लैक्सीड ऑयल आपको पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के रूप में मिलता है।
जब हम इन कैप्सूला का उपयोग करते हैं तो यह एक लैक्सेटिव की तरह कार्य करते हैं जो रोजाना पेट साफ करने में मददगार होता है।
6. स्किन रोगों में फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के लाभ
हर व्यक्ति चाहता है कि उनकी स्किन बेहतर दिखे तथा उस पर कोई भी रोग ना हो लेकिन हम त्वचा कितनी भी देखभाल कर ले कभी रेडनेस, कभी खुजली, कभी पिंपल्स, कभी फोड़े-फुंसी आ ही जाते हैं।
अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए आप कहीं चीज इस्तेमाल करते होंगे डॉक्टरों द्वारा भी कई फलों का सेवन करने को कहा जाता है। फलों एवं अच्छे खान-पान के साथ आप फ्लैक्सीड ऑयल का भी उपयोग कर सकते हैं।
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को रोगमुक्त बनाने के लिए कारगर होते हैं। आप इन कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं तथा त्वचा पर होने वाली रेडनेस स्वेलिंग तथा इचिंग जैसी समस्या से बच सकते हैं।
कई महिलाओं पर की गई स्टडी में पाया गया है कि फ्लैक्सीड ऑयल का सेवन करने से स्किन स्मूथ होती है तथा चमकदार बनती है और इनके उपयोग से त्वचा का खुरदरा पन घटता है।
7. बालों के लिए पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे
बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं हम अपने बालों के सौंदर्य को बनाए रखने के लिए कभी शैंपू इस्तेमाल करते हैं तो कभी किसी के द्वारा बताए गए घरेलू नुक्से उपयोग करते हैं।
जिस तरह बालों पर बाहर से कुछ लगाने से इनका सौंदर्य करण बढ़ता है तथा मजबूती आती है उसी तरह इन्हें अंदर से मजबूत करने के लिए हमारे खान पान में ऐसा कुछ होना चाहिए।
यदि आप ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं जो बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होती है तो आपके बाल स्वयं ही सुंदर व मजबूत हो जाएंगे। आपको इन पर बाहर से कुछ लगाने की अधिक जरूरत नहीं पड़ेगी।
बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए पतंजलि फ्लेक्स कैप्सूल बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकते हैं। फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल में ओमेगा एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालों के सौंदर्य करण के लिए भी बहुत अधिक आवश्यक होता है।
👉 यह भी पढ़े> तुलसी से बनी पहली दवाई के फायदे नही जानते होंगे आप
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के नुकसान (Patanjali Flax Pearl Side Effects in Hindi)
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स या नुकसान की बात करें तो इसके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है और ना ही हमारे रिसर्च में हमें इसके साइड इफेक्ट के बारे में कोई भी जानकारी मिली है।
यदि आप पतंजलि फ्लैक्स पर्ल के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।
फिर भी आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे –
- इन कैप्सूल का उपयोग अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।
- जितना डॉक्टर ने बताया है या इसके पैकेट पर लिखा है उतने ही कैप्सूल का सेवन 1 दिन में करें
- गर्भवती महिलाओं को पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के उपयोग (Patanjali Flax Pearl Uses in Hindi)
फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल बहुत ही उपयोगी होते हैं इसी कारण इनका सेवन बहुत से लोगों द्वारा किया जा रहा है। आइए जानते हैं पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के उपयोग के बारे में –
- कोलेस्ट्रोल कम करने में पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल का उपयोग किया जा सकता है।
- फ्लेक्स कैप्सूल आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकते हैं
- डायरिया की शिकायत में पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं
- फ्लेक्स कैप्सूल शरीर में आ रही सूजन को कम करने के लिए भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं।
- इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए फ्लैक्स पर्ल वेज सॉफ्टजेल कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं।
- शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा बढ़ाने के लिए इन कैप्सूल का उपयोग किया जा सकता है।
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल की सेवन विधि (Patanjali Flax Pearl Veg Softgel Capsules Dosage)
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल कि सेवन के तरीके की बात करें तो इसकी सही सेवन विधि आपको डॉक्टर बता सकता है या फिर आप इस के पैकेट पर दिए गए निर्देश के अनुसार सेवन कर सकते हैं।
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल या फ्लैक्ससीड ऑयल के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार आप इसके 1-1 कैप्सूल का सेवन सुबह व शाम ताजा पानी के साथ कर सकते हैं।
👉 यह भी पढ़े> लक्ष्मी विलास रस के बारें में यह जान ही लो
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल कहां से खरीदें (Buy Patanjali Flax Pearl Veg Softgel Capsules)
आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर पर पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल की उपलब्धता का पता कर सकते हैं। यदि आपको वहां पर यह कैप्सूल नहीं मिलते हैं तो आप इन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल कीमत (Patanjali Flax Pearl Price)
पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल ऑयल के प्राइस की बात करें तो इसके 10 कैप्सूल लगभग ₹199 के आते हैं।
₹199 = 10 कैप्सूल
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न – पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल किसका रूप है?
उत्तर – पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल फ्लैक्सीड ऑयल या अलसी के बीज के तेल का एक रूप है।
प्रश्न – फ्लैक्स सीड ऑयल किस काम आता है?
उत्तर – फ्लैक्स सीड ऑयल हृदय स्वास्थ्य के लिए, कब्ज के लिए, कोलेस्ट्रोल कम करने आदि में काम आता है।
प्रश्न – पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के क्या फायदे हैं?
उत्तर – पतंजलि फ्लैक्स पर्ल ऑयल कैप्सूल इम्युनिटी बढ़ाता है, हृदय को स्वस्थ करता है, इसके कई अन्य फायदे भी है जिन्हें आप ऊपर पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
सारांश
इस पोस्ट में हमने फ्लैक्सीड ऑयल से बने पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के फायदे (Flax Pearl Patanjali Benefits in Hindi) के बारे में जाना। हमने पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के नुकसान, फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के उपयोग (Patanjali Flax Pearl Uses in Hindi), कीमत तथा सेवन विधि के बारे में भी जानकारी ली।
हम आशा करते हैं कि आपको पतंजलि फ्लैक्स पर्ल कैप्सूल के बारे में लिखा यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अपने सुझाव दें विचार हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।
Disclaimer: यहाँ लेख में बताये गए तरीके, तथा विधि की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता है। ऊपर बताये गए तरीके केवल पाठको के ज्ञानवर्धन के लिए है. इन्हें उपयोग में लाने से पहले चिकित्सक का परामर्श अवश्य ले.
ये भी पढ़े 👇
- कर्ककुमिन गोल्ड 95 है कमाल की दवा
- श्वासारि गोल्ड के ये फायदे नहीं जानते आप
- शरीर को फिर से जवान बनाने की दवाई हेल्थ ओके