पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के 4 फायदे और नुकसान | Patanjali Immunogrit Tablet in Hindi

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे (Divya Immunogrit Tablet Benefits in Hindi) पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के नुकसान, उपयोग (Price, Uses, Side Effects of Patanjali Immunogrit Tablet in Hindi)

divya-patanjali-Immunogrit-Tablet-in-hindi-benefits-side-effects-uses
पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के नुकसान – Patanjali Immunogrit Side Effects in Hindi

महामारी ने हमारे साथ हाल ही के वर्षों में बहुत बुरा किया है लेकिन इसने हमें एक बात सिखाई है की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना कितना जरूरी है।

हमने अपने आसपास के कई लोगों को देखा जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मतलब इम्यूनिटी मजबूत थी उन पर वायरस का असर बहुत कम हुआ।

आपने यह भी देखा होगा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो बीमार कम पड़ते हैं तथा ऐसे कई लोग होते हैं जो बीमार बहुत अधिक पढ़ते हैं। इसका सीधा संबंध मनुष्य की इम्युनिटी का कमजोर व मजबूत होने से होता है।

अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यूनिटी अच्छी है तो आपको बीमारी जल्दी से नहीं छू पाती।

आज हम बात करने वाले हैं पतंजलि की ऐसीआयुर्वेदिक दवाई के बारे में जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करती है। आइए जानते हैं पतंजलि दिव्य इम्यूनोग्रिट के फायदे और नुकसान के बारे में –

दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट क्या है (Patanjali Immunogrit Tablet in Hindi)

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट को पतंजलि कंपनी के दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित किया गया है इस आयुर्वेदिक दवाई का मुख्य उद्देश्य हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाना है।

जैसा कि हम जानते हैं हमारी इम्यूनिटी जितनी बेहतर होती है हमारे पास रोगों से लड़ने की क्षमता भी उतनी ही अच्छी होती है। जब हम इस दवाई का उपयोग करते हैं तो यह हमारी बीमारियों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि कर देती है तथा हम बीमारियों से बचे रहते हैं।

यदि आपके आसपास कुछ ऐसे व्यक्ति हैं या आप खुद ऐसे हैं कि जिन्हें बीमारियां बहुत आसानी से लग जातती हैं तो आपको पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट का सेवन करके जरूर देखना चाहिए।

आगे हम दिव्य इम्युनोग्रिट पतंजलि टैबलेट के लाभ के बारे में भी चर्चा करेंगे इसे आपको पता चल जाएगा कि इसके और कितने लाभ है।

Join WhatsApp

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट में उपलब्ध सामग्री (Patanjali Immunogrit Tablet Ingredients)

पतंजलि दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट कई इनग्रेडिएंट्स से मिलकर बनी है। जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

  • विदारीकंद
  • सतावर
  • काकुली
  • रिद्धि
  • सफेद मूसली
  • अश्वगंधा
  • कशिरकाकोली
  • शुद्ध कोंच….आदि

👉 यह भी पढ़े > मनुष्य की हर शारीरिक कमजोरी का इलाज बादाम पाक

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे (Patanjai Immunogrit Tablet Benefits in Hindi)

दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट की मांग कुछ महीनों में बहुत अधिक बढ़ी है क्योंकि इसे खाने से लोगों को बहुत अधिक फायदा पहुंच रहा है। आइए जानते हैं दिव्य पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे –

1. इम्यूनिटी बूस्ट करने में पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे

जैसे कि इस टेबलेट के नाम से ही पता चलता है कि यह इम्यूनिटी को बेहतर बनाने का काम करती है।

इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करना हमारे लिए बहुत अधिक जरूरी है क्योंकि यह हमारे शरीर को रोगों से बचाती है तथा रोग हो जाने पर लड़ने की क्षमता प्रदान करती है।

दिव्य इम्यूनो ग्रिट टैबलेट में सतावर, विदारीकंद, काकोली, काशीर काकोली आदि जड़ी बूटियां मिली हुई है जो हमारी बीमारी की प्रतिरोधक क्षमता को बहुत अच्छा करती है।

Join Telegram

यदि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है तो हमें कुछ समय तक दिव्य इम्युनोग्रिट पतंजलि टैबलेट का उपयोग जरूर करना चाहिए।

2. शारीरिक दुर्बलता दूर करने में पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे

बहुत से लोग सोचते हैं कि पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट सिर्फ हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करती है जबकि है हमारे शरीर को कई अन्य लाभ भी पहुंचाती है।

अगर दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट के अन्य फायदों की बात करें तो यह हमारे शरीर की कमजोरी को भी दूर करती है।

इम्यूनोग्रिट टैबलेट में शतावर, सफेद मूसली, अश्वगंधा, काकुली जैसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को शक्तिवर्धक बनाने तथा सुडोल बनाने में बहुत कारगर सिद्ध होते हैं।

यदि आप किसी प्रकार की शारीरिक दुर्बलता से जूझ रहे हैं तो आप पतंजलि इम्यूनोग्रिट का उपयोग कर सकते हैं इसके लाभ आपको कुछ ही दिनों में दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।

3. सर्दी जुकाम की समस्या में दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे

सर्दी जुकाम की समस्या होना आम बात है तथा हम में से लगभग प्रत्येक व्यक्ति को यह बीमारी होती रहती है।

यदि आपको अधिक सर्दी-जुकाम, खांसी की समस्या अक्सर दिखाई देती है तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप की रोग प्रतिरोधक क्षमता कहीं ना कहीं कमजोर है।

जैसे कि आप जानते हैं पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट को खासतौर पर हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बनाया गया है जिससे हम सामान्य रोग सर्दी-जुकाम, खांसी जैसे रोगों से आसानी से बच सके।

दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट का नियमित उपयोग हमें जुकाम तथा खांसी जैसी बीमारी से बचाता है तो हमारे शरीर को भी रोग मुक्त बनाए रखने में मदद करता है।

4. स्ट्रेस की समस्या में पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे

जैसा कि हमने ऊपर जाना है कि दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट शारीरिक रूप से हमारे लिए कितनी लाभदायक साबित होती है। शारीरिक क्षमता के अलावा यह मानसिक क्षमता को बढ़ाने में भी कारगर सिद्ध होती है।

जो व्यक्ति तनाव चिंता आदि विकारों से जूझ रहे हैं वे लोग इम्यूनो ग्रिट टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट में काकुली, अश्वगंधा, शुद्ध कौंच, विदारीकंद जैसे जड़ी बूटियां मिली हुई है जो हमारे शरीर को बलवान बनाने के साथ-साथ हमारे मस्तिष्क को भी शांत रखने का कार्य करती है।

जब हम इन सभी जड़ी बूटियों से बनी दवाई पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट का उपयोग करते हैं, तो हमारा स्ट्रेस तनाव आदि मैं कमी होने लगती हैं।

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के नुकसान (Divya Immunogrit Tablet Side Effects)

दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियो द्वारा तैयार की गई है तथा आप जानते ही हैं कि आयुर्वेदिक औषधियों के नुकसान कितने कम या ना के बराबर होते हैं।

आयुर्वेदिक औषधियों के नुकसान तभी होते हैं जब हम इनका गलत तरीके से या अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं।

हमारे द्वारा की गई रिसर्च में अभी तक पतंजलि दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट के नुकसान सामने नहीं आए हैं तो आप इसका चिंता मुक्त होकर सेवन कर सकते हैं।

यदि आप पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के साइड इफेक्ट्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।

फिर भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे –

  • बच्चों को यह टेबलेट देने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  • पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही इसका सेवन करें।
  • पतंजलि इम्युनोग्रिट पतंजलि टैबलेट को अधिक खाने से बचें।
  • यदि आपकी पहले से ही कोई अन्य दवाई चल रही है तो चिकित्सक से इस बारे में जरूर सलाह ले।

👉 यह भी पढ़े > डायबिटीज को जड़ से खत्म करने के लिए यह खाएं

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के उपयोग (Patanjali Immunogrit Tablet Uses in Hindi)

जिस प्रकार दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे हैं उसी तरह इसके उपयोग भी बहुत अधिक है। आइए जानते हैं दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट के उपयोग के बारे में –

  • दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट अधिक बीमार पड़ने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी है।
  • सर्दी जुकाम की समस्या को खत्म करने में इम्यूनोग्रिट का उपयोग कर सकते हैं।
  • शारीरिक कमजोरी को दूर करने में इम्यूनोग्रिट टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट बहुत उपयोगी है।
  • तनाव तथा चिंता जैसी समस्या में इम्यूनोग्रिट टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है।

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट सेवन विधि (Patanjali Immunogrit Tablet Dosage)

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के सेवन के तरीके की बात करें तो इसकी पूरे दिन में 4 गोलियां खाई जा सकती है

2 टैबलेट आप दोपहर के खाने के आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से तथा 2 टैबलेट शाम के खाने के आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से ले सकते हैं।

यदि आप थोड़ा भारी नाश्ता करते हैं तो आप नाश्ते के आधे घंटे बाद भी टेबलेट ले सकते हैं। फिर दोपहर में टेबलेट ना लीजिए

कितनी टैबलेट खानी है?दिन में अधिकतम 4 (एक बारे में 2 टैबलेट )
कैसे खानी है?हल्के गर्म पानी से
कब खानी है?2 गोली सुबह भोजन के तथा 2 गोली शाम के भोजन के आधे घंटे बाद

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट कहां से खरीदें (How to Buy Divya Immunogrit)

दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट आपको किसी भी नजदीकी पतंजली स्टोर से मिल जाएगी आप चाहे तो ऑनलाइन आर्डर करके इसे घर पर भी मंगा सकते हैं।

पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट की कीमत (Patanjali Immunogrit Tablet Price)

यदि पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के प्राइस की बात करें तो इसका 33 ग्राम का पैकेट ₹450 का आता है जिसमें 60 टैबलेट होती है।

₹450 = 60 टैबलेट

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न-क्या इम्यूनोग्रिट टैबलेट इम्यूनिटी बढ़ाती है?

उत्तर – हां, इम्यूनोग्रिट टैबलेट इम्युनिटी बढ़ाने में बहुत कारगर है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – क्या सर्दी जुकाम की समस्या में दिव्य इम्यूनोग्रिट फायदेमंद होती है?

उत्तर – हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर इम्यूनोग्रिट टैबलेट सर्दी-जुकाम जैसी समस्या को भी दूर करती है।

प्रश्न – क्या गर्भवती महिलाएं इम्यूनोग्रिट का उपयोग कर सकती है?

उत्तर – इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए गर्भवती स्त्रियां इसका उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह लें।

सारांश और समीक्षा

आज के इस आर्टिकल में आपने पतंजलि दिव्य इम्यूनोग्रिट टैबलेट के लाभ (Patanjali Immunogrit Tablet Benefits in Hindi) के बारे में जानने का प्रयास किया। साथ ही में हमने दिव्य पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के फायदे और नुकसान, इम्यूनोग्रिट टैबलेट के उपयोग, सेवन विधि तथा कीमत के बारे में भी जाना.

यदि आप दिव्य पतंजलि इम्यूनोग्रिट टेबलेट के उपयोग (Uses of Patanjali Immunogrit Tablet in Hindi) के बारे में कोई भी सवाल रखते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमें आपके प्रश्न का जवाब देने में खुशी महसूस होगी।

Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।

यह भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “पतंजलि इम्यूनोग्रिट टैबलेट के 4 फायदे और नुकसान | Patanjali Immunogrit Tablet in Hindi”

    • Immunogrit टैबलेट लीवर की बीमारी के लिए नहीं है. आप लीवर के लिए Patanjali Livogrit Tablet का सेवन कर सकते है.

      गूगल में सर्च करे Patanjali Livogrit Tablet in Hindi. यह सर्च करने पर आपको लिवोग्रिट के 8 फायदे व नुकसान की पोस्ट मिल जाएगी जिसे आप पढ़ सकते है.

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.