नीरी सिरप के 5 फायदे और नुकसान | Neeri Syrup Uses in Hindi

नीरी सिरप के फायदे (Neeri Syrup Benefits in Hindi) नीरी सिरप के उपयोग, नुकसान (Side Effects, Neeri Syrup Uses in Hindi)

neeri-syrup-uses-in-hindi-benefits
Neeri Syrup Uses in Hindi

आज इस लेख में हम आपको नीरी सिरप के बारे में बताने जा रहे हैं। आपने शायद नीरी सिरप या नीरी टैबलेट के बारे में सुना होगा।

ये दोनों आयुर्वेदिक दवाई गुर्दे से जुड़े रोगों जैसे पेशाब में जलन, पेशाब का अधिक आना, मूत्राशय मार्ग में संक्रमण आदि समस्याओं में काम करती हैं।

अगर आपको मूत्र मार्ग में संक्रमण, पेशाब में जलन या फिर अन्य कोई समस्या है तो आपको नीरी सिरप के बारे में लिखी यह पोस्ट अवश्य पढ़नी चाहिए।

अगर आपको कोई कंफ्यूजन है कि नीरी सिरप का उपयोग किन किन रोगों में किस प्रकार करना है तो इस लेख में आपके सारे कंफ्यूजन दूर हो जाएंगे।

आइए जानते हैं नीरी सिरप के फायदे और नुकसान के बारे में –

नीरी सिरप क्या है (Neeri Syrup in Hindi)

नीरी सिरप एक हर्बल उत्पाद है जिसको Aimil Pharmaceutical द्वारा निर्मित किया गया है यह सिरप गुर्दे के रोग से संबंधित समस्याओं के उपचार के लिए अधिक उपयोग में लाया जाता है।

आयुर्वेदिक औषधियों से बने होने के कारण नीरी सिरप कई रोगों में बड़े सकारात्मक परिणाम देता है। इसका उपयोग महिला व पुरुष दोनों ही आसानी से कर सकते हैं।

आप नीरी सिरप के अलावा नीरी टेबलेट का भी सेवन कर सकते हैं। दोनों के परिणाम एक से ही है जिसे भी लेना आप को सुगम लगता है आप उसका सेवन अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।

नीरी सिरप में मौजूद घटक (Neeri Syrup Ingredients)

नीरी सिरप को बनाने में कई आयुर्वेदिक घटकों का इस्तेमाल किया गया है। जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

Join WhatsApp
हिंदी नाम वैज्ञानिक नाम
दारुहरिद्राBerberis Aristata
पाषाणभेदBergenia Ligulata
पुनर्नवाBoerhavia Diffusa
पलाशButea Monosperma
वरुणCrataeva Nurvala
सहदेवीVernonia Cinerea
अपामार्ग (चिरचिटा)Achyranthes Aspera
गोखरूTribulus Terrestris
अनंतमूलHemidesmus Indicus
मूलीRaphanus Sativus
शीतलचीनीPiper Cubeba
शिलाजीत शुद्धPurified Black Bitumen
छुइमुइ (लज्जावतीMimosa Pudica

👉 यह भी पढ़े > औरतों की बीमारी के लिए सबसे अच्छा सिरप लुकोल

नीरी सिरप के फायदे (Neeri Syrup Benefits in Hindi)

नीरी सिरप एक बहुत ही प्रभावशाली आयुर्वेदिक उत्पाद है जिस के उपयोग से बहुत से लोगों को लाभ पहुंच रहा है। आइए डालते हैं एक नजर मेरी सिरप के फायदे या लाभ पर –

1. पेशाब में जलन की समस्या में नीरी सिरप के फायदे

कहीं बाहर किसी कारणवश बहुत से लोगों में पेशाब करते हुए जलन की समस्या हो जाती है। मूत्र त्याग करते समय होने वाली यह परेशानी काफी कष्टदायक होती है।

अगर आपको भी पेशाब करते हुए जलन की समस्या है तो ऐसे में आप नीरी सिरप का उपयोग कर सकते हैं। यह सिरप ऐसी परेशानी में बहुत अधिक लाभ प्रदान करता है।

नीरी सिरप में दारूहल्दी पाषाणभेद वरुण जैसी कई आयुर्वेदिक औषधियाँ मिली हुई है जो पेशाब में जलन की समस्या में राहत पहुंचाने का कार्य करती है।

2. किडनी इन्फेक्शन में नीरी सिरप के लाभ

हमारे इस आधुनिक जीवन में जो बीमारियां बहुत अधिक तेजी से बढ़ी है उनमें से एक किडनी इन्फेक्शन भी है अब बहुत से लोगों को गुर्दे में संक्रमण की समस्या होने लगी है।

Join Telegram

गुर्दे में संक्रमण अधिकतर तब देखने को मिलता है जब लगातार हमारे गुर्दे की सफाई नहीं होती। जब हमारी बॉडी गुर्दे से विषैले पदार्थ बाहर निकालना बंद कर देती है तो संक्रमण की स्थिति पैदा हो सकती है।

गुर्दे में संक्रमण से राहत पाने के लिए आप नीरी सिरप का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह सिरप किडनी में मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकालकर किडनी इन्फेक्शन की समस्या में आराम पहुंचाती है।

3. गुर्दे की पथरी में नीरी सिरप के फायदे

जिसे भी किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी होती है बस उसे ही पता है कि यह कितनी बड़ी समस्या है कहा जाता है कि पथरी का दर्द सबसे भयानक दर्द में से एक होता है।

यदि आपके गुर्दे में लगातार पथरी बनती रहती है जिस कारण आपको हमेशा दर्द से जूझना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में आराम पाने के लिए आप नीरी सिरप का उपयोग कर सकते हैं।

नीरी सिरप में पाशनभेद जैसे घटक है जो पथरी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकालने में सहायता करते हैं।

पाषाणभेद के साथ-साथ नीरी सिरप में पुनर्नवा, वरुण तथा सहदेवी जैसे घटक भी है जो पथरी की समस्या में बहुत लाभ प्रदान करते हैं।

👉 यह भी पढ़े > पतंजलि की हाई बीपी की सबसे अच्छी दवाई बीपी ग्रिट

4. मूत्र मार्ग के संक्रमण में नीरी सिरप के लाभ

बहुत से व्यक्तियों में आजकल यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन मतलब मूत्राशय मार्ग में संक्रमण की समस्या देखी जा रही है।

मूत्राशय मार्ग में बढ़ते संक्रमण का सबसे बड़ा कारण हमारे खानपान में बदलाव को बताया जाता है। अधिक तला भुना भोजन करना, दवाइयों का अधिक उपयोग, शराब-सिगरेट आदि का सेवन मूत्राशय मार्ग में इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं।।

यदि आपको भी यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन की शिकायत होती रहती है तो इसमें आराम पाने के लिए आपको नीरी सिरप का उपयोग एक बार करके देखना चाहिए।

इस सिरप में वरुण तथा सहदेवी जैसे आयुर्वेदिक घटक मिले हुए हैं जो मूत्र संबंधित रोगों में आराम पहुंचाने के साथ-साथ इनसे बचाव भी करते हैं।

5. प्रोस्टेट संबंधित परेशानी में नीरी सिरप के फायदे

प्रोस्टेट पुरुषों में पाए जाने वाला एक मेल प्रोडक्टिव सिस्टम होता है जो ब्लैडर के नीचे स्थित होता है। यह एक वॉलनट के आकार का होता है जो पुरुषों ने सीमन बनाने में सहायता करता है।

जैसे-जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे प्रोस्टेट का आकार भी बढ़ने लगता है, जिस कारण अधिक पेशाब आना जैसी कई समस्याएं दिखाई देने लगती है।

यदि आपको भी प्रोस्टेट से संबंधित कोई परेशानी है तो ऐसी स्थिति में नीरी सिरप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

नीरी सिरप में ऐसे कई हर्बल का तो मिले हुए हैं जो प्रोस्टेट के खतरे को कम कर व्यक्ति को अपना जीवन आरामदायक बनाने में सहायता करते हैं।

👉 यह भी पढ़े > कई रोग ठीक आकरे सकता है आमला चूर्ण, जाने अभी

नीरी सिरप के नुकसान (Neeri Syrup Side Effects)

जैसा कि आपने जाना नीरी सिरप को बनाने में दारूहल्दी, पुनर्नवा, वरुण, गोखरू, मूली, शिलाजीत शुद्ध जैसे तत्वों का उपयोग किया गया है। ये तत्व अगर सीमित मात्रा में तथा उचित ढंग से सेवन किया जाए तो इनके नुकसान नहीं होते।

हमारे द्वारा की गई थी सर्च में हमें नीरी सिरप के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी डाटा प्राप्त नहीं हुआ है।

फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा आवश्यक है जैसे –

  • गर्भवती महिलाएं नीरी सिरप का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श ले।
  • जो स्त्रियां स्तनपान कराती है वे बिना डॉक्टर की सलाह के नीरी सिरप का सेवन ना करें।
  • यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो बिना चिकित्सक के परामर्श के निरीक्षक का उपयोग करने से बचें।
  • यदि आप नीरी सिरप का उपयोग लंबे समय तक करने जा रहे हैं तो पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।
  • नीरी सिरप को उतनी मात्रा में ही ले जितनी मात्रा में बताया गया है.

नीरी सिरप के उपयोग (Neeri Syrup Uses in Hindi)

मेरी सिर्फ एक बहुत ही फायदेमंद हर्बल टॉनिक है जिसके उपयोग से किडनी से संबंधित कई समस्याओं में आराम पाया जा सकता है। आइए जानते हैं नीरी सिरप के उपयोग के बारे में –

  • नीरी सिरप का उपयोग यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन की समस्या में राहत पाने के लिए कर सकते हैं।
  • किडनी स्टोन की परेशानी में नीरी सिरप का उपयोग किया जा सकता है।
  • शरीर से विषैले पदार्थ निकालने के लिए नीरी सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नीरी सिरप अधिक पेशाब आने की समस्या में भी उपयोग में लाया जा सकता है।
  • इस सिरप का उपयोग पेशाब करते हुए होने वाली जलन में राहत पानी के लिए भी कर सकते हैं।
  • नीरी सिरप रुक रुक कर पेशाब आने की समस्या में भी राहत प्रदान कर सकता है.

👉 यह भी पढ़े > कान की हर बीमारी के लिए इअरग्रिट

नीरी सिरप की सेवन विधि (Neeri Syrup Dosage)

नीरी सिरप का सेवन चिकित्सक के बताए अनुसार या फिर इस के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार ही करना चाहिए।

नीरी सिरप के पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार आप 2 छोटी चम्मच नीरी सिरप गुनगुने पानी के साथ दिन में 2 बार सेवन कर सकते हैं।

12 साल तक के बच्चों को केवल एक छोटी चम्मच नीरी सिरप का ही सेवन करना चाहिए. 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस सिरप का सेवन भी बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

कितनी सिरप सेवन करनी है?2 छोटे चम्मच दिन में सिर्फ 2 बार
कब सेवन करनी है?भोजन के पहले या बाद में कभी भी
परहेजसिरप लेने के 1 घंटे तक कुछ भी ना खाएं, चावल का सेवन कम करे

नीरी सिरप कहां से खरीदें (Buy Neeri Syrup)

यदि आप नीरी सिरप को ऑनलाइन खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे आप 1mg, ऐमेज़ॉन, नेट मेड्स, जैसी कई वेबसाइट से खरीद सकते हैं

आप चाहे तो इस सिरप को आपके नजदीकी किसी भी बड़े मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं यह दवाई आपको वहां आसानी से मिल जाएगी।

नीरी सिरप की कीमत (Neeri Syrup Price)

नीरी सिरप के प्राइस की बात करें तो आपको 200ml का यह सिरप लगभग ₹250 में मिल जाता है।

₹250 = 200ml नीरी सिरप

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – नीरी सिरप कैसे पिए?

उत्तर – नीरी सिरप का सेवन गुनगुने पानी से सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसकी पूरी सेवन विधि जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – नीरी सिरप के क्या फायदे हैं?

उत्तर – नीरी सिरप किडनी से जुड़ी समस्याओं तथा मूत्राशय मार्ग में संक्रमण की समस्या में लाभ पहुंचाती है।

प्रश्न – क्या नीरी सिरप किडनी स्टोन में फायदा पहुंचाती है?

उत्तर –  जी हां, नीरी सिरप का उपयोग करने से किडनी स्टोन की समस्या में फायदा पहुंचता है।

प्रश्न – नीरी सिरप का उपयोग कितनी बार करना चाहिए?

उत्तर – दिन में अधिकतम दो बार आप नीरी सिरप का उपयोग कर सकते हैं।

सारांश

आपने यह लेख पूरा पड़ा जिसका मतलब है कि आप किडनी से जुड़ी समस्या, किडनी स्टोन या पेशाब में जलन आदि समस्या से जूझ रहे हैं। आपकी इन समस्याओं में नीरी सिरप के फायदे (Benefits of Neeri Syrup in Hindi) प्राप्त होंगे तथा बीमारी ठीक होगी।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको नीरी सिरप के उपयोग (Neeri Syrup Uses in Hindi), नीरी सिरप के नुकसान, कीमत तथा सेवन विधि के बारे में पता चल गया होगा। यदि आपका नीरी सिरप के बारे में कोई भी सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Disclaimer: यह पोस्ट केवल इंटरनेट से इकट्ठा की गई जानकारी के आधार पर लिखी गई है। इस लेख को आप चिकित्सीय सलाह का विकल्प ना समझे। हम बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई को लेने की सलाह नहीं देते.

ये भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.