पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के फायदे (Benefits of Patanjali Livogrit Tablet in Hindi) दिव्य लिवोग्रिट टैबलेट के नुकसान, उपयोग (Price, Uses, Side Effects of Livogrit Patanjali Divya Tablet)
इसमें तो कोई शक नहीं कि लीवर मानव शरीर का कितना महत्वपूर्ण अंग हैं। यदि लीवर (यकृत) सही से कार्य न करे तो हमारे शरीर में कई सारी बीमारियाँ पनपने लगती है। जिन लोगों के लीवर में कमी आ जाती है, वे इसे ठीक करने के लिए अंग्रेजी दवाइयों का सेवन करते हैं। अंग्रेजी दवाइयों के दुष्प्रभाव से यकृत और अधिक खराब हो जाता हैं।
इसलिए आवश्य है लीवर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए आप आयुर्वेदिक दवाई का ही सेवन करे, इससे आपको कोई नुकसान नही होंगे।
आज हम बात करने वाले है पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट की जिसे खासतौर पर लीवर के लिए ही तैयार किया गया हैं। आइये जानते है दिव्य पतंजलि लिवोग्रिट के फायदे और नुकसान के बारें में –
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट क्या है? (Patanjali Livogrit Tablet in Hindi)
पतंजलि की यह दवाई बाबा रामदेव और उनके सहयोगियों द्वारा बनाई गई है। पतंजलि की लीवर ग्रिट एक प्रकार की टैबलेट होती है। इस टैबलेट को लिवर से जुड़ी समस्याओं के लिए बनाया गया है। लिवर से जुड़ी समस्या में यह काफी हद तक Patanjali Livogrit tablet फायदेमंद हो सकती है।
इस दवाई का प्रयोग पाचन तंत्र को सही रखने, पीलिया हो जाने और भूख न लगने पर किया जा सकता है। इन सभी बीमारियों का शरीर में होना लीवर में समस्या (बीमारी) को दर्शाता है। पतंजलि की दिव्य लिवो ग्रीट टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है।
इस दवाई को खास औषधियों से बनाया गया है। दिव्य टैबलेट को लीवर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है क्योंकि जैसा कि सभी जानते हैं लीवर हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता है।
लिवर का हमें विशेष ध्यान रखना होता है। यदि लगातार लीवर में समस्या बनी रहती है तो लिवर फेलियर भी हो सकता है, जिसमें ज्यादातर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।
पतंजलि लिवोग्रिट में मौजूद घटक (Divya Livogrit Ingredients)
दिव्य लिवोग्रिट को बनाने में कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया हैं. जिनमे से कुछ नीचे उल्लेखित है –
- पुनर्नवा
- भूमि आमला
- मकोय…आदि
👉 यह भी पढ़े> बाल झड़ने व गंजेपन की समस्या के लिए r89 होम्योपैथिक दवा
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के फायदे (Benefits of Patanjali Livogrit Tablet in Hindi)
यह दवाई लीवर की समस्या को दूर करके, लिवर को स्वस्थ रखने का कार्य करती है। जिससे हमारा लीवर सुचारू रूप से कार्य कर सकता है। इसीलिए पतंजलि लिवोग्रिट टेबलेट के फायदे कई हैं, जैसे-
1. पाचन तंत्र को क्रियाशील बनाने में पतंजलि लिवोग्रिट के फायदे
पाचन क्रिया का सीधा संबंध लीवर से ही होता है। यदि हमारा पाचन तंत्र ठीक नहीं रहेगा तो लीवर पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
यदि किस व्यक्ति का पाचनतंत्र सही से कार्य न कर रह हो तो उसे व्यक्ति के द्वारा खाया हुआ भोजन जरुरी पौषक तत्व नहीं देगा.
पाचनतंत्र की कई समस्या को दूर करने के लिए आप लिवोग्रिट टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। इस टैबलेट में मौजूद भूमि आंवला, पुनर्नवा आदि औषधियाँ पाचन तंत्र को सही करने में बहुत अच्छी होती है.
2. पीलिया को सही करने में दिव्य लिवोग्रिट के फायदे
पीलिया की समस्या एक ऐसी समस्या है यदि यह अधिक बढ़ जाए तो गंभीर रूप ले लेती है। और इसका बुरा प्रभाव लीवर पर पड़ता है। इसीलिए टाइम रहते ही पीलिया का इलाज होना बहुत ही आवश्यक होता है।
पीलिया से जूझ रहे व्यक्ति का शरीर पीला दिखाई देने लगता है. किसी भी इन्सान को पीलिया रोग है इसकी पहचान आप उस व्यक्ति के आँखों का पीलापन देखकर ही कर सकते हैं.
कहा जाता हैं पीलिया रोग कही न कही हमार यकृत यानि लीवर से जुड़ा हैं. लिवर में समस्या आने पर ही यह रोग अस्तित्व में आता है।
पीलिया जैसी बीमारी को दूर करने में लिवोग्रीट टेबलेट काफी फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि यह हमारे यकृत को तंदरुस्त बनाने का कार्य करती है।
3. लीवर की कार्यप्रणाली सुधारने में लिवोग्रिट टैबलेट के बेनिफिट
अगर हमारा लीवर या यकृत सुचारू रूप से कार्य कर रहा हैं तो हम कई रोगों से बच सकते है। यकृत में छोटी से गड़बड़ी होने पर ही हमारे शरीर में कई बीमारी पैर पसार सकती हैं।
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट लीवर की कार्यप्रणाली को सुधारने में काफी फायदेमंद हो सकती है। इस टेबलेट का सेवन करने के बाद लीवर अपने कार्य को सुचारू रूप से करना शुरू कर सकता है।
दिव्य लोवोग्रिट टैबलेट को बनाने में यकृत के लिए फायदेमंद मकोय, भूमि आमला, पुनर्नवा जैसे जड़ी-बूटी का इस्तेमाल किया गया हैं। जिस कारण यह लीवर के कार्यप्रणाली को सुधारने में बहुत लाभप्रद होती हैं।
4. भूख की कमी दूर करने में दिव्य लिवोग्रिट टैबलेट के फायदे
यदि किसी व्यक्ति को भूख नहीं लगती और वह सही से भोजन नहीं खा पाता है। तो इस स्थिति में व्यक्ति का शरीर दुर्बल हो जाता है।
अगर व्यक्ति को भूख नहीं लगेगी तो जाहिर से बात है वह भोजन नहीं खायेगा, जिस कारण उसे कार्य करने के लिए पर्याप्त उर्जा नहीं मिलेगी। जब शरीर बिना उर्जा संचय करे कार्य करता है तो यह आंतरिक रूप से कमजोर होता चल जाता हैं।
किसी व्यक्ति को भूख कम लगती है तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि उसका लीवर सकती से कार्य नहीं कर रहा है।
भूख ना लगने की समस्या को दूर करने के लिए आप लिवो ग्रिट टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। इस दवाई का सेवन करने के बाद आपकी भूख सामान्य हो सकती है।
👉 यह भी पढ़े > थायरॉइड की सबसे कामयाब आयुर्वेदिक दवाई
5. पेट में गैस बनने की समस्या में दिव्य लिवोग्रिट के लाभ
पेट में गैस बनना, आज के समय में एक आम बात हो गई है। किसी- किसी को तो खाना खाने के तुरंत बाद ही गैस बनने लगती है और किसी को खाली पेट ही गैस बनती है।
आजकल हमारे द्वारा अधिक मात्रा में प्रोसेस्ड फूड तथा जंक फूड का सेवन किया जा रह हैं, जिसका नकारात्मक असर हमारे पेट के स्वास्थ्य पर पड़ रहा हैं।
पेट में जो गैस बनती है उस का सीधा असर लीवर और हृदय पर होता है। जो काफी खतरनाक होता है। इसलिए इस समस्या को जल्द से जल्द इलाज करना आवश्यक होता है।
पेट में गैस बनाने की समस्या में लिवोग्रिट बहुत अच्छा काम कर सकत है क्योंकि इसमें भूमि आंवला मिला हुआ हैं जो पेट की बिमारियों के लिए बहुत अच्छा होता हैं।
6. अपच की समस्या में पतंजलि लिवोग्रिट के फायदे
अपच का सीधा सा मतलब होता है कि भोजन सही से नहीं पच पा रहा हैं। आमतौर एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा खाया गया खाना 2 से 3 घंटे में पच जाता हैं।
यदि व्यक्ति को 3 से 4 घंटे निकल जाने के बाद भी ऐसा महसूस होता है कि भोजन उनके पेट में ऐसे ही रखा हुआ हैं तो मतलब उन्हें अपच की शिकायत हैं।
कुछ व्यक्तिओं के पेट में अक्सर अपच की समस्या रहती हैं। मतलब भोजन करने के बाद भी ऐसा लगता है कि भोजन पूरी तरह से पचा नहीं हैं। ऐसे व्यक्तिओं को लिवोग्रिट टेबलेट का सेवन खाना खाने के 40 मिनट बाद करना चाहिए।
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट को बनाने में भूमि आंवला तथा पुनर्नवा जैसे औषधि का उपयोग किया गया है जो भोजन को पचाने में बहुत सहायक माने जाते है।
7. पेट में जलन में पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के फायदे
उल्टा सीधे खान-पान की बजह से हम अक्सर पेट में जलन सी महसूस होती है। यह जलन एसिडिटी से अलग होती हैं।
यदि हम लगातार ऐसा भोजन करते रहते है जो हमारे पेट के स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं है तो हमार पेट में जलन होंते लगती हैं। पेट की जलन किसी दवाई के कारण या फिर अन्य बजह से भी हो सकती हैं।
कभी-कभी हमारे द्वारा खाएं गए भोजन को पचाने के लिए हमारा पेट अधिक मात्रा में एसिड निकाल देता हैं जिस कारण भी जलन की शिकायत देखी जा सकती हैं।
अगर आपको पेट में जलन अक्सर महसूस होटी है तो आप बाबा रामदेव की लिवोग्रिट टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8. एनीमिया में दिव्य लिवोग्रिट के फायदे
पतंजलि लिवोग्रिट एनीमिया की समस्या में भी बहुत फायदेमंद साबित होती हैं। एनीमिया की परेशानी मतलब शरीर में खून की कमी।
एनीमिया या शरीर में खून की कमी अधिकतर दो बजह से देखी जाती हैं। या तो व्यक्ति को कोई चोट लगी हो जिस बजह से बॉडी से रक्त बाहर निकल गया हो या फिर शरीर में ने रख को निर्माण होना ही बंद हो गया हो।
बहुत सी महिलाओं में ख़ून की कमी हो जाती जिसका कारण उनके हर महीने होने वाला मासिक धर्म या पीरियड होते हैं। शरीर में रक्त की कमी ना हो इसके लिए भोजन का सही से पचना बहुत आवश्यक है।
लिवोग्रिट के सेवन से भोजन बेहतर ढंग से पचता तथा लीवर स्वस्थ रहता है जिस कारण शरीर में खून बनने की गति भी तेज होती हैं।
👉 यह भी पढ़े > हाई ब्लड प्रेशर की शानदार आयुर्वेदिक दवाई मुक्ता वटी
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Livogrit Tablet in Hindi)
पतंजलि की बाबा रामदेव द्वारा बनाई गई लिवो ग्रिट टैबलेट आयुर्वेदिक औषधियों से बनाई जाती है। आयुर्वेद के अनुसार आयुर्वेदिक दवाइयों का कोई नुकसान नहीं होता है और न आज तक इससे सेहत को कोई भी नुकसान होने की पुष्टि हुई है।
यदि आप यकृत (Liver) की गंभीर समस्या से जूझ रहे है तो आप इसका सेवन अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
उनके परामर्श के बिना इनको सेवन करने से कुछ हानि भी हो सकती है वैसे आज तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी सतर्क रहना चाहिए।
- लीवर की टैबलेट का अधिक सेवन करने से कुछ लोगों में सीने में जलन की समस्या दिखाई दे सकती है.
- कभी-कभी लीवर की टैबलेट ज्यादा खाने से पेट भी खराब हो सकता है.
- कुछ लोगों को लीवर टैबलेट से जी मचलाने की समस्या हो सकती है.
लिवोग्रिट टैबलेट के उपयोग (Patanjali Livogrit Tablet Uses in Hindi)
दिव्य लिवोग्रिट टैबलेट बहुत से लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं क्योंकि इससे बहुत से लोगों को लाभ पहुँच रहा है। आइये जानते है पतंजलि लिवोग्रिट के उपयोग के बारे में –
- दिव्य लिवोग्रिट टैबलेट का उपयोग बॉडी में ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए किया जा सकता हैं
- जौंडिस की समस्या में भी लिवोग्रिट टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए लिवोग्रिट का उपयोग कर सकते है।
- लीवर से सम्बंधित रोगों में पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट बहुत उपयोगी सिद्ध होती है।
- लिवोग्रिट को पेट से सबंधित कई समस्या में उपयोग किया जा सकता है।
- यकृत की कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए लिवोग्रिट टैबलेट उपयोग कर सकते हैं।
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट सेवन विधि (Divya Livogrit Tablet Dosage)
इस दवाई को सेवन करने का सही तरीका इस टैबलेट के डिब्बे के ऊपर लिखा होता है। लेकिन अच्छा यही होगा कि आप इस दवाई का सेवन आपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार या फिर इस दवाई के पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही करें।
दिव्य लिवोग्रिट के डिब्बे पर लिखें निर्देश के अनुसार इस दवाई को दिन में दो बार, दो टेबलेट सुबह और दो टेबलेट शाम को खाना खाने से पहले लिया जा सकता है।
कैसे सेवन करनी है? | हल्के गर्म पानी से |
कितनी टैबलेट खानी है? | 2 टैबलेट सुबह और 2 शाम में |
कब खानी हैं? | भोजन से आधा घंटा पहले |
लिवोग्रिट टैबलेट कहां से खरीदें? (How to Buy Livogrit Tablet)
पतंजलि की बाबा रामदेव द्वारा बनाई गई इस टैबलेट को आप अपने आसपास मौजूद किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि आपके आसपास कोई पतंजलि स्टोर ना हो, तो आप इस दवाई को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं। इस दवाई को ऑनलाइन मंगाने से, यह दवाई आपको घर बैठे ही मिल जाएगी।
👉 यह भी पढ़े > पतंजलि गिलोय घनवटी के लाभ और हानि
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट की कीमत (Divya Livogrit Tablet Price)
पतंजलि की यह दवाई काफी उपयोगी होती है लेकिन इस दवाई की कीमत इसके फायदों से कम ही है। इस दवाई के डिब्बे पर दर्शाए गए मूल्यों के अनुसार इसकी कीमत ₹240 के आसपास हो सकती है। और लिवोग्रिट की डिब्बी में 60 टेबलेट आती हैं ।
इस दवाई को खरीदते समय इस पर लिखिए निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी और इसके सही मूल्य के बारे में भी पता चल जाएगा।
पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के लिए बरती जाने वाली सावधानियां
इस टैबलेट का सेवन करते हुए बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे-
- लिवोग्रिट टेबलेट खाने के बाद डिब्बे के ढक्कन को सही तरीके से बंद करना चाहिए।
- इस दवाई को धूप में नहीं रखना चाहिए।
- लिवोग्रिट दवाई हमेशा अंधेरे में या नमी वाली जगह पर ही रखनी चाहिए।
- पतंजलि की इस टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- इस दवाई का ओवरडोज नहीं लेना चाहिए
- और इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले तो ज्यादा अच्छा होगा।
FAQ (लिवोग्रिट के बारे में पूछे गए सवाल)
जबाब – हाँ, यह पीलिया के आलावा कई रोगों में काम करती हैं। जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।
जबाब – वैसे तो इसके अभी तक कोई नुकसान सामने नहीं आये हैं फिर भी लेने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह जरुर ले।
जबाब – लिवोग्रिट के पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार एक दिन में 2 से 4 टैबलेट ली जा सकती हैं।
अंत में –
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने पतंजलि दिव्य लिवोग्रिट टैबलेट के फायदे (Benefits of Livogrit Tablet in Hindi) के बारे में जाना। मैं आशा करती हूँ आप पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के नुकसान (Livogrit Side Effects in Hindi), लिवोग्रिट टैबलेट के उपयोग (Livogrit Tablet Uses in Hindi), कीमत, तथा सेवन विधि आदि से भली-भांति परिचित हो गए होंगे।
यदि आप दिव्य लिवोग्रिट टैबलेट के विषय में कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. हमे आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने में ख़ुशी होगी.
Disclaimer: हमने उपरोक्त जानकारी पाठकों की ज्ञानवृद्धि के लिए उपलब्ध करायी हैं। इसके दायित्व की पूर्ति हेल्थीह्यूमन डॉट कॉम नहीं करता। लीवर की गंभीर समस्या से जूझ रहे लोगों को लिवोग्रिट के सेवन से पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।
ये भी पढ़े 👇
- एसिडिटी की समस्या के लिए पतंजलि की एसिडोग्रिट टेबलेट
- तुलसी घनवटी के ये लाभ नहीं जानते होंगे आप
- ब्रोंकोम के ये फायदे सभी भारत के लोगों को पता होने ही चाहिए
Livogrit ka side effect kya hai
Sir, livogrit ka ko bhi known side effects nahi hai. Is davai ko ayurvedic tarike se banaya gaya hai. Fir bhi jyada liver capsule ka sevan karne se seene m jalan, jee machlana aur pet upset rhen kii problem ho sakti hai.
Can i take Livogrit And Lipidom together, i have fatty liver and high Triglycerides
Yes, you can take Lipidom and Liovgrit together at different times. It would be good if you consult to ayurvedic doctor for both of your problems.
Kya rometide arthritis me livogreed tab le sakte hai ?
Livogrit Rometide arthritis me koi fayda nahi karegi. Aap rometide arthritis me Patanjali Divya Aamvatari Ras le sakte hai.
Kya fatti livar me ye kaam karegi
Vinod ji aap fatti livar ki samsya me livogrit tablet ka sevan kar sakte hai yeh aapke liye labhdayak hogi.
Kya cirrhosis of liver ke liye yeh tablet kha sakte Hain
Ranjneesh Shamra ji Cirrhosis of liver me aap Livogrit ka sevan kar sakte hai.
Gas ki bajah se Pet foolta hai,dakar aati rhti h ,sine me drd hone lgta hai..kya livogrit se thik ho skta hai ????
अगर ऐसा अधिक हो रहा है तो आप चिकित्सक से इस बारें में सलाह ले. तली-भूनी चीजे, चाय आदि का सेवन न करे. थोड़ी राहत पाने के लिए आप पतंजलि गैसारी चूर्ण ले सकते है.
Sir! Kya is teblet khane se wajan bad jayega ?
Agr badega to kitna
Livogrit tablet liver ke function ko behtar karne k liye hai naa ki bajan badhaane ke liye.
Livogrid kitnay mahinay Tak Laney chahiy
2 से 3 महीने तक इस टैबलेट को लिया जा सकता है.
Livogrit tablet fetty liver ke liye aachi yeh kaha per mile gi please address bhej dena
Livogrit tabalet aapko aapke pas ke kisi bhi Patanjali Store se mil jayegi.
You didn’t answered my question or at least reply
Sampat Ji, I have replied your question please check.
मुझे high पित्त प्रकृति है. तिल, ब्रेड, fermentation food ( इडली, डोसा) इमली विगारह खाने के दूसरे दिन hives होती है और भयंकर खुजली होती है तो 3 to 4 days Allegra लेनी पडती है. लिवर की समस्या से यह शक्य है ? Livogrit से इसमें फ़ायदा हो सकता है ? ले शके तो कितने समय तक लेनी चाहिए ?
राजू जी देर से जबाब देने के लिए माफ़ी. आपको इस समस्या में लिवोग्रिट से कोई ख़ास फायदा नहीं होगा. आप इस समस्या के लिए किसी काया चिकित्सा विभाग के डॉक्टर को दिखाए. आपका पित्त बढ़ा हुआ है जिसे आप आयुर्वेदिक स्किन डॉक्टर से मिलकर बैलेंस कर सकते है. और फ़ास्ट food खाना बंद करे अभी के लिए.
livogrit का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
Livogrit का सेवन आपको 3 से 4 महीने के लिए करना पड़ सकता है.
Sir jese mere suppliment chal rahe h.bcaa creatine pre work out to kya m livogrit le sakta hu
Puneet ji aap bilkul Livogrit tablet ka sevan kar sakte hai.
Kya levo great tab se hum alcohol ki vjh se huyi lever m toxicity ko remove out kr skte h
आपको यह लाभ अवश्य कर सकती है लेकिन आपको शराब पीनी बंद करनी पड़ेगी.
लिवामृत एडवांस और लियोग्रिट टैबलेट का सेवन कैसे कर सकते हैं
आप इनमें से किसी एक का सेवन दोपहर एवं रात के भोजन से एक घंटा पहले या बाद में सेवन कर सकते है.
Sir me zym krta hu or supplimet leta hu.kya m livogrit le sakta hu
पुनीत जी लिवोग्रिट आयुर्वेदिक तत्वों से बनी एक सुरक्षित दवाई है. आप लिमिट में इसका सेवन कर सकते है.
MERA SGOT OR SGPT BADHA HUA RAHTA HAI . KYA MAIN LIVOGRIT BINA DOCTER KE PRAMARHS SE LE SAKTA HU?
लिवोग्रिट आप ले सकते है. लेकिन SGPT और SGOT के लिए डॉक्टर को अवश्य दिखाएँ