पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के 7 फायदे और नुकसान | Nutrela Weight Gain in Hindi

पतंजलि पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के उपयोग (Patanjali Nutrela Weight Gain Powder Uses in Hindi) पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे और नुकसान ( Benefits, Side Effects of Patanjali Nutreal Weight Gain in Hindi)

patanjali-nutrela-weight-gain-in-hindi-fayde-benefits-uses-side-effects
पतंजलि की वजन बढ़ाने वाली दवा – Patanjali Nutrela Weight Gain in Hindi

अपने स्वास्थ्य को सही बनाए रखना हमेशा से ही एक मुश्किल काम रहा है आज के समय में तो स्वस्थ रहना और अधिक कठिन हो गया है।

आजकल हमारा खान-पान, स्ट्रेस भरी लाइफ तथा बदलती जीवनशैली ने हमारे स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचाया है। कुछ लोग बहुत मोटे हो गए हैं तथा कुछ लोगों का वजन ही नहीं बढ़ता।

यदि आपका वजन पहले से ही कम है या किसी कारण बस कम हो गया है तो हम आपके लिए पतंजलि का न्यूट्रेला वेट गेन लेकर आए हैं यह वजन बढ़ाने में बहुत कारगर है। इसे आप पतंजलि बॉडी बनाने का पाउडर भी कह सकते हैं।

वेट गेनर का नियमित उपयोग आपके वेट को बढ़ाने के साथ-साथ कई शारीरिक कमजोरी भी दूर करता है आइए जानते हैं पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे और नुकसान के बारे में –

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन क्या है (Patanjali Nutrela Weight Gain in Hindi)

न्यूट्रेला वेट गेन को बाबा रामदेव जी की कंपनी पतंजलि द्वारा निर्मित किया गया है। इस उत्पाद को बनाने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों के वजन को बढ़ाना है जिनका वजन बहुत कम है।

इस वेट गेनर की खासियत यह है कि यह लोगों का वजन बढ़ाने के साथ-साथ कई शारीरिक कमजोरियों को दूर करके शरीर को मजबूत बनाता है।

बाजार में अधिकतर जो वजन बढ़ाने वाले प्रोडक्ट मिलते हैं वे वजन तो बढ़ा देते हैं लेकिन शरीर को नुकसान भी पहुंचाते हैं। लेकिन पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा तैयार किया गया है, इसलिए यह नुकसान नहीं देता तथा हमारे शरीर को फायदा ही फायदा पहुंचाता है।

आगे हम पतंजलि वेट गेन के फायदे तथा उपयोग के बारे में बात करेंगे जिससे आपको स्पष्ट हो जाएगा कि क्यों आपको इसका सेवन करना चाहिए।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन में उपलब्ध सामग्री (Patanjali Nutrela Weight Gain Ingredients)

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन आयुर्वेद के कई तत्वों से मिलकर बना है जो इसे एक बेहतरीन वेट गेनर बनाते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में –

Join WhatsApp
  • सोया प्रोटीन ( Soya protein )
  • वे प्रोटीन ( whey protein )
  • ज़िंक
  • मैग्नेशियम
  • कॉपर
  • फास्फोरस
  • आयरन
  • सेलेनियम
  • कैल्शियम
  • ग्लुटामाइन
  • मूसली
  • अश्वगन्धा
  • एस्परगस ( asparagus )
  • Vitamin B1, B2, B3, B5, besides B6, biotin, vitamin B12
  • spinach Vitamin K2……आदि

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे (Patanjali Nutrela Weight Gain Benefits in Hindi)

यदि हम पतंजलि द्वारा बनाए गए न्यूट्रेला वेट गेन का नियमित उपयोग करते हैं तो हमें कई फायदे मिलने वाले हैं। यह हमारे शरीर को मजबूती तो प्रदान करता ही है साथ में हमारी हड्डियों के लिए भी फायदेमंद होता है।

चलिए जानते हैं पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के लाभ के बारे में –

1. शरीर को भरपूर कैलोरी देने में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे

यदि हमें अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखना है तो एक निश्चित कैलोरी को हमारे बॉडी को दिया जाना जरूरी है। अधिकतर डाइटिशियन वजन बढ़ाने के लिए हाई कैलोरी डाइट लेने की सलाह देते हैं।

लेकिन हर किसी के लिए हाई कैलोरी से युक्त भोजन प्रतिदिन करना आसान नहीं है ना तो लोगों के पास इतना समय होता है और ना ही रोज इस चीज पर ध्यान दिया जा सकता है।

इसी को देखते हुए पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन का निर्माण किया गया है। यह प्रत्येक व्यक्ति की हाई कैलोरी की पूर्ति करता है, इसमें वह सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद है जो वजन बढ़ाने के लिए जरूरी है।

जब हम प्रतिदिन दूधि या गर्म पानी के साथ न्यूट्रेला वेट गेनर का उपयोग करते हैं तो यह हमारे शरीर को उचित कैलोरी देती है तथा हमारा वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगता है।

Join Telegram

2. बॉडी की मजबूती में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के बेनिफिट्स

बाजार में ऐसे कई वजन बढ़ाने वाले प्रोडक्ट उपलब्ध है जो आसानी से हम में से किसी का भी वजन बढ़ा सकते हैं। लेकिन उनमें से कितनी ही ऐसे होंगे जो हमारे शरीर को भी मजबूत करते हैं।

किसी भी वजन बढ़ाने वाले प्रोडक्ट को लेने से पहले हमें यह भी पता करना चाहिए कि इसका हमारे शरीर पर क्या असर होगा। क्या यह सिर्फ हमारा मोटापा बढ़ आएगा यह यह हमारे शरीर को पूरी तरह से व अंदरूनी रूप से मजबूत भी करेगा।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन 52 ऐसे तत्वों से मिलकर बना है जो व्यक्ति का वजन एक नियंत्रित मात्रा में बढ़ाते हैं तथा साथ ही साथ वो डी को शक्ति भी प्रदान करते हैं।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेनर में विटामिंस, खनिज और अमीनो एसिड को भी शामिल किया गया है जो शरीर में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की कमी को भी पूर्ण करते हैं।

3. एनर्जेटिक बने रहने में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे

हम में से अधिकतर लोग सुबह को अपना काम करने के लिए निकलते हैं तथा शाम या देर रात को घर वापसी करते हैं।

बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो अपने घर या दुकान पर मेहनत का काम करते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हमारा शरीर पूरे दिन ऊर्जावान या एनर्जीक बना रहे जिससे हम अपना काम आसानी से पूर्ण कर सकें।

पतंजलि न्यूट्राला वेट गेन में 66.89 ग्राम कार्ब्स पाया जाता है जो शरीर को एनर्जी देने के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

जब हम सुबह काम पर जाने से पहले इस वेट गेनर का सेवन करते हैं तो यह हमारे शरीर को पूरे दिन शक्ति संपन्न बनाए रखने के लिए एनर्जी देता रहता है, जिससे हम अपना कार्य पूरे जोश के साथ कर पाते हैं।

👉 यह भी पढ़े > मर्दानगी बढ़ाने वाली एकमात्र सफल आयुर्वेदिक दवाई

4. वजन बढ़ाने में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे

यह तो पक्का है कि आप इस लेख को इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप वजन बढ़ाने के लिए Patanjali Nutrela Weight Gain के बारे में जानना चाहते हैं।

पतंजलि ने इस वेट गेनर को बनाया ही इसलिए है कि इसके सेवन से दुबले पतले व्यक्तियों का वजन बढ़ सके। साथ ही इसे इस तरीके से तैयार किया गया है कि इसे छोड़ने के बाद व्यक्ति के वजन में कमी ना हो।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन में 11 विटामिन,12 खनिज, 18 अमीनो एसिड 66.89 ग्राम कार्ब्स तथा कई अन्य प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है, जो वजन को बिल्कुल प्राकृतिक रूप से बढ़ाते हैं।

यदि आपका वेट कम है तो सुबह में थोड़ी एक्सरसाइज कीजिए उसके बाद पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेनर का सेवन कीजिए। तथा शाम में भी ऐसा ही कीजिए आपको 20-25 दिनों में ही फर्क दिखने लगेगा। इसीलिए इसे पतंजलि बॉडी बनाने का पाउडर भी कहते हैं।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गैन में सोया प्रोटीन, व्हे प्रोटीन, जिंक, मैग्निशियम, कॉपर, फास्फोरस, आयरन, अश्वगंधा तथा मूसली आदि पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ वजन बढ़ाने में भी बहुत अधिक सहायक होते हैं।

5. मसल्स बनाने में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के लाभ

यह बात तो आप सभी को मालूम ही होगी कि सिर्फ वजन का बढ़ जाना हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं होता जब तक कि हमारी मसल्स भी ठीक से ग्रो नहीं होती।

अधिकतर बाजार में मिलने वाले वेट गेनर हमारा वजन तो बहा देते हैं लेकिन वे हमारी मसल्स पर काम नहीं करते। जिस कारण मसल्स कमजोर ही बनी रह जाती है जो आगे चलकर कई परेशानियों का कारण भी बन सकती है।

लेकिन पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन में वह सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे वजन में वृद्धि करने के साथ-साथ मसल्स को भी मजबूत बनाते हैं।

यहां में आपको एक सलाह देना चाहूंगा यदि आप मसल को भी मजबूत तथा बेहतर बनाना चाहते हैं तो पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन का सेवन करने के साथ-साथ थोड़ा शारीरिक व्यायाम जरूर कीजिए।

जब हम थोड़ा दौड़ते हैं, दंड-बैठक लगाते हैं या पुश अप करते हैं तो यह वेट गेनर हमारे शरीर को अधिक फायदा पहुंचाता है।

6. इम्यून सिस्टम की मजबूती में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे

प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे शरीर का एक ऐसा तंत्र है जिसका स्वस्थ रहना सबसे अधिक जरूरी माना जाता है। अगर हमारी इम्यूनिटी ही बेहतर नहीं है तो हमारा शरीर कई रोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन में वह खासियत है कि यह हमारा वजन बढ़ाने के साथ हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूती प्रदान करता है तथा रोगों से बचाव करता है।

पतंजलि न्यू ट्रेलर वेट गेन में ग्लूटामाइन, अमीनो एसिड पाया जाता है जो शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी होता है।

ग्लूटामाइन व अमीनो एसिड हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली तथा आंतों के लिए बहुत लाभदायक होता है तथा साथ ही वजन में तो वृद्धि करता ही है।

7. हड्डियों की मजबूती में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि हमारी हड्डियों का मजबूत होना कितना अधिक आवश्यक है। अगर हमारा सिर्फ वजन बढ़ता है तथा हड्डियां मजबूत नहीं होती तो हमारा शरीर आने वाले समय में कई परेशानियों का सामना करेगा।

हड्डियों की मजबूती के लिए सबसे अधिक जरूरी होता है कैल्शियम। इसलिए डॉक्टरों के द्वारा भी ऐसे उत्पादों को खाने की सलाह दी जाती है जिनमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन में कैल्शियम अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है, तथा साथ में यह कई प्रकार की हर्ब्स सोय प्रोटीन व आदि का अच्छा स्रोत है। जिस कारण हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

यदि आप हड्डियों को बहुत अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं तो नियमित तौर पर पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन का दूध के साथ उपयोग कीजिए। इससे उन व्यक्तियों की भी हड्डियां भी मजबूत हो जाएंगे जो कमजोरी से जूझ रहे हैं।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के नुकसान (Patanjali Nutrela Weight Gain)

जैसा कि हमने जाना कि पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन को सोया प्रोटीन, व्हे प्रोटीन, मूसली, अश्वगंधा आदि तत्वों से मिलकर बनाया गया है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होते हैं।

अभी तक हमारे द्वारा की गई रिसर्च में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के साइड इफेक्ट के बारे में कोई भी डाटा सामने नहीं आया है तो आप निश्चित होकर इसका सेवन कर सकते हैं।

यदि आप फिर भी पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के नुकसान के बारे में कोई संदेह रखते हैं तो किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेने के बाद ही इसका उपयोग करें।

फिर भी कुछ लोगों में पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं जो निम्नलिखित है –

  • कुछ लोगों को पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन को पचाने में दिक्कत महसूस हो सकती है।
  • यदि आपका पेट बहुत खराब रहता है तो न्यूट्रेला वेट गेन से थोड़ी परेशानी हो सकती है।
  • जिन व्यक्तियों को कब्ज की शिकायत रहती हिं उन्हें नुट्रेल वेट गेन पाउडर से कब्ज बढ़ सकती हैं।
  • डायबिटीज के रोगियों को पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना अनिवार्य है।
  • जिन व्यक्तियों को दिल से संबंधित कोई बीमारी है उन्हें न्यूट्रेला वेट गैन का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी है।

👉 यह भी पढ़े > अश्वगंधा के ये फायदे सिर्फ ऋषि-मुनि जानते थे

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के उपयोग (Patanjali Nutrela Weight Gain Uses in Hindi)

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन भारत में लाखों लोगों की पसंद बन चुका है क्योंकि इसका फायदा ही इतना है। इस उत्पाद के कई उपयोग है आइए जानते हैं पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के उपयोग के बारे में –

  • पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन मसल्स बनाने में बहुत उपयोगी है।
  • बालों की मजबूती के लिए भी न्यूट्रेला वेट के उपयोगी साबित होता है।
  • स्किन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • न्यूट्रेला वेट गैन शरीर को स्वस्थ तंदुरुस्त सुडोल वह सुंदर बनाए रखने में उपयोगी है।
  • शारीरिक कमजोरी को दूर करने में यह वेट गेनर बहुत बढ़िया है।
  • हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करने में पतंजलि वेट गेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जो लोग सिर्फ वजन बढ़ाना चाहते हैं मोटापा नहीं उनके लिए पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन बहुत ही लाभदायक है।
  • यदि आप वजन बढ़ाने का आयुर्वेदिक तरीका ढूंढ रहे हैं थे तो आपको बता दें पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन पूरी तरह से आयुर्वेदिक तथा वेजिटेरियन तरीके से तैयार किया गया है।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन सेवन विधि (Patanjali Nutrela Weight Gain Powder Dosage)

अगर पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के खाने के तरीके की बात करें तो आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप 250 से 400ml हल्के गर्म दूध में एक या दो चम्मच न्यूट्रेला वेट गेन डालकर अच्छी तरह से मिलाए तथा पी जाए। और भी बेहतर परिणाम पाने के लिए आप साथ में दो-तीन केले खा सकते हैं।

अगर और भी आसान शब्दों में बताएं तो लगभग डेड गिलास दूध में दो चम्मच न्यूट्रेला वेट गेन डालकर पिया जा सकता है इसका सेवन सुबह व शाम में करना बेहतर माना जाता है।

जिन लोगों को दूध से दिक्कत होती है वह गर्म पानी में न्यूट्रेला वेट गेन डालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गैन कहां से खरीदें (How to Buy Nutrela Weight Gain Powder)

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन आपके पास के सभी पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध है। आप चाहे तो स्टोर से इस उत्पाद को खरीद सकते हैं नहीं तो ऑनलाइन आर्डर करके घर पर मंगा सकते हैं।

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन की कीमत (Patanjali Nutrela Weight Gain Price)

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन प्राइस की बात करें तो इसका 500 ग्राम का पैकेट लगभग ₹500 का आता है

₹500 = Nutrela Weight Gain (500 ग्राम)

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न-क्या पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन सच में वजन बढ़ाता है?

उत्तर – हां, न्यूट्रेला वेट गेन वजन बढ़ाने में सहायक है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – क्या महिलाएं न्यूट्रेला वेट गेन का सेवन कर सकती है?

उत्तर – महिलाएं भी पुरुषों की ही तरह न्यूट्रेला वेट गेन का सेवन कर सकती हैं।

प्रश्न – क्या कब्ज की समस्या वाले व्यक्ति भी न्यूट्रेला वेट गेन का इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर – कब्ज की शिकायत में न्यूट्रेला वेट गेन का इस्तेमाल कब्ज की शिकायत बढ़ा सकता है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर साइड इफेक्ट्स पढ़ें।

सारांश

आज कि इस पोस्ट में हमने पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के लाभ (Benefits of Patanjali Nutrela Weight Gain in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की साथ ही हमने पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के फायदे और नुकसान, न्यूट्रेला वेट गेन के उपयोग (Patanjali Nutrela Weight Gain Uses in Hindi) सेवन विधि तथा कीमत के बारे में भी जाना।

हम उम्मीद करते हैं पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के उपयोग के बारे में यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा किसी भी सुझाव या प्रश्न के लिए आप हमें कमेंट करना ना भूलें।

Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।

यह भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन के 7 फायदे और नुकसान | Nutrela Weight Gain in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.