बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के फायदे (Benefits of Baidyanath Meri Sakhi Syrup in Hindi) बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के उपयोग, नुकसान (Side Effects, Uses of Meri Sakhi Syrup Uses in Hindi)
भारत देश में रहने वाले लोग अब आयुर्वेदिक उत्पादों का उपयोग बहुत करने लगे हैं। क्योंकि उन्हें इनकी उपयोगिता के बारे में समझ आ गया है आपने भी आयुर्वेदिक कंपनी जैसे वैद्यनाथ के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया ही होगा।
बैद्यनाथ कंपनी हर तरह के उत्पाद बनाती है यह पुरुषों से लेकर महिलाओं के लिए लाभकारी प्रोडक्ट का निर्माण करती है। आज हम महिलाओं के लिए बनाई गई मेरी सखी सिरप के बारे में जानकारी लाए हैं।
मेरी सखी सिरप वैद्यनाथ कंपनी द्वारा बनाया गया है एक बहुत ही बेहतरीन उत्पाद है जिसके उपयोग से महिलाओं की कई शारीरिक समस्याएं खत्म हो जाती है।
आइए जानते हैं बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के फायदे और नुकसान के बारे में –
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप क्या है (Baidyanath Meri Sakhi Syrup in Hindi)
मेरी सखी सिरप एक हर्बल टॉनिक है जिसका निर्माण आयुर्वेदिक कंपनी बैद्यनाथ द्वारा आयुर्वेदिक तत्वों के इस्तेमाल से किया गया है।
मेरी सखी सिरप को बनाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि यह महिलाओं के लिए अधिक से अधिक लाभकारी सिद्ध हो।
मेरी सखी सिरप में मौजूद आयुर्वेदिक औषधियां महिलाओं की कई समस्याएं जैसे थकावट मासिक धर्म कमर दर्द आदि कई रूप में फायदेमंद साबित होती है।
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप में मौजूद सामग्री (Baidyanath Meri Sakhi Syrup Ingredients)
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप को बनाने में बहुत सी आयुर्वेदिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है। जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –
- अशोक छल
- कटेरी छोटी (कंटकारी)
- अडूसा पट्टी / पंचांग (वासा)
- पुनर्नवा मूल
- उलट काम्बल
- कलोजी
- पलाश फूल / पलाश मूल
- गुलाब फूल
- अजमोद
- सोया बीज…आदि
👉 यह भी पढ़े > (मर्दानगी बढ़ाने वाले) पतंजलि के 7 कैप्सूल व औषधि
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के फायदे (Baidyanath Meri Sakhi Syrup Benefits in Hindi)
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप एक बहुत ही बेहतरीन आयुर्वेदिक सिरप है जिस के उपयोग से स्त्रिया कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकती है। आइए डालते हैं एक नजर बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के फायदे पर –
1. शारीरिक कमजोरी में मेरी सखी सिरप के फायदे
हम सभी जानते हैं कि महिलाएं खुद से ज्यादा अपने परिवार पर ध्यान देती है जिस कारण उनका खानपान सही से नहीं हो पाता। जिस वजह से जरूरी पोषक तत्व उनके शरीर को प्राप्त नहीं हो पाते।
इसके अलावा महिलाओं को मासिक धर्म तथा श्वेत प्रदर जैसी समस्याएं भी होती है जिस कारण उनके शरीर में कमजोरी आ जाती है। शारीरिक कमजोरी आने के कारण उन्हें अन्य बीमारी होने का भी खतरा रहता है।
अगर आप भी शारीरिक कमजोरी महसूस कर रही है तो आप बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप का सेवन कर सकती है। यह सीरप महिलाओं की शारीरिक कमजोरी दूर करने में बहुत सहायक माना जाता है।
मेरी सखी सिरप को बनाने में कलौंजी, पारस फूल, गुलाब फूल, सोयाबीज, पुनर्नवा मूल आदि तत्वों का इस्तेमाल किया गया है यह तत्व शारीरिक ताकत बढ़ाकर कमजोरी दूर करने में फायदेमंद होते हैं।
2. हार्मोनल असंतुलन में बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के लाभ
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही हमारे हारमोंस में बदलाव होना शुरू हो जाता है। लेकिन महिलाओं में हारमोंस का बदलाव उम्र बढ़ने के साथ-साथ खानपान एवं दवाइयों के उपयोग के कारण भी हो सकता है।
हार्मोन असंतुलन के कारण महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार देखा गया है कि हार्मोन असंतुलन के कारण महिलाएं ठीक से अपना जीवन यापन नहीं कर पाते तथा उनके गर्भधारण में भी यह बाधा बन सकता है।
अगर आप बार-बार हार्मोन असंतुलन की समस्या से जूझते हैं तो ऐसे में बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
इस सिरप में मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हार्मोन असंतुलन की समस्या में बहुत फायदेमंद हो सकती है।
3. पीरियड्स इरेगुलेरिटी में बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के फायदे
पीरियड्स स्त्रियों को हर महीने 3 से 4 दिन के लिए होने वाली एक प्रक्रिया होती है जिसमें महिलाओं के शरीर से गंदा रक्त योनि के रास्ते बाहर निकलता है।
पीरियड्स का आना तब परेशानी का सबब बन जाता है जब यह गलत समय पर आते हैं या फिर नहीं आते हैं। बहुत सी महिलाओं को पीरियड्स कभी तो बहुत जल्दी हो जाते हैं कभी बहुत देर से होते हैं।
इस वजह से उन महिलाओं को और समस्या का सामना करना पड़ता है जो गर्भवती होने की सोच रही है। पीरियड्स का ना आना,देर से आना, जल्दी आना कई समस्याओं का कारण बन सकता है।
पीरियड क्या मासिक धर्म की ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए आप वैद्यनाथ मेरी सखी सिरप का सेवन कर सकती है। इस सिरप में उपलब्ध तत्व मासिक धर्म की ऐसी समस्या में बहुत लाभकारी होते हैं।
👉 यह भी पढ़े > वजन घटाने के लिए वेट गो से अच्छा कुछ नहीं
4. पीरियड्स के दर्द को कम करने में मेरी सखी सिरप के बेनिफिट्स
पीरियड की प्रक्रिया के तीन से चार दिन बिल्कुल भी आसान नहीं होती इस समय महिला के व्यक्तितव में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। स्त्रियों में चिड़चिड़ापन, काम ना करने का मन आदि कई बदलाव देखे जा सकते हैं।
मासिक धर्म के समय बहुत से स्त्रियों को बहुत तेज दर्द भी रहता है कुछ महिलाओं को दर्द कम या नहीं भी हो सकता है।
जिन महिलाओं को पीरियड में बहुत अधिक दर्द रहता है उनके लिए बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप सेवन करना एक अच्छा निर्णय हो सकता है।
आप अपनी पीरियड्स के दर्द को दूर करने के लिए एक बार मेरी सखी सिरप का सेवन करके अवश्य देखिए, इससे आपको अपने दर्द में बहुत आराम मिलेगा।
5. ताकत बढ़ाने में बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के फायदे
जैसा कि हमने ऊपर बताया महिलाएं कई प्रकार की समस्या व बीमारी से जुड़ती है जिस कारण उनके शरीर में ताकत तथा स्टेमिना की कमी हो जाती है।
ताकत हमारे शरीर के लिए कितनी अधिक आवश्यक है यह बताना तो बिल्कुल भी जरूरी नहीं है बिना ताकत के ना हम कोई कार्य कर सकते हैं और ना ही अपने परिवार का ध्यान रख सकते हैं।
अगर आप भी यह महसूस करती है कि आपके शरीर की ताकत स्टेमिना कम हो गई है तो आप बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप का सेवन कर सकती है। इससे रक्त में मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां आपकी ताकत में बढ़ोतरी कर आपको लाभ प्राप्त करने में मदद करेगी।
👉 यह भी पढ़े > महाशंख वटी के ये फायदे सभी को पता होने ही चाहिए
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के नुकसान (Baidyanath Meri Sakhi Syrup Side Effects)
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप को बनाने में सोयाबीज, अशोक छाल, कटेरी छोटी, पंचांग, कनौजी, पलाश फूल, गुलाब फूल आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। इनके नुकसान तभी हो सकते हैं जब इनका कोई व्यक्ति गलत इस्तेमाल वह अधिक मात्रा में सेवन करें।
हमारे द्वारा की गई रिसर्च में हमें बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
आप चाहे तो किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से इसके अधिक नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे-
- यह सिरप केवल महिलाओं के लिए बना है इसलिए कोई अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल ना करें।
- अगर आपको इस सिरप मौजूद किसी भी तत्व से एलर्जी है तो डॉक्टर से सलाह पर ही इसका सेवन करें।
- गर्भवती महिलाएं डॉक्टर से पूछने पर ही इस सिरप का सेवन करें।
- सिरप को इस्तेमाल करने के बाद अच्छी तरह से बंद कर किसी अंधेरे वाली जगह पर रख दे।
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के उपयोग (Baidyanath Meri Sakhi Syrup Uses in Hindi)
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप एक बहुत ही बेहतरीन आयुर्वेदिक उत्पाद है जिस के उपयोग से आप कई लाभ प्राप्त कर सकती हैं। आइए जानते हैं बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के उपयोग के बारे में-
- बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप का उपयोग मेंस्ट्रूअल डिसऑर्डर्स की समस्या में कर सकते हैं।
- मेनोपजल सिंड्रोम में भी मेरी सखी सिरप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कमर दर्द की समस्या में मेरी सखी सिरप इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
- मासिक धर्म को नियमित करने में इस सिरप का उपयोग कर सकते हैं।
- मेरी सखी सिरप शारीरिक कमजोरी दूर करने में भी उपयोग किया जा सकता है।
- शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर मेरी सखी सिरप उपयोग में ला सकते हैं।
मेरी सखी सिरप की सेवन विधि (Baidyanath Meri Sakhi Syrup Dosage)
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के सेवन की बात करें तो इसे चिकित्सक के परामर्श अनुसार या फिर इस के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार ही सेवन करना चाहिए।
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के पैकेट पर लिखे निर्देश के अनुसार आप एक से दो चम्मच सिर्फ का से 1 दिन में दो बार कर सकते हैं।
इसके सेवन के बारे में और भी अधिक प्रमाणिक सलाह लेने के लिए हम आपको डॉक्टर से परामर्श करने के बारे में ही कहेंगे।
👉 यह भी पढ़े > सुन्दरी सखी सिरप है महिलाओं के लिए फायदेमंद
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप कहां से खरीदें (Buy Baidyanath Meri Sakhi Syrup)
बैजनाथ मेरी सखी सिरप आप अपने नजदीकी किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर से खरीद सकते हैं यह आपको आसानी से मिल जाएगा। अगर आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से भी मंगा सकते हैं।
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप की कीमत (Baidyanath Meri Sakhi Syrup Price)
बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप की कीमत की कीमत की बात करें तो इसका 450ml का पैकेट आपको लगभग ₹380 में मिल जाएगा।
आप चाहे तो पास के स्टोर से मेरी सखी सिरप का दोस्तों एम एल का पैकेट भी ले सकते हैं।
मेरी सखी सिरप का 200ml का पैकेट आपको लगभग ₹200 में मिल जाएगा।
FAQ (प्रश्न-उत्तर)
उत्तर – मेरी सखी सिरप मासिक धर्म, शारीरिक कमजोरी, अनियमित पीरियड्स आदि कई समस्याओं में फायदेमंद होता है सभी फायदे जानने के लिए आप ऊपर पोस्ट पढ़ सकते हैं।
उत्तर – वैद्यनाथ मेरी सखी सिरप शारीरिक कमजोरी दूर कर शारीरिक ताकत बढ़ाने में फायदेमंद होता है
उत्तर – बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप का इस्तेमाल सिर्फ महिलाएं कर सकती है।
समीक्षा व सारांश
आज इस पोस्ट में हमने महिलाओं के लिए लाभकारी बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के फायदे (Benefits of Baidyanath Meri Sakhi Syrup in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। हमने बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के नुकसान, सेवन विधि बैक कीमत के बारे में भी जानकारी ली।
हम आशा करते हैं कि आपको बैद्यनाथ मेरी सखी सिरप के उपयोग (Baidyanath Meri Sakhi Syurp Uses in Hindi) के बारे में लिखा यह लेख बहुत पसंद आया होगा। अगर आप किसी अन्य आयुर्वेदिक दवाई के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले।
Disclaimer: इस लेख में बताये तरीके, विधि व दावों की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता। इन्हें केवल सुझाव की तरह ले। इस प्रकार के किसी भी उपचार/दवा/डाइट अम्ल में लाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरुर ले।
ये भी पढ़े 👇
- स्त्री रतन सिरप है औरतों के लिए वरदान
- किडनी के लिए जबरदस्त दवाई रीनोग्रिट
- नारी पुष्पा सिरप हर महिला को पीनी चाहिए