पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड 95 के फायदे व हानि | Patanjali Curcumin Gold in Hindi

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के लाभ (Curcumin Gold 95 Tablet Benefits in Hindi) करक्यूमिन गोल्ड के फायदे, नुकसान, उपयोग, (Uses, Side Effects of Patanjali Curcumin Gold in Hindi)

patanjali-curcumin-gold-in-hindi-benefits-side-effects-uses
पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट – Patanjali Curcumin Gold Tablet

हम सभी हल्दी का उपयोग किसी न किसी रूप में करते ही हैं तथा हम जानते हैं कि इसके हमारे शरीर के लिए कितने फायदे होते हैं। पिसी हुई हल्दी को हल्दी की जड़ से पाया जाता है जिसके अपने आप में बहुत से लाभ होते हैं।

हल्दी में एक पीला वर्णक पाया जाता है जिसे करक्यूमिन के नाम से जाना जाता है। यह बहुत ही गुणकारी होता है आज हम इस से बनने वाली दवाई के बारे में ही बात करेंगे।

हल्दी पाउडर या करक्यूमिन से बनी दवाई कई रोगों में लाभकारी होती है। पतंजलि कंपनी ने करक्यूमिन या हल्दी पाउडर वह अन्य औषधियों से एक दवाई बनाई है जिसे करक्यूमिन गोल्ड 95 के नाम से जाना जाता है।

आइए जानते हैं पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फायदे और नुकसान के बारे में –

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड 95 क्या है (Patanjali Curcumin Gold in Hindi)

करक्यूमिन गोल्ड पतंजलि कंपनी द्वारा बनाई गई एक आयुर्वेदिक दवाई है जो मनुष्य शरीर के कई रोगों को ठीक करने के काम आती है।

इस दवाई को बनाने के पीछे मुद्दे मुख्य उद्देश्य लोगों के रक्त दोष, पाचन संबंधित तथा एलर्जी आदि विकारों को दूर करना है। जिस प्रकार हल्दी तथा हल्दी पाउडर हमारे शरीर के कई रोगों को ठीक करता है उसी प्रकार करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट भी कई बीमारियों को ठीक करने के काम आती है।

आगे हम करक्यूमिन गोल्ड 95 कैप्सूल के फायदे के बारे में बात करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि यह दवाई आपको क्यों सेवन करनी चाहिए।

करक्यूमिन गोल्ड में मौजूद घटक (Curcumin Gold Tablet Ingredients)

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल को बनाने में निम्न औषधीय उपयोग में लाई गई हैं जो है –

  • हल्दी का अर्क
  • शुद्ध सलाई गुग्गुल
  • अश्वगंधा एक्सट्रैक्ट

👉 यह भी पढ़े > नारी सुधा सिरप के ये फायदे सभी महिलाओं को बताना

Join WhatsApp

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फायदे (Patanjali Curcumin Gold Benefits in Hindi)

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल बहुत ही प्रभावशाली रूप से कार्य करते हैं इनका कई रोगों में सकारात्मक प्रभाव देखा गया है। चलिए जानते हैं पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के फायदे के बारे में –

1. अर्थराइटिस में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फायदे

अर्थराइटिस की समस्या बहुत से लोगों को आजकल होने लगी है, अर्थराइटिस को हमारी आम भाषा में गठिया के नाम से भी जाना जाता है।

गठिया का दर्द एक बार किसी के शरीर में रहने लग जाए तो इसे समाप्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है। अर्थराइटिस को मिटाने के लिए बहुत से लोग ना जाने क्या-क्या दवाइयों का उपयोग करते हैं फिर भी कोई परिणाम नहीं दिखाई देता।

हल्दी तथा हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन के अर्थराइटिस में बहुत फायदे होते हैं। इसमें एंटी फिलामेंट्री कंपाउंड पाए जाते हैं जो जोड़ों की सूजन के दर्द को कम करने में काफी प्रभावी होते हैं।

इसी वजह से हल्दी तथा करक्यूमिन का उपयोग बहुत लोगों द्वारा जोड़ों की समस्या के लिए किया जाता है। आप भी अर्थराइटिस की समस्या में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं।

करक्यूमिन गोल्ड 95 कैप्सूल में करक्यूमिन के अलावा भी कई घटक मौजूद है जो अर्थराइटिस की समस्या में बहुत अच्छी राहत देने का कार्य करते हैं।

Join Telegram

2. हार्ट डिजीज में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल के लाभ

आजकल मौत के आंकड़े जुटाने के लिए जितनी भी हेल्थ रिपोर्ट पब्लिश होती है उनमें हार्ट डिजीज या दिल के रोगों को मौत का सबसे बड़ा कारण बताया जाता है।

आप ने हाल ही में सुना भी होगा कि कई लोगों को जिम करते हुए भी हार्ट अटैक आ रहे हैं। क्योंकि हमारे खान-पान तथा अलग परिवेश की वजह से दिल बहुत कमजोर हो गया है, इसीलिए हल्दी, अश्वगंधा आदि का सेवन करने का परामर्श दिया जाता है।

करक्यूमिन या हल्दी पाउडर में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से हमें बचाने का कार्य करते हैं करक्यूमिन गोल्ड 95 टैबलेट हृदय रोगों में बहुत ही लाभकारी है।

करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल में हल्दी पाउडर के साथ साथ अश्वगंधा, शुद्ध सलाई गुग्गल आदि भी मिले हुए हैं, जिस कारण यह हृदय रोगों से मनुष्य का बचाव करने में काफी प्रभावी होते हैं।

3. डायबिटीज में करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के फायदे

डायबिटीज एक ऐसा रोग बन चुका है जो बहुत तेजी से लोगों में फैल रहा है। पहले यह रोग वृद्ध लोगों में ही दिखाई देता था लेकिन अब इसने बच्चों तथा जवानों में भी अपने पैर पसार लिए है।

डायबिटीज होने के सही कारणों का तो किसी को नहीं पता है लेकिन अधिकतर अंदाजा यहीं लगाया जाता है कि हमारे गलत खानपान की वजह से ही यह रोग होता है। इसलिए हमेशा स्वस्थ खाना खाने की सलाह दी जाती है।

डायबिटीज में करक्यूमिन का सेवन करना बहुत ही लाभप्रद माना जाता है कहा जाता है कि डायबिटीज रोगी को हल्दी और करक्यूमिन का सेवन करते रहना चाहिए।

क्योंकि हल्दी में बहुत कम मात्रा में करक्यूमिन मौजूद होती है इसलिए आप पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद करक्यूमिन मधुमेह रोग में बहुत लाभकारी होती है।

4. इम्यूनिटी बढ़ाने में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के बेनिफिट्स

हम सभी जानते हैं कि इम्यूनिटी का मजबूत होना हमारे लिए कितना अधिक आवश्यक है यदि किसी व्यक्ति की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है तो उसे बहुत जल्दी रोग घेर लेंगे।

आपने भी कई ऐसे व्यक्तियों को देखा होगा जिन्हें बहुत जल्दी बीमारियां जकड़ लेती है इसका सबसे बड़ा कारण यही होता है कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता या इम्यूनिटी कमजोर होती है।

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी तथा इसमें मौजूद करक्यूमिन काफी प्रभावी माने जाते हैं। डॉक्टर भी दूध के साथ हल्दी खाने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे इम्युनिटी भी बढ़ती है तथा घाव भी जल्दी भर जाते है।

आप भी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने के लिए पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। यह टेबलेट रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने में बहुत अच्छी मानी जाती है।

5. रक्त साफ करने में करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के फायदे

यदि किसी व्यक्ति का रक्त साफ नहीं है तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है रक्त साफ ना होने पर ही स्किन के कई रोग होते हैं।

आयुर्वेद में शरीर के खून को साफ रखने पर बहुत अधिक जोड़ दिया जाता है तथा कई ऐसी क्रियाए मौजूद है जिससे रक्त की शुद्धता को बनाए रखा जा सकता है।

करक्यूमिन एक ऐसा तत्व होता है जो रक्त की शुद्धि में बहुत बेहतरीन ढंग से कार्य करती है। आप अपने शरीर में बह रहे खून को साफ करने के लिए करक्यूमिन गोल्ड टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टेबलेट में हल्दी पाउडर तथा अश्वगंधा के अलावा शुद्ध सलाई गुग्गल भी मौजूद है जो रक्त को साफ करके हमें कई रोगों से बचाती है।

👉 यह भी पढ़े > मोटापे घटाने की दवा मेदोहर वटी के फायदे

6. खांसी जुकाम में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फायदे

खांसी और जुकाम की समस्या ऐसी है जो लगभग हर व्यक्ति को होती ही है यह कोई बड़ी परेशानी तो नहीं होती, लेकिन व्यक्ति को परेशान करने के लिए काफी होती है।

यदि आपको खांसी हो रही है तो कई बार बुजुर्गों ने सलाह दी होगी कि दूध के साथ थोड़ी हल्दी खा लो इससे आराम मिलेगा। एक तो हल्दी खुद ही बहुत गुणकारी होती है दूसरा इसमें करक्यूमिन मौजूद होता है जो खांसी तथा जुकाम को समाप्त करने में बहुत मददगार होता है।

यदि आप भी खांसी या दुकान की समस्या से जूझ रहे हैं तो पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट आपके लिए बहुत प्रभावित साबित हो सकता है।

करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट में कई मेडिकल प्रॉपर्टी पाई जाती है जो खांसी तथा जुकाम की समस्या को ठीक करने में बहुत ही कारगर सिद्ध होती है।

7. त्वचा रोगों में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फायदे

कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो इस स्किन रोगों को चाहता हो, लेकिन ये रोग अपने आप ही हो जाते हैं कोई स्किन रोग बड़ा होता है तो कोई छोटा।

चेहरे पर होने वाले पिंपल, फुंसी आदि भी स्किन रोग में ही आती है लेकिन इन्हें छोटा माना जाता है। बड़े स्किन रोग जैसे एग्जिमा सोरायसिस आदि होते हैं जो बहुत ही घातक होते हैं। ऐसे रोग किसी को एक बार हो जाए तो जल्दी से पीछा नहीं छोड़ते।

हल्दी पाउडर का उपयोग प्राचीन समय से ही त्वचा के घाव को भरने के लिए क्या जा रहा है। हल्दी पाउडर के साथ साथ हल्दी की जड़ का इस्तेमाल भी त्वचा में किया जा रहा है।

हल्दी में कई सारे पोषक तत्व होते हैं तथा साथ में करक्यूमिन होता है जिस कारण यह त्वचा की बीमारियों में काफी फायदेमंद होते हैं। पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट का सेवन इस किन रोगों में बहुत लाभकारी होता है क्योंकि इस टेबलेट में हल्दी तथा करक्यूमिन की सारी मेडिकल प्रॉपर्टीज उपलब्ध होती है।

8. पाचन विकारों में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के लाभ

ऐसे बहुत से लोग हैं जो पाचन संबंधित दिक्कतों से जूझ रहे हैं यदि किसी को पाचन कि कोई समस्या है तो उसके स्वास्थ्य पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

आप किसी व्यक्ति के शरीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें पाचन से संबंधित कोई शिकायत है या नहीं। जिस व्यक्ति का पाचन सही से काम नहीं करता उसके शरीर को खाया या पिया हुआ भी नहीं लगता।

अगर आपको कोई भी पाचन संबंधी विकार है तो आप पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड 95 टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं इसमें हल्दी पाउडर या करक्यूमिन मौजूद होता है जो पाचन को सही करने में कारगर होता है।

पाचन से जुड़े कई विकार हो सकते हैं जैसे भूख ना लगना खाने का सही से ना पचना पेट फूलना आदि। इन सभी में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल लाभप्रद माने जाते हैं।

9. कोलस्ट्रोल नियंत्रित करने में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फायदे

हमारे शरीर में दो तरह के कोलस्ट्रोल पाए जाते हैं एक को गुड कोलस्ट्रोल तथा दूसरे को बेड कोलेस्ट्रोल के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि बेड कोलस्ट्रोल 160 या 170 से अधिक नहीं होना चाहिए तथा गुड कोलेस्ट्रॉल 60 से कम नहीं होना चाहिए।

यदि किसी के शरीर में बैड केलोस्ट्रोल अधिक बढ़ रहा है तो इसमें भी करक्यूमिन बहुत ही फायदेमंद होती है तथा गुड कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित रखने में यह मददगार होती है।

ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें करक्यूमिन के सेवन से लोगों का बैड कोलेस्ट्रोल कम हुआ है तथा गुड कोलस्ट्रोल में वृद्धि हुई है।

इसलिए अपने शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने के लिए आप पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के फायदे उठा सकते हैं। इस दवाई में मौजूद औषधियां कोलेस्ट्रोल की समस्या में बहुत ही लाभकारी होती है।

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के नुकसान (Patanjali Curcumin Gold Tablet Side Effects)

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टेबलेट को बनाने में आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया है। हम सभी जानते हैं कि आयुर्वेदिक औषधियां तब ही नुकसानदेह हो सकती है जब इनका गलत ढंग से या फिर गलत तरह से उपयोग किया जाए।

हमारे द्वारा की गई रिसर्च में हमें पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।

करक्यूमिन गोल्ड लेते समय आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे –

  • शुरू में कुछ व्यक्तियों को हल्का सा सर चकराने की समस्या हो सकती है।
  • जी मचलाने की समस्या भी दिखाई दे सकती है।
  • यदि अधिक सेवन करते हैं तो दस्त की समस्या हो सकती है।

वैसे करक्यूमिन के नुकसान नहीं होते हैं लेकिन कुछ दशा में थोड़े बहुत दिखाई दे सकते हैं जिनके बारे में हमने ऊपर बता दिया है।

👉 यह भी पढ़े > अमृत रसायन करता है हमारे लिए अमृत का काम

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के उपयोग (Curcumin Gold Uses in Hindi)

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल बहुत ही गुणकारी साबित हुए हैं इसलिए बहुत से लोगों द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा है। आइए जानते हैं पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के उपयोग के बारे में –

  • पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टेबलेट पेट से संबंधित विकारों में उपयोग की जा सकती है
  • स्किन रोगों में भी करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं।
  • करक्यूमिन गोल्ड टेबलेट हृदय रोगों में भी उपयोग में लाई जा सकती है।
  • भूलने की बीमारी में भी पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • जोड़ों के दर्द में भी इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मधुमेह की शिकायत में पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं।

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कहां से खरीदें (How to Buy Curcumin Gold Tablet)

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड आप अपने पास के किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं यदि आपको वहां पर यह दवाई नहीं मिलती तो आप इसे पतंजलि के ऑनलाइन स्टोर या ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करके अपने घर पर ही मंगा सकते हैं

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड सेवन विधि (Patanjali Curcumin Gold 95 Dosage)

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के सेवन के तरीके की बात करें तो पूरे दिन में दो गोली का सेवन ताजे जल के साथ किया जा सकता है।

आप चाहे तो एक गोली सुबह के भोजन के आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से तथा एक टेबलेट शाम के भोजन के आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से सेवन कर सकते हैं।

दिन में कितनी टैबलेट लेनी है?2 टैबलेट अधिकतम
कैसे खानी है?हल्के गर्म पानी से
कब खानी है?भोजन के आधे घंटे बाद

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड की कीमत (Patanjali Curcumin Gold 95 Price)

पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के प्राइस की बात करे तो इसका 33 ग्राम का पैकेट लगभग 400 रूपये का आता है. जिसमे 60 टैबलेट होती है.

₹400 = 60 टैबलेट

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – क्या करक्यूमिन गोल्ड 95 टैबलेट पाचन विकारों में फायदेमंद है?

उत्तर – जी हां, पाचन विकारों में करक्यूमिन गोल्ड 95 का सेवन कर सकते हैं। इसके बारे में हमने अधिक ऊपर पोस्ट में बताया है।

प्रश्न – क्या जोड़ों के दर्द में करक्यूमिन गोल्ड लाभकारी है?

उत्तर – जोड़ों के दर्द में करक्यूमिन गोल्ड फायदेमंद होती है अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – मुझे करक्यूमिन गोल्ड कब लेना चाहिए?

उत्तर – 1 दिन में करक्यूमिन गोल्ड की 2 टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है।

सारांश और समीक्षा

आज इस पोस्ट में हमने पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के फायदे (Benefits of Patanjali Curcumin Gold in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही हमने पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड के नुकसान (Patanjali Curcumin Gold Tablet Side Effects), करक्यूमिन गोल्ड टैबलेट के उपयोग (Curcumin Gold Uses in Hindi), सेवन विधि तथा कीमत के बारे में भी जाना।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको पतंजलि करक्यूमिन गोल्ड कैप्सूल के बारे में लिखिए यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। यदि इस लेख के बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.