7 मिनट में काले पैरों को गोरा कैसे करें | How to Whiten your Feet

आसानी से काले पैरों को गोरा कैसे करें (Kale Pairo Ko Gora Kaise Kare) काले पैरों को गोरा करने के तरीके, काले पैरों को सुन्दर कैसे बनाये

kale pairo ko gora kaise kare काले पैरों को गोरा कैसे करें

चेहरे की सुंदरता का तो ख्याल सभी रखते हैं लेकिन टाइम रहते कोई अपने पैरों की तरफ ध्यान नहीं देता और जब पैर अधिक गंदे और काले दिखाई देने लगते हैं तो सभी परेशान हो जाते हैं कि यह कैसे हुआ। जी हां हमारा यह मानना है कि चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी  देखभाल और साफ सफाई की जरूरत होती है।

चेहरे के लिए तो आप बाजार से बहुत सी क्रीम, फेस पैक आदि चीजें लाते हैं ।चेहरे की त्वचा की बहुत देखभाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यदि आप अपने पैरों की तरफ ध्यान नहीं देंगे तो पैर काले हो जाएंगे और यह आपकी खूबसूरती को खराब कर सकते हैं।

धूप और प्रदूषण का असर चेहरे के साथ-साथ पैरों पर भी पड़ता है, इसलिए आज हम आपके लिए पैरों को काले से गोरा बनाने के कुछ नुस्खे लेकर आए हैं। आइये जानते है काले पैरों को गोरा कैसे करें?

काले पैरों को गोरा कैसे करें (How to Whiten your Feet)

यदि आप अपने पैरों को चेहरे की तरह सुंदर और चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको पैरों की अधिक देखभाल करनी पड़ेगी।

और पैरों को गोरा करने के लिए हम आज के आपके लिए बहुत से ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जो आपके काले पैरों को गोरा करने में आपकी काफी मदद करेंगे लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं कि की पैर काले कैसे हो जाते हैं?

पैरों के काले होने का कारण (Reasons of Black Feet)

पैरों के काला होने का सबसे बड़ा कारण धूल मिट्टी और अधिक धूप में रहना हो सकता है। क्योंकि ज्यादा धूप में रहने से सूरज की सीधी किरणें आपकी त्वचा पर पड़ती है जिससे त्वचा काली हो जाती है।

और जब भी धूल मिट्टी के कण आपके पैरों की त्वचा में चिपक जाते हैं तो पैरों को साफ सफाई की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आप उनकी सही समय पर सही तरीके से साफ सफाई नहीं करते हैं तो पैरों में गंदगी जम जाती हैं जिससे पैरों की त्वचा काली हो जाती है।

इसीलिए जिस तरह आप शरीर के अन्य अंगों की साफ सफाई अच्छी तरह से रगड़ के करते हैं उसी तरह से आपको पैरों की त्वचा की साफ सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

👉 यह भी पढ़े > नारी सुन्दरी सिरप ऐसे करती है महिलाओं को सुन्दर

Join WhatsApp

काले पैरों को गोरा करने का तरीका (Kale Pairo Ko Gora Kaise Kare)

काले पैरो को गोरा बनाने के कई तरीके है. आइये डालते है नजर काले पैरो को गोरा करने के कुछ तरीकों के ऊपर –

1. फिटकरी से काले पैरों को गोरा करें

पुराने समय में लोग अपनी त्वचा की देखभाल और साफ सफाई के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते थे। यह बहुत ही कारगर उपाय होता है ।इसीलिए आप भी अपने काले हुए पैरों को साफ करने के लिए  फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि फिटकरी त्वचा में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने का काम करती है। इससे बहुत जल्दी और आसानी से आपकी पैरों की त्वचा में निखार आने लगेगा।

फिटकरी को लगाने का तरीका-

फिटकरी को लगाने का तरीका बहुत ही आसान होता है। हम आपको फिटकरी को इस्तेमाल करने का वही पुराना तरीका बताएंगे जो पुराने समय में लोग किया करते थे।

फिटकरी को इस्तेमाल करने के लिए आपको फिटकरी के एक छोटे टुकड़े की जरूरत होती है और उसके साथ ही एक बर्तन में पानी लेना होता है। इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को पानी में भिगोकर हल्के हाथों से अपने पैरों की त्वचा पर रगड़ने से आपकी पैरों की त्वचा का कालापन धीरे-धीरे दूर हो जाता है।

यह प्रक्रिया हमें 10 से 20 मिनट करनी होगी। ऐसा आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना होगा जिससे जल्द ही आपके पैरों का कालापन दूर हो जाएगा।

Join Telegram

2. चीनी और नारियल तेल से करें काले पैरों को गोरा

चीनी और नारियल का तेल काले पैरों को गोरा करने का एक अच्छा उपाय है। इसके इस्तेमाल से आपके पैरों का रूखापन भी दूर हो जाता है। यदि आप इन दोनों को मिलाकर अपने पैरों पर रोज कुछ समय के लिए लगाए रखते हैं तो जल्द ही आपके पैरों की त्वचा बहुत ही सुंदर और मुलायम  दिखने लगती है।

इनको लगाने का तरीका-

पैरों को गोरा करने के लिए आपको नारियल के तेल और चीनी का पेस्ट बनाना होता है इसके लिए दो चम्मच चीनी में नारियल का तेल मिलाकर अपने पैरों पर हल्के हाथों से मालिश करनी होगी  और इस पेस्ट को ऐसे ही 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ देंगे।

20 मिनट हो जाने के पर पैरों को अच्छी तरह से साफ करने के बाद आपको अपने पैरों की स्क्रीन काफी सुंदर और मुलायम दिखाई देगी।

आखिरी में हाथों को गोरा करने के बारें में भी बताया गया है जरूर पढ़े

3. पैरों के कालेपन को दूर करने में टमाटर है काफी कारगर

यदि आप अपने पैरों के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको टमाटर का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। टमाटर का एक बार इस्तेमाल करने से ही आपको अपने पैरों की त्वचा में फर्क दिखाई देने लगेगा।

यदि आप टमाटर को कुछ दिनों तक अपने पैरों पर अच्छी तरह से अप्लाई करते रहे तो आपको जल्द ही अपने काले पैरों से छुटकारा मिल सकता है।

टमाटर को लगाने का तरीका-

पैरों को गोरा करने के लिए आपको एक टमाटर लेना होगा और इसे आधार काट लें। टमाटर को काटने के बाद आपको एक से दो चम्मच पिसी हुई चीनी लेनी होगी और फिर इस कटे हुए टमाटर पर चीनी को अच्छी तरह  लगाकर पैरों की त्वचा को हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करेंगे।

यह प्रक्रिया आप 10 से 15 मिनट करते रहेंगे और कुछ समय के लिए इसे ऐसे ही छोड़ देंगे और फिर पैरों को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लेंगे। पैरों को साफ करने के बाद आपको अपने पैरों की त्वचा में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

👉 यह भी पढ़े > यह है गठिया का जबरदस्त इलाज

4. काले पैरों को गोरा करने का नींबू और हल्दी है एक अचूक उपाय

पुराने समय में लोग हल्दी को एक ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल किया करते थे। इसको हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसीलिए आज हम आपके लिए हल्दी का एक नुस्खा लेकर आए हैं जिससे आप अपने पैरों की त्वचा को सुंदर बना सकते हैं।

हल्दी और नींबू त्वचा को साफ करने का और निखारने का काम करते हैं। यदि आप इन दोनों को अपने पैरों की त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको जल्द ही पैरों की त्वचा में बदलाव देखने को मिल सकता है।

हल्दी और नींबू को लगाने का तरीका-

हल्दी और नींबू को पैरों पर लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी की जरूरत होगी। इसके बाद आप एक नींबू को काटकर कटोरी में इसका रस निकाल लेंगे, इसके बाद इसमें आधा चम्मच हल्दी और थोड़ी सी नमक मिला लेंगे।

अब इस मिश्रण को आप नींबू के छिलके की मदद से अपने पैरों की त्वचा पर स्क्रब करेंगे। 5 मिनट स्क्रब करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देंगे और फिर साफ पानी से अच्छी तरह से पैरों को धो लेंगे। पैरों को धूलने के बाद आपको अपने पैरों में काफी फर्क दिखाई देने लगेगा।

5. मुल्तानी मिट्टी, बेसन और दूध से करें काले पैरों को गोरा

मुल्तानी मिट्टी और बेसन को हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा को निखारने के साथ-साथ मुलायम भी बनाते हैं और तो और इनका लगातार इस्तेमाल करने से दाग धब्बे तक दूर हो जाते हैं।

इन दोनों का मिश्रण बनाने के लिए पानी की जगह दूध का इस्तेमाल करने से काफी फायदा होता है क्योंकि दूध भी त्वचा को निखारने का कार्य करता है।

लगाने का तरीका-

मुल्तानी मिट्टी और बेसन को पैरों की त्वचा पर लगाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच बेसन, को एक कटोरी में निकाल लेंगे। इसके बाद इसमें थोड़ा सा दूध डालकर एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लेंगे और इस मिश्रण को पैरों पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ देंगे।

मिश्रण के सूख जाने के बाद पानी से अच्छी तरह से साफ कर ले। और इसके बाद जब आप अपने पैरों को देखोगे तो एक अलग अनुभव होगा और पैरों को देखकर बहुत अच्छा लगेगा।

6. काले पैरों को गोरा करने के लिए हल्दी और कोलगेट का करें इस्तेमाल

हमारे पैरों की काली त्वचा को साफ करने के लिए कोलगेट और हल्दी काफी अच्छे होते हैं। कोलगेट में बेकिंग सोडा होता है जो त्वचा को निखारने का कार्य करता है।

यदि इन दोनों को एक साथ मिलाकर लगाया जाता है तो बहुत ही जल्दी और आसानी से काले पैरों को साफ किया जा सकता है क्योंकि हल्दी भी एक सौंदर्य वर्धक प्राकृतिक प्रोडक्ट होता है। जो हमारी त्वचा को सुंदर बनाता है।

हल्दी और कोलगेट को लगाने का तरीका-

पैरों की काली त्वचा को साफ करने के लिए आपको किसी बर्तन एक बर्तन में दो चम्मच कोलगेट और आधा चम्मच हल्दी मिलानी होगी और इस मिश्रण को अच्छी तरह से तैयार करने के बाद पैरों की त्वचा पर हल्के हाथों से मालिश करें।

ऐसा 5 मिनट तक लगातार करें और फिर 10 मिनट के लिए इस मिश्रण को ऐसे ही लगा रहने दे और फिर हल्के  गुनगुने पानी से पैरों को अच्छी तरह से साफ कर ले। पैरों को साफ करने के बाद आपको अपने पैर काफी सुंदर और चमकदार दिखाई देंगे।

यह नुख्सा अपनाकर आपको काले पैरों को गोरा कैसे करें इसका तरीका नहीं ढूंढना होगा.

👉 यह भी पढ़े > गंजे के भी बाल उगा दे डॉ रेकबेग 89 नामक दवा, जाने अभी

7. एलोवेरा और नींबू होते हैं काले पैरों को साफ करने के लिए काफी असरदार

एलोवेरा के फायदे के बारे में तो आप सभी जानते हैं। एलोवेरा शरीर की त्वचा से लेकर बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह एक प्राकृतिक प्रोडक्ट होता है। जिसको लगाने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है और त्वचा सुंदर हो जाती है।

इसीलिए पैरों की त्वचा को गोरा करने के लिए आप एलोवेरा को नींबू के साथ मिलाकर लगा सकते हैं क्योंकि नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा को साफ और मुलायम करने का कार्य करता है।

लगाने का तरीका-

पैरों की त्वचा पर एलोवेरा को लगाने के लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा। इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप 10 से 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को अपने पैरों पर मास्क की तरह लगा दे और जब यह मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर ले।

ऐसा 1 सप्ताह तक लगातार करने से आपके पैरों की त्वचा सुंदर तो होगी लेकिन साथ ही साथ उसमें खिंचाव और सॉफ्टनेस भी बनी रहेगी।

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – काले पैरों को कैसे साफ करें?

उत्तर – आप एलोवेरा एवं नींबू की सहायता से काले पैरों को आसानी से गोरा कर सकते है। तरीका जानने के लिए ऊपर पोस्ट पढ़े।

प्रश्न – पैर काले क्यों हो जाते है?

उत्तर – धूल, प्रदुषण, मिट्टी एवं धूप आदि के कारण हमारे पैरों का त्वचा गहरे रंग की हो जाती है जो देखने में काली नजर आती है।

प्रश्न – काले पैरों को आसानी से सफ़ेद कैसे करे?

उत्तर – मुल्तानी मिट्टी, दूध व बेसन के मिश्रण को पैरों पर स्क्रब करके 10 मिनट तक छोड़ दे, फिर धो ले। ऐसा करने से काले पैर सफ़ेद हो जायेंगे।

सारांश

आज की इस पोस्ट में हमे काले पैरों को गोरा कैसे करें (How to whiten feet in Hindi), काले पैर गोरे कैसे बनाए, तथा काले पैर सफ़ेद कैसे करे आदि के बारें में जानकारी प्राप्त की।

हम आशा करते है कि आपको काले पैरों को गोरे करने का तरीका (Methods to Whiten Feet in Hindi) के बारें में लिखी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। ऐसी ही जानकारी केलिए हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिए।

ये भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.