{ब्यूटी सूपरफूड} पतंजलि कोलेजन प्राश के 7 फायदे | Patanjali Collagen Prash in Hindi

पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे (Nutrela Collagen Prash Benefits, Review) कोलेजन प्राश के नुकसान, उपयोग (Side Effects, Uses of Patanjali Collagen Prash in  Hindi)

patanjali-Collagen-Prash-in-hindi-benefits-uses-side-effects
न्यूट्रेला कोलेजन प्राश के उपयोग – Patanjali Collagen Prash Uses in hindi

हमारी त्वचा या स्किन को हमेशा के लिए स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत से तत्वों की जरूरत होती है। आपने सुना भी होगा कि विटामिन सी हमारी स्किन की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आवश्यक होता है।

इसी प्रकार शरीर में एक प्रोटीन पाया जाता है जिसे कोलेजन के नाम से जाना जाता है यह प्रोटीन शरीर की सुंदरता बनाए रखता है इसे जवान बनाए रखने में कारगर होता है।

लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कॉलेजन की कमी होने लगती है जिस कारण हमारी त्वचा सूखी दिखाई देने लगती है हमारी स्किन पर झुर्रियां रिंकल्स आदि आ जाते हैं।

आज हम इसे कोलेजन प्रोटीन कि शरीर में पूर्ति करने के लिए पतंजलि द्वारा बनाए गए कोलेजन प्राश के बारे में बात करेंगे यह न्यूट्रेला कोलेजन काश हमारे शरीर में कॉलेजन की मात्रा बढ़ाकर हमें कई फायदे पहुंचाता है।

आइए जानते हैं न्यूट्रेला पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे और नुकसान के बारे में –

पतंजलि कोलेजन प्राश क्या है (Patanjali Collagen Prash in Hindi)

कोलेजन प्राश पतंजलि की न्यूट्रेला इकाई द्वारा बनाया गया एक उत्पाद है जो मनुष्य के शरीर की स्किन संबंधित समस्याओं के लिए कारगर होता है।

हमने से बहुत से लोग हमारे शरीर में बनने वाले कोलेजन प्रोटीन के बारे में जानते ही नहीं हैं! यह प्रोटीन 25 – 26 साल की उम्र के बाद धीरे-धीरे घटने लगता है। इसके बनने की प्रक्रिया कम होने लगती है जिस कारण हमारी स्किन रफ हो जाती है तथा इस पर झुर्रियां आ जाती है एवं चमक भी कम हो जाती है।

साकारी खाने से हमें इतना अधिक कोलेजन नहीं मिल पाता इसी कारण पतंजलि कंपनी ने कुछ तत्वों के मिश्रण से कोलेजन प्राश तैयार किया है। ताकि हम लोग इसे खा सके तथा अपनी स्किन को हमेशा के लिए सुंदर व जवान बनाए रख सकें।

पतंजलि कोलेजन प्राश में मौजूद घटक (Collagen Prash Ingredients)

न्यूट्रेला कोलेजन प्राश बनाने में कई घटकों का उपयोग किया गया है। जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

Join WhatsApp
  • Tila (Sesamum indicum) seed powder,
  • Fructo-oligosaccharides,
  • Honey,
  • Water,
  • Amino acid blend 7% (Glycine, L- Proline, L- Alanine, L-Hydroxyproline, L-Arginine, L-Lysine),
  • Rose hips extract,
  • Aloe vera extract,
  • Gajar (Daucus carota) powder,
  • Glutathione,
  • Badam (Prunus amygdalus) Kernel powder,
  • Tila (Sesamum indicum) oil,
  • Pumpkin seed powder,
  • Agathi (Sesbania grandiflora) flower extract,
  • Nature Identical flavouring substances,
  • Flaxseed powder,
  • Cranberry extract,
  • Sodium Hyaluronate,
  • Moringa leaf extract,
  • Blueberry extract,
  • Vitamin E,
  • Zinc,
  • Green Tea extract

👉 यह भी पढ़े > पतंजलि ने बनाई वजन घटाने की सबसे अच्छी टैबलेट वेट गो

पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे (Patanjali Collagen Prash Benefits in Hindi)

न्यूट्रेला कोलेजन प्यार एक बहुत ही बेहतरीन उत्पाद है जिस के उपयोग से बहुत से लोगों को लाभ पहुंच रहा है। चलिए जानते हैं पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे के बारे में –

1. जवान बने रहने में पतंजलि कालेजन प्राश के फायदे

हर कोई व्यक्ति जवान बना रहना चाहता है चाहे वह पुरुष हो या महिला जवानी हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक होती है।

लेकिन हमेशा जवान रहना तो मुमकिन नहीं है उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी स्किन पर जवानी जाते रहने का फर्क बहुत जल्दी दिखाई देने लगता है। इसका बहुत बड़ा कारण होता है कि हमारा शरीर कोलेजन प्रोटीन कम बनाने लगता है।

ऐसे में जरूरी होता है कि हम ऐसी चीजों का सेवन करें जिनमें कॉलेजन प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यदि आप भी अपनी स्किन को हमेशा के लिए जवान बनाए रखना चाहते हैं तो आप न्यूट्रेला पतंजलि कोलेजन प्राश का सेवन कर सकते हैं।

कोलेजन प्रवास को बनाने में कई जरूरी तत्वों के साथ-साथ शहद, गाजर, बादाम, लौकी के बीज आदि प्राकृतिक चीजों का भी उपयोग किया गया है। जिस वजह से यह हमारी स्किन को जवान बनाए रखने में सहायक होता है।

Join Telegram

2. शारीरिक सुंदरता बनाने में कॉलेजन प्राश के लाभ

बहुत से व्यक्ति सिर्फ शरीर के गोरा होने को शारीरिक सुंदरता मान लेते हैं लेकिन त्वचा का गोरा होना उतना इतना अधिक महत्वपूर्ण नहीं है जितना अधिक महत्वपूर्ण है हमारी स्किन का स्वस्थ होना।

किस व्यक्ति की स्किन अंदर से स्वस्थ होती है वह अधिक सुंदर नजर आता है हम चाहे बाहर से कितनी भी चीजों का इस्तेमाल अपनी स्क्रीन पर कर ले। लेकिन जब तक हमारी त्वचा अंदर से स्वस्थ नहीं है हमारी शारीरिक सुंदरता में फर्क नहीं आएगा।

अगर आप अपनी शारीरिक सुंदरता को बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए पतंजलि कोलेजन प्राश का सेवन करना बहुत ही अच्छा होता है। यह उत्पाद शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ाता है तब साथ में स्किन के लिए महत्वपूर्ण कहीं और तत्वों की पूर्ति करता है।

3. स्किन इलास्टिसिटी बनाए रखने में पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे

आपने अधिक उम्र के व्यक्तियों में देखा होगा कि स्किन थोड़ी लटक जाती है गाल या हाथ पर ऐसा लगता है कि जैसे स्किन हड्डियों से दूर खिसक गई हो। ऐसा होइस कारण होता है क्योंकि हमारी त्वचा की इलास्टिसिटी कम हो जाती है।

30 वर्ष की उम्र के बाद हर व्यक्ति की स्किन की इलास्टिसिटी कम होने लगती है किसी भी व्यक्ति की इलास्टिसिटी इलास्टिन तथा कॉलेजन दो घटको पर निर्भर करती है जो स्किन में ही पाए जाते हैं।

जब शरीर इन दोनों सब्सटेंसस को बनाने की प्रक्रिया धीमी कर देता है तो त्वचा की इलास्टिसिटी कम हो जाती है। जिस कारण ऐसी स्थिति पैदा होती है ऐसे में जरूरी होता है कि आप शरीर में इलास्टिन तथा कॉलेजन की मात्रा बढ़ाएं।

शरीर में कॉलेजन की मात्रा में वृद्धि करने के लिए आप पतंजलि कोलेजन प्राश का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ेगी तथा आप अधिक समय तक जवान दिखेंगे।

👉 यह भी पढ़े > गर्मियों के च्यवनप्राश पतंजलि अमृत रसायन के फायदे

4. त्वचा की नमी बरकरार रखने में कोलेजन प्राश के बेनिफिट्स

आपने कई बार टीवी में या मोबाइल पर ऐसे विज्ञापन देखे होंगे जिसमें बताया जाता है कि हमारे स्किन को मोसितेरिसे करना कितना अधिक जरूरी होता है। उन विज्ञापनों में कोई क्रीम बताई जाती है जिससे स्किन का मॉइश्चर बना रहता है।

हमारी उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी त्वचा का मोईस्चर या नमी कम होने लगती है जिस कारण हमारी त्वचा रूखी हो जाती है। रूखी त्वचा को फिर से नम्र रखने के लिए हम कई क्रीम का उपयोग करते हैं जो हमारी त्वचा को अधिक नुकसान पहुंचाती है।

स्किन की नमी या मोईसचर का कम हो जाना भी कहीं ना कहीं कोलेजन प्राश बनने की प्रोसेस पर निर्भर करता है जब शरीर में वजन कम बनता है तो हमारी स्किन रूखी होने लगती है।

अपनी स्क्रीन में मोइस्चर या नमी बनाए रखने के लिए आप पतंजलि कोलेजन प्राश का सेवन कर सकते हैं। इसे बनाने में गुलाब, गाजर, बादाम, तेल, शहद, जिंक, विटामिन ई, ब्लूबेरी तत्वों का उपयोग किया गया है जो हमारी स्किन लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

5. त्वचा की चमक बढ़ाने में पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे

आपने छोटे बच्चों पर ध्यान दिया होगा उनकी स्किन बहुत अधिक चमकी हुई होती है उनकी त्वचा पर एक अलग प्रकार का तेज होता है जिस कारण बच्चे बहुत क्यूट और सुंदर लगते हैं।

24 25 वर्ष तक सभी व्यक्तियों की स्किन में चमक बनी रहती है लेकिन जैसे ही उम्र बढ़ती है यह चमक फीकी पड़ने लगती है इसका कारण कई बार धूम्रपान शराब यह गलत खान-पान भी होता है।

कोलेजन के शरीर में कफ बनने के कारण भी हमारे त्वचा की ब्राइटनेस पर फर्क पड़ता है यदि आप अपनी स्किन को बच्चों की तरह चमकदार व सुंदर बनाए रखना चाहते हैं। तो न्यूट्रेला कोलेजन प्राश आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।

उत्पाद को बनाने में कई तत्वों का उपयोग किया गया है जो हमारी त्वचा को फिर से इसके पहले रूप में लाने का कार्य करते हैं जिस कारण हम अधिक सुंदर व प्रभावी मालूम होते हैं।

6. झुर्रियां, रिंकल्स में कोलेजन प्राश के लाभ

इतने तो लोग मौत से नहीं डरते हैं जितना स्किन पर झुरिया या लिंग पर जाने से डरते हैं कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उनके त्वचा पर खास तौर पर चेहरे पर झुरिया या रिंकल्स हो।

चेहरे पर झुरिया आदि पढ़ने का कारण तो उम्र का बढ़ना होता है लेकिन कहीं ना कहीं इसकी वजह है। शरीर में कोलेजन की कम मात्रा भी होती है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ हमारा शरीर कोलेजन प्रोटीन कम बनाता है जिस कारण स्क्रीन पर झुर्रियां होना मुमकिन हो पाता है।

अगर आप भी झुरिया तथा रिंकल्स फ्री स्किन चाहते हैं तो पतंजलि कोलेजन प्राश इसमें आपके लिए काफी सहायक हो सकता है।

कॉलेजन प्रवास के निर्माण में कई सब्सटेंसस के साथ-साथ आयुर्वेदिक तत्वों का भी उपयोग किया गया है जिस कारण यह हमारी स्किन की झुर्रियों को कम कर इसे स्वस्थ बनाने का कार्य करती है।

7. हड्डियों की मजबूती के लिए पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे

हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे हमारी उम्र में वृद्धि होती है वैसे वैसे हमारे शरीर में मौजूद हड्डियां कमजोर होती चली जाती है जिस कारण घुटने के दर्द हाथों पैरों में दर्द की समस्याएं देखी जा सकती है।

हड्डियों के समय के साथ कमजोर होने के कई कारण होते हैं उनमें से एक होता है शरीर में कैल्शियम की कमी होना और दूसरा होता है कॉलेजन प्रोटीन की मात्रा का कम होना।

शरीर की कैल्शियम की कमी को आप आसानी से कई तरह से पूरी कर सकते हैं आप दूध पी सकते हैं या फिर कैल्शियम की गोली खा सकते हैं। ऐसे ही आप कोलेजन प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए पतंजलि न्यूट्रेला कोलेजन प्राश का सेवन कर सकते हैं।

👉 यह भी पढ़े > अब नहीं होगी दिल की बीमारी आ गई हृदयमृत वटी

पतंजलि कोलेजन प्राश के नुकसान (Collagen Prash Side Effects in Hindi)

हमारे द्वारा की गई रिसर्च में हमें न्यूट्रेला पतंजलि कोलेजन प्राश के साइड इफेक्ट्स या नुकसान के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। आप इसके साइड इफेक्ट जानने के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।

फिर भी आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे –

  • बच्चों को कोलेजन प्राश का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • गर्भवती स्त्रियों को बिना डॉक्टर की सलाह के पतंजलि कोलेजन प्राश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • जो महिला स्तनपान कराती हो उन्हें कॉलेजन प्राश का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • जितनी मात्रा डॉक्टर ने बताई है या फिर कोलेजन प्राश के पैकेट पर लिखी है उतनी ही मात्रा का सेवन करें।

पतंजलि कोलेजन प्राश के उपयोग (Patanjali Collagen Prash Uses in Hindi)

न्यूट्रेला कोलेजन प्राश एक बहुत ही बेहतरीन उत्पाद है जिसका इस्तेमाल करने से बहुत अधिक मात्रा में लोगों को फायदा पहुंच रहा है। चलिए जानते हैं पतंजलि कोलेजन प्राश के उपयोग के बारे में –

  • बालों को मजबूत बनाने के लिए कोलेजन प्राश का उपयोग किया जा सकता है।
  • कोलेजन प्राश के सेवन से आंखों की दृष्टि को भी मजबूती मिलती है।
  • अपनी स्किन को जवान बनाए रखने के लिए कोलेजन प्राश का सेवन कर सकते हैं।
  • शुष्क त्वचा की स्थिति में पतंजलि कोलेजन प्राश का सेवन किया जा सकता है।
  • चेहरे को साफ व सुंदर बनाए रखने के लिए कोलेजन प्राश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अपने शरीर के जॉइंट्स की मजबूती के लिए कोलेजन प्राश का सेवन किया जा सकता है।

पतंजलि कोलेजन प्राश की सेवन विधि (Collagen Prash Dosage)

कोलेजन प्राश के सेवन के तरीके की बात करें तो इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार या फिर इसके पैकेट पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए।

कोलेजन प्राश की एक एक चम्मच सुबह-शाम सेवन करने की सलाह दी जाती है।

सबसे अच्छा होगा कि आप किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से इसके सेवन विधि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

👉 यह भी पढ़े > हमेशा जवान बने रहने का एकमात्र कैप्सूल यौवन गोल्ड

पतंजलि कोलेजन प्राश कहां से खरीदें (Buy Collagen Prash)

कोलेजन प्रात आप किसी भी नजदीकी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन आर्डर करके पतंजलि के ऑनलाइन स्टोर या फिर फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी वेबसाइट से भी इसे खरीद सकते हैं।

पतंजलि कोलेजन प्राश की कीमत (Collagen Prash Price)

कॉलेजन प्राश के प्राइस की बात करें तो इसका चार सौ ग्राम का पैकेट लगभग ₹531 का आता है।

₹531 = 400 ग्राम कोलेजन प्राश

FAQ (प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न – पतंजलि कोलेजन प्राश का सेवन कैसे करें?

उत्तर – पतंजलि कोलेजन प्राश एक-एक चम्मच आप सुबह शाम सेवन कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या कोलेजन प्राश स्किन को सुंदर बनाता है?

उत्तर – कोलेजन प्राश का सेवन करने से स्किन सुंदर, साफ व चमकदार होती है इसके बारे में हमने विस्तार से ऊपर पोस्ट में बताया है।

प्रश्न – कोलेजन प्राश किन फलों में पाया जाता है?

उत्तर – आमला, नींबू, संतरा आदि के सेवन से शरीर में कॉलेजन की मात्रा बढ़ती है।

समीक्षा सारांश

ऊपर पोस्ट में हमने न्यूट्रेला पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे (Patanjali Collagen Prash Benefits in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ हमने पतंजलि कोलेजन प्राश के नुकसान, कोलेजन प्राश के उपयोग (Collagen Prash Uses in Hindi), कीमत व सेवन विधि के बारे में भी जानकारी ली।

हम आशा करते हैं कि आपको पतंजलि न्यूट्रेला कोलेजन प्राश के बारे में लिखा। यह लेख बेहद अच्छा लगा होगा. अपने सुझाव व विचार हमें बताने के लिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Disclaimer: यहाँ लेख में बताये गए तरीके, तथा विधि की हेल्थीह्यूमन पुष्ठी नहीं करता है। ऊपर बताये गए तरीके केवल पाठको के ज्ञानवर्धन के लिए है. इन्हें उपयोग में लाने से पहले चिकित्सक का परामर्श अवश्य ले.

ये भी पढ़े 👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.