डॉ. रेकवेग R89 दवा के उपयोग, फायदे | R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi

डॉ. रैकबैग R89 मैडिसिन के फायदे (Dr. Reckeweg Medicine Benefits) R89 मैडिसिन के उपयोग, नुकसान (Side Effects, R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi )

reckeweg-r89-homeopathic-medicine-uses-in-hindi

हम सभी के रोजाना कुछ ना कुछ बाल झड़ते ही है लेकिन परेशानी तब आ जाती है जब बाल अधिक झड़ने लगते हैं। धीरे-धीरे बाल झड़ने के कारण गंजापन भी हो सकता है।

बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं हार्मोनल बदलाव, गलत शैंपू का उपयोग, खानपान में पोषक तत्व ना मिलना आदि। यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो हम आपके लिए आज रैकवैग 89 होम्योपैथिक दवा की जानकारी लाए हैं।

R89 होम्योपैथिक दवाई सिर के किसी ख़ास जगह से बाल झड़ने की समस्या में बहुत अधिक फायदा पहुंचाती है यह बाल टूटने को भी रोकती है। एण्ड्रोजेनिक एलोपेसिया एक ऐसी बीमारी होती है जिसमे पुरुष व महिला के किसी हिस्से के बाल अधिक झड़ते है इसमें भी यह ड्राप कारगर है.

आइए जानते हैं R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे और नुकसान के बारे में –

R89 होम्योपैथिक मेडिसिन क्या है (Dr. Reckeweg R89 Medicine in Hindi)

R89 एक ड्राप है जिसे बालों की देखभाल के लिए बनाया गया है। R89 का मतलब है रैकवैग 89 जिसे Dr. Reckeweg & Co. द्वारा निर्मित किया गया है।

यह ड्रॉप्स कई लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है जिन्हें यह महसूस हो रहा है कि उनके बाल अधिक झड़ रहे हैं तथा ऐसे ही बाल झड़ने के कारण वे गंजे भी हो सकते हैं।।

अगर आप भी बालों के झड़ने टूटने कमजोर होने की समस्या से ग्रसित है तो आप भी r89 मेडिसिन ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं।

R89 मेडिसिन में मौजूद सामग्री (Dr. Reckeweg R89 Ingredients)

R89 को बनाने में कई सामग्रियों का उपयोग किया गया है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

  • अल्फाल्फा (Alfalfa)
  •  लैक्टुका सैटिवा (Lactuca Sativa)
  • लेसिथिनम (Lecithinum)
  • ओएनोथेरा बिएनिस (Oenothera biennis)
  • हाइपोफिसिस प्लांट (Hypophysis Plant)
  • जुगलन्स (Juglans)
  • और कलियम फॉस्फोरिकम (Kalium phosphoricum)

👉 यह भी पढ़े > औरतों की बीमारी के लिए सबसे अच्छा सिरप लुकोल

Join WhatsApp

R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे (Dr. Reckeweg R89 Benefits in Hindi)

R89 होम्योपैथिक मेडिसिन एक बहुत ही बेहतरीन उपयोगी दवाई है जिसके सेवन से बालों से संबंधित कई समस्याओं में आराम पाया जा सकता है। आइए जानते हैं r89 होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे

1. बाल झड़ने की समस्या में R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे

ऐसे बहुत कम ही व्यक्ति होंगे जिनके बाल ना झड़ने हो तथा यह कोई परेशानी की बात नहीं बाल झड़ना एक आम बात है।

लेकिन परेशानी तब आती है जब बाल अधिक मात्रा में झड़ने लगते हैं जिस कारण मनुष्य भविष्य में गंजेपन की समस्या का सामना कर सकता है। अधिक मात्रा में किसी एक जगह के बाल झड़ने को एलोपेसिया कहा जाता है।

आप चाहे स्त्री हो या पुरुष यदि आप के बाल झड़ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप रैकवैग 89 होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग कर सकते हैं।

R89 होम्योपैथिक मेडिसिन को बाल झड़ने की समस्या रोकने के लिए ही बनाया गया है इसके उपयोग से बाल धीरे-धीरे मजबूत होते हैं तथा बाल झड़ने की समस्या में आराम मिलता है।

2. बालों की ग्रोथ में रेकवेग R89 ड्रॉप के फायदे

बाल हमारे सौंदर्य को बढ़ाने के लिए बहुत अधिक आवश्यक है जितने लंबे बाल एक महिला के होंगे वह उतनी ही खूबसूरत लगती है, पुरुषों पर भी लंबे बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं।

Join Telegram

लेकिन किसी कारण बस हम में से कई लोगों के बाल बढ़ने बंद हो जाते हैं या बहुत धीमी गति से बढ़ते हैं। ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए r89 मेडिसिन बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।

R19 होम्योपैथिक दवा को बनाने में अल्फाल्फा जैसे तत्वों का उपयोग किया गया है जो विटामिन ए, सी, और के, भरपूर होते हैं जिस कारण यह बालों की ग्रोथ करने में सहायक होते हैं।

3. बालों को मोटा करने में रेकवेग R89 के लाभ

अगर आप किसी बालों के एक्सपर्ट से पूछेंगे तो भी आपको बताएंगे कि जिस व्यक्ति के बाल कितने पतले होते हैं उतने ही अधिक टूटते हैं।

यदि आप अपने बालों को टूटने से बचाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप उन्हें मोटा करने पर ध्यान दें जिससे बाल मजबूत होंगे तथा कम चढ़ाएंगे।

बालों को मोटा करने के लिए भी आप Dr. Reckeweg R89 Homeopathic Medicine का उपयोग कर सकते हैं। यह मेडिसिन बालों को मोटा कर उन्हें टूटने से बचाने के काम आती है।

4. गंजेपन की समस्या में R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे

कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उसके सर पर बाल नहीं हो क्योंकि बाल हमारे शरीर का सौंदर्य बढ़ाने के लिए सबसे अधिक जरूरी माने जाते हैं।

यदि आप को बाल झड़ने के कारण गंजेपन की समस्या हो गई है तो इसमें आराम पाने के लिए आप डॉ रेकवेग 89 का उपयोग कर सकते हैं।

गंजेपन की समस्या में R89 मेडिसिन फायदेमंद तो होती है लेकिन इसके उपयोग से आपके सिर पर बाल वापस आ पाएंगे या नहीं यह डॉक्टर ही अच्छी तरह से बता सकते हैं।

👉 यह भी पढ़े > खाँसी, बुखार, जुकाम की एक ही दवा महासुदर्शन वटी

R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के नुकसान (Dr. Reckeweg R89 Side Effects)

यदि आप R89 होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग करने जा रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि इसके साइड इफेक्ट क्या नुकसान क्या हो सकते हैं। R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के साइड इफेक्ट्स या नुकसान हो सकते हैं जैसे

  • कुछ व्यक्तियों में R89 होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग करने से कब्ज की समस्या हो सकती है ऐसा अधिकतर इस मेडिसिन को अधिक मात्रा में लेने से होता है।
  • R89 होम्योपैथिक मेडिसिन लेने से कभी-कभी कब्ज हो ही सकता है साथ में यह दस्त का कारण भी बन सकती है। यदि आपको कोई भी समस्या दिखाई देती है तो इसका सेवन कम या फिर बंद कर दें।
  • इस मेडिसिन का सेवन शुरुआत में कम मात्रा में ही करना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार है R89 होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करें।
  • जब इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन ना करें।

R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग (R89 Homeopathic Medicine Uses in Hindi)

R19 होम्योपैथिक दवा एक बहुत ही प्रभावशाली मेडिसिन है जिसके उपयोग से बालों से जुड़ी कई समस्याओं में राहत पाई जा सकती है। आइए जानते हैं R89 होम्योपैथिक दवा के उपयोग के बारे में –

  • R89 homeopathic medicine बालों के झड़ने को रोकने के लिए उपयोग की जा सकती है।
  • मेरी बाल अधिक टूट रहे हैं तो R89 होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • रूसी की समस्या में R89 होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग किया जा सकता है।
  • यदि आप बालों की मोटाई बढ़ाना चाहते हैं तो r89 होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग कर सकते हैं।
  • R89 होम्योपैथिक दवा गंजेपन की समस्या में आराम पाने के लिए भी उपयोग में लाई जा सकती है।
  • बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए R89 होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग कर सकते हैं।

👉 यह भी पढ़े > हिमालय की लीवर के लिए सबसे अच्छी दवाई लिव 52

रैकवैग r89 की सेवन विधि (Dr. Reckeweg R89 Dosage)

रैकवैग r89 मेडिसिन के सेवन के तरीके की बात करें तो इसका सेवन आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।

आप दिन में दो से तीन बार आधा कप पानी में इस मेडिसिन की 15 से 20 बूंद मिलाकर सेवन कर सकते हैं।

यदि आपके बाल अधिक झड़ रहे हैं तो इस दवाई की सिर पर मालिश भी की जा सकती है।

रैकवैग आर89 कहां से खरीदें (Buy Dr. Reckeweg R89)

रैकवैग r89 आपको आपके पास के किसी भी होम्योपैथिक स्टोर से आसानी से मिल जाएगी। होम्योपैथिक स्टोर से इस दवाई को खरीदना ही सबसे बड़ी समझदारी है लेकिन ध्यान रखें कि उस पर डॉ रैकवैग लिखा हो।

डॉ रैकवैग R89 की कीमत (Dr. Reckeweg R89 Medicine Price)

डॉ रैकवैग R89 के प्राइस की बात करें आपको यह मेडिसिन लगभग ₹300 के आसपास मिल जाएगी। इसकी प्राइस की सही जानकारी के लिए आप होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर पर विजिट करें।

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – R89 होम्योपैथिक मेडिसिन किस काम आती है?

उत्तर – R89 होम्योपैथिक मेडिसिन बालों से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होती है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर पोस्ट पढ़ सकते हैं।

प्रश्न – बाल उगाने की होम्योपैथी दवा कौन सी है?

उत्तर – R89 होम्योपैथिक मेडिसिन बाल उगाने की एक अच्छी होम्योपैथिक दवा है।

प्रश्न – R89 होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन कैसे करना चाहिए?

उत्तर –  Dr. Reckeweg R89 होम्योपैथिक मेडिसिन की 15 से 20 बूंदे आधा कप पानी में मिलाकर सेवन करने की सलाह दी जाती है।

समीक्षा सारांश

आज इस पोस्ट में हमने रैकवैग R89 मेडिसिन के फायदे (Dr. Reckeweg R89 Benefits in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। हमने R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के नुकसान,  डॉक्टर रेकवेग R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग (R89 homeopathic medicine uses in Hindi), कीमत में सेवन विधि की भी जानकारी ली।

हम आशा करते हैं कि आपको Dr. Reckeweg R89 Medicine के बारे में प्रस्तुत यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप इस दवाई के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

Disclaimer: इस पोस्ट में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।

ये भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.