सर्दियों के लिए, टेस्टी मशरूम की दो प्याजा वाली शाही सब्जी । Mushroom Do Pyaza Recipe in Hindi

मशरुम दो प्याजा की सब्जी बनाने की विधि (Mushroom Do Pyaza Recipe in Hindi) मशरुम दो प्याजा सब्जी बनाने की रेसिपी (Mushroom Do Pyaza Ki Vidhi, Recipe)

mushroom-do-pyaza-recipe-in-hindi-vidhi-sabji
मशरुम दो प्याज़ा रेसिपी – Mushroom Do Pyaja Sabji Recipe

मशरूम की सब्जी एक बहुत ही शानदार सब्जी होती है। लेकिन अधिकतर सभी मशरूम की सब्जी को बाजार से मंगा कर खाना पसंद करते हैं। क्योंकि सभी को लगता है कि घर पर होटल जैसी मशरूम की सब्जी नहीं बनाई जा सकती।

हम आपके लिए घर पर ही मशरूम की शाही सब्जी की रेसिपी लेकर आए हैं। जिससे कि आप अपने बजट में ही घर पर ही मशरूम की शाही सब्जी को बनाकर खा सकें। इससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

मशरूम की सब्जी सभी की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। क्योंकि मशरूम में काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आइए आगे जानते हैं, मशरूम की कैसे बनती है यह सब्जी।

मशरुम दो प्याजा बनाने की सामग्री (Ingredients for Mushroom Do Pyaza)

मशरुम दो प्याज़ा बनाने के लिए हमे कुछ सब्जियों व सामग्री आदि की आवश्यकता होगी। जो नीचे उल्लेखित हैं –

यह सब्जी हम 4 से 5 लोगों के लिए बनायेंगे.

सामग्री (Ingredients)मात्रा (Quantity)
मशरुम250 ग्राम
2 प्याजबड़े आकार में कटे हुए
2 प्याजबारीक कटे हुए
टमाटर2 टमाटर की ग्रेवी
हरी मिर्चदो
अदरक क पेस्टथोड़ा सा
धनिया पाउडरएक चम्मच
गर्म मसाला1 चम्मच
जीराआधा चम्मच
चाट मसाला1 चम्मच
हल्दी पाउडर1 चम्मच
लाल मिर्चआधा चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्चएक चम्मच
दही2 चम्मच
कसूरी मेथी1 चम्मच
काजू का पेस्ट2 चम्मच
सरसों तेलतलने के लिए
नमकस्वादानुसार

मशरुम दो प्याजा की सब्जी बनाने की विधि (Mushroom Do Pyaza Recipe in Hindi)

मशरुम दो प्याज़ा सब्जी बनाने का तरीका आपको नीचे बताये गये स्टेप में बताया गया है। आइये जानते है मशरुम दो प्याज़ा की सब्जी बनाने की रेसिपी –

स्टेप 1-

मशरूम की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले, मशरूम को अच्छी तरह से धूल कर साफ कर लेंगे। और चार टुकड़ों में मशरूम को काट लेंगे।

स्टेप 2-

मशरूम के बाद अब प्याज की बारी आती है। हम चार प्याज लेंगे। दो प्याज को बारीक काट लेंगे और बाकी दो प्याज को बड़े-बड़े टुकड़ों में निकाल लेंगे।

स्टेप 3-

अब बड़े टुकड़ों वाली प्याज और हरी मिर्च को एक फ्राई पैन में तल लेंगे । और जब प्याज अच्छी तरह तली जाए तो उन्हें किसी बर्तन में निकाल लेंगे व उसी पैन में ओर थोड़ा सा तेल डाल पर मशरूम को भी हल्का सा तल लेंगे।

स्टेप 4-

इसके बाद एक कढ़ाई लेंगे और उसमें थोड़ा सा तेल डाल कर गर्म कर लेंगे। तेल गर्म हो जाने के बाद, तेल में थोड़ा सा जीरा और अदरक का पेस्ट डाल देंगे और उसी में बारीक कटी हुई प्याज डालेंगे और कुछ समय के लिए भूनते रहेंगे।

Join WhatsApp

स्टेप 5-

जब प्याज हल्की ब्राउन हो जाए तो उसमें टमाटर का पेस्ट डाल देंगे व धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं गे। उसके बाद इस मिश्रण में सारे मसाले डाल देंगे और दो चम्मच दही भी इसी में डालकर मिला देंगे। व कुछ समय के लिए टमाटर को ढककर पकने देंगे।

स्टेप 6-

जब टमाटर अच्छी तरह पक जाए और मसाले भी अपना तेल छोड़ दें, तो इसमें मशरूम डालकर अच्छी तरह मिला ले। और थोड़ा सा पानी डालकर 5 से 10 मिनट के लिए मशरूम को पका लें।

स्टेप 7-

जब मशरूम अच्छी तरह पक जाए, तो इस सब्जी में थोड़ी सी कसूरी मेथी और दो चम्मच काजू का पेस्ट डालकर मिला दें। काजू का पेस्ट डालने से मशरूम की सब्जी रेस्टोरेंट जैसी शाही सब्जी लगेगी।

मैंने आपको पूरी तरह से मशरुम दो प्याजा की सब्जी बनाने की विधि (Mushroom Do Pyaza Recipe in Hindi) के बारे में बताने के कोशिश की। मैं आशा करती हूँ कि आपको मशरूम दो प्याज़ा बनाने की रेसिपी बहुत पसंद आई होगी।

👉 ये पोस्ट भी पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.